Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206243

बेला के बरकसी गांव में महिला के हाथ पैर बांधकर घर में हुई चोरी

Jun 27, 2024 15:59:49
Bidhuna, Uttar Pradesh

औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरकाशी गांव में घर में घुसकर चोरों ने महिला के हाथ पैर और मुंह बांधकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी औरैया एसपी चारू निगम में दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Dec 11, 2025 14:31:20
Jamui, Bihar:जमुई सिमुलतला थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तिलैया मड़ियाणा निवासी विनोद मंडल (33) के रूप में हुई है。 बुधवार को विनोद मंडल अपने दोस्तों के साथ झुमराज स्थान, जमूरी आया था। वहां उसने मंदिर का प्रसाद खाया और दोस्तों की पूजा में शामिल होने पहुंचा था। पूजा शुरू होने पर उसके साथी अंदर चले गए और विनोद बाहर चबूतरे पर बैठा रहा。 इसी दौरान आरोपित गोपल यादव, विवकी यादव उसे बहला-फुसलाकर चंद्रमंडी जंगल की ओर ले गए और विनोद को तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया。 परिजनों के अनुसार, मृतक की मुखिया अनिल यादव के सहयोगी के रूप में पहचान थी और आरोपी पक्ष से पहले से दुश्मनी चल रही थी। हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई。 पुलिस जांच में जुटी वहीं घटना की पुष्टि करते हुए जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मोहनपुर थाना देवघर जिला के वासी विनोद मंडल अपने साथी के साथ झुमराज बाबा पूजा करने आए थे और यही से लापता हो गए पत्नी के बयान पर कांड दर्ज किया गया था इनकी डेड बॉडी सिमुलतला थाना क्षेत्र में आज सुबह सुबह पाई गई जिससे जिसमें गोली मारकर हत्या का पता चला कांड का अनुसंधान किया जा रहा है
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 11, 2025 14:31:03
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-रतनगढ़ लोकेशन-रतनगढ़ 17 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार चूरू। जिले के रतनगढ़ में कक्षा 12 की 17 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसे ब्लेकमेल कर रुपयों की डिमांड करने के प्रकरण में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने गुरुवार को पोक्सो कोर्ट चूरू में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। सीआई गौरव खिड़िया ने बताया कि शहर के 44 वर्षीय पिता ने 28 नवंबर को पुलिस में रिपोर्ट दी कि थी कि उसकी पुत्री को शहर का ही इरफान नाम का लड़का स्कूल आते-जाते समय परेशान करता था। युवक की हरकतों से परेशान होकर छात्रा का परिजनों ने दूसरी स्कूल में प्रवेश करवा दिया। लेकिन युवक ने छात्रा को अपनी बातों में बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया और बातें करने लगा। जब परिजनों को घटना का पता चला, तो उन्होंने आरोपी के परिजनों को उलाहना भी दी, लेकिन इरफान ने छात्रा से बात करना नहीं छोड़ा और संदीप नामक युवक उसे छात्रा के दैनिक दिनचर्या की जानकारी देने लगा। साथ ही संदीप छात्रा को उसकी सहेली से दोस्ती करवाने के लिए भी कहने लगा। एक दिन इरफान उसे एक घर में ले गया, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म कर उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए और रुपयों की डिमांड करने लगा। आरोपी के खिलाफ 19 नवंबर को एक दूसरे प्रकरण में जब पुलिस में मामला दर्ज हुआ, तो छात्रा ने इरफान द्वारा उसे परेशान कर रुपए मांगने की घटना के बारे में परिजनों को बताया, जिस पर पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 11, 2025 14:30:44
Kherli, Rajasthan:प परी किन्नर ने विधायक रमेश खींची के हाथों बच्चों को बांटी 100 गर्म जर्सियां खेड़ली (अलवर)। खेड़ली कस्बे के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 में गुरुवार को नदबई किन्नर गद्दी गुरु परी किन्नर द्वारा सामाजिक सरोकार का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया। सर्दी को ध्यान में रखते हुए परी किन्नर ने करीब 100 छात्र-छात्राओं को गर्म जर्सियां वितरित करवाईं, जिनका वितरण कठूमर विधायक रमेश खींची, नगरपालिका अध्यक्ष संजय गीजगढिया और अन्य अतिथियों के से कराया गया। इस अवसर पर विधायक रमेश खींची, चेयरमैन संजय गीजगढिया, पार्षदों तथा मौजूद गणमान्य लोगों ने परी किन्नर के सामाजिक व धार्मिक कार्यों की खुलकर सराहना की। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकिशन तिवाड़ी ने विधायक रमेश खींची, चेयरमैन संजय गीजगढिया व अन्य अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं विद्यालय स्टाफ ने निरंतर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में योगदान देने वाली परी किन्नर का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। परी किन्नर अब तक धार्मिक भंडारों, कंबल वितरण, वाटर कूलर स्थापना सहित कई जनकल्याणकारी कार्य कर चुकी हैं। जर्सी मिलने पर बच्चे खुश होकर तालियां बजाते नजर आए। इस दौरान भावुक हुई परी किन्नर ने कहा कि भले ही परिवार ने उन्हें स्वीकार नहीं किया, लेकिन समाज ने उन्हें अपनापन और प्यार देकर नया जीवन दिया है। इसलिए समाज से मिले आशीर्वाद और धन को वे हमेशा अच्छे और समाजहित के कार्यों में खर्च करती हैं। विधायक रमेश खींची ने परी किन्नर द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को प्रेरणा दायक बताते हुए उनकी प्रशंसा की। वाइट - परी किन्नर वाइट - रमेश खींची, विधायक कठूमर
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Dec 11, 2025 14:17:54
Nalhar, Haryana:Story :- नूंह जिले के तावडू खंड के गांव खरखड़ी से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी और हवाला के जरिए करोड़ों रुपए के लेन-देन के बड़े मामले में हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में बुधवार की रात एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नैय्यूम पुत्र जफरुद्दीन निवासी भंगोह तावडू के रूप में हुई है। आरोप है कि नैय्यूम देश की आंतरिक सुरक्षा पाकिस्तान के लिए भेजा था। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश कर 8 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पहले आरोपी जा चुके है जेल जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को एडवोकेट रिजवान निवासी सहित चार आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया। रिजवान और अमृतसर के तीन अन्य युवकों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों से मोबाइल, लैपटॉप बरामद किया गया है, जिनमें कथित रूप से संदिग्ध चैटिंग और लेनदेन विवरण होने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक न तो कोई नकदी दिखाई गई और न ही करोड़ों रुपए के हवाला लेन-देन का कोई ठोस सबूत सार्वजनिक किया गया है। 7 दिसंबर की रात अमृतसर से सुमित के रूप में छठी गिरफ्तारी की गई,जिसे 5 दिन की रिमांड मिली। स्टार X यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई पूरी की जानकारी के मुताबिक नैय्यूम पुत्र जफरुद्दीन भी पेशे से एडवोकेट है। जिसने स्टार X यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई पूरी की। बताया जा रहा है कि आरोपी नैय्यूम एडवोकेट रिजवान के पास ही प्रैक्टिस करता था। जिससे वह हमेशा संपर्क में रहता था। एडवोकेट रिजवान ने ही पाकिस्तान से हवाला के जरिए लाखों-करोड़ों रुपए प्राप्त किए और ये रकम पंजाब के अमृतसर-जालंधर क्षेत्र में जासूसी गतिविधियों के लिए वितरित की गई थी। नैय्यूम के पिता के मुताबिक पुलिस ने उसे बीते रविवार को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया था। लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। परिवार को गिरफ्तारी की सूचना गुरुवार को लगी जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रही है। तावडू डीएसपी अभिमन्यु लोहान के मुताबिक आरोपी नैय्यूम से पूछताछ के बारे में यह पुष्टि हुई है कि वह आतंकी गतिविधियों में शामिल है। उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जिससे पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 11, 2025 14:17:32
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी परिवहन विभाग की अनूठी पहल फूल माला पहनाकर किया सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ बूंदी , राज्य सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शुरू किए गए सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ शहर के अहिंसा सर्किल पर परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनाकर किया गया। इस मौके पर कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी धर्मपाल गुर्जर ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की समझाइश की और उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया । सड़क सुरक्षा अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर परिवहन निरीक्षक हंसराज मीणा , ट्रैफिक इंचार्ज बहादुर सिंह गौड़ मय जाब्ते के उपस्थित रहे ।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 11, 2025 14:16:25
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेेशन पटना पटना में सुबह हुई एनकाउंटर को लेकर के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मारिए कौन सा बहस है सब अपराधी मंत्री एमएलए है ही. माफिया के बदौलत सरकार चल रहा है. जो गरीबों का आशियाना उजाड़ रहे हैं सदन में हम आज भी इस बात को बोले हैं और वंदे मातरम के दिन भी बोले थे. 10 घंटा यह लोग 150 साल के बाद जो पाप RSS और कुकर्म किया था रविंद्र नाथ टैगोर जी के साथ और इन लोगों ने गांधी को मरवाया. आप बात मुद्दों की करिए. बिहार में लगातार ठंडी महीने में आप लगातार गरीब लोगों का घर उजाड़ रहे हैं निवाला छीन रहे हैं. जो फुटपाथ पर दुकान छोटे-छोटे लगता था आप पूरा उसको उजाड़ दे रहे हैं. कोर्ट ने एक मुद्दे पर कहा कि उनके छह पुष्प से वह बसा हुआ है और आप 5 डिसमिल जमीन दीजिए कोर्ट यह नहीं कहा कि बारिश और ठंड में आप पूरे बिहार का आशियाना उजाड़ दीजिए. बिहार में सबसे बड़ा आतंक और अपराध इंस्पेक्टर राज है. सोमवार को यह मामला फिर उठेगा. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव के विदेश यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं जिस पर पप्पू यादव ने कहा कि सबको राइट है घूमने फिरने का मोदी जी सबसे ज्यादा घूमते हैं. कहेंगे आप लोग की पीएम है तो जा रहे हैं सबको अपना अपना लाइफ है वह हर जगह में राजनीति करना ठीक नहीं है. राहुल गांधी के जर्मनी यात्रा को लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि जर्मनी में बात करेंगे हिंदुस्तान के लोगों से. राहुल गांधी विपक्ष के नेता है सशक्त आवाज है उनको जाने का हक है. 14 तारीख को रैली है Arya सदन में आप देख रहे हैं 10 घंटे पर चर्चा हो रही है जिसका कोई सर बथान नहीं है. राजद के लोग दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारेंगे जिसको पप्पू यादव ने कहा कि अच्छी बात है नीतीश कुमार को सब लोग मिलकर के पीएम बना दीजिए. SIR प्रक्रिया को लेकर के उत्तर प्रदेश समय कई राज्यों में तिथि बढ़ा दी गई है जिस पर पप्पू यादव ने कहा कि SIR को लेकर के एक भी वोट बिहार में इन्होंने घुसपैठियों को नहीं निकला. EVM को लेकर के सवाल हुआ कि जो सॉफ्टवेयर है वह किस कंडीशन में लगता है और कौन लगता है. चुनाव में नॉमिनेशन देने के बाद कौन सा EVM कौन से विधानसभा जाएंगे वह तय होता है. निचला पार्ट का जो हिस्सा है उसका दायित्व किसके पास है. राहुल गांधी जी कहते हैं आप उसमें विपक्ष और सभी पार्टी को जिम्मेदार बनाया. वैलेट पेपर में जीत जाते हैं और EVM में हार जाते हैं. चुनाव के बीच में वैसा काम मत करिए जो आचार्य संहिता का उल्लंघन करता हो. यह पूरा का पूरा गुलामी किस कंट्री में है . कभी इंडिगो कभी अडानी की गुलामी करो और सब की गुलामी हम लोग करते रहे. जो हाल 15 दिनों से इस बड़ी कंपनी के मालिक को लेकर के करोड़ों लोगों ने बंदी बनाया पर जी कंट्री का शासन सतता सरकार और जनता एक कंपनी का गुलाम हो जाए वह कंट्री कॉलेप्स कर जाता है और हमारी कंट्री की स्थिति यही है. बाइट : पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 11, 2025 14:15:36
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग बिहार सरकार ने नए विभाग में अफसर की पोस्टिंग शुरू कर दी है उच्च शिक्षा विभाग के सचिव राजीव रोशन बनाए गए हैं युवा रोजगार और कौशल विभाग के कौशल किशोर तो वहीं तीसरा विभाग सिविल विमानन में निलेश रामचंद्र देवडे को विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है... उच्च शिक्षा विभाग में पोस्टिंग – बिहार सरकार ने नए विभाग के गठन के बाद अब अधिकारियों की पोस्टिंग शुरू कर दी है। सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग में पहला सचिव बनाया है। पहला सचिव के रूप में आईएएस अधिकारी राजीव रौशन तैनात हुए हैं। वह सारण प्रमंडल के आयुक्त हैं। उन्हें सारण से उच्च शिक्षा विभाग भेजा गया है। राजीव रौशन आईएएस 2010 बैच के अधिकारी हैं。 युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग में पोस्टिंग – युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के पहले सचिव कौशल किशोर हैं। दरभंगा प्रमंडल आयुक्त से बदलकर, उन्हें अब इस नए विभाग का सचिव बनाया गया है। आईएएस कौशल किशोर 2010 बैच के अधिकारी हैं。 सिविल विमानन विभाग में पोस्टिंग – तीसरा विभाग सिविल विमानन में भी अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है। आईएएस निलेश रामचंद्र देवरे को विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है। निलेश रामचंद्र देवरे आईएएस बैच 2011 के अधिकारी हैं। यह मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। सरकार ने उन्हें सिविल विमानन का प्रभारी सचिव भी बनाया है। भागलपुर कमिश्नर आईएएस हिमांशु कुमार राय को दरभंगा भेजा गया है। दरभंगा कमिश्नर के रूप में वह कुर्सी संभालेंगे। हिमांशु कुमार राय आईएएस 2010 बैच के अधिकारी हैं。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top