Amroha: सर्दी और कोहरे का कहर
सर्दी और शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। धूप न निकलने से ठंड और ज्यादा महसूस हो रही है। शुक्रवार की शाम से ही कोहरे ने अपनी चादर तान ली जिससे ठिठुरन बढ़ गई। अमरोहा जनपद के गजरौला में बदायूं-बिल्सी स्टेट हाईवे पर इंदिरा चौक पर शुक्रवार रात घने कोहरे का नजारा देखा गया। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई जबकि कड़कड़ाती ठंड में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए अलाव राहगीरों का सहारा बने। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि अलाव में लकड़ी कम डाली जा रही है जिससे इसकी गर्मी केवल दो घंटे तक ही टिकती है। लोगों ने पालिका कर्मचारियों पर लकड़ी की आपूर्ति में लापरवाही का आरोप लगाया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|