अमरोहा पहुंचे योगी के करीबी महंत विकास नाथ महाराज दिया बड़ा बयान
हिंदू महा सम्मेलन में पहुंचे योगी आदित्यनाथ के करीबी महंत विकास नाथ महाराज एंकर:- यूपी के जनपद अमरोहा में हिंदू महासम्मेलन में राष्ट्रीय भगवाधारी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत विकास नाथ महाराज पहुंचे इस सम्मेलन का उद्देश्य हिंदुओं को एक किया जाए एवं जात-पात से दूर किया जाए Vo:- अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर नर्मदेश्वर बालाजी आश्रम में 21 दिन की जलधारा तपस्या पूर्ण होने पर चंद किरण महाराज द्वारा हिंदू महासम्मेलन किया गया जिसमें योगी आदित्यनाथ के करीबी महंत विकास नाथ महाराज इस प्रोग्राम में पहुंचे रामलीला ग्राउंड में उनका भव्य स्वागत किया गया साथ ही धनोरा से लेकर अख़्तरपुर निर्देश्वर बालाजी आश्रम तक पुलिस प्रशासन की देखरेख में रैली निकाली गई रैली के समापन के बाद आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन था जिसमें सभी भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। Vo1:- महंत विकास नाथ महाराज कहा हमने हिंदू महा सम्मेलन रखा है इसमें संत महाराज पहुंचे हैं जब भक्त नहीं होंगे तो भगवान का होंगे साधु संत का होंगे हमारा यही उद्देश्य है सब हिंदुओं को एक जुट किया जाए जो जात-वाद में बटे हैं उसे जातवाद से दूर किया जाए । Vo2:- अगर शंकराचार्य स्नान करना चाहते तो पैदल यात्रा कर स्नान कर सकते थे हमारे महासंतों लाखों करोड़ों परिक्रमई पैदल चलकर यात्रा की है ने अगर हम साधु संत शांति नहीं बनाएंगे तो शांति कौन बनाएगा पहले सरकार आई हैं इतने डंडे खाए हैं उन्होंने जब नहीं बोल बहन बेटी मारी जाती है शंकराचार्य नहीं बोलते हैं गौ माता की हत्या होती है शंकराचार्य नहीं बोलते हैं। UCG यह सब समय की बातें हैं सब एक है अपने धर्म से सबको भटकाया जा रहा है पढ़ाई लिखाई में सबको एक समान रखना चाहते थे पहले भी लोगों ने फांसी लगाई है विरोध भी किया है हर सब छोटे बड़ों को एक समान रखना चाहते थे Vo3:-वैसे हिंदू कम पैदा हो रहा है और एक ही बच्चा पैदा हो रहा है वैसे भी आईएएस पीसीएस बनाना चाहते हैं कौन राष्ट्रीय की चिंता करने आगे आ रहा है अल्पसंख्यक बहुसंख्यक होते जा रहे हैं जिसने मंदिर बना दिए उसे मंदिर की रक्षा कौन करेगा मंदिर बनाने वाले भी हैं मंदिर तोड़ने वाले भारत में रह रहे है जब तुम रह नहीं पाओगे तो रिश्ता कैसे कर पाओगे लड़ लड़के ही मर जायेंगे यह हमारे भारत की संस्कृति ऐसी है केवल हमारे यहां ही देखने को मिलेगी हमारी संस्कृति में ही कलचर है। बाइट:- महंत विकास नाथ महाराज
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|