Back
अमरोहा में गंगा घाट पर पहुंचे CDO, तैयारियों का लिया जायजा
Gajraula, Uttar Pradesh
रविवार शाम अमरोहा के सीडीओ गंगा घाट पहुंचे और वहां ग्रामीणों, पंडित गंगा शरण शर्मा व पंडित ऋषभ शर्मा से घाट की तैयारियों की जानकारी ली। घाट पर बोरियों की खराब स्थिति देख सीडीओ ने नाराजगी जताई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
STSumit Tharan
FollowJul 12, 2025 09:30:50Jhajjar, Haryana:
झज्जर की सरकारी लाईब्रेरी में बाहरी युवकों का हमला
:दो दर्जन के करीब घुसे युवकों ने जमकर मचाया उत्पात,फर्नीचर तोड़ा
: लाईब्रेरी इंचार्ज के कमरे में घुसकर अंकित नामक युवक से जमकर मारपीट मारपीट
: पुरानी तहसील की इस लाईब्रेरी के कुछ ही दूरी पर है सीआईए और महिला पुलिस थाना
:सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, महिला पुलिस ने दी डॉयल 112 पर शिकायत की सलाह
:लाईब्रेरी में किसी लड़की के साथ हुई झड़प के बाद लाईब्रेरी में घुसे थे बाहरी युवक
: लाईब्रेरी इंचार्ज ने बताया सुरक्षा को खतरा,पुलिस की कार्यशैली की भी की आलोचना
कहा: समय रहते पहुंच जाती पुलिस तो हो सकता था बचाव
:डॉयल 112 की सूचना पर ही मौके पर पहुंची थी दो पीसीआर,पुलिस कर रही है मामले की जांच
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव के निजी स्कूल में छात्रों द्वारा स्कूल प्राचार्य पर चाकूओं से हमला कर उसकी जघन्य हत्या किए जाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि इसी मामले से मिलते-जुलते एक मामले ने झज्जर में पुलिस की चुस्ती और दक्षता को एक बार फिर से चुनौती दे डाली। मामला झज्जर की उस पुरानी तहसील परिसर की सरकारी लाईब्रेरी का है जहां की कुछ ही दूरी पर पुलिस का सीआईए स्टॉफ और महिला पुलिस थाना है। बताया जाता है कि इस सरकार लाईब्रेरी में क्षेत्र के ही कुछ बच्चें पढ़ने आते है। इनमें कुछ छात्राएं भी शामिल है। शनिवार को बाबू बालमुकन्द के नाम से बनी इसी सरकारी लाईब्रेरी में सुबह के समय एक लड़की के साथ किसी बात को लेकर एक छात्र का विवाद हुआ था। छात्र की माने तो उसी दौरान मामले में बनी गलतफहमी भी लड़की से दूर कर ली गई थी। लेकिन उस घटना के कुछ ही देर बाद करीब दो दर्जन बाहरी युवक इस सरकारी लाईब्रेरी में आ घुसे। आरोप है कि इन युवकों ने इस सरकारी लाईब्रेरी में जमकर उत्पात मचाया और लाईब्रेरी इंचार्ज के कार्यालय में घुस गए और यहां फर्नीचर को तोड़ डाला। इतना हीं नहीं इन युवकों ने यहां पर मौजूद सुरहेती गांव के अंकित देशवाल नामक युवक पर जमकर लातघूसे बरसाए। इन युवकों ने इस युवक पर ताबड़तोड़ हमला किया और लाठी-डंडों से हमला करते हुए उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। लाईब्रेरी इंचार्ज प्रीती की माने तो मामले की गंभीरता को भांपकर उन्होंने उसी दौरान ही लाईब्रेरी के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को महिला थाना को सूचना देने और पुलिस को बुलाने के लिए भेजा। लेकिन वहां पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने मौके पर आने की बजाय उलटा इस मामले की सूचना डॉयल 112 पर किए जाने की सलाह दे डाली। तब तक उत्पाती युवक अपना काम कर वहां से फरार हो चुके थे। लाईब्रेरी इंचार्ज ने इस दौरान महिला पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि यदि सूचना के बाद महिला पुलिस मौके पर आ जाती तो न तो यहां लाईब्रेरी में फर्नीचर का नुकसान हो पाता अौर न हीं लाईब्रेरी के इस छात्र अंकित के साथ इस प्रकार से मारपीट कर उसे बुरी तरह से जख्मी किया जाता। उन्होंने कहा कि बाद में डाॅयल 112 की सूचना पर ही पुलिस की दो पीसीआर यहां पर पहुंची थी,लेकिन तब तक आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो चुके थे। लाईब्रेरी इंचार्ज ने लाईब्रेरी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए है। उनका कहना है कि पहले भी इस प्रकार की घटनाएं यहां पर घटित हो चुकी है। यहां हर समय लाईब्रेरी व यहां मौजूद छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा ही खतरा बना रहता है। उधर बताया यह भी गया है कि जहां डॉयल 112 की सूचना पर दो पीसीआर यहां पर पहुंची थी,लेेकिन सिटी पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस कई घंटे बीत जाने के बाद भी यहां नहीं पहुंची थी। इन बाहरी युवकों की मारपिटाई से बुरी तरह जख्मी हुए अंकित देशवाल ने नागिरक अस्पता में अपना मैडिकल कराया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्ती कार्यवाहीं किए जाने की मांग की है।
बाइट:- प्रीती,लाईब्रेरी इंचार्ज,घायल छात्र अंकित देशवाल।
बाइट: एक अन्य छात्रा।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
21 वांछितों पर अमरोहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, थाना आदमपुर पुलिस ने एक ही दिन में की गिरफ्तारी
अमरोहा। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर थाना आदमपुर पुलिस ने वांछित, वारंटी व एनबीडब्ल्यू सहित 21 अभियुक्तों को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की।
अभियान में गंभीर धाराओं वाले आरोपी शामिल—हत्या प्रयास, रेप, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थे।
सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी हसनपुर दीप कुमार पंत व प्रभारी निरीक्षक
2
Share
Report
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा पर अमरोहा पुलिस की पैनी नजर SP अमित कुमार आनंद ने डिडौली CCTV कंट्रोल रूम क
Amroha, Uttar Pradesh:
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा पर अमरोहा पुलिस की पैनी नजर
SP अमित कुमार आनंद ने डिडौली CCTV कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दिए सतर्क निगरानी के निर्देश
अमरोहा: श्रावण कांवड़ यात्रा-2025 को सुरक्षित और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने डिडौली थाने के CCTV कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइव फीड और रिकॉर्डिंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सतत निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए।
3
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
ऑनलाइन पेमेंट विवाद में जिम कर रहे युवक से मारपीट, CCTV में कैद हुई दबंगई
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में जिम करने गए युवक से ऑनलाइन पेमेंट के विवाद में दबंगों ने मारपीट कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। कहासुनी के बाद आरोपियों ने युवक को बेरहमी से पीटा और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
अमरोहा में अंडे की ग्रेवी को लेकर बवाल, ढाबा सील
अमरोहा के गजरौला में कांवड़ियों ने एक ढाबे पर छोले की सब्जी में अंडे की ग्रेवी डालने का आरोप लगाया। पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की जांच की गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय अग्रवाल ने आरोपों को गलत बताया। ढाबा बिना पंजीकरण के चल रहा था, इसलिए उसे सील कर दिया गया। जांच में आरोप निराधार पाए गए।
13
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
ड्रोन की नजर में कांवड़ यात्रा, अमरोहा पुलिस का हाईटेक पहरा
अमरोहा में कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने ड्रोन से निगरानी शुरू की है। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस बल तैनात है और ट्रैफिक कंट्रोल के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से कांवड़ मार्गों पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल यात्रा शांतिपूर्ण है।
11
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 12, 2025 09:08:50Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
एनएसयूआई का जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन
7 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
फीस व्रद्धि विरोध, सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा करवाने ,बीए बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा परिणाम जारी करने , श्रतिग्रस्त भावनाओं को सही करने, ईमित्र और कैंटीन की व्यवस्था करवाने, खेल ग्राउंडों को सुधारने और पेंशनरों को समय पर पेंशन की मांग
3
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 12, 2025 09:08:44Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -BAHROR
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.....BAHROR....
इंट्रो:-- बहरोड़ (कोटपुतली).....बहरोड़ के बर्डोद कस्बे में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। आरोपित स्कूल संचालक की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से नाराज ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। दरअसल, यह मामला बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र का है, जहां पांच दिन पहले एक छात्रा ने एक निजी स्कूल संचालक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसे स्कूल में एक समारोह की तैयारियों के बहाने बुलाया और स्कूल के कमरे में गलत हरकत की। इस घिनौने कृत्य में स्कूल की एक शिक्षिका की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह जनवरी 2024 में कार्यक्रम में सहायता करने स्कूल गई थी। वहां स्कूल संचालक ने एक कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक, स्कूल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले भी उससे कई बार अनुचित व्यवहार किया गया।
बहरोड़ सदर थाने में दर्ज रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पीड़िता ने मई में ही 18 वर्ष की उम्र पूरी की है, और पहले वह उसी स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल प्रबंधन द्वारा उसे शिक्षिका बनाकर बच्चों को पढ़ाने का कार्य दिया गया था। पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन अब तक गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में रोष है। आज बर्डोद गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठ गए और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर बहरोड़ सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली।
बाईट:-- 01...ग्रामीण...
5
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 12, 2025 09:07:39Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
जिले में बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रही निजी बसे
जिसके चलते राजस्थान रोडवेज को हो रहा राजस्व का नुकसान
रोडवेज प्रबंधन ने अठारह निजी बसों को किया चिन्हित
जिनकी लिस्ट बनाकर दी परिवहन ओर पुलिस विभाग को
जिला कलेक्टर को भी लिखा गया पत्र
खासकर दिल्ली से मेंहदीपुर बालाजी के रूठ पर चलती ये बसे
दौसा डिपो के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा का कहना
25 जून को रोडवेज MD ने ली थी समीक्षा बैठक
जिसमें बिना परमिट के बसों पर कार्रवाई के दिए थे निर्देश
दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी से दिल्ली के बीच बिना परमिट के अवैध रुप से निजी बसें धडल्ले से संचालित हो रही हैं, लेकिन परिवहन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इससे यात्री भार नहीं मिलने से रोडवेज की बसों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। इसे लेकर रोडवेज प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर 18 बसों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को भी शिकायत दी है। दरअसल, मेहंदीपुर बालाजी से दिल्ली के लिए करीब दो दर्जन प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है। आरोप है कि अधिकांश बसों का परमिट नहीं होने के बावजूद यात्रियों का बेरोकटोक परिवहन कर रही हैं। इसमें खास बात यह है कि सभी बसें रोडवेज स्टैण्ड परिसर से ही संचालित हो रही हैं और जिनके संचालक सवारियों को कम किराए की बात कहकर जबरन अपने वाहनों में बिठा लेते हैं। इससे रोडवेज बसों के यात्री भार में कमी आने से राजस्व का नुकसान हो रहा है। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रोडवेज के दौसा डिपो प्रबंधक विश्राम मीणा ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन अधिकारी को पत्र लिखा है। रोडवेज प्रबंधक ने बताया कि रोडवेज एमडी 25जून को ली समीक्षा बैठक में बिना परमिट के संचालित अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिनकी पूरी जानकारी जुटाकर परिवहन विभाग समेत उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
बाईट :- विश्राम मीणा, मुख्य प्रबंधक दौसा डिपो
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
1
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 12, 2025 09:07:26Jalore, Rajasthan:
उपखण्ड के विष्णुनगर से काछेला जाने वाली सडक़ पिछली कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुई थी।दो साल पहले जिसका काम भी शुरू हुआ।लेकिन आधा-अधूरा काम करने के बाद काम अधूरा छोड़ दिया।मार्ग पर कंक्रीट डालकर छोड़ दिया है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहे हैं।
3
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 12, 2025 09:07:12Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से देशभर में आयोजित किए जा रहे रोजगार मेलों की श्रृंखला में शनिवार को 16वां रोजगार मेला आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों को संबोधित किया और नव-नियुक्तों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह रोजगार मेले उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ निभाएं।अजमेर में यह कार्यक्रम रेलवे के विशिष्ट प्रशिक्षण संस्थान (ZRTI) में आयोजित हुआ, जहां केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी तथा मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान अजमेर क्षेत्र के 118 नव-नियुक्तों को विभिन्न केंद्रीय विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। समारोह में जनप्रतिनिधियों ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।देशभर में करीब 51,000 नव-नियुक्तों को इस रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं, जिससे सरकार की रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।
बाइट - भागीरथ चौधरी, केंद्रीय मंत्री
बाइट - सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री
0
Share
Report
Dhangarha, Uttar Pradesh:
नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 8 स्थित खेत में शनिवार सुबह 25 वर्षीय युवक आकाश सिंह उर्फ अतुल सिंह का शव संदिग्ध हालात में मिला। मृतक वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर का निवासी था। जानकारी के मुताबिक शव गोपाल राजभर के खेत में मिला, जिसकी सूचना सिवान में काम कर रहे मज़दूरों द्वारा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0
Share
Report
FWFAROOQ WANI
FollowJul 12, 2025 09:06:19Srinagar, :
हंदवाड़ा पुलिस की साइबर विंग ने धोखाधड़ी के मामलों में ₹27 लाख से अधिक की वसूली की*
फारूक वानी श्रीनगर l
हंदवाड़ा/कुपवाड़ा
हंदवाड़ा पुलिस की साइबर विंग ने विभिन्न साइबर धोखाधड़ी के मामलों में ₹27 लाख से अधिक की वसूली की है, जिसमें अकेले 2025 के दौरान ₹11 लाख की वसूली रोक दी गई है।
हंदवाड़ा के एसडीपीओ हामिद बंदे ने शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंदवाड़ा के एसएचओ विलायत सोफी और साइबर यूनिट के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 88 साइबर संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो डिजिटल अपराध जागरूकता और रिपोर्टिंग में वृद्धि को दर्शाता है।
बंदे ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी साइबर धोखाधड़ी की घटना की तुरंत रिपोर्ट करने का आग्रह किया ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि समय पर रिपोर्ट करना वित्तीय नुकसान को रोकने और धन की वसूली की संभावनाओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
साइबर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने और नागरिकों को डिजिटल खतरों से बचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का आश्वासन दिया।
0
Share
Report
FWFAROOQ WANI
FollowJul 12, 2025 09:05:43Srinagar, :
Dalai Lama Ladakh आज लद्दाख पहुंच रहे दलाई लामा, लेह में उत्सव का माहौल, डेढ़ महीना रहेगा प्रवास
तिब्बतन बोद्ध धर्म गुरू व 14वें दलाई लामा आज से लद्दाख में डेरा डालेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच दलाई लामा आज लद्दाख pohenche गए भारतीय वायुसेना के विमान से लेह पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया l
उनके आगमन को लेकर लेह में उत्सव का माहौल बन गया है। लेह बाजार को दलाई लामा के स्वागत के लिए विशेष रूप से सजाया गया है।
चीन के कब्जे वाले तिब्बत से सटे लद्दाख में दलाई लामा के दौरे से पड़ोसी देश का चिढ़ना तय है। दलाई लामा अकसर अपने लद्दाख दौरे के दौरान चीन की नीतियों को निशाना बनाते हैं। कुछ वर्ष पहले उन्होंने लद्दाख में कहा था कि चीन के कुछ कट्टरपंथी ही उन्हें अलगाववादी, सुधार का विरोधी मानते हैं। चीन के अधिकतर लोग यह जानते हैं कि दलाई लामा स्वतंत्रता नहीं, तिब्बत के लिए सार्थक स्वायत्तता व तिब्बती बौद्ध संस्कृति का संरक्षण मांग रहे हैं।
दलाई लामा के लद्दाख दौरे से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उन्हें 90वें जन्मदिन पर बधाई देने पर भी चीन द्वारा आपत्ति जताई गई है। इस समय दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर भी चीन के तेवर कड़े हैं। चीन का कहना है कि दलाई लामा के अगले अवतार को चीनी कानूनों, नियम मानने होंगे।
वहीं दलाई लामा कह चुके हैं कि अगला उत्तराधिकारी उनका कार्यालय तय करेगा। खासे आसार हैं कि अपने लद्दाख दौरे के दौरान दलाई लामा चीन को कड़ा संदेश देंगे। लेह के सोनमलिंग सेटलमेंट में खासी संख्या में तिब्बत के शरणार्थी बसते हैं जो चीन की विस्तारवादी नीतियों के कड़े विरोधी हैं। दलाई लामा के करीब डेढ़ महीने के लद्दाख दौरे से उनका मनोबल भी बढ़ना तय है।
ऐसे हालात में दलाई लामा के लद्दाख दौरे को लेकर लद्दाख के निवासियों में भारी उत्साह है। कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह लद्दाख के करीब डेढ़ महीने के दौरे पर लेह पहुंच रहे दलाई लामा के स्वागत के लिए लेह का सजाया गया है। लद्दाख के धार्मिक, सामाजिक संगठन दलाई लामा के जोरदार स्वागत के लिए तैयार हैं। दलाई लामा शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब वायुसेना के विमान में लेह पहुंचेंगे। लेह के शेय इलाके के जेवेत्सल में ठहरने वाले दलाई लामा लेह, जंस्कार में कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
1
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 12, 2025 09:05:31Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा में लगातार हो रही बारिश के बाद से सभी नदी नाले उफान पर है बाणसागर बकिया बैराज के 14 गेट खोल दिए गए हैं हालांकि मौसम विभाग में पहले से ही अलर्ट जारी किया था वावजूद जिसके प्रशासनिक अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा और यही वजह है कि रीवा शहर आज पानी पानी नजर आ रहा है.. कल देर रात लोगों के घर के अंदर पानी भर जाने के बाद लोग घरों के बाहर आ गए सड़क पर खड़े होकर तबाही का मंजर देख रहे हैं.. पानी पूरी तरह से पूरे शहर पर फैल चुका है अब धीरे-धीरे लोगों के घरों तक घुसने लगा है... कहीं-कहीं एसडीआरएफ NDRF की टीम ने मोर्चा संभाला है लेकिन कहीं तालाब नदी के किनारे कोई अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं है कुछ बच्चे नदी नालों के समीप खेलते नजर आ रहे हैं ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है....
बाइट - यतीश शुक्ला, तहसीलदार रीवा....
WT AJAY MISHRA
4
Share
Report