Back
Amethi - त्योहार में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Jais, Uttar Pradesh
अमेठी, आगामी त्यौहार को लेकर जायस थाने में पीस कमेटी की मीटिंग हुई, क्षेत्र के सभ्यांत लोगों से थाना प्रभारी रवि सिंह ने कहा की भाईचारा बनाए रखिए अफवाहों में ना पड़े. जो भी माहौल बिगाड़ेगा उसको बक्सा नहीं जाएगा. कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Motipur, Bihar:
मुजफ्फरपुर में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यानी ANTF की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार के पास एनएच-27 पर छापेमारी कर लगभग दो किलो मादक पदार्थ मॉर्फीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़ा गया तस्कर राजेश तिवारी, दार्जिलिंग का रहने वाला है, लेकिन उसके पूर्वज मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह इस मॉर्फीन की खेप लेकर मोतिहारी के छतौनी में डिलीवरी देने जा रहा था।
मामले की जानकारी देते हुए मोतीपुर SHO राजन कुमार पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में A
0
Share
Report
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के हेला पढ़वा पुलिस चौकी क्षेत्र के पलोना में बुरहानपुर के एक ट्रैक्टर शोरूम मालिक ने 3 लोगों के साथ मिलकर नागपुर के अपने ही कर्मचारी युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी।
मृतक युवक को यह कीमत इसलिए चुकानी पड़ी क्योंकि उसकी साथी महिला मित्र से उसके मालिक के अवैध संबंध का उसे पता चल गया।
मालिक ने बदनामी से बचने के लिए साजिश रची। ढाई लाख में तीन लोगों को हायर किया।
उन्होंने मृतक को बुरहानपुर से खरगोन जिले के हेला पढ़वा चौकी के पलोना के जंगल क्षेत्र में बुलाया और चारों ने मिलकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
पूरी घटना में 2 माह पहले हुए इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर एसपी धर्मराज मीना ने बताया बुरहानपुर जिले के मास्टरमाइंड शोरूम संचालक 36 वर्षीय सावंत उर्फ रितेश पिता रामभाऊ पाटील नसीराबाद, 34 वर्षीय चन्दन पिता भीका जमरे झांझर, 32 वर्षीय खुमसिंग पिता गमला तडोले झांझर, 26 वर्षीय संजय पिता जगन डावर पलोना तहसील झिरन्या को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना में खरगोन जिले की हेलापडावा चौकी पर 6 मई 25 को सूचना मिली कि पलोना के बांस वृक्षारोपण के जंगल में गले में गमछा डाला हुआ शव पड़ा है। पुलिस को मौके पर एक मोबाईल व एक बाइक मिले। क्षेत्र में पूछताछ पर किसी भी व्यक्ति ने मृतक की पहचान नहीं की। फोटो सोशल मीडिया में जारी किए। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पहचान 32 वर्षीय चेतन पिता राजेंद्र आमोदकर नागपुर हाल अक्षरधाम बुरहानपुर के रूप में हुई।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक बुरहानपुर में एक ट्रैक्टर शोरूम कर्मचारी है। वहां काम करने वाली अपनी महिला मित्र के साथ रहता है। महिला से जानकारी जुटाई तो पता चला कि चेतन 5 मई को किसी ट्रैक्टर खरीदार ग्राहक का फोन आने पर उससे मिलने गया था, जो वापस नहीं लौटा है।
पुलिस ने ग्राहक की जानकारी जुटाई। तो चंदन नाम का व्यक्ति ग्राहक है जिससे मृतक चेतन मिलने निकला था। चंदन की तलाश की और उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने चेतन को सावंत उर्फ रितेश, खुमसिंग व संजय के साथ मिलकर गमछा से गला घोटकर हत्या करना कबूल किया।
मास्टरमाइंड सावंत उर्फ रितेश ने पुलिस को बताया कि बुरहानपुर शहर में उसका एक ट्रेक्टर का शोरूम है। यहां मृतक चेतन और उसकी महिला मित्र काम करते थे। मेरा चेतन की महिला मित्र से प्रेम प्रसंग हो गया था। हम अकेले में मिलने लगे थे जिसकी जानकारी चेतन को लग गई थी। मुझे लगा कि चेतन मुझे बदनाम कर देगा और समाज में मेरी छवि खराब कर देगा इस कारण हत्या की योजना बनाई। इसमे मैंने मेरी जान पहचान के खुमसिंग और चंदन को शामिल किया और काम हो जाने पर दोनों को एक-एक लाख रुपए देने की बात पर दोनों राजी हो गए।
आरोपी पैसे देने के बहाने जंगल में ले गए। योजना के अनुसार चंदन ने चेतन को ग्राहक बनकर ग्राम गाड़ग्याआम के आगे जंगल में बुलाया। बाइक से खुमसिंग को साथ लेकर चंदन से मिला और रास्ते में हमें संजय मिला जो खुमसिंग का रिश्तेदार था, जिसे भी 50 हजार रुपए में साथ में शामिल कर लिया। चंदन और संजय एक बाइक पर चेतन से मिले। चेतन अपनी बाइक से आया था। चंदन व चेतन एक बाइक से हो गए। पैसे देने के बहाने जंगल में बुलाया और मिलकर चेतन को पकड़कर उसके ही गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
VISUAL &, PHOTO - मृतक चेतन
BYTE - धर्मराज सिंह ,SP KHARGONE
RAKESH JAISWAL
KHARGONE MP
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र की राजगढ़ ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेकड़ी खेड़ा में ''''हरियालो-राजस्थान अभियान'''' व ''''एक पौधा मां के नाम'''' मुहिम के तहत पौधारोपण किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी ने बताया कि नीलिया का माल निवासी शंकर लाल धाकड़ द्वारा आशापाला, नीम, शीशम, सीताफल सहित विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए। ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ के सहयोग से परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। आयोजन को लेकर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला।
0
Share
Report
Faridabad, Haryana:
ballabgarh
एंकर : हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ और सीटू हरियाणा के संयुक्त बैनर तले और की फरीदाबाद के बल्लभगढ़ रोडवेज कार्यशाला में बैठक हुई।
इसमें रोजवेज कर्मचारियों ने 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेने का निर्णय लिया।
वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्मचारियों ने बताया कि हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेंगे।कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें चारों लेबर कोड बिल व हिट एंड रन कानून की वापसी, नई तबादला नीति रद्द कर चालक-परिचालकों के स्थानांतरण करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना, 10 हजार नई बसें विभाग में शामिल करना, प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज में मिलाना, एचकेआरएन कर्मचारियों को नियमित करना और बकाया वेतन का भुगतान,चालक का वेतनमान, 52 हजार रुपये व परिचालक का 35,400 रुपये करने का प्रस्ताव, कर्मचारियों को 33 अर्जित अवकाश, 30 रात्रि ठहराव का भुगतान, 2004 से पहले लगे कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति । यह इनकी मुख्य मांगे हैं
बाइट : जयपाल राठी रोडवेज। कर्मचारी
बाइट : सुभाष लांबा।
बाइट : वीरेंद्र सिंह कर्मचारी रोडवेज
0
Share
Report
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में दिल्ली के डेयरी संचालक की हत्या की वारदात का मामला सामने आया है जहां 40 लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर तांत्रिक ने युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर उसके शव को तालाब में दबा दिया | फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर तांत्रिक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |
दरअसल आपको बता दें कि मामला थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का है जहां दिल्ली बुराड़ी संतनगर में रहने वाले राहुल गोयल का डोला गांव में रहने वाले तांत्रिक इंद्रपाल उर्फ़ भगत के साथ 40 लाख रूपये लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था ओर वह रुपयों के लिए दो जुलाई को दिल्ली से डोला गांव पहुंचा था लेकिन वह अपने घर वापिस महि लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की ओर थाना सिंघावली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने गहराई से मामले की चाँबीन करते हुए डोला गांव के रहने वाले तांत्रिक इंद्रपाल उर्फ़ भगत को गिरफ्तार कर लिया ओर उसकी निशानदेही पर गांव के सूखे तालाब से उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पकड़े गए तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि राहुल के 40 लाख रूपये थे जिनके लिए वह दबाव बना रहा था जिसको लेकर विवाद हो गया ओर अपने साथियो के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी ओर शव को तालाब में दबा दिया था ताकि रूपये लौटाने न पड़े | वही पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |
बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह ( एएसपी बागपत )
पीटीसी रिपोर्टर कुलदीप चौहान
ग्राउंड रिपोर्ट पीटीसी कुलदीप चौहान
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
स्लग :- यमुना सफाई अभियान: ज़मीनी हकीकत या सिर्फ दिखावा?
नोट :- वासुदेव घाट / कुरेशिया घाट के पुराने विजुअल है खबर में वह इस्तेमाल करें।
एंकर
दिल्ली में सत्ता संभालते ही भाजपा सरकार ने यमुना सफाई को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया और वासुदेव घाट से सफाई अभियान का आगाज़ किया। लेकिन क्या यह अभियान केवल वासुदेव घाट तक ही सीमित है, या सरकार यमुना की सफाई को लेकर वास्तव में गंभीर है? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए Zee मीडिया ने यमुना के विभिन्न घाटों का रियलिटी चेक किया, जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
वीओ 1
दिल्ली की जीवनरेखा कही जाने वाली यमुना नदी. वर्षों से गंदगी और प्रदूषण का दंश झेल रही इस नदी को साफ करने का वादा हर सरकार ने किया है. सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और वासुदेव घाट से यमुना सफाई अभियान का शंखनाद किया. शुरुआती दिनों में वासुदेव घाट पर काफी रौनक दिखी, मशीनें लगीं, और कूड़े का ढेर हटाया गया. ऐसा लगा कि अब शायद यमुना के दिन फिरने वाले हैं।
लेकिन क्या यह सफाई सिर्फ वासुदेव घाट तक ही सीमित थी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए, ज़ी मीडिया की टीम ने यमुना के कई अन्य घाटों का रियलिटी चेक किया।
वाकथरु / नसीम अहमद जगतपुर घाट से...
वीओ 2
Zee मीडिया की टीम ने जगतपुर यमुना घाट, कालीघाट, रामघाट और कई अन्य घाटों का दौरा किया। इन घाटों पर यमुना नदी में गंदगी के बड़े-बड़े अम्बार देखने को मिले। पॉलीथीन, प्लास्टिक कचरा, धार्मिक सामग्री और औद्योगिक कचरे का ढेर नदी में तैरता नज़र आया, जो यमुना की बदहाली की कहानी बयां कर रहा था। जगतपुर गांव के निवासी लक्ष्मण व अन्य निवासियों ने बनाया की कभी भी जगतपुर गांव के घाट की साफ सफाई नहीं होती अब यमुना उफान पर होगी तो घाट की सफाई यमुनामाई खुद अपने आप कर देगी और उसकी वाह वाही भी दिल्ली सरकार ही लौटेगी।
बाईट / लक्ष्मण सिंह चौधरी ब्लू शर्ट जंगतपुर घाट
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 3
आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं वजीराबाद का रामघाट है जहां पर यमुना नदी में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. पॉलीथीन, प्लास्टिक की बोतलें, धार्मिक सामग्री और न जाने क्या-क्या इस पवित्र नदी के पानी में तैर रहा है. पानी का रंग काला पड़ चुका है और हवा में एक अजीब सी दुर्गंध फैली हुई है. वहीं श्रद्धालु इसी यमुना के पानी में श्रद्धा अनुसार स्नान भी कर रहे हैं । यह यमुना का साफ व स्वच्छ पानी नहीं बल्कि कई प्रकार की बीमारियों को दावत देने वाला पात्र बन चुका है।
वाकथरु /नसीम अहमद रामघाट "से ....
वीओ 4
यहां रामघाट के स्थानीय लोगों से Zee मीडिया ने बात की तो रामघाट के पुजारी रजनीकांत चतुर्वेदी ने बताया कि यहां कभी सफाई नहीं होती और सफाई के नाम पर सिर्फ फोटोग्राफी की जाती है।यमुना की सफाई का दावा कितना हकीकत में बदल पाया है. वासुदेव घाट पर अभियान की शुरुआत तो हुई, लेकिन अन्य घाटों की स्थिति आज भी चिंताजनक बनी हुई है।
बाईट / रजनीकांत चतुर्वेदी पुजारी रामघाट।
बाईट /स्थानीय निवासी
वीओ 3
फिलहाल Zee मीडिया की रियलिटी चेक में यह तस्वीर साफ हो पाया है कि अभी भी दिल्ली सरकार को प्रशासनिक अधिकारी को थोड़ा अमल मिलने की जरूरत है। उम्मीद करते हैं कि सरकार इस रियलिटी चेक से सबक लेगी और यमुना को वास्तव में स्वच्छ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी. लेकिन यह बात सत्य जरूर है जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से यमुना नदी की सफाई का मुद्दा एक अहम मुद्दा बन चुका है। जिस पर काम होता हुआ कई घाटों पर दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट /नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली
0
Share
Report
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।दहशत में ग्रामीण न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471,7903260682
डेस्क।बिहार
एंकर: नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरांवा गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस घटना में दो लोगों की हत्या कर दी गई। डबल मर्डर की इस वारदात को करीब 15 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन गांव में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और एसपी,डीएसपी खुद घटनास्थल की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक इस मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में पुलिस की तैनाती है, तब तक स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन जैसे ही पुलिस हटेगी, गांव में फिर से कोई बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने जी मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर घटना में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे गांव छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने आशंका जताई कि दबंग प्रवृत्ति के लोग फिर से किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। फिलहाल हालात ऐसे बन गए हैं कि यह विवाद अब जातीय तनाव का रूप लेता नजर आ रहा है, जिससे माहौल और अधिक संवेदनशील हो गया है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन द्वारा फिलहाल मृतक के आश्रितों को सहायता राशि का चेक प्रदान कर दुखती रग पर मरहम लगाने का काम किया है।
बाइट।अनिल पासवान स्थानीय
बाइट।सुनीता देवी ग्रामीण
बाइट।ग्रामीण
पीटीसी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर कार सहित बहे एक ही परिवार के चारों सदस्यों के शव बरामद
स्लग
दुर्घटना
एंकर
अनूपपुर जिले में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद कल रात सेजहा नाले में कार सहित कार में सवार एक ही परिवार के चारों यात्री, बह गए थे कार में सवार महिला का मिला शव देर रात रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर लिया गया था, बाकी महिला के पति और दोनों बच्चे की तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार की जा रही थी। आज दोपहर के लगभग 12 बजे रेस्क्यू टीम ने सफलता अर्जित करते हुए तीनों लापता शव को घटनास्थल से लगभग 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर बरामद कर लिया है।
वी ओ 01:-
अनूपपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर सेजहा वेयर हाउस के समीप स्थित नाले में अमरकंटक की तरफ से आ रही अनूपपुर स्विफ्ट डिजायर कार जिसमे एसईसीएल कर्मचारी चंद्रशेखर यादव, के साथ जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्स पत्नी प्रीति यादव और 2 वर्षीय बच्ची एवं 8 वर्षीय मासूम बच्चा रेयांश सहित सेजहा नाले में आई बाढ़ में बह गई थी, देर रात से ही रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार बाढ़ में भी हुई कर और कर सवार को तलाशने का कार्य कर रहें थे।
वी ओ ,02
कड़ी मेहनत के बाद भी घटनास्थल से लगभग लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी में अलग-अलग जगह पर रेस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत ने चारों शव को बरामद कर लिया है। महिला का शव रात में ही मिल गया था वहीं सुबह से अन्य शवों को ढूंढने का कार्य रेस्क्यू टीम द्वारा किया जा रहा था। पानी के सैलाब का शिकार हुए चारों यात्री मृत अवस्था में रेस्क्यू टीम को मिले हुए हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है पुलिस ने मर्ग के कायम कर आगे की विवेचना कर रही है
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
चूरू मे स्कूल वैन के इंजन ने पकड़ी आग,
स्कूल वैन मे बैठे थे झमता से अधिक बच्चे,
शहर की भर्तिया रोड़ पर हुआ हादसा,
आस पड़ोस के लोगों ने बच्चो क़ो निकाला वैन से बाहर,
वैन मे बैठे थे करीब दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे,
कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
बच्चो मे हादसे के बाद दहशत,
कंडम और वगैर मेंटिनेस दौड़ रहे स्कूली वैन।
चूरू। शहर में आज दोपहर एक बड़ा हादसा होते -होते टला है, जहां स्कूली बच्चो से भरी वैन के इंजन ने आग पकड़ ने से हड़कंप मच गया। शहर की भर्तिया रोड़ पर मौजूद लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए स्कूल वैन मे बैठे स्कूली बच्चो क़ो सकुशल बाहर निकाला और आग बुझाने के प्रयास मे जुटे। हादसे के बाद बच्चो मे दहशत फैल गयी और स्कूली बच्चे रोने लगे। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची और हादसे की जानकारी जुटा वैन चालक क़ो हिरासत मे लिया। कोतवाली थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि स्कूल वैन मे आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे और जहां प्रारंभिक तौर पर स्कूल वैन मे क्षमता से अधिक बच्चों के बैठे होने की जानकारी मिली, जिस पर वैन चालक क़ो हिरासत मे ले वैन क़ो थाने ले जाया जा रहा है, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे निजी स्कूल के बच्चो के परिजनों ने कहा स्कूल प्रशासन और वैन चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है, जहां कंडम और वगैर मेंटिनेस के स्कूल वैन दौड़ाए जा रहे है और वैन की क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है हादसे के प्रत्यक्ष दर्शी संजय भाटी ने कहा अगर मौके पर आस पड़ोस के लोग दौड़कर नही पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था वैन मे हादसे के वक़्त करीब 18 से 20 बच्चे बैठे थे। भाटी ने कहा इंजन के आग पकड़ते ही पहले बच्चो क़ो सकुशल बाहर निकाला फिर आस पड़ोस से पानी की बाल्टीयाँ ला इंजन मे लगी आग बुझाई गयी। वैन मे ना कोई मेडिकल किट था और ना अग्निशामन यंत्र था।
बाईट--लक्ष्मण सिंह, एएसआई, कोतवाली थाना चूरू।
बाईट--राकेश कुमार, पेरेंट्स(स्काई टीशर्ट)
बाईट--संजय भाटी,प्रत्यक्षदर्शी।(चौकड़ी शर्ट)
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बारादरी चौराहे पर एक ऑटो चालक ने अपनी जान और दूसरों की सुरक्षा को नजर अंदाज करते हुए ऑटो को दो पहिए पर संतुलित कर चलाने का खतरनाक स्टंट किया। इस हैरान कर देने वाले करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चालक ने खुलेआम ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर दी। यह घटना सड़क पर यात्रा कर रहे लोगों के लिए भी खतरा साबित हो सकती थी। वही ट्रैफिक डीएसपी का कहना है कि सीसीटीवी और वीडियो के आधार पर ऑटो चालक पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई ऐसे स्टंट करता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बाइट-अजीत सिंह चौहान, डीएसपी,ट्रैफिक,ग्वालियर
0
Share
Report