Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha: SP अमित कुमार आनंद की सख्ती, एक रात में 86 वांछित गिरफ्तार

Jan 11, 2025 12:11:02
Amroha, Uttar Pradesh

अमरोहा में नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने आते ही अपराध पर सख्ती दिखाते हुए अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। इसी कड़ी में जनपद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही रात में 86 वांछितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और संबंधितों के होश उड़े हुए हैं। SP ने साफ कर दिया है कि अपराध पर किसी भी हाल में लगाम लगाई जाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Jan 31, 2026 09:48:23
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव महापालिकेत महापौर पदासाठी चर्चा असलेल्या भाजपच्या उज्वला बेंडाळे आणि दीपमाला काळे यांनी मंत्री गिरीश महाजन यांची भेट घेतली.. भाजपच्या नगरसेविका उज्वला बेंडाळे आणि दीपमाला काळे यांनी एकाच वेळी मंत्री गिरीश महाजन यांची भेट घेतल्याने राजकीय वर्तुळात चर्चा.. जामनेर येथील निवासस्थानी भाजपच्या उज्वला बेंडाळे तसेच दीपमाला काळे यांनी घेतली मंत्री गिरीश महाजन यांची भेट.. महापौर पदासाठी भाजपच्या उज्वला बेंडाळे तसेच दीपमाला काळे यांची दोघांची नावे आघाडीवर आहेत.. या भेटीत मंत्री गिरीश महाजन यांनी दोघांपैकी कुणा एकाला द्यायचे यावर दोघांना एकमत होण्याचं सांगितल्याचे देखील समोर आले आहे.. महापौर पदासाठी पहिल्या अडीच वर्षांच्या कार्यकाळात दीपमाला काळे यांच्या नावावर शिक्कामोर्तब होण्याची शक्यता सूत्रांनी व्यक्त केली आहे..
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Jan 31, 2026 09:48:03
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर में दोस्ती का रिश्ता ही मौत की वजह बन गया। एक युवक ने अपने ही दोस्तों के साथ मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी। शादी का सपना देख रही युवती को मौत के घाट उतार दिया गया… और वजह थी आरोपी का शादी से इनकार। पखांजूर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है… जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। देखिये खबर.... 22 जनवरी 2026 को पखांजूर थाना क्षेत्र के बेड़कापसी गांव में खेत के पास अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। शव की पहचान ग्राम सहडोंगरी की रहने वाली संगीता उसेंडी के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई… जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का प्रेम संबंध दिनेश दुग्गा नाम के युवक से था। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी… लेकिन आरोपी शादी नहीं करना चाहता था। इसी बात से परेशान होकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची। और 16 जनवरी 2026 की रात आरोपी युवती को बहाने से घर से बाहर बुलाकर खेत की ओर ले गया… जहां दिनेश ने अपने तीनों दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर आरोपी दिनेश दुग्गा, समनदीप पन्ना और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है… जबकि नाबालिग को बाल न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jan 31, 2026 09:47:17
Darbhanga, Bihar:32 साल पुराने हत्या के मामले चर्चित अधिवक्ता और पूर्व लोक अभियोजक कौशर इमाम हासमी और क्राइम के चर्चित अधिवक्ता अम्बर इमाम हासमी सहित पांच अभियुक्तों को 32 साल पुराने मामले में आजीवन कारावास और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. लोक अभियोजक अमरेंद्र नारायण झा ने कहा कि सत्रवाद संख्या 320/2010 एवं 326/99 में अंजर इमाम इमाम हासमी अम्बर इमाम हासमी और कौशर इमाम हासमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 8.8.1994 में सभी अभियुक्तों ने तालाब में पशु को पानी पिलाने के दौरान रामपुकार चौधरी के साथ बसंत गांव के ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत डीएमसीच में इलाज के दौरान हो गई थी जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत इलाज के कुछ दिनों बाद हो गई थी. इस मामले को लेकर कुल 13 नामजद और 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी 1994 में दर्ज हुआ था. इस मामले के अनुसंधान के दौरान एक अभियुक्त रंगदार हासमी फरार हो गया था. कुल 12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया गया था. इस मामले की गवाही के दौरान दो और अभियुक्त फरार हो गया. जिसका ट्रायल अलग कर दिया गया. बाकी बचे पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास और पांच लाख रुपया जुर्माने सुनाया है. जुर्माने की रकम नहीं चुकाने पर एक साल कैद की सजा अतिरिक्त होगी.
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Jan 31, 2026 09:45:16
Panna, Madhya Pradesh:छात्रावास में रहने वाली छात्राएं सड़क पर , रसोईया और अधीक्षिका की अखाड़ा बना कन्या छात्रावास 26 जनवरी 2026 से चल रही जांच , अब तक कोई कार्रवाई नहीं पन्ना जिले के गुनौर कस्बे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास रसोइयों और हॉस्टल अधीक्षक के बीच लड़ाई का अखाड़ा बन चुका है। 26 जनवरी को यहां गुणवत्ताहीन भोजन देने की शिकायत छात्राओं ने की थी। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ा । शाम को स्थानीय तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची और लड़कियों के बयान दर्ज किया । उनसे जानकारी ली यह मामला पन्ना कलेक्टर की भी संज्ञान में है । डीपीसी ने भी जांच करवाई थी लेकिन इस मसले का कोई हल नहीं निकाला और आज हॉस्टल से निकलकर लड़कियां रोती हुई गुनौर की सड़कों पर देखी जा रही हैं । लड़कियों का यह आरोप है कि उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है।
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 09:44:15
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोहाना चौकी के पास दिल्ली-टूंडला रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक हादसा हो गया। यहाँ ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर गोहाना चौकी इंचार्ज जोगिंदर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस ने सबसे पहले ट्रैक से शव को हटाकर और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शुरुआती शिनाख्त के प्रयासों के बाद मृतका की पहचान गोहाना निवासी राजकुमार की पुत्री मोना उम्र 21 के रूप में हुई। शिनाख्त होते ही पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। परिवार के सदस्य मौके पर पहुँचे और घटना से गहरे सदमे में थे। मृतका के चाचा शीशपाल ने बताया कि राजकुमार का परिवार वर्तमान में सिंह नगला स्थित एक ईंट भट्टे पर रहकर मजदूरी करता है। मोना भट्टे से अपने पैतृक गाँव गोहाना जा रही थी, तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय वह दुर्घटना का शिकार हो गई। उन्होंने बताया कि मोना तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। लगभग 6-7 महीने पहले ही मोना का रिश्ता तय हुआ था और घर में उसकी शादी की तैयारियाँ शुरू होने वाली थीं।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। गोहाना चौकी इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिया भेजा जा रहा है। मामले में जांच जारी है।
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 09:43:25
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 09:40:17
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता कार्यालय में हुए मारपीट और अभद्रता के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना लाइन बाजार पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी कार्यालय में लेखाधिकारी राम मिलन यादव के साथ कथित रूप से विधायक प्रतिनिधि द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया था। इस संबंध में अधिशासी अभियंता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि सहित तीन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर, अधिशासी अभियंता की तहरीर के जवाब में लेखाधिकारी राम मिलन यादव के विरुद्ध भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। थाना लाइन बाजार पुलिस के अनुसार, प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह पूरा मामला थाना लाइन बाजार क्षेत्र अंतर्गत स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय से जुड़ा हुआ है। बाईट गोल्डी गुप्ता सीओ सिटी
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 09:39:45
Kunda, Uttar Pradesh:कुंडा तहसील में संचालित निजी विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं की ढुलाई नियम नहीं, बल्कि मनमर्जी से की जा रही है। तहसील के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ते दिखाई देते हैं, जो बिना पंजीकरण, बिना फिटनेस, बिना बीमा और बिना किसी वैध कागज़ के मासूम बच्चों को स्कूल और घर पहुंचा रहे हैं। जमीनी हकीकत यह है कि अधिकांश स्कूल वाहनों में निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक बच्चों को भूसे की तरह भर दिया जाता है। वाहन में सीटें नाम मात्र की हैं, बच्चों को खड़े होकर, झुककर या एक-दूसरे की गोद में बैठाकर यात्रा कराई जा रही है। यह दृश्य अब अपवाद नहीं, बल्कि पूरे कुंडा तहसील क्षेत्र की सामान्य तस्वीर बन चुका है। सबसे गंभीर पहलू यह है कि यह सब कुछ प्रशासनिक जानकारी होने के बावजूद भी यह हो रहा है। शिक्षा विभाग की गाइडलाइन, परिवहन विभाग के नियम और सड़क सुरक्षा से जुड़े सरकारी आदेश कागजों तक सीमित होकर रह गए हैं। न विद्यालय प्रबंधन में डर दिखता है और न ही निगरानी व्यवस्था की सक्रियता। इतना बड़ा खतरा उठाने को अभिभावक मजबूर हैं। क्योंकि वे ये जानते हैं कि वाहन सुरक्षित नहीं हैं, फिर भी बच्चों की पढ़ाई के नाम पर हर सुबह उन्हें अनजाने खतरे के हवाले कर देते हैं। यदि किसी दिन कोई दुर्घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी—स्कूल प्रबंधन, वाहन संचालक या चुप्पी साधे प्रशासन की? सवाल यह भी उठता है कि जब आम नागरिकों पर यातायात नियमों के नाम पर सख्ती की जाती है, तब स्कूलों द्वारा बच्चों की जान से हो रहे खुले खिलवाड़ पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? क्या नियम सिर्फ दिखाने के लिए बने हैं? अब वक्त चेतावनी का नहीं, सीधी कार्रवाई का है। कुंडा तहसील में संचालित सभी विद्यालयी वाहनों की तत्काल, संयुक्त और पारदर्शी जांच कराई जानी चाहिए। नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर कठोर कदम उठाना ही बच्चों की सुरक्षा की गारंटी बन सकता है। यह खबर केवल एक स्थिति का वर्णन नहीं, बल्कि प्रशासन के लिए आखिरी अलर्ट है—क्योंकि चूक की कीमत हमेशा मासूमों को चुकानी पड़ती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top