Back
अमेठी में मॉक ड्रिल: पुलिस ने दी सुरक्षा की नई परिभाषा
Kamrauli, Uttar Pradesh
आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने तथा शान्ति, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के निकट नेतृत्व में जनपद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों व प्रमुख फैक्ट्री में (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल किया गया व गांवों में जाकर आमजनमानस को हवाई हमला, युद्ध व आपातस्थिति से निपटने, उनसे सुरक्षित रहने व अपने स्तर पर प्राथमिक बचाव व उपचार आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया ।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। गुप्त नवरात्रि के समापन के साथ ही भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम में अब श्रद्धालुओं को सिद्ध कुमकुम का वितरण शुरू हो गया है। मंदिर में बीते नौ दिनों से जारी विशेष अनुष्ठान का समापन महायज्ञ के साथ कल संपन्न हुआ, जिसके बाद देवी को अर्पित 251 किलो लाल कुमकुम को प्रसाद स्वरूप बांटा जा रहा है।
हर दिन 51 बटुक ब्राह्मणों द्वारा वैदिक विधि से मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की गई थी। इन अनुष्ठानों में देवी को चढ़ाए गए कुमकुम को साधना के नियमों से सिद्ध किया गया। अब यही कुमकुम श्रद्धालुओं को सौभाग्य और रक्षा का प्रतीक मानकर निःशुल्क दिया जा रहा है।
मंदिर में महिलाओं की विशेष भीड़ देखी जा रही है, जो देवी के चरणों से जुड़े इस कुमकुम को प्राप्त करने पहुंच रही हैं।
आयोजन का नेतृत्व भर्तृहरि गुफा के महंत पीर योगी रामनाथ महाराज कर रहे हैं। उनके अनुसार, यह कोई सामान्य कुमकुम नहीं है, बल्कि साधना से उत्पन्न ऊर्जा का प्रतीक है, जो लोगों को सकारात्मक प्रभाव देगा।
बाइट - पीर योगी रामनाथ जी महाराज बगलामुखी धाम
0
Share
Report
Jhajjar, Haryana:
झज्जर में डॉक्टर और वकील से मांगी साढे़ पांच करोड़ की फिरौती
:पैसे न दिए जाने पर दी गई जान से मारने की धमकी
:फिरौती मांगने वाले ने खुद को बताया कुख्यात गैंगस्टर भाऊ
:घटना के बाद झज्जर पुलिस का एक्शन,पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार
:पुलिस की गिरफ्त में आए सभी पांचों बदमाश पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर
एंकर
हरियाणा में गैंगस्टरों की धमकी और फिरौती मांगने की घटनाएं शासन और प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी रूकने का नाम नहीं ले रही है। अपराधियों में पुलिस के प्रति कितना खौफ है इस बात का ताजा उदाहरण हाल हीं में झज्जर जिले के दो लोगों से बदमाशों द्वारा साढे़ पांच करोड़ रूपए दिए जाने की फोन की धमकी से मिलता है। पुलिस के डर से बेखौफ इन बदमाशों ने जिले के एक डॉक्टर और वकील से पांच करोड़ रूपए की फिरौती मांगने की धमकी देकर और न फिरौती की रकम न दिए जाने पर जान से मारने की धमकी देकर पुलिस की चुस्ती और दक्षता को एक बार फिर से खुली चुनौती दे डाली है। हांलाकि पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशोंं को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर भी ले लिया है,लेकिन उसके बावजूद भी आमजन में इस प्रकार की घटनाओं को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। झज्जर में बदमाशों ने फोन पर एक होम्योपैथी डॉक्टर और एक वकील से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग की है। झज्जर जिले के गांव छपार निवासी एक हाॅम्योपैथी डॉक्टर से 50 लाख रुपए और जिले के गांव कोका निवासी एक वकील से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई। आरोपियों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी और खुद को कुख्यात गैंगस्टर भाऊ बताया। बीती 27 जून को झज्जर जिले के दो लोगों के पास फोन करके करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस मीडिया के सामने कुछ भी कहने से साफ बचती नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस ने जिन पांच बदमाशों को काबू किया है उनमें अक्षय,विशाल, झज्जर जिले के गांव अकेहड़ी मदनपुर निवासी राकेश, रोहतक जिले के गांव रिटोली निवासी साहिल और रिटोली निवासी मोहित के रूप में हुई है। फिरौती के मामले में छपार गांव निवासी डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसके पास 27 जून को एक कॉल आया था। जिस पर सामने से उसे जान से मारने की धमकी दी गई और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। वहीं उसने बताया कि फोन करने वाले ने अपने आप को भाऊ बताया और कहा कि मरने से डर नहीं लगता क्या तुझे। छपार निवासी यह व्यक्ति्र एक होम्योपैथी डॉक्टर है और जिले के ही गांव अकेहड़ी मदनपुर में एक क्लीनिक चलाता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया और कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया है। वहीं कोका गांव निवासी वकील से भी फोन पर गिरोह के इन्हीं सदस्यों द्वारा पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई। उस दौरान भी वकील को फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर भाऊ बताया। इन दोनों ही मामलो में डीसीपी लोगेश कुमार ने कहा है कि अभी मामले में इंवेस्टीगेशन जारी है इस बारे में पूरी तरह जांच के बाद ही खुलासा किया जाएगा।
झज्जर पुलिस इस मामले को लेकर मीडिया के सामने बोलने से इनकार कर रही है और मामले को कुछ हद तक छुपाया जा रहा है मीडिया से फिलहाल पुलिस द्वारा दूरियां बनाई जा रही है।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Ambala, Haryana:
एंकर -- अंबाला के मंगलई गांव के लोग खेतों में भरे पानी से परेशान नजर आ रहे है ! मॉनसून समय से पहले आई इससे किसान काफी खुश हुए लेकिन मंगलई गांव के लोगों के लिए बारिश समस्या बन गई ! जिन खेतों में किसानों ने धान लगाया था वो धान की फसल अब पानी में डूब गई और खेती में पानी ही पानी नजर आ रहा है ! इस समस्या को लेकर किसानों ने अंबाला उपायुक्त को भी शिकायत दी जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई वहीं अंबाला कैंट SDM ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही पानी निकालने का काम किया जाएगा और पटवारी से इस बारे में जानकारी ली जाएगी !
विओ -- जैसे ही मॉनसून आती है तो किसानों के चेहरे खिल उठते है ! हरियाणा में अबकी बार मॉनसून समय से पहले आई जिससे किसानों को धान की रोपाई करने में काफी फायदा हुआ ! वहीं अंबाला के मंगलई गांव के लोग इस बात से परेशान नजर आ रहे है कि उनकी धान की फसल में पानी एक से डेढ़ फीट तक भर गया है ! तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जिन खेतों में किसानों ने धान लगाया था वो खेत नहीं बल्कि दरिया नजर आ रहे है ! मंगलई गांव के लोग इस समस्या से पिछले तीन साल से झुझ रहे है ! किसानों ने कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ ! किसानों ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया ! किसानों का कहां है कि कईं गांवों का पानी उनके खेतों में आता है और आगे फैक्ट्री बन जाने के बाद पानी निकासी नहीं हो रही न ही नाला बन रहा ! किसानों का कहना है कि खेतों में जो फसल लगाई थी वो पानी उतरने के बाद पता चल पाएगा कि मर गई या फिर कोई गुंजाइश है वैसे किसानों ने पानी उतरने के बाद भी 70% फसल के खबर होने की उम्मीद जताई है ! किसानों का कहना है कि पिछले तीन साल से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ रोज पहले अंबाला उपायुक्त को भी शिकायत दी थी जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ! किसान अपने खेतों से पानी निकासी का प्रबंध करने की अपील कर रहे है !
बाइट -- 01 से 04 किसान !
विओ -- वहीं जब इस बारे में अंबाला कैंट SDM से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में हम पटवारी को भेजकर फसल के नुकसान की रिपोर्ट लेंगे वहीं उन्होंने किस वजह से खेतों में पानी भर रहा है इसकी जांच करने की बात कही ! उन्होंने कहा कि हमे इस बारे में अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई हमारे पटवारी ने भी अभी कोई जानकारी नहीं दी फिर भी हम इसकी जांच करवाएंगे कि किस वजह से वहां पानी इकट्ठा हुआ है !
बाइट -- 05 विनेश , SDM अंबाला कैंट !
0
Share
Report
Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर में लगातार दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश आम लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है,, सूरजपुर के बाढ़ कैसे हैं जहां पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है,, आज सुबह से ही भटगांव खडगावां मुख्य मार्ग पर पुल के ऊपर से तेज पानी के बहाव की वजह से आवागमन बाधित है,, सैकड़ो की संख्या में कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों के साथ ही अन्य गाड़ियां भी खड़ी हैं,, दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है और लगभग हजारों लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं,,मौके का ज्यादा लिया हमारे संवाददाता ओपी तिवारी ने,,,
WT OP TIWARI
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
स्लग :- यमुना में फिर हादसा: पूजा सामग्री विसर्जित करते 42 वर्षीय शख्स की डूबकर मौत..
एंकर
वज़ीराबाद सिग्नेचर ब्रिज के नीचे यमुना नदी एक बार फिर किसी की लापरवाही या कहें कि असावधानी की वजह से जानलेवा साबित हुई है. उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद के पास यमुना नदी में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. बोर्ड क्लब की गोताखोरों द्वारा करीब 2 घंटे में रेस्क्यू कर यमुना नदी से शव को किया बरामद। तिमारपुर थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। स्थानीय पुलिस कर रही मामले की जांच।
वीओ 1
उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के नीचे तूफान पर बह रही यमुना नदी की चपेट में आने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज रविवार की सुबह की है. जहां यमुना नदी में घर की पूजा पाठ की सामग्री विसर्जित करने आए 42 वर्षीय देवी चरण नाम के शख्स की पैरों तले जमीन खिसक गई और शख्स यमुना में जा गिरा। मृतक की पहचान उस्मानपुर की भगत कॉलोनी निवासी देवी चरण के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, देवी चरण सुबह के वक्त अपने घर से पूजा-पाठ की सामग्री यमुना नदी में विसर्जित करने के लिए वजीराबाद के पास यमुना किनारे पहुंचे थे.
जैसे ही वह यमुना किनारे खड़े होकर पूजा सामग्री विसर्जित कर रहे थे, अचानक यमुना किनारे की मिट्टी का कटाव हुआ और वह 42 वर्षीय देवी चरण यमुना के गहरे पानी में जा गिरे. देखते ही देखते वह यमुना की तेज धारा में बह गए और डूबने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 2
घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डीएम ईस्ट की बोट क्लब टीम के गोताखोरों को बुलाया गया. मौके पर कैट्स एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड के दमकलकर्मी और गोताखोरों की टीम भी पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद, गोताखोरों ने यमुना नदी की तेज मजधार से डूबे हुए देवी चरण के शव को बरामद कर लिया. इस घटना ने एक बार फिर यमुना किनारे की सुरक्षा और लोगों की सावधानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 3
फिलहाल आपको बता दे दिल्ली की यमुना नदी अब तूफान पर है दिन प्रतिदिन जलस्तर यमुना नदी का बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं Zee मीडिया ने 3 दिन पहले ही खबर प्रकाशित यमुना में नहाने वाले लोगों को जागरूक कर जानकारी दी थी कि यमुना उफान पर है और यमुना नदी किनारे जाना व नहाना किसी खतरे से खाली नही है।इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए हमें और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। फिलहाल तिमारपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी।
रिपोर्ट /नसीम अहमद
Zee मीडिया
वज़ीराबाद तिमारपुर दिल्ली
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित दिवाकरी मुल्तान नगर में शनिवार रात करीब 9:30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
जानकारी के अनुसार, नशे में धुत एक युवक ने तेज रफ्तार कार से एक घर में टक्कर मार दी. जिससे पीछे की दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घर में मौजूद 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गईं. उनकी बेटी राधा देवी ने बताया कि हादसे के वक्त मां बेड पर आराम कर रही थीं. बेड की मौजूदगी के चलते जान बच गई. अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की पहचान मुल्तान नगर निवासी पवन के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. परिजनों के अनुसार, बुजुर्ग महिला को मात्र 1500 की पेंशन मिलती है. जबकि हादसे में दीवार और घरेलू सामान मिलाकर करीब दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पीड़ित परिवार थाने में लिखित शिकायत देने पहुंचे है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बाइट.___राधा देवी.,,बुजुर्ग महिला की बेटी
0
Share
Report
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है जहां पूरा जिला सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में है। जिले के सभी 9 प्रखंडों के मेन चोक चौराहे को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ा गया है और इसको लेकर कई प्वाइंट भी बनाए गए है जिससे जुलूस पर नजर रखा जा सके साथ ही विधि विधान में व्यवधान पैदा करनेवाले और असमाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखा जा रहा है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने के लिए बोकारो के कैंप 2 स्थित सीसीआर पुलिस मुख्यालय को जिला नियंत्रण कक्ष और कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से जिले भर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। जगह जगह चौक पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है साथ ही कंट्रोल रूम के बाहर एंबुलेंस, वज्रवाहन के साथ साथ फायर सर्विस का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। बोकारो के सीसीआर डीएसपी डॉ0 शकील आबिद शम्स ने कहा की शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की गई है।
बाइट -- डॉ0 शकील आबिद शम्स, सीसीआर डीएसपी, बोकारो।
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
*टंडवा: शौच के दौरान तालाब में डूबा युवक, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल*
*Anchor:* चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ शौच करने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक गहरे तालाब में डूब गया। इस हादसे के बाद से युवक लापता है और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, पदमपुर गांव निवासी गुलशन भुईयां शनिवार की सुबह शौच के लिए गांव स्थित तालाब के समीप पहुंचा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। घटना इतनी तेजी से हुई कि उसे संभलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे की खबर फैलते ही तालाब के समीप भारी भीड़ जमा हो गई। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों का दुखद विलाप सुनकर हर कोई स्तब्ध है। स्थानीय लोग तुरंत लापता युवक की खोजबीन में जुट गए हैं। स्थानीय गोताखोर तालाब के गहरे पानी में गुलशन को तलाशने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना से पूरे पदमपुर गांव में मातम पसरा हुआ है।
बाइट : मृतक का परिजन
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --धनबाद पुलिस लाईन में आज से झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का छठा महाधिवेशन शुरू हुआ।महाधिवेशन का शुभारम्भ ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने दीप जलाकर किया।पांच से नौ जुलाई तक आयोजित इस महाधिवेशन में केंद्रीय कमेटी का चुनाव भी होगा। चुनाव की परिक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी दौरान नामांकन, नाम वावासी और 9 जुलाई को वोटिंग व रिजल्ट घोषित किये जायेंगे।16 पदों के लिए चुनाव होंगे.चुनाव को लेकर राज्यभर में सरगर्मी तेज हो गयी है। राज्य भर से डेलिगेट्स महाधिवेशन में पहुंच रहे है। मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि पुलिस किसी धर्म जाति का नहीं होता है और यही संदेश महाधिवेशन में भी देने का काम किया है साथ ही नई कमिटी ज़ब चुनकर आएगी तो पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए कार्य करेगी यही उनसे उम्मीद की गई है.
बाइट -- कपिल चौधरी(ग्रामीण एसपी,धनबाद)वर्दी में
बाइट -- कर्ण कुमार सिंह(वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष)बंडी में
बाइट -- रमेश उरांव(प्रदेश महामंत्री)आसमानी कुर्ता में
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: मामूली कहासुनी के बाद मिनी बैंक संचालक से मारपीट घटना सीसीटीवी में कैद।
दबंगो पर मामूली कहासुनी के बाद प्रतिष्ठान में घुसकर मारपीट का आरोप।
दुकान के बाहर से घसीटकर व्यक्ति को बेरहमी से पीटते दिख रही युवकों की भीड़।
पीड़ित योगेश राघव ने पुलिस को शिकायत देकर लगाई न्याय की गुहार।
पीड़ित की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच में जुटी पुलिस।
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एक नंबर प्राथमिक विद्यालय के निकट का मामला।
0
Share
Report