मंगलवार दोपहर ब्लॉक सभागार गजरौला में सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह और उनके पुत्रों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वीर बाल बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मुगलों द्वारा सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए जुल्म की सारी समस्याओं को पार करते हुए मासूम बच्चों को यातनाएं देकर इस्लाम धर्म कबूल करवाना चाहा, लेकिन इन बच्चों ने अपने धर्म की खातिर बिना डरे मौत को गले लगाना सही समझा। इस्लाम धर्म को अपनाने से इनकार कर दिया।
अमरोहाः ब्लॉक सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया वीर बाल बलिदान दिवस
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हरदोई के विकासखंड टड़ियावां में सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते माइनर कट जाने से कई किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है, साथ ही उनके घरों में भी पानी भर गया है। किसानों को माइनर को बांधने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद पानी बंद हो सका। सूचना देने के बावजूद सिंचाई विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। किसानों का कहना है कि माइनर और नहरों की सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है।
प्रदेश सरकार में वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री और अमरोहा जनपद के प्रभारी मंत्री केपी मलिक बुधवार को अमरोहा जनपद के दौरे पर हैं।
इस दौरान वे बच्चों को पुरस्कृत करेंगे, कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और गजरौला ब्लाक के गांव शहबाजपुर डोर में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे।
गोरखपुर आबकारी विभाग के तेज तर्रार इंस्पेक्टर एसएन वर्मा ने राजघाट थाना क्षेत्र के अमरुद बाग में कच्ची शराब के ठिकानों पर सुबह-सुबह छापेमारी की,छापेमारी के दौरान कच्ची शराब कारोबारी मौके से कच्ची शराब से बंधे पॉलीथिन के पैकेट को छोड़कर हुए फरार,आबकारी विभाग ने वहां खाली पड़ी झोपड़ियों के छत से कच्ची शराब दर्जनों पॉलीथिन के पैकेट बरामद किये।
मैनपुरी में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। वन क्षेत्र अधिकारी ने बीती रात अपनी टीम के साथ घेराबंदी करते हुए 297 कछुओं को बरामद किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ लगातार की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो उत्तराखंड के निवासी हैं जबकि एक करहल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वन विभाग ने कछुओं की बरामदगी को बड़ी उपलब्धि बताया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
जनपद मिर्जापुर के ब्लॉक परिसर हलिया में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी डॉ. राजीव कुमार शर्मा ने ब्लॉक कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में खंड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने और इसके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने गांव में सफाई, पीएम आवास, और शौचालय की जानकारी लेकर विकास कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बरगदवा पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 23 दिसंबर 2024 को शाम 5:20 बजे हरदी टोला सागौन की बगीचा के खड्ड्जा मार्ग के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त रंजीत गुप्ता निवासी अमानीगंज़ वार्ड 2 नेपाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से 964 ग्राम नशीले पदार्थ , एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन और 880 रुपये नगद बरामद किए गए। इस मामले में मामला दर्ज किया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विकासखंड गोंदलामऊ के ग्राम पंचायत दहेलरा में जल जीवन मिशन के तहत मुख्य मार्ग को बीच से खोद दिया गया है जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। यह मुख्य मार्ग पहला आश्रम को सीधे विश्व प्रसिद्ध नीमसार से जोड़ता है जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मुख्य मार्ग को बीच से तोड़ने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने इस मार्ग को तुरंत सही करने की मांग की है ताकि यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के निर्देशानुसार और संपूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. एस.के. गुप्ता के मार्गदर्शन में बोधनगर मसीहागंज में एक सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन डॉ. अनु निगम और डॉ. आरती रानी ने किया। शिविर के माध्यम से HIV/VDRL, बीपी, हेपेटाइटिस B और C, शुगर की जांच, टीकाकरण और आभा कार्ड के तहत निशुल्क दवा वितरण किया गया।
मंगलवार देर रात पीलीभीत में एनकाउंटर में ढेर हुए खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल्स के शव ले जा रही एंबुलेंस रामपुर के मंसूरपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव और परिजनों को दूसरे वाहन से रवाना कर दिया। घटना का विवरण पीलीभीत जनपद में पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान के तीन आतंकी मॉड्यूल्स मारे गए थे।उनके शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद एंबुलेंस के जरिए शव और परिजनों को उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा था।
रायबरेली में सर्दी और कोहरे के चलते ट्रेनों पर असर देखने को मिल रहा है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें निरस्त हो गईं जिससे यात्रियों को स्टेशन पर मायूस होकर लौटना पड़ा।
कल बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस,प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, टनकपुर-शक्ति नगर त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनें निरस्त की गईं। सर्दी और कोहरा रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। रायबरेली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की निराशा साफ देखने को मिल रही है।