सुल्तानपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से श्रम का वीडियो हुआ वायल
सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय में एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में छोटे बच्चों को भारी हैंडपंप की मरम्मत करते देखा जा सकता है। यह घटना "पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया" जैसे सरकारी नारों पर सवाल खड़े कर रही है। इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों से काम करवाया जा रहा था। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल उठा रहे हैं।
अमेठी में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
अमेठी जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया, वहीं प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह ने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। दोनों ने वृक्षारोपण कर लोगों को सम्मानित किया।
UP में पिता पर लगे दुष्कर्म के आरोप के चलते सीओ ने दिया बयान
बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र में एक पीड़िता ने अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना, अतुल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण
अमेठी जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 78वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
14 अगस्त विभाजन विभीषिका भारतीय इतिहास का काला दिवस - राकेश त्रिपाठी
भाजपा अमेठी द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मनीषी महिला महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता यूपी भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन भारतीय इतिहास का काला दिवस था। इस दिन देश के बंटवारे के कारण समाज और संस्कृति का विभाजन हुआ, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। संगोष्ठी भाजपा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
अमेठी में हर घर तिरंगा के चलते अधिकारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, अमेठी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक विशेष तिरंगा यात्रा निकाली गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुई इस यात्रा में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। यात्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब्जी मंडी तिराहा तक निकाली गई। अधिकारियों ने जनता से 13 से 15 अगस्त 2024 तक अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की। इस आयोजन में पुलिस फोर्स भी शामिल रहा।
UP में निर्माणाधीन पुल की साइड सड़क बहने से आवागमन हुआ बाधित
निर्माणाधीन पुल की साइड लाइन की सड़क बारिश के कारण बह गई, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। बंद किए गए बाईपास के बावजूद लोग और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर मानकविहीन सर्विस लाइन से आ-जा रहे हैं। सड़क की खराब गुणवत्ता बारिश के पानी का दबाव नहीं झेल पाई।
अमेठी शार्ट सर्किट के चलते घर मे लगी आग
अमेठी मे शार्ट सर्किट के चलते घर मे लगी आग। घर मे रखा सिलेंडर हुआ ब्लास्ट। घर मे रखें 50 हजार रुपये सहित घर की सारी गृहस्थी जलकर हुई खाक। कडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू। शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के पांडे का पुरवा माझगांव का मामला।
अमेठी में फर्जी जन्मप्रमाण पत्र का हुआ खुलासा वही CMO ने दिए जांच के आदेश
अमेठी जिले में फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा तब हुआ जब बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए परिजन सेंटरों पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने जनसुविधा केंद्रों से बच्चों के जन्मप्रमाण पत्र बनवाए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ अमेठी ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।
अमेठी में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के चलते 108 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
अमेठी के संग्रामपुर क्षेत्र के इंटर कॉलेज कालिकन धाम में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 6 न्याय पंचायतों के 108 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 18 बच्चों को सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में पेंटिंग, निबंध, गायन, नृत्य, कविता और भाषण विषयों पर परीक्षा कराई गई। पेंटिंग में शिवानी, अर्चना वर्मा और पूजा मिश्रा ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जबकि निबंध में अनन्या, सिद्धार्थ मौर्या और जयप्रताप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अमेठी में SBI फ्रेंचाइजी संचालक से लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
अमेठी में पुलिस ने 3 दिन पहले SBI फ्रेंचाइजी संचालक से हुई लूट का खुलासा किया। आरोपियों ने अपने दोस्त को 3 लाख 80 हजार रुपए लूटने के लिए चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आईजी अयोध्या के निर्देशन में 5 टीमें गठित की गईं। आज जगदीशपुर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 42 हजार रुपए, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बाइक और दो कारें बरामद कीं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बुजुर्ग महिला को न्याय ना मिला तो अपर जिलाधिकारी न्यायिक से की शिकायत
एक बुजुर्ग महिला को न्याय न मिलने पर उसने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) न्यायिक से शिकायत की। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एडीएम ने नायब तहसीलदार को मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीएम ने महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया है।
अमेठी के एक खेत में मिला अज्ञात युवक का शव
अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर रोड पर एक खेत में अज्ञात युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शव तीन दिनों से वहां पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल थाने से मात्र 200 मीटर दूर है, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। मामले की जांच जारी है।
सुलतानपुर में शशि अस्पताल की लापरवाही के चलते बच्चे को पिलाई हाथ धोने की दवा
सुल्तानपुर के शशि अस्पताल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। एक बीमार बच्चे को दिखाने गए परिजनों को डॉक्टर ने एक दवा दी और उसे घोलकर पिलाने को कहा। घर जाकर दवा पिलाने के बाद बच्चे की तबियत और बिगड़ गई। जब परिजन बच्चे को लेकर वापस अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर ने बताया कि यह दवा हाथ धोने के लिए थी, पीने के लिए नहीं। इस घोर लापरवाही के कारण परिजन तुरंत बच्चे को लेकर सुल्तानपुर भाग गए और मामले की गहन जांच की मांग की जा रही है।
अमेठी में 'कैच द रेन' अभियान में लोगों ने ली जल संरक्षण की शपथ
अमेठी जिले में राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन के तहत 'कैच द रेन' अभियान चलाया जा रहा है। 16 से 22 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को जल बचाने की शपथ दिलाई जा रही है। भेटुआ विकासखंड के ब्लॉक परिसर में शनिवार को लघु सिंचाई विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एडीओ आईएसबी, समाज कल्याण एडीओ अमरीश मिश्रा, अवर अभियंता सुनील कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी ने जल संरक्षण और उसके समुचित उपयोग की शपथ ली। जिले के सभी विकास खंडों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए।
अमेठी-आवारा पशुओं से बचाव के चलते ग्रामीणों की जा सकती है जान
अमेठी में आवारा पशुओं से बचाव के चलते ग्रामीणों की जान जा सकती है। जहां मार्ग के चारों तरफ बिछाए गए झटके मशीन के तार के चलते ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित अमेठी तहसील के चक्कर काट रहे हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। झटका मशीन के चलते पीड़ित को कई बार झटका लगा है और पीड़ित ने उक्त दबंगो से रास्ते में लगाई गई झटका मशीन के तारों को हटाने की बात कही तो दबंगों द्वारा पीड़ित को जान की धमकी दी गई। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के डेढ़ पसार गांव का है।
अमेठी में MLA सुरेश पासी ने कूड़े से लदा गैस सिलेंडर, ग्रामवासियों को दिया गिफ्ट!
अमेठी में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत MLA सुरेश पासी ने जगदीशपुर ग्रामसभा में कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने क्षेत्रीय MLA व खंडविकास अधिकारी के साथ वृक्षारोपण कर प्राथमिक विद्यालय में 25 ग्रामवासियों को गैस चूल्हा व सिलेंडर वितरित किया। साथ ही नवजात शिशुओं के लिए अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई का आयोजन भी कराया। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र को खेल से संबंधित साइकिल वितरण का उद्घाटन किया जो विकास कार्यों में गांव को सशक्त बनाने का संकल्प दर्शाता है।
अवैध तमंचे के साथ युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
अमेठी में अवैध असलहों के साथ फोटो खिंचाने का शौक युवाओं के सर चढ़ बोल रहा है। एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें युवक कमर में अवैध कट्टा खोसे नजर आ रहा है। युवक संग्रामपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस वायरल फोटो का संज्ञान लेकर मामले की जांच में जुटी है। दरअसल पूरा मामला अमेठी के संग्रामपुर का है जहां एक फोटो सोशल मीडिया पर युवक वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पे लिखा गया है कि युवक शरारती किस्म का लड़का है जो तमंचा लेकर गुंडई करता है।
अमेठी गल्ला मंडी में चोरी, 50 हजार से अधिक के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
बीती रात अमेठी गल्ला मंडी में चोरों ने एक दुकान में पीछे से चैनल काटकर प्रवेश किया और 50 हजार से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। चोरी की इस घटना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुसाफिरखाना में ताजिया जुलूस में आपत्तिजनक नारे, कोतवाली के बाहर भीड़ जमा
मुसाफिरखाना में ताजिया जुलूस के दौरान का आपत्तिजनक नारा लगाया गया जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद कोतवाली के बाहर भीड़ जमा हो गई है।
अमेठी में मोहर्रम जुलूस पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मौनी महाराज ने की कार्यवाही की मांग
अमेठी में मोहर्रम त्यौहार पर निकाले गए जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई और मुसाफिरखाना कोतवाली के सामने भड़काऊ नारे लगाए गए। इस घटना पर सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने बयान जारी कर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द कार्यवाही की मांग की।
अमेठी में पुलिस चौकी पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान हुआ शुरू
अमेठी जिले की परतोष पुलिस चौकी पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधरोपण किया गया था। सूचना के अनुसार चौकी प्रभारी संजय सिंह ने अपने स्टाफ के साथ फलदार और छायादार पौधे लगाए। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए। वहीं संजय सिंह ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से घरों के आसपास खाली जगहों पर पौधे लगाने का आग्रह किया और यह कार्यक्रम एसपी अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
अमेठी में शादी का झांसा देकर युवती से बनाता रहा अवैध संबंध
अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के रघईपुर जोगियान में युवक ने युवती के साथ 7 साल से अवैध संबंध बनाए रखे। युवती का पिता जब अपनी बेटी की शादी महाराजगंज में तय करता है, तो युवक लड़के के घरवालों को धमकाकर नवंबर 2023 में शादी तुड़वा देता है। इसके बाद 13 दिसंबर 2023 को युवक और उसके पिता दोनों लोग शादी के लिए राजी हो गए। मई 2024 में सुलह समझौता हुआ कि युवक युवती से शादी करेगा लेकिन पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने युवक को पकड़कर छोड़ दिया और कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं की।
अमेठी में महिला से छेड़छाड़ जिसके चलते मिशन शक्ति हो रहा है विफलता
अमेठी जनपद में महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति की विफलता सामने आई है। सूचना के अनुसार संग्रामपुर कोतवाली क्षेत्र के राजापुर कोहरा में एक महिला के साथ रात में घर में सोते समय छेड़छाड़ की घटना हुई। साथ ही पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय कोतवाली में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आपको बता दें कि इसके बाद महिला ने अमेठी सीओ कार्यालय में शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।
अमेठी के विकास खंड भेंटुआ मे जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक हुई
अमेठी में कक्षा 9 का छात्र स्कूल जाते समय हुआ लापता
अमेठी में कक्षा 9 का एक छात्र, स्कूल जाते समय लापता हो गया। सूचना के अनुसार वह महाराज अग्रसेन बालिका इंटर कालेज में पढ़ता है, जो उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर है। वहीं स्कूल बंद होने के बाद जब लड़का घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी खोज शुरू की। जिसके चलते देर रात तक उसका कोई पता न चलने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और छात्र की तलाश में जुटी है।