Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha - मुकेश चंद्राकर हत्या के मामले में पत्रकार हुए लामबंद

Jan 10, 2025 08:51:49
Amroha, Uttar Pradesh

मुकेश चंद्राकर हत्या के मामले में अमरोहा के पत्रकार हुए लामबंद, बता दें कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड इकाई के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा होकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया है कि बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर जो कि 1 जनवरी को लापता हो गए थे और उनकी हत्या कर दी कर गई थी। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड इकाई अमरोहा इस घटना की घोर निंदा करता है और सरकार से मांग करता है कि पत्रकार के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए व मृतक के परिवार को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता एवं परिजन को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
Dec 13, 2025 10:21:14
Bhiwani, Haryana:भिवानी -घर से बुलाकर धनाना निवासी रिंकू की हत्या मामले को भिवानी सीआईए-2 ने सुलझाया -पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने प्रैस कांफ्रेंस कर 6 आरोपियों को पकड़े होने की बात बताई -हत्या का कारण शादीशुदा महिला का रिंकू से संंपर्क होना, शादीशुदा महिला के ससुराल व मायका पक्ष के लोगों को था ऐतराज : पुलिस अधीक्षक -हत्या में शामिल 6 आरोपी में से चार आरोपी शादीशुदा महिला के ससुराल व मायका पक्ष के, दो आरोपी थे मुखबरी में शामिल : पुलिस अधीक्षक -घर से खाना खाते समय बुलाकर ले गए थे रिंकू को, सुबह 7 दिसंबर को ईलाज को दौरान रिंकू की हो गई थी मौत -अपराधियों के लिए जेल अंतिम ठिकाना : पुलिस अधीक्षक भिवानी, पेशे से पेंटर का काम करने वाले भिवानी जिला के गांव धनाना निवासी रिंकू की हत्या के मामले को भिवानी पुलिस ने सुलझा दिया है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें चार लोग हत्या में शामिल थे तथा दो लोग हत्या मामले में मुखबरी में शामिल थे। इस बारे में भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार पत्रकार वार्ता कर मामले में शामिल 6 लोगों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक रिंकू जो कि धनाना गांव का निवासी था, जिसके एक शादीशुदा महिला से संबंद्ध थे। जिनमें शादीशुदा महिला के भाई तथा ससुराल पक्ष के लोगों को ऐतराज था। इसी के चलते यह हत्या हुई है। शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन में रहने के चलते महिला के ससुराल पक्ष व मायका पक्ष के लोगों को यह बात नाग्वार गुजरी, जिसके चलते बीते 6 दिसंबर को रिंकू जब घर में खाना खा रहा था तो उसे कही जाने के बहाने मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले जाया गया। जिसके बाद 7 दिसंबर को धनाना मोड पर यह परिजनों को अवस्था में मिला था। जिसके बाद ईलाज के दौरान इसकी मौत हो गई थी। भिवानी की सीआईए-2 की टीम के प्रभारी विशेष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर जब इस मामले को इंवेस्टीगेट किया गया तो इस हत्या के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि इस हत्या में कुल 6 आरोपी है, जिनमें से राहुल, हर्ष, संदीप व विक्रम ये चारों शादीशुदा महिला के ससुराल व मायका पक्ष के लोग है तथा दो अन्य पकड़े गए लोगों में विक्की व पंकज क्रमश: धनाना व तालु के निवासी है। जो इस घटना की मुखबरी में शामिल थे। इस मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे कानून संवंत कड़ी सजा दी जाएगी।
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Dec 13, 2025 10:20:23
Chandrapur, Maharashtra:साडेतीनहजार आदिवासी विद्यार्थी चंद्रपुरात दाखल, नागपूर विभागातील 9 शासकीय आदीवासी प्रकल्प क्षेत्रातील आश्रमशाळातील विद्यार्थी क्रीडा महोत्सवात झाले सहभागी आदिवासी विकास विभाग, नागपूर अंतर्गत एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प, चंद्रपूर यांच्या वतीने नागपूर विभागातील आदिवासी विद्यार्थ्यांसाठी आयोजित विभागीय क्रीडा स्पर्धा व विभागीय विज्ञान प्रदर्शनीचे आज जिल्हा क्रीडा संकुल, चंद्रपूर येथे दिमाखदार उद्घाटन झाले. उद्घाटन समारंभात विद्यार्थ्यांच्या आकर्षक संचलनाने उपस्थितांचे लक्ष्य वेधून घेतले. क्रीडा व विज्ञान क्षेत्रात आदिवासी विद्यार्थ्यांनी आपली गुणवत्ता सिद्ध करावी, असे आवाहन मान्यवरांनी यावेळी केले. शारीरिक क्षमता विकास, शिस्त व संघभावना वाढ आणि विज्ञान प्रदर्शनातून वैज्ञानिक दृष्टिकोन व नवकल्पनाशीलतेला चालना मिळावी यासाठी या महोत्सवाचे आयोजन करण्यात आले. स्पर्धेत नागपूर विभागातील नागपूर, चंद्रपूर, वर्धा, गडचिरोली, भामरागड, अहेरी, देवरी, भंडारा व चिमूर या 9 प्रकल्पांतील 3500 विद्यार्थी सहभागी झाले आहेत. कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, हॅण्डबॉलसह विविध ॲथलेटिक स्पर्धा तसेच विभागीय विज्ञान प्रदर्शन पुढील तीन दिवस चालणार आहे. संपूर्ण आयोजनासाठी विद्यार्थ्यांच्या निवास, भोजन व सुरक्षिततेची व्यवस्था करण्यात आली असून तिन्ही दिवस स्पर्धा यशस्वी पार पाडण्यासाठी प्रशासन सज्ज आहे.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 13, 2025 10:18:34
Churu, Rajasthan:सरदारशहर के मजिस्ट्रेट आवास के सामने वाली गली में स्थित अपनी बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति पर किसानों को यूरिया खाद लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। यूरिया लेने के लिए शनिवार अल सुबह 5 से ही किसान सहकारी समिति के आगे लाइन में लग गए। एक किसान को 6 कट्टे यूरिया वितरित की जा रही है। जो किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है वहीं किसानों को जबरदस्ती नैनो यूरिया दी जा रही है। माकपा नेता रामकृष्ण छिंपा ने बताया कि किसान यूरिया खाद के लिए सुबह 5 से लाइन में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान भर में यूरिया को लेकर यही हालत है। उन्होंने कहा कि किसानों को 6 कट्टे यूरिया दी जा रही है उसके साथ तीन बोतल जबरदस्ती नैनो यूरिया दी जा रही है। जो किसान के किसी काम की नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकारी आदेशों के बावजूद भी यूरिया खाद के साथ किसानों को नैनो यूरिया दी जा रही है। किसान सांवरमल मेघवाल ने बताया कि जिस समय किसान के खेत में काम करने का वक्त होता है उस समय किसान यूरिया के लिए लाइन में लगा हुआ खड़ा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यूरिया की जमकर कालाबाज़ारी हो रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियो द्वारा निजी दुकानों पर यूरिया बेच दी जाती है जिसके कारण किसानों को लाइन में लगाना पड़ता है और यूरिया की किल्लत रहती है। यूरिया के लिए लाइन में लगे किसान रामदेव शर्मा ने बताया कि 6 कट्टे यूरिया के साथ तीन बोतल नैनो यूरिया दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान नैनो यूरिया के पैसे कहां से लेकर आए। जबरदस्ती नैनो यूरिया देना गलत है। और नैनो यूरिया किसान उपयोग में नहीं लेते हैं। वही आपको बता दे की यूरिया खाद के लिए घण्टो तक लाइनों में लगा पड़ रहा है, उसके बाद मात्र 6 कट्टे यूरिया मिल रही है। किसानों की भीड़ और नैनो यूरिया के विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। वही सहकारी समिति के कर्मचारी और अधिकारी जबरदस्ती दी जा रही नैनो यूरिया के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 13, 2025 10:18:02
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 13, 2025 10:17:48
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के पिंक सिटी में साल के अंत के माह के चलते पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। देशी-विदेशी पर्यटक आमेर फोर्ट, जंतर-मंतर, हवा महल, नाहरगढ़ फोर्ट आदि मुख्य पर्यटन स्थलों परvisit कर रहे हैं। यात्रियों के वाहनों की लंबी कतार के कारण आम रास्तों पर ट्रैफिक jam जैसा हालात बन गया है, जिससे पर्यटकों को परेशानी हो रही है। बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस मौजूद है, फिर भी जाम की स्थिति बनी हुई है। पर्यटकों ने कहा कि वे मध्यप्रदेश से आमेर फोर्ट विजिट करने आए थे लेकिन जाम के कारण वे लगभग आधे घंटे से अधिक stuck रहे। ट्रैफिक पुलिस को अधिक सख्ती और सड़क किनारे अडककर खड़े वाहनों को हटाने की जरूरत है ताकि आवागमन सुचारू रहे।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 13, 2025 10:17:39
Jaipur, Rajasthan:जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI लोकेशन.......KOTPUTLI.... कोटपूतली|(ग्राउंड रिपोर्ट) इंट्रो:--कोटपूतली.....कोटपूतली से नीमकाथाना जाने वाले स्टेट हाईवे की बदहाली को लेकर ZEE MEDIA की ग्राउंड रिपोर्ट का असर देखने को मिला है। लंबे समय से कोटपूतली-नीमकाथाना स्टेट हाइवे मार्ग पर गड्ढों और जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को आखिरकार राहत मिलनी शुरू हो गई है। VO:--01 ZEE MEDIA द्वारा दो दिन पहले ग्राउंड जीरो पर जाकर सड़क की जमीनी हकीकत सामने लाने के बाद प्रशासन हरकत में आया। जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने पूरे मामले का खुद संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर PWD अधिकारियों को जल्द सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। वहीं नगर परिषद के अधिकारियों को भी समन्वय के साथ समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए। श्रवण सिंह स्थानीय निवासी.... VO:--02... निर्देश मिलते ही PWD और नगर परिषद, दोनों विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डाबला रोड स्थित चिंकारा कैंटीन के सामने जहां पहले बड़े-बड़े गड्ढे और लगातार जलभराव बना हुआ था, वहां अब रोड़ी डालकर अस्थायी समाधान किया गया है। इससे सड़क पर जमा पानी की निकासी हो सकी और आवागमन काफी हद तक सुचारू हो गया है। दाताराम स्थानीय दूकानदार.... प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह केवल अस्थायी व्यवस्था है। जल्द ही इस हिस्से में डामरीकरण का काम शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों को स्थायी राहत मिल सके और भविष्य में जलभराव व गड्ढों की समस्या दोबारा न हो। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने ZEE MEDIA का आभार जताया है। उनका कहना है कि वे पिछले करीब एक साल से इस समस्या से परेशान थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। ZEE MEDIA की खबर प्रसारित होने पर प्रशासन की आँखे खुली और संज्ञान लिया और मौके पर तुरंत कार्रवाई करवाई। लोगों को उम्मीद है कि अब सड़क का स्थायी निर्माण भी जल्द पूरा होगा और उन्हें रोजमर्रा की परेशानी से पूरी तरह निजात मिलेगी।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 13, 2025 10:17:19
:Himalayan Ibex Sighted in Gurez Valley, animals seen in groups regularly during winters: Wildlife Officials Anchor:-As dry winter continues across Kashmir valley, the wildlife department in Bandipora have claimed the sighting of Himalayan Ibex near LOC area Chak Nallah in Tulail valley. Local residents confirmed the sightings and said that the animals were found near the local stream on Friday. One of the local residents Mohd Anwar said that in winters usually these animals are found sometimes very close to residential areas. Meanwhile wildlife Block Officer Bandipora Tanveer Ahmad, confirmed the sighting and said that the animal is regularly sighted in Gurez valley during winters near the streams. He also said that the animal is usually seen in groups in Gurez valley more than other parts of North Kashmir. He refused the sightings of Markhor and says the animal was Himalayan Ibex which according to.him is clearly visible in viral footage also. Experts said that the regular sightings of Himaliyan Ibex, increases the hope of snow leopards in the Gurez valley which are an endangered species and are facing threats. However, Wildlife warden North Kashmir Suhail said, "It is normal at this time of the year to sight Ibexes at these locations, as they tend to come down to lower altitudes to avoid harsher weather conditions higher up and to find forage, which is less abundant at higher reaches due to snow and frosty conditions." He also said that such sightings do confirm that the areas harbour viable wildlife populations, particularly ungulate species like Ibex and Musk Deer. "As far as Snow Leopard is considered, Gurez is the only place in Kashmir Valley, where there are confirmed reports (a single photograph) of its presence. However, we are still not sure of the numbers (of Snowleopard)we have there. Presence of abundant prey at a particular place does imply that predators would also be flourishing. However, in Kashmir I would say that the Common Leopard and to some extent, the Brown Bear are the prime predators of Ibex rather than the Snow Leopard."
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 13, 2025 10:16:55
Chaka, :कश्मीर और लद्दाख में ठंड और बादल छाए हुए हैं; ज़ोजिला, द्रास और ऊँचे दर्रों पर ताज़ा बर्फबारी हुई. श्रीनगर में फिर से 4 उड़ाने रद्द. घाटी में ठंड का कहर... दो दिन में पारा गिरा चार डिग्री, बर्फबारी की संभावना. जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों में तापमान में चार डिग्री की गिरावट आई है, वहीं कश्मीर के ऊपरी इलाकों में शनिवार और रविवार को बर्फबारी के आसार हैं. जम्मू विभाग में 19 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा, जबकि उधमपुर और रामबन में 20-21 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि लद्दाख में ठंड और बादल छाए हुए हैं, और कई ऊंचे इलाकों, जिनमें मुख्य पहाड़ी दर्रे भी शामिल हैं, में ताज़ा बर्फबारी हुई है. नवीनतम मौसम अपडेट के अनुसार, ज़ोजिला, द्रास, संकू ज़ांस्कर, शिंकुला, खारदुंगला और अन्य ऊंचे इलाकों में 2 से 3 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. उम्मीद है कि आज भी ऐसा ही मौसम रहेगा, जिसमें लद्दाख के ज़्यादातर हिस्सों में ठंड और बादल छाए रहेंगे. पूर्वानुमान के अनुसार, 14 और 15 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, जिसमें चोटियों और ऊंचे दर्रों पर बर्फबारी की उम्मीद है. 16 से 19 दिसंबर तक मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिससे कुछ समय के लिए मौसम थोड़ा स्थिर रहेगा. हालांकि, 20 से 22 दिसंबर के बीच, ज़ोजिला कारगिल ज़ांस्कर एक्सिस के साथ कई जगहों पर और लेह चांगथांग क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है. मौसम अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 20 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, जिसमें लद्दाख भी शामिल है, में किसी बड़ी बर्फबारी का पूर्वानुमान नहीं है. अधिकारियों ने साफ किया है कि फिलहाल कोई मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि, एक एडवाइज़री जारी की गई है जिसमें यात्रियों से पहाड़ी दर्रों से गुज़रते समय बहुत सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है, क्योंकि कम तापमान और बर्फबारी से सड़कें फिसलन भरी और खतरनाक हो सकती हैं. लोगों को यह भी सलाह दी गई है कि सोने से पहले हीटिंग डिवाइस बंद कर दें, क्योंकि गलत इस्तेमाल से दम घुट सकता है और जान को खतरा हो सकता है. इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि सड़कों की स्थिति और मौसम के अपडेट पर लगातार नजर रखी जाएगी, खासकर उन दर्रों पर जो लद्दाख को कश्मीर और अन्य क्षेत्रों से जोड़ते हैं.
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 10:15:20
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top