Back
A K Mishra
Amethi227405blurImage

अमेठी-तिलोई तहसीलदार सामने ही सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग किसान को पीटा

A K MishraA K MishraDec 19, 2024 17:15:06
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी - तिलोई तहसीलदार के  सामने ही सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग किसान को पीटा।तहसीलदार के सामने सुरक्षाकर्मियों द्वारा बुजुर्ग किसान के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल । तिलोई तहसील के ओतिया गांव का 10 दिन पुराना बताया जा रहा है वायरल विडियो में तिलोई तहसीलदार के द्वारा बैंक से लिए गए लोन की रिकवरी को लेकर किसान के बीच हो रही थी वार्ता, इस बीच तहसीलदार के मौजूदगी में सुरक्षाकर्मियों ने किसान शुरू कर दी पिटाई । 

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठीः ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत, बुधवार को बिना बताए घर से निकली थी महिला

A K MishraA K MishraDec 19, 2024 13:20:32
Amethi, Uttar Pradesh:

जायस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान केमल निवासी भट पुरवा मजरे रायपुर टुंडी थाना नसीराबाद रायबरेली के रूप में हुई है। बुजुर्ग के बेटे राजा राम ने बताया कि बुधवार को बिना बताए घर से निकली थी जिसके बाद हम लोग उसे ढूंढ रहे थे।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुरः गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

A K MishraA K MishraDec 19, 2024 12:38:40
Sultanpur, Uttar Pradesh:

संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद आज कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह से इस्तीफा मांगने के साथ ही उनके विरोध में जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मुस्तैद रही।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी -पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ सड़क हादसा

A K MishraA K MishraDec 19, 2024 12:28:04
Amethi, Uttar Pradesh:

मामला शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के 76 किलोमीटर प्वाइंट के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का है,जहाँ एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में 4 यात्री गंम्भीर रूप से घायल हुए है ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पलटी,बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चक्कर में बस पलटी है। 

0
Report
Amethi227405blurImage

सुल्तानपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से श्रम का वीडियो हुआ वायल

A K MishraA K MishraAug 17, 2024 07:52:12
Amethi, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय में एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में छोटे बच्चों को भारी हैंडपंप की मरम्मत करते देखा जा सकता है। यह घटना "पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया" जैसे सरकारी नारों पर सवाल खड़े कर रही है। इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों से काम करवाया जा रहा था। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल उठा रहे हैं।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

A K MishraA K MishraAug 16, 2024 07:04:39
Madho Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया, वहीं प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह ने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। दोनों ने वृक्षारोपण कर लोगों को सम्मानित किया।

0
Report
Amethi227809blurImage

UP में पिता पर लगे दुष्कर्म के आरोप के चलते सीओ ने दिया बयान

A K MishraA K MishraAug 16, 2024 07:02:22
Jagdishpur, Uttar Pradesh:

बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र में एक पीड़िता ने अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना, अतुल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Amethi227409blurImage

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण

A K MishraA K MishraAug 16, 2024 07:01:22
Bishundas Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 78वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

0
Report
Amethi227405blurImage

14 अगस्त विभाजन विभीषिका भारतीय इतिहास का काला दिवस - राकेश त्रिपाठी

A K MishraA K MishraAug 16, 2024 03:27:43
Amethi, Uttar Pradesh:

भाजपा अमेठी द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मनीषी महिला महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता यूपी भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन भारतीय इतिहास का काला दिवस था। इस दिन देश के बंटवारे के कारण समाज और संस्कृति का विभाजन हुआ, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। संगोष्ठी भाजपा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में हर घर तिरंगा के चलते अधिकारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

A K MishraA K MishraAug 14, 2024 04:54:10
Amethi, Uttar Pradesh:

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, अमेठी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक विशेष तिरंगा यात्रा निकाली गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुई इस यात्रा में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। यात्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब्जी मंडी तिराहा तक निकाली गई। अधिकारियों ने जनता से 13 से 15 अगस्त 2024 तक अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की। इस आयोजन में पुलिस फोर्स भी शामिल रहा।

0
Report
Amethi227405blurImage

UP में निर्माणाधीन पुल की साइड सड़क बहने से आवागमन हुआ बाधित

A K MishraA K MishraAug 13, 2024 11:40:15
Amethi, Uttar Pradesh:

निर्माणाधीन पुल की साइड लाइन की सड़क बारिश के कारण बह गई, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। बंद किए गए बाईपास के बावजूद लोग और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर मानकविहीन सर्विस लाइन से आ-जा रहे हैं। सड़क की खराब गुणवत्ता बारिश के पानी का दबाव नहीं झेल पाई।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी शार्ट सर्किट के चलते घर मे लगी आग

A K MishraA K MishraAug 13, 2024 11:36:41
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी मे शार्ट सर्किट के चलते घर मे लगी आग। घर मे रखा सिलेंडर हुआ ब्लास्ट। घर मे रखें 50 हजार रुपये सहित घर की सारी गृहस्थी जलकर हुई खाक। कडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू। शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के पांडे का पुरवा माझगांव का मामला।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में फर्जी जन्मप्रमाण पत्र का हुआ खुलासा वही CMO ने दिए जांच के आदेश

A K MishraA K MishraJul 31, 2024 05:26:05
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा तब हुआ जब बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए परिजन सेंटरों पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने जनसुविधा केंद्रों से बच्चों के जन्मप्रमाण पत्र बनवाए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ अमेठी ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के चलते 108 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

A K MishraA K MishraJul 31, 2024 05:25:49
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के संग्रामपुर क्षेत्र के इंटर कॉलेज कालिकन धाम में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 6 न्याय पंचायतों के 108 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 18 बच्चों को सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में पेंटिंग, निबंध, गायन, नृत्य, कविता और भाषण विषयों पर परीक्षा कराई गई। पेंटिंग में शिवानी, अर्चना वर्मा और पूजा मिश्रा ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जबकि निबंध में अनन्या, सिद्धार्थ मौर्या और जयप्रताप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

0
Report
Amethi229309blurImage

संग्रामपुर क्षेत्र के मुहीबसाह में जल निगम ऑपरेटर की सिंचाई से हो रही है कमाई

A K MishraA K MishraJul 29, 2024 10:13:19
Sangrampur, Uttar Pradesh:

संग्रामपुर क्षेत्र के मुहीबसाह में जल निगम की टंकी से ऑपरेटर उमेश कुमार किसानों के खेतों में सिंचाई कर पैसा कमा रहे हैं। नमामि गंगे योजना के तहत बनी टंकियों का दुरुपयोग कर उमेश कुमार किसानों से सिंचाई के बदले पैसा वसूल रहे हैं। किसानों का कहना है कि बरसात नहीं हो रही है और बिजली भी समय पर नहीं आ रही है, ऐसे में उमेश कुमार इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं। जल निगम अधिकारी नीरज प्रजापति से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

0
Report
Raebareli229305blurImage

अमेठी में पेट्रोल पंप पर सीएनजी गाड़ी का टैंक हुआ लीक

A K MishraA K MishraJul 28, 2024 16:17:30
Bahadurpur Da Jayas, Uttar Pradesh:

अमेठी के जायस में भारत पेट्रोलियम पंप पर एक सीएनजी गाड़ी का टैंक लीक हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को हटाया गया। सीएनजी खत्म होने के बाद टैंक को बंद किया गया। यह घटना जायस कोतवाली थाना क्षेत्र के हकीम के पूर्व के पास स्थित पेट्रोल पंप पर हुई।

0
Report
Amethi227801blurImage

अमेठी में पुलिस की जांच के दौरान बुजुर्ग की गई जान

A K MishraA K MishraJul 28, 2024 01:42:59
Alipur, Uttar Pradesh:

अमेठी के सरमें गांव में मारपीट की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस से पूछताछ के दौरान एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी जामों भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की जान जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में SBI फ्रेंचाइजी संचालक से लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

A K MishraA K MishraJul 26, 2024 12:46:35
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में पुलिस ने 3 दिन पहले SBI फ्रेंचाइजी संचालक से हुई लूट का खुलासा किया। आरोपियों ने अपने दोस्त को 3 लाख 80 हजार रुपए लूटने के लिए चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आईजी अयोध्या के निर्देशन में 5 टीमें गठित की गईं। आज जगदीशपुर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 42 हजार रुपए, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बाइक और दो कारें बरामद कीं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Amethi227801blurImage

बुजुर्ग महिला को न्याय ना मिला तो अपर जिलाधिकारी न्यायिक से की शिकायत

A K MishraA K MishraJul 26, 2024 10:01:46
Gogamau, Uttar Pradesh:

एक बुजुर्ग महिला को न्याय न मिलने पर उसने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) न्यायिक से शिकायत की। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एडीएम ने नायब तहसीलदार को मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीएम ने महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया है।

0
Report
Amethi229309blurImage

अमेठी के एक खेत में मिला अज्ञात युवक का शव

A K MishraA K MishraJul 24, 2024 02:22:47
Mohanganj, Uttar Pradesh:

अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर रोड पर एक खेत में अज्ञात युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शव तीन दिनों से वहां पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल थाने से मात्र 200 मीटर दूर है, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। मामले की जांच जारी है।

0
Report
Amethi227801blurImage

सुलतानपुर में शशि अस्पताल की लापरवाही के चलते बच्चे को पिलाई हाथ धोने की दवा

A K MishraA K MishraJul 21, 2024 11:06:59
Gogamau, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के शशि अस्पताल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। एक बीमार बच्चे को दिखाने गए परिजनों को डॉक्टर ने एक दवा दी और उसे घोलकर पिलाने को कहा। घर जाकर दवा पिलाने के बाद बच्चे की तबियत और बिगड़ गई। जब परिजन बच्चे को लेकर वापस अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर ने बताया कि यह दवा हाथ धोने के लिए थी, पीने के लिए नहीं। इस घोर लापरवाही के कारण परिजन तुरंत बच्चे को लेकर सुल्तानपुर भाग गए और मामले की गहन जांच की मांग की जा रही है।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में महिला का गला दबाकर हुई लाखों की चोरी

A K MishraA K MishraJul 21, 2024 10:51:36
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के सरैया सबल शाह में एक बड़ी लूट की घटना हुई। चोरों ने घर में सो रही महिला का गला दबाकर 3 लाख रुपये के गहने और 80 हजार रुपये नगद लूट लिए। लुटेरे विद्युत पोल के सहारे घर में घुसे और फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने बताया कि लुटेरों ने उसकी जान लेने का प्रयास भी किया।

0
Report
Amethi227413blurImage

अमेठी में 'कैच द रेन' अभियान में लोगों ने ली जल संरक्षण की शपथ

A K MishraA K MishraJul 20, 2024 17:42:14
Bhetuwa, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन के तहत 'कैच द रेन' अभियान चलाया जा रहा है। 16 से 22 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को जल बचाने की शपथ दिलाई जा रही है। भेटुआ विकासखंड के ब्लॉक परिसर में शनिवार को लघु सिंचाई विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एडीओ आईएसबी, समाज कल्याण एडीओ अमरीश मिश्रा, अवर अभियंता सुनील कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी ने जल संरक्षण और उसके समुचित उपयोग की शपथ ली। जिले के सभी विकास खंडों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी-आवारा पशुओं से बचाव के चलते ग्रामीणों की जा सकती है जान

A K MishraA K MishraJul 20, 2024 12:33:01
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में आवारा पशुओं से बचाव के चलते ग्रामीणों की जान जा सकती है। जहां मार्ग के चारों तरफ बिछाए गए झटके मशीन के तार के चलते ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित अमेठी तहसील के चक्कर काट रहे हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। झटका मशीन के चलते पीड़ित को कई बार झटका लगा है और पीड़ित ने उक्त दबंगो से रास्ते में लगाई गई झटका मशीन के तारों को हटाने की बात कही तो दबंगों द्वारा पीड़ित को जान की धमकी दी गई। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के डेढ़ पसार गांव का है।

0
Report
Amethi227809blurImage

अमेठी में MLA सुरेश पासी ने कूड़े से लदा गैस सिलेंडर, ग्रामवासियों को दिया गिफ्ट!

A K MishraA K MishraJul 20, 2024 11:46:19
Jagdishpur, Uttar Pradesh:

अमेठी में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत MLA सुरेश पासी ने जगदीशपुर ग्रामसभा में कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने क्षेत्रीय MLA व खंडविकास अधिकारी के साथ वृक्षारोपण कर प्राथमिक विद्यालय में 25 ग्रामवासियों को गैस चूल्हा व सिलेंडर वितरित किया। साथ ही नवजात शिशुओं के लिए अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई का आयोजन भी कराया। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र को खेल से संबंधित साइकिल वितरण का उद्घाटन किया जो विकास कार्यों में गांव को सशक्त बनाने का संकल्प दर्शाता है।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में विशाल नीम के पेड़ में लगी आग, बड़ा हादसा होने की आशंका

A K MishraA K MishraJul 20, 2024 08:14:19
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के पूरब गांव में एक विशाल नीम के पेड़ में आग लग गई, जो कई घंटों तक जलता रहा। ग्रामीणों की तमाम कोशिशों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पेड़ के गिरने से बड़े हादसे की आशंका है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आग बुझाने की मांग की है।

0
Report