Back
झज्जर में डॉक्टर और वकील से फिरौती मांगने वाले गैंगस्टर का खुलासा!
Jhajjar, Haryana
झज्जर में डॉक्टर और वकील से मांगी साढे़ पांच करोड़ की फिरौती
:पैसे न दिए जाने पर दी गई जान से मारने की धमकी
:फिरौती मांगने वाले ने खुद को बताया कुख्यात गैंगस्टर भाऊ
:घटना के बाद झज्जर पुलिस का एक्शन,पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार
:पुलिस की गिरफ्त में आए सभी पांचों बदमाश पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर
एंकर
हरियाणा में गैंगस्टरों की धमकी और फिरौती मांगने की घटनाएं शासन और प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी रूकने का नाम नहीं ले रही है। अपराधियों में पुलिस के प्रति कितना खौफ है इस बात का ताजा उदाहरण हाल हीं में झज्जर जिले के दो लोगों से बदमाशों द्वारा साढे़ पांच करोड़ रूपए दिए जाने की फोन की धमकी से मिलता है। पुलिस के डर से बेखौफ इन बदमाशों ने जिले के एक डॉक्टर और वकील से पांच करोड़ रूपए की फिरौती मांगने की धमकी देकर और न फिरौती की रकम न दिए जाने पर जान से मारने की धमकी देकर पुलिस की चुस्ती और दक्षता को एक बार फिर से खुली चुनौती दे डाली है। हांलाकि पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशोंं को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर भी ले लिया है,लेकिन उसके बावजूद भी आमजन में इस प्रकार की घटनाओं को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। झज्जर में बदमाशों ने फोन पर एक होम्योपैथी डॉक्टर और एक वकील से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग की है। झज्जर जिले के गांव छपार निवासी एक हाॅम्योपैथी डॉक्टर से 50 लाख रुपए और जिले के गांव कोका निवासी एक वकील से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई। आरोपियों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी और खुद को कुख्यात गैंगस्टर भाऊ बताया। बीती 27 जून को झज्जर जिले के दो लोगों के पास फोन करके करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस मीडिया के सामने कुछ भी कहने से साफ बचती नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस ने जिन पांच बदमाशों को काबू किया है उनमें अक्षय,विशाल, झज्जर जिले के गांव अकेहड़ी मदनपुर निवासी राकेश, रोहतक जिले के गांव रिटोली निवासी साहिल और रिटोली निवासी मोहित के रूप में हुई है। फिरौती के मामले में छपार गांव निवासी डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसके पास 27 जून को एक कॉल आया था। जिस पर सामने से उसे जान से मारने की धमकी दी गई और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। वहीं उसने बताया कि फोन करने वाले ने अपने आप को भाऊ बताया और कहा कि मरने से डर नहीं लगता क्या तुझे। छपार निवासी यह व्यक्ति्र एक होम्योपैथी डॉक्टर है और जिले के ही गांव अकेहड़ी मदनपुर में एक क्लीनिक चलाता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया और कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया है। वहीं कोका गांव निवासी वकील से भी फोन पर गिरोह के इन्हीं सदस्यों द्वारा पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई। उस दौरान भी वकील को फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर भाऊ बताया। इन दोनों ही मामलो में डीसीपी लोगेश कुमार ने कहा है कि अभी मामले में इंवेस्टीगेशन जारी है इस बारे में पूरी तरह जांच के बाद ही खुलासा किया जाएगा।
झज्जर पुलिस इस मामले को लेकर मीडिया के सामने बोलने से इनकार कर रही है और मामले को कुछ हद तक छुपाया जा रहा है मीडिया से फिलहाल पुलिस द्वारा दूरियां बनाई जा रही है।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement