अमेठीः नवजात की मौत के मामले में पीड़ित दंपति और चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ का बयान दर्ज
संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और एसीएमओ की टीम ने नवजात की मौत के मामले में बंद कमरे में जांच करते हुए टीम ने पीड़ित और चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ के बयान दर्ज किया है। पीड़ित दंपति ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। डीएम ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और एसीएमओ को जांच के लिए नामित किया था। मंगलवार दोपहर बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रीती तिवारी एसीएमओ डॉ राम प्रसाद, डॉ. पीके उपाध्याय ने सीएचसी में पीड़ित दंपति इंद्र कुमार और ओजस्वी सिंह के बयान दर्ज किया। इसके बाद टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों के बयान दर्ज किया पीड़ित दंपति ने बताया कि अधिकारियो को साक्ष्य के साथ पूरी जानकारी दी गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह, डॉ. निधि, स्टाफ नर्स रेखा और आशा सहित अन्य का बयान जांच टीम ने लिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|