अमरोहा नगरः क्रोकरी गोदाम में लगी आग, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
अमरोहा नगर के मोहल्ला गुजरी में सलीम क्रोकरी हाउस में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। घटना के बाद घनी आबादी के बीच भगदड़ मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के मकानों में भी आग लगने का खतरा पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार और सीओ सिटी अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की टीम के साथ आग को काबू पाने में जुटे। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|