Back
Amethi227807blurImage

अमेठी में जल निकासी समस्या: ग्रामीणों की जिंदगी बनी मुसीबत

Vijay Kumar Singh
May 02, 2025 06:18:06
Pindara Thakur, Uttar Pradesh
अमेठी के मुसाफिरखाना विकासखंड स्थित रुदौली गांव के पांडे का पुरवा में जल निकासी की समस्या गंभीर बनी हुई है। दर्जनों घरों के सामने नाबदान का पानी बहता रहता है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से बीमारियों का खतरा बना रहता है। सड़क पर पानी बहने से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। चंगीलाल, महदेई और निर्मला सहित कई ग्रामीणों ने इस समस्या से ग्राम प्रधान को अवगत कराया। लेकिन प्रधान इस मुद्दे को नजरअंदाज करते रहे। चंगीलाल के अनुसार यहां पानी हमेशा भरा रहता है। बरसात में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। खंड विकास अधिकारी मुसाफिरखाना विनय वर्मा ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|