
Amroha: बी. एस. ए. आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण, प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया
अमरोहा के गजरौला स्थित बी. एस. ए. आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज में ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट मनमोहन सिंह सैन ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित स्टाफ और बच्चों को शुभकामनाएं दी और प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशंसा पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक रमेश सिंह, अध्यक्ष आवेश कुमार, प्रधानाचार्य रंजिता, भागवत शरण, पूनम आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोलू कुमार गौतम ने किया।
अमरोहाः ब्लॉक सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया वीर बाल बलिदान दिवस
मंगलवार दोपहर ब्लॉक सभागार गजरौला में सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह और उनके पुत्रों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वीर बाल बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मुगलों द्वारा सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए जुल्म की सारी समस्याओं को पार करते हुए मासूम बच्चों को यातनाएं देकर इस्लाम धर्म कबूल करवाना चाहा, लेकिन इन बच्चों ने अपने धर्म की खातिर बिना डरे मौत को गले लगाना सही समझा। इस्लाम धर्म को अपनाने से इनकार कर दिया।
गजरौला भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाई पंडित दीनदयाल की जयंती
भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष चंद्रपाल के आवास पर भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर पंडित दीनदयाल को याद किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष ने पंडित जी को राष्ट्र को नई दिशा देने वाला पथ प्रदर्शक बताया पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मनमोहन सिंह सैन नेसमाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के दुख को समझने वाला तथा उनके लिए संघर्ष करने वाला बताया। युवा नेता अंकुशपाल पाल ने कहा बताए मार्ग पर चलते हुए सदैव राष्ट्र हित में कार्य करने का प्रयास करना चाहिए।
अमरोहा भाजपा कार्यालय पर हुआ भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन
शुक्रवार शाम भाजपा कार्यालय पर भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है जिसे पूरा करने के लिए हमें घर-घर जाकर सदस्यता बढ़ानी होगी। धनोरा विधायक राजीव तरारा ने देश, संगठन और परिवार के प्रति कर्तव्य की बात की। विधानपरिषद सदस्य हरि सिंह ढिल्लो ने प्रधानमंत्री की विदेशों में भारतीयों के हितों के लिए कार्य करने की सराहना की।
अमरोहा में अंबेडकर युवक संघ का जुलूस, आरक्षण बचाने और जातीय जनगणना की मांग
अमरोहा जिले के नगरपालिका परिषद गजरौला में अंबेडकर युवक संघ के बैनर तले अनुसूचित जाति के लोगों ने जुलूस निकाला। इस जुलूस में आरक्षण बचाने, जातीय जनगणना करने और कोटे में कोटा लागू न करने की मांग के साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए गए। जुलूस नगर के मुख्य मार्ग से होकर गुजरा।