Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

अमरोहाः ब्लाक प्रमुख गुरेंद्र ढिल्लो ने ग्रामीणों को दिया घरौनी प्रमाण पत्र

Jan 18, 2025 13:18:32
Amroha, Uttar Pradesh

ब्लाक प्रमुख गुरेंद्र ढिल्लो ने ग्रामीणों को घरौनी वितरित की। इस पहल से भूमि धारकों को अब अपनी जमीन का मालिकाना हक सुनिश्चित होगा। कार्यक्रम के दौरान गुरेंद्र ढिल्लो ने कहा "यह योजना प्रधानमंत्री के 'डिजिटल इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है।" ग्रामीणों ने इस पहल पर खुशी जताते हुए कहा कि अब उनके संपत्ति संबंधी विवादों का समाधान आसानी से हो सकेगा। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
Nov 07, 2025 15:06:26
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - रेफरल अस्पताल में चिकित्सक नदारद रहने पर गार्ड करता इलाज (विडियो) खूँटी जिले से एक बड़ी खबर सामने आया है। जिसमें तोरपा के रेफरल अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने पर गार्ड ने सड़क दुर्घटना से घायल दो व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार किया। जिसमें सोशल मिडिया में सामने आया विडियो में एक एक्सीडेंटल केस को गार्ड प्राथमिक इलाज करने लगा है। जब गार्ड पीड़ित व्यक्ति का ड्रेसिंग कर रहा था तभी सड़क दुर्घटना से घायलों को अस्पताल पहुँचाने वाला व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू किया। इसी क्रम में चिकित्सक दौड़ते हुए आए और फिर उपचार करने के बजाय वीडियो बना रहे व्यक्ति से ही उलझनें का प्रयास करते नजर आए। उसी अनुसार, तोरपा टुनटुन चाय दुकान के पास गुरुवार को पाँच बजे दो बाइकों में टक्कर हो गया था। जिससे घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए तुरंत एम्बुलेंस नहीं आने के कारण आनन फानन में लोगों द्वारा रेफरल पहुँचाया गया। लेकिन बताया जा रहा है कि अस्पताल में लोग नदारद होने पर सिक्योरिटी गार्ड ड्रेसिंग करने लगा और एक डाक्टर साहब आकर लाने वाले लडकों पर कैसा व्यवहार दिखा रहें। ये विडियो में कैद हो गया।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 07, 2025 15:05:39
Churu, Rajasthan:चूरू। जिले के सांडवा के वार्ड नं 10 में स्थित एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से आस–पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घर में सोना, चांदी के आभूषण और नकदी जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार चेनाराम पुत्र गणेशाराम हुड़्डा निवासी भोमपुरा, हाल निवासी सांडवा के घर में आग लगने के समय घर में उसकी पत्नी अकेली थी। पूरे घर का सामान एक छप्पर में रखा हुआ था और उसी पर रहते थे। छप्पर में सोने-चाँदी के गहने, एक लाख पचास हजार रुपये नगदी, अनाज, कपड़े आदि रखे थे, जो आग से जल गए। आग लगी देखने के बाद आस-पास के सैंकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पानी की कमी से कुछ ही समय में पूरा छप्पर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर हेडकंस्टेबल कुंभाराम मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 07, 2025 15:05:19
Jaipur, Rajasthan:बस्सी - जयपुर ग्रामीण: एंकर- जयपुर विभाग द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट के वार अभियान के तहत कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉ. टी शुभमंगला के निर्देश पर सीएमएचओ जयपुर द्वितीय की फूड सेफ्टी टीम ने बस्सी के मोहनपुरा गांव स्थित मैसर्स श्रीश्याम एंटरप्राइजेज पर कार्रवाई करते हुए 500 किलो मिलावटी सॉस जप्त किया एवं 200 किलो सॉस एवं 1000 किलो पल्प नष्ट करवाया। सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि इस फैक्ट्री में सड़ी गली गाजर को उबाल कर उसमें कलर और सेक्रीन डालकर मिलावटी सॉस तैयार किया जा रहा था। टीम को मौके पर 41 कार्टूनों में लगभग 500 बोतल में मिलावटी सॉस तैयार कर बेचने के लिए रखी थी जिन्हें नमूने लेकर जप्त किया गया। मौके पर तैयार लगभग 200 किलो मिलावटी सॉस एवं सड़ी गली गाजर से तैयार 1000 किलो पल्प को नष्ट करवाया गया। फर्म का प्रोपराइटर राकेश सैनी है जो लगभग एक साल से फैक्ट्री चला रहा है। टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया वही मशीनों को सील कर अग्रिम आदेशों तक सॉस निर्माण कार्य पर पाबंदी लगाई गई है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी, विनोद थारवान एवं राजेश नागर मौजूद रहे।
0
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Nov 07, 2025 15:04:17
Hoshiarpur, Punjab:पूर्व सरपंच और किसान आगू का तेजधार हथियार से कत्ल। किसान जत्थेबंदियों और परिवार सदस्यों ने इंसाफ की मांग करते हुए नेशनल हाइवे किया जाम। होशियारपुर मुकेरियां के गांव नंगल अवाना के पूर्व सरपंच और किसान नेता सौरभ मिन्हास उर्फ बिल्ला का गांव के ही व्यक्ति द्वारा तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया गया। जानकारी अनुसार कल देर शाम जब सौरभ गांव में किसी काम से जा रहा था तभी गांव के ही एक अन्य व्यक्ति द्वारा तेजधार हथियार से सौरभ पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर ने चाकू नुमा तेजधार हथियार से सौरभ के पेट पर एक के बाद एक कई वार किए। सौरभ बेसुध होकर वहीं जमीन पर गिर गया। घायल अवस्था में सौरभ को मुकेरियां के सरकारी हस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उसे जालंधर रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने के कारण जालंधर के हस्पताल में सौरभ की मौत हो गई। इस बात से गुस्साए परिवार सदस्यों और किसान जत्थेबंदियों ने आज मुकेरियां जालंधर नेशनल हाइवे जाम कर दिया। परिवार सदस्यों का कहना है कि सौरभ पर हमला किसी साजिश के तहत किया गया है। परिवार सदस्यों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं मुकेरियां पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अगली कारवाही शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Nov 07, 2025 15:01:45
Chandigarh, Chandigarh:बिजेंद्र गोयल द्वारा फेडरेशन गतका कप का उद्घाटन, रूस में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय पाइथियन खेलों की घोषणा की हरियाणवी लड़कियों ने गतका-सोटी और फरी-सोटी टीम प्रतियोगिताओं में 8 स्वर्ण पदक जीते बेंगलुरु, 7 नवंबर, 2025 - दूसरे फेडरेशन गतका कप - 2025 का उद्घाटन आज बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में मॉडर्न पाइथियन कल्चरल गेम्स के संस्थापक और पाइथियन काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के अध्यक्ष बिजेंद्र गोयल ने किया। उद्घाटन समारोह में नेशनल गतका ऐसोसिएشن आफ़ इंडिया (एनजीएआई) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजीत सिंह ग्रेवाल, पाइथियन गेम्स आयोजन समिति के अध्यक्ष बी.एच. अनिल कुमार, स्नेहा वेंकटमणि सहित ऐसोसिएशन के पदाधिकारी, गतका रेफरी और देश भर के खिलाड़ी शामिल हुए। इससे पहले बिजेंद्र गोयल ने पीसीआई के नेताओं की उपस्थिति में दूसरे राष्ट्रीय पाइथियन सांस्कृतिक खेलों का भी उद्घाटन किया। इस आयोजन में जीवंत पारंपरिक कला प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न राज्यों के एथलीटों द्वारा एक प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया जिसने भारत के विविध सांस्कृतिक रूपों और इसकी समृद्ध मार्शल परंपराओं के बीच एकता की भावना को दर्शाया। अपने संबोधन में बिजेंद्र गोयल ने घोषणा की कि अगले वर्ष आयोजित होने वाले तीसरे राष्ट्रीय पाइथियन खेलों में भारत की पारंपरिक कलाओं और खेलों में खेल भावना का और भी बड़ा उत्सव देखने को मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगले वर्ष 2026 में रूस में पहले अंतर्राष्ट्रीय पाइथियन सांस्कृतिक खेलों के आयोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट हरजीत सिंह ग्रेवाल, जो पीसीआई के उपाध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि यह फेडरेशन गतका कप देश के गतका खिलाड़ियों के जुनून, ऊर्जा और प्राचीन मार्शल आर्ट की शाश्वत विरासत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पाइथियन खेलों में अन्य सांस्कृतिक खेलों और कलात्मक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ गतका को भी मान्यता मिलना गर्व की बात है। इस वार्षिक चैंपियनशिप के उद्घाटन के दिन युवा गतका योद्धाओं ने National टूर्नामेंट के दौरान अपनी उत्साही कला का प्रदर्शन करते हुए अद्भुत प्रदर्शन किया। गतका सोटी के कौशल और बेहतर समन्वय की बदौलत हरियाणा की लड़कियों गतका-सोटी टीम स्पर्धा में प्रमुख शक्ति के रूप में उभरी जिसने चार स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया जबकि पंजाब दूसरे स्थान पर रहा और चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह हरियाणा की लड़कियों ने फरी-सोटी टीम स्पर्धा में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर रहा और पंजाब और छत्तीसगढ़ ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में अंतर्राष्ट्रीय सिख मार्शल आर्ट परिषद के उपाध्यक्ष सुखचैन सिंह कलसानी, गतका एसोसिएशन कर्नाटक की अध्यक्ष आरती दीवान, गतका एसोसिएशन आंध्र प्रदेश के महासचिव एम सुरेंद्र रेड्डी, जगदीश सिंह अमृतसर के अलावा गतका रेफरी जसप्रीत सिंह रोपड़, जशनप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, हरनाम सिंह, हरसिमरन सिंह, शैरी सिंह, नरिंदरपाल सिंह और अमन सिंह छत्तीसगढ़ के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से गतका कोच और गणमान्य व्यक्ति शामिल थे。
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 07, 2025 15:00:17
Bhilwara, Rajasthan:जिला भीलवाड़ा विधानसभा आसींद नेशनल हाईवे 148D पर चलती वैगनार में आग लगने की खबर आसींद से मिली। नेशनल हाईवे 148D पर आंतरिक अफरातफरी मच गई जब दांतडा गांव के पास एक चलती मारुति वैगनार (WagonR) कार अचानक आग की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार, कार में आग अज्ञात कारणों से लगी और देखते ही देखते यह विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत यह रही कि कार में सवार लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही नगर पालिका आसींद की फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंci। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, जिससे कार पूरी तरह जलने से बच गई और बड़ा नुकसान टल गया। घटना की सूचना पर शंभूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुँची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही।
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Nov 07, 2025 14:50:12
Jaipur, Rajasthan:जयपुर होटल मैरियट में सोलर इनवेस्टर्स मीट हुआ. मंत्री हीरालाल नागर कार्यक्रम में शामिल रहे. 2450 मेगावाट के पूगल पार्क-सोलर एंड बेस प्रोजेक्ट पर मीट राजस्थान सोलर पार्क डवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की तरफ से आयोजित की गई. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित प्रमुख ऊर्जा सचिव अजिताभ शर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे. अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा पूगल सोलर पार्क में 2450 मेगावाट सौर और 5000 मेगावाट घंटा बैटरी स्टोरेज की स्थापना के संबंध में विशेष निवेशक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा, ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ, प्रमुख निवेशक, डेवलपर्स, अधिकारी शामिल हुए. NTPC, PFC, REC, Power Grid, टाटा पावर, JSW, टोरेंट, Aditya Birla, Ampin, Clean Max, Juniper, Rising Sun आदि प्रमुख सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के विकासकर्ताओं ने भाग लिया. मंत्री हीरालाल नागर ने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान देश विदेश के उद्यमियों के लिए निवेश का hub बन गया है. विशेषकर अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. हमने नीतिगत बदलाव भी किए हैं. इसी का नतीजा है कि आज राजस्थान सौर ऊर्जा में देश का सिरमौर राज्य है. ऊर्जा मंत्री ने अपने भाषण में राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 2450 मेगावाट सौर ऊर्जा और 1250 मेगावाट/5000 मेगावाट घंटा बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के विकास हेतु टेंडर जारी करने की घोषणा की. उन्होंने इस परियोजना को राज्य तथा देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली सौर ऊर्जा को दिन में संग्रहित कर रात में स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी. साथ ही, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम ने एक नया ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया, जो सौर-पवन हाइब्रिड एवं अक्षय ऊर्जा पार्क परियोजनाओं के पंजीकरण, कनेक्टिविटी आवेदन और परियोजना प्रगति संबंधी जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध कराएगा.
0
comment0
Report
SVShweta Verma
Nov 07, 2025 14:49:56
Noida, Uttar Pradesh:गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र में कुख्यात AK-47 और रेड गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। SO अरुण सिंह के नेतृत्व में गैंग की कमर तोड़ दी है। आज फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है— गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार, जबकि एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में। अब तक इस गैंग के 24 सदस्य जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अमित और विशाल जेल भेजे गए हैं जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है। गैंग के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। यह वही गैंग है जिसने छठ पूजा के दिन दो छात्रों पर दिनदहाड़े हमला कर वीडियो वायरल कर दिया था। SSP राजकरन नय्यर ने पूरे गैंग को नकेल डालने के आदेश दिए। छठ पूजा के दिन अकटहवा पुल पर हुई मारपीट और फायरिंग की घटना ने इलाके को हिला दिया था; 30 से ज्यादा हमलावरों ने छात्रों पर हमला किया, सात लोग घायल हुए, और हमलावरों ने खुद को AK-47 और रेड गैंग का सदस्य बताते हुए धमकाया। SSP के निर्देश पर नए SO अरुण सिंह ने मोर्चा संभाला और एक-एक कर इस गैंग के सदस्य गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजना शुरू किया। अब तक 24 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं जिससे इलाके में शांति लौटी है।
1
comment0
Report
NJNaynee Jain
Nov 07, 2025 14:49:35
Noida, Uttar Pradesh:
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top