Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khargone451001

बुरहानपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गला घोंटकर हत्या!

Rakesh Jaiswal
Jul 07, 2025 10:40:03
Khargone, Madhya Pradesh
एंकर - खरगोन जिले के हेला पढ़वा पुलिस चौकी क्षेत्र के पलोना में बुरहानपुर के एक ट्रैक्टर शोरूम मालिक ने 3 लोगों के साथ मिलकर नागपुर के अपने ही कर्मचारी युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक युवक को यह कीमत इसलिए चुकानी पड़ी क्योंकि उसकी साथी महिला मित्र से उसके मालिक के अवैध संबंध का उसे पता चल गया। मालिक ने बदनामी से बचने के लिए साजिश रची। ढाई लाख में तीन लोगों को हायर किया। उन्होंने मृतक को बुरहानपुर से खरगोन जिले के हेला पढ़वा चौकी के पलोना के जंगल क्षेत्र में बुलाया और चारों ने मिलकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। पूरी घटना में 2 माह पहले हुए इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर एसपी धर्मराज मीना ने बताया बुरहानपुर जिले के मास्टरमाइंड शोरूम संचालक 36 वर्षीय सावंत उर्फ रितेश पिता रामभाऊ पाटील नसीराबाद, 34 वर्षीय चन्दन पिता भीका जमरे झांझर, 32 वर्षीय खुमसिंग पिता गमला तडोले झांझर, 26 वर्षीय संजय पिता जगन डावर पलोना तहसील झिरन्या को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में खरगोन जिले की हेलापडावा चौकी पर 6 मई 25 को सूचना मिली कि पलोना के बांस वृक्षारोपण के जंगल में गले में गमछा डाला हुआ शव पड़ा है। पुलिस को मौके पर एक मोबाईल व एक बाइक मिले। क्षेत्र में पूछताछ पर किसी भी व्यक्ति ने मृतक की पहचान नहीं की। फोटो सोशल मीडिया में जारी किए। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पहचान 32 वर्षीय चेतन पिता राजेंद्र आमोदकर नागपुर हाल अक्षरधाम बुरहानपुर के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक बुरहानपुर में एक ट्रैक्टर शोरूम कर्मचारी है। वहां काम करने वाली अपनी महिला मित्र के साथ रहता है। महिला से जानकारी जुटाई तो पता चला कि चेतन 5 मई को किसी ट्रैक्टर खरीदार ग्राहक का फोन आने पर उससे मिलने गया था, जो वापस नहीं लौटा है। पुलिस ने ग्राहक की जानकारी जुटाई। तो चंदन नाम का व्यक्ति ग्राहक है जिससे मृतक चेतन मिलने निकला था। चंदन की तलाश की और उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने चेतन को सावंत उर्फ रितेश, खुमसिंग व संजय के साथ मिलकर गमछा से गला घोटकर हत्या करना कबूल किया। मास्टरमाइंड सावंत उर्फ रितेश ने पुलिस को बताया कि बुरहानपुर शहर में उसका एक ट्रेक्टर का शोरूम है। यहां मृतक चेतन और उसकी महिला मित्र काम करते थे। मेरा चेतन की महिला मित्र से प्रेम प्रसंग हो गया था। हम अकेले में मिलने लगे थे जिसकी जानकारी चेतन को लग गई थी। मुझे लगा कि चेतन मुझे बदनाम कर देगा और समाज में मेरी छवि खराब कर देगा इस कारण हत्या की योजना बनाई। इसमे मैंने मेरी जान पहचान के खुमसिंग और चंदन को शामिल किया और काम हो जाने पर दोनों को एक-एक लाख रुपए देने की बात पर दोनों राजी हो गए। आरोपी पैसे देने के बहाने जंगल में ले गए। योजना के अनुसार चंदन ने चेतन को ग्राहक बनकर ग्राम गाड़ग्याआम के आगे जंगल में बुलाया। बाइक से खुमसिंग को साथ लेकर चंदन से मिला और रास्ते में हमें संजय मिला जो खुमसिंग का रिश्तेदार था, जिसे भी 50 हजार रुपए में साथ में शामिल कर लिया। चंदन और संजय एक बाइक पर चेतन से मिले। चेतन अपनी बाइक से आया था। चंदन व चेतन एक बाइक से हो गए। पैसे देने के बहाने जंगल में बुलाया और मिलकर चेतन को पकड़कर उसके ही गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। VISUAL &, PHOTO - मृतक चेतन BYTE - धर्मराज सिंह ,SP KHARGONE RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top