Back
मंगलई गांव में किसानों की फसल पानी में डूबी, प्रशासन ने नहीं की सुनवाई!
Ambala, Haryana
एंकर -- अंबाला के मंगलई गांव के लोग खेतों में भरे पानी से परेशान नजर आ रहे है ! मॉनसून समय से पहले आई इससे किसान काफी खुश हुए लेकिन मंगलई गांव के लोगों के लिए बारिश समस्या बन गई ! जिन खेतों में किसानों ने धान लगाया था वो धान की फसल अब पानी में डूब गई और खेती में पानी ही पानी नजर आ रहा है ! इस समस्या को लेकर किसानों ने अंबाला उपायुक्त को भी शिकायत दी जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई वहीं अंबाला कैंट SDM ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही पानी निकालने का काम किया जाएगा और पटवारी से इस बारे में जानकारी ली जाएगी !
विओ -- जैसे ही मॉनसून आती है तो किसानों के चेहरे खिल उठते है ! हरियाणा में अबकी बार मॉनसून समय से पहले आई जिससे किसानों को धान की रोपाई करने में काफी फायदा हुआ ! वहीं अंबाला के मंगलई गांव के लोग इस बात से परेशान नजर आ रहे है कि उनकी धान की फसल में पानी एक से डेढ़ फीट तक भर गया है ! तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जिन खेतों में किसानों ने धान लगाया था वो खेत नहीं बल्कि दरिया नजर आ रहे है ! मंगलई गांव के लोग इस समस्या से पिछले तीन साल से झुझ रहे है ! किसानों ने कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ ! किसानों ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया ! किसानों का कहां है कि कईं गांवों का पानी उनके खेतों में आता है और आगे फैक्ट्री बन जाने के बाद पानी निकासी नहीं हो रही न ही नाला बन रहा ! किसानों का कहना है कि खेतों में जो फसल लगाई थी वो पानी उतरने के बाद पता चल पाएगा कि मर गई या फिर कोई गुंजाइश है वैसे किसानों ने पानी उतरने के बाद भी 70% फसल के खबर होने की उम्मीद जताई है ! किसानों का कहना है कि पिछले तीन साल से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ रोज पहले अंबाला उपायुक्त को भी शिकायत दी थी जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ! किसान अपने खेतों से पानी निकासी का प्रबंध करने की अपील कर रहे है !
बाइट -- 01 से 04 किसान !
विओ -- वहीं जब इस बारे में अंबाला कैंट SDM से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में हम पटवारी को भेजकर फसल के नुकसान की रिपोर्ट लेंगे वहीं उन्होंने किस वजह से खेतों में पानी भर रहा है इसकी जांच करने की बात कही ! उन्होंने कहा कि हमे इस बारे में अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई हमारे पटवारी ने भी अभी कोई जानकारी नहीं दी फिर भी हम इसकी जांच करवाएंगे कि किस वजह से वहां पानी इकट्ठा हुआ है !
बाइट -- 05 विनेश , SDM अंबाला कैंट !
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement