
अमेठी-तिलोई तहसीलदार सामने ही सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग किसान को पीटा
अमेठी - तिलोई तहसीलदार के सामने ही सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग किसान को पीटा।तहसीलदार के सामने सुरक्षाकर्मियों द्वारा बुजुर्ग किसान के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल । तिलोई तहसील के ओतिया गांव का 10 दिन पुराना बताया जा रहा है वायरल विडियो में तिलोई तहसीलदार के द्वारा बैंक से लिए गए लोन की रिकवरी को लेकर किसान के बीच हो रही थी वार्ता, इस बीच तहसीलदार के मौजूदगी में सुरक्षाकर्मियों ने किसान शुरू कर दी पिटाई ।
अमेठीः ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत, बुधवार को बिना बताए घर से निकली थी महिला
जायस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान केमल निवासी भट पुरवा मजरे रायपुर टुंडी थाना नसीराबाद रायबरेली के रूप में हुई है। बुजुर्ग के बेटे राजा राम ने बताया कि बुधवार को बिना बताए घर से निकली थी जिसके बाद हम लोग उसे ढूंढ रहे थे।
सुल्तानपुरः गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद आज कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह से इस्तीफा मांगने के साथ ही उनके विरोध में जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मुस्तैद रही।
अमेठी -पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ सड़क हादसा
मामला शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के 76 किलोमीटर प्वाइंट के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का है,जहाँ एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में 4 यात्री गंम्भीर रूप से घायल हुए है ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पलटी,बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चक्कर में बस पलटी है।
सुल्तानपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से श्रम का वीडियो हुआ वायल
सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय में एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में छोटे बच्चों को भारी हैंडपंप की मरम्मत करते देखा जा सकता है। यह घटना "पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया" जैसे सरकारी नारों पर सवाल खड़े कर रही है। इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों से काम करवाया जा रहा था। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल उठा रहे हैं।