Back
चूरू में स्कूल वैन में आग: बच्चों की जान बचाने में आस-पड़ोस की मदद!
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
चूरू मे स्कूल वैन के इंजन ने पकड़ी आग,
स्कूल वैन मे बैठे थे झमता से अधिक बच्चे,
शहर की भर्तिया रोड़ पर हुआ हादसा,
आस पड़ोस के लोगों ने बच्चो क़ो निकाला वैन से बाहर,
वैन मे बैठे थे करीब दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे,
कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
बच्चो मे हादसे के बाद दहशत,
कंडम और वगैर मेंटिनेस दौड़ रहे स्कूली वैन।
चूरू। शहर में आज दोपहर एक बड़ा हादसा होते -होते टला है, जहां स्कूली बच्चो से भरी वैन के इंजन ने आग पकड़ ने से हड़कंप मच गया। शहर की भर्तिया रोड़ पर मौजूद लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए स्कूल वैन मे बैठे स्कूली बच्चो क़ो सकुशल बाहर निकाला और आग बुझाने के प्रयास मे जुटे। हादसे के बाद बच्चो मे दहशत फैल गयी और स्कूली बच्चे रोने लगे। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची और हादसे की जानकारी जुटा वैन चालक क़ो हिरासत मे लिया। कोतवाली थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि स्कूल वैन मे आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे और जहां प्रारंभिक तौर पर स्कूल वैन मे क्षमता से अधिक बच्चों के बैठे होने की जानकारी मिली, जिस पर वैन चालक क़ो हिरासत मे ले वैन क़ो थाने ले जाया जा रहा है, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे निजी स्कूल के बच्चो के परिजनों ने कहा स्कूल प्रशासन और वैन चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है, जहां कंडम और वगैर मेंटिनेस के स्कूल वैन दौड़ाए जा रहे है और वैन की क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है हादसे के प्रत्यक्ष दर्शी संजय भाटी ने कहा अगर मौके पर आस पड़ोस के लोग दौड़कर नही पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था वैन मे हादसे के वक़्त करीब 18 से 20 बच्चे बैठे थे। भाटी ने कहा इंजन के आग पकड़ते ही पहले बच्चो क़ो सकुशल बाहर निकाला फिर आस पड़ोस से पानी की बाल्टीयाँ ला इंजन मे लगी आग बुझाई गयी। वैन मे ना कोई मेडिकल किट था और ना अग्निशामन यंत्र था।
बाईट--लक्ष्मण सिंह, एएसआई, कोतवाली थाना चूरू।
बाईट--राकेश कुमार, पेरेंट्स(स्काई टीशर्ट)
बाईट--संजय भाटी,प्रत्यक्षदर्शी।(चौकड़ी शर्ट)
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement