Back
औरैया में ARTO ड्राइवर का विवादित वीडियो, विभाग ने दी सफाई
Auraiya, Uttar Pradesh
औरैया में ARTO के ड्राइवर का एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। विभाग ने इस वीडियो को संपादित बताया। उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति लोकेशन का काम करता है और गाड़ी छोड़ने का दबाव बना रहा था। ARTO ने इस मामले में अपनी सफाई दी है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 09, 2025 07:08:57Udaipur, Rajasthan:
लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के मानपुरियों का गुड़ा गांव के खेत से बदमाशो ने पानी की मोटर चोरी कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर कूण पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया किया है।
9
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 09, 2025 07:08:51Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0907ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : माना बावजी मंदिर चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : धरियावद थाना पुलिस ने नटेला गांव स्थित माना बावजी मंदिर से हुई चांदी के छतरों की चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और संदिग्धों की गहन पूछताछ के आधार पर यह सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नटेला में स्थित माना बावजी मंदिर में 26 जून की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 जुलाई की रात दो आरोपी महेन्द्र मीणा और दिनेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया की 27 जून को ग्राम निवासी नारूलाल ने रिपोर्ट दी थी कि रात के समय मंदिर के दो गेटों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर भीतर घुसे और मंदिर में लटके हुए चांदी के करीब 200 छोटे-बड़े छतर चोरी कर ले गए। ये छतर 5 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक के थे, जिन्हें बांस के सहारे लच्छों से टांगा गया था। चोरी की सूचना पर धरियावद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की और क्षेत्र में अपने मुखबिर व आसूचना तंत्र को सक्रिय किया। पुराने आरोपियों से पूछताछ कर संदिग्धों की पहचान की गई। इसके आधार पर महेन्द्र निवासी दास का गुड़ा गमेती फला, थाना धरियावद और दिनेश निवासी हवजीफला घाटा, थाना लसाड़िया, जिला सलूम्बर की तलाश की गई। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार थे और जंगल के पास एक खेत में छिपे हुए मिले। पुलिस ने दबिश देकर उन्हें डिटेन किया और पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
4
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 09, 2025 07:08:31Kurukshetra, Haryana:
जिला कुरुक्षेत्र के युवाओं को भाजपा सरकार में मिली बिना खर्ची और बिना पर्ची नोकरी,युवाओं ने भाजपा सरकार का जताया आभार।
बाइट,,, केदार नाथ
बाइट,,, पंकज धीमान
बाइट,,, दीप्ति चौधरी
7
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 09, 2025 07:07:16Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत कुशीनगर जनपद में रोपे जायेंगे 37 लाख पौधे
- 8 लाख पौधों की रोपाई करेगा वन विभाग
- 29 लाख पौधों की रोपाई करेंगे अन्य विभाग
- वृक्षारोपण में सरकारी ,गैर सरकारी और विभिन्न सामाजिक संगठन करेंगे प्रतिभाग
- कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद विजय दुबे ने की शिरकत
- ज़िले के उच्च अधिकारी भी कार्यक्रम के हुके शामिल
- जिले के विभिन्न विधानसभाओं के विधायक हुए शामिल
- ज़िले के विभिन्न स्थानों के चयनित स्थलों पर होगा वृहद वृक्षारोपण
5
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 09, 2025 07:07:08Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
'एक पेड़ मां के नाम 2.0' महा अभियान के तहत जिला में 43 लाख से अधिक पौधों का होगा रोपण
पौध रोपण कार्यक्रम के तहत नवीन स्टेडियम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत
साथ ही कमिश्नर वाराणसी मंडल एस. राजलिंगम के अलावा एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक बेदी राम भी मौजूद
जिला के 28 विभागों को सौंपे गए पौध रोपण के लक्ष्य
वन विभाग लगाएगा 10.50 लाख पौधे
अन्य विभाग करेंगे 33 लाख से अधिक पौधारोपण
7931 चिन्हित स्थलों पर किया जाएगा पौधारोपण
हरितिमा अमृत ऐप से होगी जियो-टैगिंग
गंगा और सहायक नदियों के किनारे 6.61 लाख पौध रोपण किया जाएगा
2025-26 में पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
1
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 09, 2025 07:06:47Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
तंत्र मंत्र और ऊपरी हवा के चलते युवक ने लगाई कालिंद्री एक्सप्रेस से चालान घर वालों का कहना
ट्रेन से कूदने पर युवक की हुई मौत
एंकर :-- फर्रुखाबाद : भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठा एक युवक ट्रेन से अचानक नीचे कूद गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई l
मृतक अवधेश उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र मलखान वर्मा निवासी पवैया थाना बबेरू जिला बांदा, मृतक गोहाना में साथी रमेश पुत्र शीशपाल सिंह निवासी चमार खेड़ा थाना उकलाना जिला हरियाणा ने बताया कि इसको लेकर हम उसके गांव जा रहे थे। इसके ऊपर किसी हवा का चक्कर था जिसके चलते यह ट्रेन से अचानक कूद गया। जिससे गिरने से इसकी मृत्यु हो गई। यह एक होटल में काम कर रहा था। मृतक लगभग 4 महीने पूर्व पवैया से गोहाना हरियाणा काम करने गया था। जिसका एक साथी उसकी बुआ का लड़का सुरेश पुत्र जयकरन सिंह निवासी पवैया थाना बबेरू जिला बांदा ने बताया कि ममेरा भाई ट्रेन से कूद गया और उनकी मौत हो गई है। ग्राम ऊग़रपुर की महिलाएं सौच के लिए जा रही थी तभी उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसकी सूचना उन्होंने ग्राम वासियों को दी l मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने तत्काल 112 नंबर को कॉल कर सूचना दी 112 पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच गई और उसके बाद थाना मोहम्मदाबाद पुलिस को सूचना दी तो उप निरीक्षक अच्छेलाल पाल ने घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।
वाइट :-- रमेश, मित्र
वाइट :-- सुरेश, मृतक की बुआ का पुत्र
3
Share
Report
MTManish Thakur
FollowJul 09, 2025 07:06:40Kullu, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद कुल्लू पुलिस की टीम की मौके पर पहुंच गई है और एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया है। तो वही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी मौके पर तैनात है। मेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया है। सभी कर्मचारी व अधिवक्ता कोर्ट परिसर के बाहर आ गए है। इससे पहले भी उपायुक्त कार्यालय कुल्लू को मेल के जरिए बम से धमाके करवाने की धमकी मिली थी। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तेज ठाकुर ने कहा सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी से सतर्क रहने की अपील की गई है।
बाइट - तेजा ठाकुर अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कुल्लु
1
Share
Report
DVDEVENDER VERMA
FollowJul 09, 2025 07:06:23Nahan, Himachal Pradesh:
लोकेशन: नाहन
नाहन कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी,
एतिहातन खाली करवाया गया कोर्ट परिसर,
सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस टीम।
एंकर: जिला मुख्यालय नाहन स्तिथ कोर्ट परिसर को आज बम से उड़ने की धमकी मिली है जिसके बाद तुरंत कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस की टीम की मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई ।
वीओ 1 मीडिया से बात करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अत्री ने बताया कि ऑफिशियल आईडी पर कोर्ट को बम से उड़ने की धमकी अब मिली है जिसके बाद कोर्ट परिसर कोेे एतिहातन खाली करवाया गया। उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे जिन्हें त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर से बाहर लाया गया।
बाईट: अमित अत्री अध्यक्ष बार एसोसिएशन।
2
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 09, 2025 07:06:13Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में एक शातिर ने डीएसपी रश्मित कौर चावला के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की। आरोपी ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए सस्ते दामों में फर्नीचर बेचने का झांसा दिया और लोगों को संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दिया। डीएसपी के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर विश्वास जमाने की कोशिश की गई। जब इस फेक प्रोफाइल की जानकारी पुलिस को हुई, तो सिविल लाइन थाना में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 319, 1, 62 बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। फिलहाल पुलिस फर्जी आईडी बनाने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है......
1
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 09, 2025 07:05:54Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन में बुधवार सुबह धान लगाने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई इस घटना में 28 मजदूर घायल हो गए जिनमें से 10 गंभीर हैं चार को भोपाल रेफर किया गया है। घटना देवनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा की है। पिक अप पलटे ही मजदूरों में चिप पुकार मच गई। घायल अवस्था में मजदूर रोड पर पड़े थे। सूचना मिलने पर पांच एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिन्हें घायलों को पहले देव नगर अस्पताल उसके बाद रायसेन जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां सभी घायलों का उपचार जारी है। सूचना मिलने पर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा भी मौके पर पहुंची उन्होंने घायलों से स्थिति के विषय में जानकारी ली।पिकअप में मौजूद मीराबाई ने बताया सभी लोग गाड़ी से सिरसोद धान लगाने जा रहे थे पिकअप में करीब 30 मजदूर सवार थे अचानक पिकअप वाहन फिसल गया और पिकअप रोड पर ही पलट गई। पिकअप में कुछ बच्चे भी सवार थे जो घायल हुए हैं।
बाइट- प्रतिभा शर्मा, एसडीओपी , रायसेन।
5
Share
Report
MTMadesh Tiwari
FollowJul 09, 2025 07:05:44Gopalganj, Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/ 09.07.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:0907_ZBJ_GOP_PRADARSHAN_R
ANCHOR :- मतदाता सूची में विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन नेताओ ने जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान एनएच 27 पर कई जगहों पर जाम कर प्रदर्शन किया इस दौरान शहर में बंदी का छिटपुट असर देखने को मिला
राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में राजद नेताओ ने शहर व एनएच 27 के बंजारी मोड़,कोइनी में जाम कर प्रदर्शन किया
जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के द्वारा चक्का जाम कराया गया है बिहार में साजिश के तहत गरीब शोषित वंचित समाज का राशन कार्ड व मतदाता सूची से बंचित करने का जो प्रयास किया जा रहा है उसका महागठबंधन विरोध कर रही है गरीबों के साथ साजिश है पुनरीक्षण का कार्य कमजोर बर्ग को।मतदान से बंचित करने के लिए किया जा रहा है
बाइट-दिलीप सिंह,जिलाध्यक्ष, राजद
2
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 09, 2025 07:05:12Panipat, Haryana:
5 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESK BHAYANA
बिना खर्ची बिना पर्ची के सरकारी नौकरी मिलने के बाद युवा उत्साहित
हरियाणा सरकार का प्रदेश की युवाओं से वायदा की बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरिया देंगे सरकार का यह वायदा युवाओं के लिए खुशियां लेकर आया है ।
प्रदेश भर में हजारों बच्चों की बिना खर्च बिना पर्ची के नौकरिया लगी है इसी कड़ी में पानीपत में लगभग 120 युवाओं का पटवारी पद के लिए चयन हुआ है।
पानीपत तहसील में ट्रेनिंग पटवारी की ट्रेनिंग ले रही सोनिया शिवानी,बिटू व प्रीति ने कहा कि पहले कहा जाता था कि बिना पैसों की नौकरियां नहीं मिलती थी लेकिन अब बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी मिल रही है। गरीब पहले सरकारी नौकरी पाने का एक सपना लेता था लेकिन अब हकीकत में सपने पूरे हो रहे है। शिवानी ने कहा कि पहले बिना पैसों के नौकरी नहीं मिलती थी लेकिन अब पढ़ाई करने वालों को ही नौकरी मिल रही है गरीब पहले सोचता था की नौकरी नहीं मिलेगी लेकिन बिना खर्च बिना पर्ची की नौकरी मिलने के बाद अब बच्चे पढ़ना शुरू कर रहे हैं।
वही बिट्टू व प्रीति ने कहा कि गरीब पहले सरकारी नौकरी के बारे में सोचता नहीं था लेकिन अब जिस प्रकार से सरकार बिना खर्च बिना पर्ची की नौकरियां दे रही हैं पहले की और अब की सरकारी नौकरी लगने की तस्वीर भी बदल रही है वहीं जो लोग मेहनत कर रहे हैं उन्हें ही नौकरी मिल रही है।
बाइट सोनिया शिवानी बिट्टू प्रीति
2
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 09, 2025 07:04:56Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर में विलुप्त हो रहे गोडावण पक्षी को बचाने की अनोखी कोशिश।
गोडावण संरक्षण को नई दिशा: जैसलमेर में शुरू हुआ अंडा प्रतिस्थापन का वैज्ञानिक प्रयोग
अब उनके अंडों को घोंसले से निकालकर सुरक्षित जगह पर से रखा जा रहा,
शिकारी जानवरों से अंडों को बचाने के लिए ये तरीका अपनाया गया,
घोंसले से असली अंडा निकालकर नकली अंडा रख देते,
इससे मादा गोडावण को घोंसला खाली नहीं लगता और वो वहीं रहती,
असली अंडा रामदेवरा के सेंटर में भेजा जाता है, जहां मशीन से उसे सेते हैं।
वहां से निकले चूजों को बाद में फिर से जंगल में छोड़ देते हैं।
इस तरीके से गोडावण के बच्चों की जान बचाई जा रही है।
साथ ही जैसलमेर और पोखरण की आबादी का जेनेटिक मिलान भी हो रहा है।
पहले ये पक्षी दोनों इलाकों में घूमते थे, अब रास्ते बंद हो गए हैं।
इसलिए अब वैज्ञानिक तरीके से उनका मिलन कराया जा रहा है।
डीएनपी जैसलमेर के DFO बृजमोहन गुप्ता ने दी यह जानकारी।
जैसलमेर
राजस्थान के जैसलमेर जिले के डेजर्ट नेशनल पार्क में संकटग्रस्त पक्षी गोडावण को विलुप्ति से बचाने के लिए वन विभाग ने अब एक वैज्ञानिक और नियंत्रित प्रयोग की शुरुआत की है। इस नई पहल के तहत गोडावण के अंडों को घोंसले से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर कृत्रिम ऊष्मायन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। हालांकि यह योजना अभी प्रारंभिक चरण में है और अब तक केवल दो अंडों पर ही यह तकनीक प्रयोग के तौर पर लागू की गई है। वन विभाग का मानना है कि यदि यह प्रक्रिया सफल रहती है तो आने वाले समय में इसे व्यापक स्तर पर लागू किया जाएगा और यह संकटग्रस्त गोडावण की प्रजाति को संरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है।
वीओ : डेजर्ट नेशनल पार्क के डीएफओ बृजमोहन गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अंडा प्रतिस्थापन तकनीक को तीन वैज्ञानिक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए प्रयोग में लाया जा रहा है। इनमें सबसे पहले अंडे को प्राकृतिक शिकारियों से बचाना है, ताकि अंडे का नाश होने से रोका जा सके। दूसरा उद्देश्य, अंडों को संरक्षित कर कृत्रिम ऊष्मायन द्वारा चूजे तैयार करना और उनके माध्यम से प्रजाति की जेनेटिक विविधता को सुरक्षित करना है। और तीसरा बड़ा उद्देश्य यह है कि गोडावण की जो दो मुख्य आबादियां—जैसलमेर का DNP क्षेत्र और पोखरण क्षेत्र—हैं, उनके बीच प्राकृतिक आवाजाही कम हो गई है। ऐसे में कृत्रिम विधि से तैयार चूजों के माध्यम से दोनों क्षेत्रों की जेनेटिक पूल का आदान-प्रदान संभव हो सकेगा।
डीएफओ गुप्ता के अनुसार, यह प्रक्रिया पूरी तरह वैज्ञानिक और संरक्षित पद्धति से की जा रही है। जब किसी घोंसले में अंडा दिखता है, तो प्रशिक्षित टीम द्वारा उसे निकालकर वहां एक डमी अंडा रख दिया जाता है। इससे मादा गोडावण घोंसले को छोड़ती नहीं है और उसका प्राकृतिक व्यवहार बना रहता है। निकाले गए अंडे को रामदेवरा स्थित संरक्षण व ब्रीडिंग सेंटर भेजा जाता है, जहां उन्हें नियंत्रित तापमान में सेने की व्यवस्था की जाती है। यह तकनीक पहले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपयोग में ली जाती रही है, लेकिन राजस्थान में इसका प्रयोग अब हो रहा है।
यह भी महत्वपूर्ण है कि अभी तक केवल दो अंडों पर ही यह प्रक्रिया अपनाई गई है, और दोनों मामलों में परिणामों पर तकनीकी निगरानी की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि फिलहाल यह पूरा प्रयास एक पायलट प्रोजेक्ट की तरह है। यदि यह मॉडल सफल होता है, तो अगले वर्षों में इसे विस्तार से लागू किया जाएगा। विभाग का उद्देश्य है कि इस प्रयोग के जरिए गोडावण की प्रजनन दर में सुधार हो, और उनके चूजे सुरक्षित रूप से तैयार होकर प्राकृतिक पर्यावास में वापस छोड़े जा सकें।
जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में गोडावण की संख्या लगातार घट रही है। खुले घोंसलों में अंडे दिए जाने के कारण वे अक्सर सियार, लोमड़ी, कुत्ते जैसे शिकारियों का शिकार हो जाते हैं। यही वजह है कि लंबे समय से इनकी प्रजनन दर चिंताजनक बनी हुई है। अब जबकि विभाग द्वारा अंडों को प्रारंभिक अवस्था में सुरक्षित करने की पहल की गई है, तो इससे इन पक्षियों की प्रजाति को संरक्षित करने की उम्मीद जगी है।हालांकि विभाग भी इस प्रक्रिया को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। हर कदम पर वैज्ञानिक सलाह और निगरानी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि मादा पक्षी के व्यवहार या पारिस्थितिकी पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े। कुल मिलाकर, जैसलमेर में शुरू हुआ यह प्रयोग अगर सफल रहता है, तो यह गोडावण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक पहल के रूप में सामने आ सकता है। वर्तमान में यह योजना भले सीमित स्तर पर हो, लेकिन इसके परिणाम आने वाले वर्षों में रेगिस्तान के इस गौरवशाली पक्षी को विलुप्ति से बचा सकते हैं।
बाईट- बृजमोहन गुप्ता-डीएफओ-डेजर्ट नेशनल पार्क-जैसलमेर
2
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 09, 2025 07:04:38Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
*बहराइच से बड़ी ख़बर,*
आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुआ जमकर खूनी संघर्ष,
मुकदमें में सुलह न करने को लेकर भरे गांव के बीच एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट,
लाठी, डंडों व धारदार औजार से दबंगो ने किया हमला,
घटना से मौके पर मची रही चीख पुकार,
आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल,
घटनाकाण्ड का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल,
थाना फखरपुर के सरायकाज़ी गांव की घटना,
लखनऊ में हुए विवाद को लेकर दर्ज हुई थी FIR,
मुहर्रम में घर आने पर दबंगों ने वादी के घर पर काटा जमकर बवाल,
महताब और अकबर के परिवारों बीच जमकर हुआ विवाद,
मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी,
नोट....2C में FIR काँपी अटैच है,
1
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 09, 2025 07:04:30Damoh, Madhya Pradesh:
खबर का असर- जान जोखिम में डालकर पुल पार करने के मामले को कलेक्टर ने लिया संज्ञान में, खुद जाकर देखे हालात..
एंकर/ दमोह में फिर एक बार जी मीडिया की खबर का असर हुआ है और इस असर के बाद एक इलाके में किसी बड़े हादसे के होने से रोकने की कोशिश की गई है। दरअसल कल हमने दिखाया था कि दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर बटियागढ़ में जूड़ी नदी के पुल पर पानी होने की स्थिति में बेखोफ होकर लोग जान हथेली पर रखकर पुल पार कर रहे है, इन लोगो को रोकने टोकने वाला भी कोई नही था। इस ख़बर को दिखाए जाने के बाद दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर ने मामले को गंभीरता से लिया और वो खुद बटियागढ़ पहुंचे उन्होंने उफनती नदी और लबालब भरे पुल को देखा, कलेक्टर के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद था और डीएम ने मौके पर हो दोनो तरफ बेरिगेट्स लगवाए और पुलिस को जवान तैनात करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर कोचर ने देखा कि पुल क्षतिग्रस्त हो चुका के लिहाजा आरईएस के अफ़सरो को इसको दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
2
Share
Report