Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

अमेठी -पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ सड़क हादसा

Dec 19, 2024 12:28:04
Amethi, Uttar Pradesh

मामला शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के 76 किलोमीटर प्वाइंट के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का है,जहाँ एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में 4 यात्री गंम्भीर रूप से घायल हुए है ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पलटी,बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चक्कर में बस पलटी है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPawan Tiwari
Aug 30, 2025 00:16:46
Balrampur, Uttar Pradesh:
Slug:-बलरामपुर में संचालित मिला अवैध मदरसा, घर नुमा मदरसा में मिली 39 लड़कियां, प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ मदरसा को कराया बंद VO-बलरामपुर से बड़ी खबर है, जहां बिना अनुमति संचालित हो रहा एक मदरसा प्रशासन ने बंद करा दिया है।थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के कपौवा शेरपुर कर्बला के पास जामिया अलीमा सादिया नाम का मदरसा चल रहा था। जिसमें 39 छात्राएं रह रही थीं। अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में कई थानों की पुलिस और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की टीम ने मदरसे पर छापा मारा। यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम तक चली है। देखते ही देखते पूरा मदरसा क्षेत्र का इलाका छावनी में बदल गया। कार्रवाई की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए।जांच में मदरसा संचालक गुलाम मैनुद्दीन किसी भी तरह का वैध दस्तावेज़ दिखाने में नाकाम रहे। यहां हॉस्टल की भी व्यवस्था थी, जहां सभी 39 छात्राएं ठहरी हुई थीं। प्रशासन ने छात्राओं के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कर रहे हैं। दस्तावेज़ न मिलने की वजह से फिलहाल मदरसा बंद करा दिया गया है और आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन का कहना है कि जिले में संचालित सभी मदरसों की जांच जारी है और जो भी बिना मान्यता या नियमों का पालन किए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा तेज है कि आखिर इतने लंबे समय से यह मदरसा बिना अनुमति कैसे चलता रहा। बयान - अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे
4
comment0
Report
BCBasudeb Chatterjee
Aug 30, 2025 00:16:39
Asansol, West Bengal:
*Update copy* *নিয়ামতপুরে শুটআউট।দুস্কৃতিদের গুলিতে নিহত এক।মৃতের নাম জাভেদ বারিক।আসানসোলের কুলটি থানার নিয়ামতপুর রহমান পাড়ার ঘটনা।সিসিটিভিতে ধরা পড়েছে শুট আউটের দৃশ্য।জানা গিয়েছে শুক্রবার রাতে রহমান পাড়ায় এক ব্যক্তিকে লক্ষ করে শুট আউট করা হয়।সিসিটিভিতে দেখা যায় দুই দুস্কৃতি মোটরবাইক করে খুব কাছ থেকে জাবেদ লক্ষ করে গুলি চালায়।খবর পেয়ে ঘটনাস্থলেই কুলটি থানার নিয়ামতপুর ফাঁড়ির পুলিশ পৌছায়।গুলিবিদ্ধ অবস্থায় জাভেদ বারিক কে উদ্ধার করে আসানসোল জেলা হাসপাতালে নিয়ে গেলে চিকিৎসক মৃত ঘোষনা করে।মৃত ব্যক্তি আসানসোল পৌরনিগমের অস্থায়ী কর্মী ছিলেন।সিসিটিভি ফুটেজ দেখে ঘটনার তদন্তে পুলিশ।কেন এই খুন তা তদন্তে পুলিশ* 3009ZG_ASN_KULTI_KHUN BYTE ACP WEST JAVED HUSAIN Local
3
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Aug 30, 2025 00:16:27
Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर - बालाघाट से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है… जहां जंगल में पिहरी (देशी मशरूम ) तोड़ने गए 65 वर्षीय बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने बुजुर्ग को जिंदा ही नोच खाया और उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। ये घटना कटंगी वन परिक्षेत्र की है और यहां पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। वॉयसओवर 1 - घटना गुरुवार शाम की है। सिरपुर गांव का रहने वाला मंगरूलाल सर्राटी अपने अन्य दो साथियों के साथ पिहरी तोड़ने जंगल गया था। ये तीनों अलग अलग जगहों से पिहरी तोड़ रहे थे। इसमें से दो लोग पिहरी ढूंढने के बाद वापस गांव शिरपुर लौट कर आ गए। लेकिन मंगरूलाल सर्राटी वापस नहीं आया। दोनों ने सोचा कि पीछे रह गया होगा वापस आ जाएगा। लेकिन शाम तक वह वापस नहीं आया तो रात्रि में ग्रामीणों ने उससे बहुत ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। उसके अगले दिन आज शुक्रवार को जंगल में खूब खोजने के बाद उसका धड़ और पैर अलग-अलग हालत में मिला। बाघ ने कमर के नीचे का पूरा हिस्सा नोच खाया था। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। इस दर्दनाक वारदात से ग्रामीणों में दहशत है। कटंगी और वारासिवनी परिक्षेत्र से लगे जंगलों में बाघ की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए ग्रामीण दहशत में हैं और सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं। वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है उनके द्वारा जंगल में सर्चिंग की गई है बाग के पैरों के निशान मिले हैं। ग्रामीण की मौत बाग के हमले से ही हुई है। बाइट - बी एस सिरसाम एसडीओ वनविभाग कटंगी। आशीष श्रीवास बालाघाट
5
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Aug 30, 2025 00:16:19
Danti, Uttar Pradesh:
Slug : 2908ZUP_MZP_ENCOUNTER_R Place : मीरजापुर Date : 30.8.2025 Report : राजेश मिश्र Anchor : मीरजापुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किए । उसके पास से अवैध तमंचा, आभूषण व नगदी बरामद किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 29 मुकदमे दर्ज हैं। जिसे लालगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी की पहचान राजू उर्फ राजकुमार पटेल पुत्र स्व. जवाहर पटेल निवासी रामरेपुर थाना पाण्डे लालपुर जनपद वाराणसी हाल पता गैवीपुर औड़िहार, थाना सैदपुर, गाजीपुर के रूप में हुई है। एक रिपोर्ट Vo 1: थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल किया। चोरी व नकबजनी की वारदातों में शामिल अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, आभूषण, मोबाइल, मूर्ति व नगदी बरामद हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चितांग चौराहे के पास हाइवे किनारे आभूषण की दुकानों को निशाना बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। घेराबंदी करने पर अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से राजू उर्फ राजकुमार पटेल घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। आरोपी पर वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर व बाराबंकी सहित कई जिलों में चोरी, नकबजनी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आयुध अधिनियम तथा बलात्कार समेत करीब 29 मुकदमे दर्ज हैं। Bite : ओपी सिंह, ल पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, मीरजापुर।
4
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 30, 2025 00:16:12
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना अंतर्गत मोदनगाछी में आरडब्लूडी के सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार के पटना में बाढ़, मोकामा और गयाजी में एक साथ कई ठिकानों और ऑफिस में छापेमारी की गई। उनपर आय से अधिक संपत्ति के मामले में मामला दर्ज किया गया था। निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में शाम में बाढ़ स्थित ऑफिस में करीब एक घंटे तक छापेमारी की गई। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम मोकामा स्थित ग्रामीण विकास विभाग ऑफिस और उनके घर पर पहुंची। निगरानी विभाग की टीम ने उनके पटना में बोरिंग रोड स्थित आवास से कई लाख रुपए नगद और सोने के जेवर समेत जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। नागेंद्र कुमार गयाजी में चंदौली थाना अंतर्गत कुजाप गांव का रहने वाला है। उस पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया गया था। नागेंद्र कुमार पर 73 लाख 32 हजार रुपए से अधिक संपत्ति को लेकर केस दर्ज हुआ था, जो उसके ज्ञात आय से 125 परसेंट अधिक है।
4
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Aug 30, 2025 00:16:04
Chatra, Jharkhand:
BREAKING NEWS CHATRA चतरा : चतरा में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक महिला की हुई मौत। विरोध में परिजनों ने अस्पताल में जमकर काटा बवाल। इधर घटना के बाद आरोपी झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर हुआ फरार। घटना शुक्रवार देर शाम की है।  मृतका  पनवां देवी, पति शंकर दास है, जो जोरी बाजार, मास्टर मुहल्ला, दास टोला का रहने वाला है। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इलाके में खुलेआम झोलाछाप डॉक्टर कैसे सक्रिय हैं और उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। बाइट : हरिदास, मृतका का बेटा।
4
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 30, 2025 00:15:59
Etawah, Uttar Pradesh:
EXCLUSIVE स्लग:-लाइव जानलेवा हमला/इटावा/अन्नू चौरसिया/30/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में मेडिकल स्टोर पर ग्राहक बनकर आया है एक शख्स ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हुआ इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके के भरथना रोड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर ग्राहक बनकर दुकान पर गया ग्राहक ने धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया है बताया गया को गांधी नगर के रहने वाले राधामोहन जो कि अपने मेडिकल स्टोर पर मौजूद थे तभी एक शख्स ग्राहक बनकर दुकान पर आया इसी दौरान जब शख्स ने समान दिखाने के लिए कहा तो दुकानदार पीछे मुड़ा तभी शख्स ने बैग से धारदार हथियार निकाल दुकानदार पर हमला कर दिया जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता तो शख्स वहां से भाग गया इस घटना में दुकानदार को गंभीर चोट आई है घायल का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इस पूरे हमले का वीडियो मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर शख्स हमला करते हुए नजर आ रहा है वहीं दुकानदार को समझ नहीं आ रहा है कि शख्स ने हमला क्यों किया है क्योंकि उसको पहले कभी नहीं देखा है फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट:-राधामोहन पीड़िती
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 30, 2025 00:15:53
Delhi, Delhi:
एक तरफ केंद्र सरकार गरीबों को मकान देने की बात करती है तो वहीं दूसरी और लोगों के मकान पर जेसीबी बुलडोजर से उन्हें तुड़वा देती है। यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर बनाए गए बाउंड्री वॉल पर दिल्ली नगर निगम ने शुक्रवार शाम बुलडोजर चला दिया इसके साथ ही कई मकानों पर को भी खाली करने का नोटिस लगा दिया गया. स्थानीय लोगों ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध जताया है वही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा सरकार पर उगाही का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम की टीम ने बिना कोई नोटिस के उनके प्लॉट की चारदीवारी को अवैध बाता कर तोड़ दिया लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से उन्होंने प्लॉट खरीदा था लेकिन एमसीडी ने अवैध बनाकर उसे तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि तकरीबन 25 प्लॉट पर की गई चार दिवारी को तोड़ दिया गया इसके अलावा कई मकानों पर नोटिस भी चिपकाए गया है. लोगों का कहना है कि जब मकान बन रहा था प्लाट काटे जा रहे थे उस वक्त एमसीडी कहा था। व्हेल इस पूरे मामले में स्थानीय पार्षद बृजेश सिंह का कहना है कि जिस जगह पर कार्रवाई की गई है वह ग्रीनलैंड है और सरकारी प्रॉपर्टी है उसे पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था इसलिए उसे पर निगम ने कार्रवाई की है. वही इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता वह पूर्व प्रत्याशी विजेंद्र फौजी ने भाजपा सरकार पर निशाना सदा है उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों के खिलाफ है उन्होंने आरोप लगाया कि उगाई करने के लिए इस तरीके की कार्रवाई की गई है। 121 -- स्थानी निवासियों के साथ बाइट -- बिरजेश सिंह निगम पार्षद भाजपा rakesh chawla north east delhi 9999186003
1
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 30, 2025 00:15:41
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- पितृपक्ष में ऑनलाइन पिंडदान कराने का गया जी के पंडा का विरोध के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे बोले पर्यटन मंत्री पंडा के हित को ध्यान में रख कर ऑनलाइन पिंडदान की व्यवस्था की गई है Anchor - बिहार के गया जी में पितृपक्ष में ऑनलाइन पिंडदान कराने के लिए सरकार की व्यवस्थ से वहा के पंडा विरोध कर रहे हैं तो इसको लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचें पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने कहा कि इसमें पंडा को कोई नुकसान नहीं है और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति घर बैठें पिंडदान कर सकते हैं. दरअसल 6 सितंबर से 15 दिनों तक चलने वाली विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का शुभारंभ होने वाला है और पितृपक्ष मेला में गयाजी में देश विदेश के श्रद्धालु अपने पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर गयाजी में पिंडदान और तर्पण तथा श्राद्ध कर्म करने के लिए आते है.दरअसल बीते वर्ष बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से ऑनलाईन पिंडदान के लिए एक एप जारी किया है.इसी बात को लेकर गया जी पंडा ने विरोध किया है और कहा कि ऑनलाइन पिंडदान करने का महत्व गयाजी में नहीं है और ऑनलाइन पिंडदान करने से पितरों का अपमान होता है. बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने कहा की ऑन लाइन पिंडदान पंडा के हित में है और जो व्यक्ती आर्थिक रूप से कमजोर है वे ऑनलाइन पिंडदान के माध्यम से घर बैठें कर सकते हैं, जिससे पिंडदान करने के लिए कम बजट में पिंडदान की प्रक्रिया पुरी हो जायेगी.जिसमे इच्छुक पिंडदानी पर्यटक विभाग के साइड पर जाकर ऑनलाइन पिंडदान का स्किम बुक कर अपने घर में ही बैठकर पिंडदान कर लेते है,लेकिन अब उनके सहूलियत के लिए पर्यटक विभाग के द्वारा ऑनलाइन पिंडदान कराने की व्यवस्था कर दी गई है. बाइट - राजू सिंह, पर्यटन मंत्री,बिहार सरकार *इनपुट - मणितोष कुमार*
3
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 30, 2025 00:15:35
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
Special story... @devendra_jpr राजसमंद 25 साल से अपने गांव को हरा भरा करने में जुटा एक व्यक्ति, गांव के पहाड़ी क्षेत्र में लगा डाले एक लाख से भी ज्यादा पौधें, लगभग डेढ़ सौ फीट की उंचाई पर भी लगा डाले लाखों पौधे, पैंथरों के मूवमेंट से भी नहीं डरे नारायण कुमावत,लगाते रहे पौधें, 258 बीघा गौचर भूमि को किया हरा भरा,अब सरकार से अपेक्षा, राजसमंद जिले की सुंदरचा ग्राम पंचायत स्थित देवथड़ी गांव का मामला, ग्रामवासियों के लिए मांगलिक कार्य के लिए निशुल्क जगह करा रहे उपलब्ध, जंगली जानवरों के लिए पानी पीने के लिए नारायण ने बनवाये 20 पानी के पौंड, नारायण की मेहनत ला रही है रंग और दूर दराज से हरियाली देखने आते हैं लोग, राजसमंद। कहते हैं यदि व्यक्ति अपने मन में कोई काम पूरा करने की ठान ले तो उसे पूरा ही करके सांस लेता है। दरअसल राजसमंद जिले के नारायण कुमावत के कार्य को देखकर बिहार के दशरथ मांझी की याद ताजा हो उठी। बता दें कि दशरथ मांझी ने अपने गांव के ​लोगों के लिए पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया था और आज उनके बनाए हुए रास्ते को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं। ठीक इसी प्रकार राजसमंद जिले के निवासी नारायण कुमावत अपने गांव को हरा भरा करने में 25 साल से जुटे हुए हैं। नारायण कुमावत 25 साल से गांव में पौधे लगा रहे हैं। इस बीच कई अड़चने भी आई लेकिन वे अपने मार्ग पर अडिग रहे। आपको बता दें कि राजसमंद जिले की सुंदरचा ग्राम पंचायत के देवथड़ी गांव की लगभग 258 गौचर यानि चारागाह भूमि पर अभी लाखों पौधें लगाए जा चुके हैं। सबसे खास बात पहाड़ी क्षेत्र होने के बावजूद भी यानि लगभग 150 से 200 फीट की उंचाई पर भी पौधे लगाए जा चुके हैं। इतना ही नहीं नारायण ने जंगली जानवरों के लिए पानी पीने के लिए 20 पौंड बनवाए हैं जिनमें 10 कच्चे और 10 पक्के पौंड हैं।अब राजसमंद जिले के नारायण की 25 साल की मेहनत रंग लाने लगी है और एक बड़ा क्षेत्र हरा भरा दिखाई देने लग गया है। ऐसे में अब नारायण की मेहनत की गांव के लोग काफी सराहना कर रहे हैं और दूर दराज से देवथड़ी गांव की हरियाली को देखने लोग आ रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि वर्षों से मेहनत कर रहे नारायण कुमावत ने गांव के लोगों का विशेष ध्यान रखा है उन्होंने इस गौचर भूमि पर मंदिर, बच्चों के खेलने के लिए मैदान सहित कई व्यवस्था की हुई है।इतना ही नहीं ग्रामवासियों के लिए मांगलिक कार्य के लिए निशुल्क जगह भी उपलब्ध करा रखी है ताकि किसी भी ग्रामीण को कोई परेशानी ना हो। ऐसे में अब इस जगह को ओर ज्यादा विकसित करने के लिए उन्होंने राज्य सरकार से सहयोग की मांग की है ताकि इस जगह को और भी ज्यादा सुंदर बनाया जा सके। जब देवथड़ी गांव को हरा भरा करने वाले नारायण कुमावत के बारे में पता चला तो उनसे बात की गई उन्होंने बताया कि यहां पर पैंथर सहित कई जंगली जानवरों का आतंक है लेकिन फिर भी इस जगह को हरा भरा किया गया है और एक लाख से भी ज्यादा अब तक पौधे लगाए जा चुके हैं जो कि अब बड़े हो चुके हैं। पैंथर सहित अन्य जंगली जावरों के लिए पानी के पौंड बनाए गए हैं ताकि वह अपनी प्यास बुझा कर उपर से ही वापस लौट जाए और गांव में प्रवेश ना करें। उन्होंने बताया इस जगह को दूर दूर से लोग देखने आ रहे हैं अब तो सरकार और स्थानीय प्रशासन से सहयोग की दरकार है। वन—टू—वन,,नारायण कुमावत,राजसमंद जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Aug 30, 2025 00:15:22
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा में नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी छोटू पुत्र सुरेश को थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी घटना के कुछ ही घंटे बाद पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में संभव हुई। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। इस पूरे मामले की जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली ने दी है और आगामी कार्रवाई तेज़ी से जारी है।पुलिस की इस कारवाई से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया में तत्परता से बरती जा रही है। बाईट :- शेषमणि उपाध्याय ACP कोतवाली
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 30, 2025 00:15:18
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में कपल का वीडियो बनाने से रोकने पर दो समुदाय में बबाल, शताब्दी ट्रैवल्स के ऑफिस में बैठे कपल का वीडियो बना रहे युवक को रोकने पर दो पक्षो में हुआ बबाल, एक पक्ष के 10 से 15 लोगों ने दूसरे दोनों पक्ष के लोगों पर बोला हमला हुई जमकर मारपीट, दोनों पक्षो में मारपीट के साथ हुई आगजनी जलाई गई 2 बाइकें, बीच शहर सड़क पर आगजनी की घटना से लोगों में फैली दहशत, दोनों पक्षों के लोगों में हुई मारपीट में 3 लोग हुए घायल, सूचना पर पहुँची पुलिस ने घयालों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जाँच पड़ताल कर कार्रवाई में जुटी, उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड का मामला। बाइट:- प्रदीप कुमार वर्मा--ASP जालौन बाइट:- सुरेन्द्र सिंह पटेल--ट्रैवल्स संचालक बाइट:- शादाब--घायल युवक बाइट:- अंशु--घायल युवक
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Aug 30, 2025 00:15:06
Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर अंधविश्वास ने ली दो लोगों की जान, घर में सो रहे पति - पत्नी की सर्पदंश से मौत,, घटना के बाद कई घंटों तक परिजन कराते रहे झाड़फूक,, तबियत बिगड़ने पर ले गए अस्पताल,, भैयाथान अस्पताल में पत्नी और जिला अस्पताल में पति की हुई मौत,, मृतकों के चार बच्चे हुए अनाथ,, इलाके में शोक का माहौल,, भैयाथान इलाके के बसकर गांव का मामला,,
0
comment0
Report
Aug 29, 2025 19:30:12
Gonda, Uttar Pradesh:
*थाना वजीरगंज क्षेत्रांतर्गत एक महिला का शव प्राप्त होने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय की बाइट
14
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Aug 29, 2025 19:00:47
Mungeli, Chhattisgarh:
एंकर - बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के द्वारा भारत के प्रधान मंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने की बात को लेकर बिलासपुर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा की पिछले दिनों हमारे देश के सच्चे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में जो अभद्र शब्दों का जो प्रयोग किया गया है इसकी जितनी दिन का की जाए कम है कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के द्वारा इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है जिसके बारे में कल्पना भी नहीं किया जा सकता हम उसके कड़े शब्दों में निंदा करते हैं शर्म आनी चाहिए कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल की कार्यकर्ताओं को जिन्होंने ऐसे हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा उनके द्वारा बोला गया है... बाइट,,तोखन साहू( केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार)
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top