Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227409

Amethi - होली और होलिका दहन को लेकर पुलिस ने की फूलप्रूफ तैयारी

Mar 12, 2025 10:22:16
Gauriganj, Uttar Pradesh

अमेठी में होली और होलिका दहन को लेकर पुलिस की फूलप्रूफ तैयारी,एक कंपनी पीएसी के अलावा करीब 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अमेठी में होली और होलिका दहन को लेकर पुलिस पूरी तरह से एलर्ट मोड में है. एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर सुरक्षा को लेकर पूरे जिले को चार जोन और 25 सेक्टर में बांटा है. होलिका दहन वाले दिन दो हजार से अधिक स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।वहीं शोभा यात्रा वाले रुट पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहंगे और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही हुड़दंगियों पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Nov 16, 2025 05:46:25
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 16, 2025 05:45:46
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में उपखंड राजाखेड़ा में सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने अवैध जम्फरों को हटाने की कार्यवाही के लिए तीन टीम का गठन किया जिसमें राजाखेड़ा कस्बा में कार्यवाही की गई जिसमें एल टी लाइन पर डालें गए 120 अवैध केबलों को हटाया गया और मौके पर ही 8 वीसीआर भर कर करीब 2.1 लाख का जुर्माना लगाया गया। वहीं टीम सेकंड द्वारा राजाखेड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में 80 अवैध केबलों को हटाया गया। टीम थर्ड द्वारा मरैना ग्रामीण एरिया में कार्यवाही करते हुए 120 अवैध केबलों को हटा कर जप्त किया गया मौके पर ही 9 वीसीआर भर कर करीब 1.6 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। सहायक अभियंता तिवारी ने लोगों से अपील की वे बिजली की लाइनों से दूर रहे उन पर अवैध केबिल न डाले उनका इस काम से विभाग का तो नुकसान होता ही है आम पब्लिक के लिए जीवन के लिए भी खतरा हो सकता है।जिन लोगों के यहां अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हैं वे किसी भी कार्यदिवश में बिजली ऑफिस आकर अपनी पत्रावली जमा करा सकते हैं और लोगों से कहा कि अभी ऑपरेशन उजाला चल रहा है इसमें प्रतिदिन हाथों ही हाथ घरेलू विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं।साथ ही उन उपभोक्ताओं से भी अपील की जिनके मुख्यमंत्री निःशुल्क विद्युत योजना में पहले से पंजीकरण है वे अपना 150 यूनिट्स मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना में पंजीकरण कर के अपने घर की छत पर 1.1 किलो वाट का सोलर मुफ्त लगवा सकते हैं।तिवारी ने लोगों से अपील की वे राज्य सरकार द्वारा जारी रियायती योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवेऔर विद्युत चोरी से न करें
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 16, 2025 05:45:24
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में शनिवार को लेफ्ट-राइट ट्रैफिक नियमों की गफलत में फंसे एक फ्रांसीसी पर्यटक हादसे का शिकार हो गए। फ्रांस के 70 वर्षीय पर्यटक फ्रेसीन जोफियर अपने आठ सदस्यीय दल के साथ चार बुलेट बाइकों पर राजस्थान भ्रमण पर थे। घूमचक्कर के पास एक ऑटो को देखकर वे भारतीय बाएं हाथ की ड्राइविंग प्रणाली को लेकर भ्रमित हो गए। ऑटो को बचाने के प्रयास में वे अपनी बाइक पर नियंत्रण खो बैठे और ऑटो से टकरा गए। टक्कर में फ्रेसीन जोफियर घायल हो गए। स्थानीय लोगों और नवलगढ़ पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच में उनके सीने में हल्का फ्रैक्चर पाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह ठीक बताते हुए मंडावा के लिए प्रस्थान किया। फ्रेसीन जोफियर ने नवलगढ़ के लोगों, पुलिस व चिकित्सकों की त्वरित सहायता और उपचार की सराहना की। यह दल मंडावा में रुकने के बाद बीकानेर और जैसलमेर की ओर रवाना होगा।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 16, 2025 05:32:35
Patna, Bihar:राजद के करारी हार के बाद परिवार के अंतरकलाह उजागर हो चुका है विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को इस मामलों पर बोलना चाहिए क्या हुआ लालू जी अब आप क्यों नहीं बोल रहे हैं रितलाल यादव के प्रचार के लिए आपका स्वास्थ्य ठीक था और अभी बेटी के साथ ऐसा हो रहा है तो आप नहीं बोल रहे हैं.... बेटी के आंख से आशु निकला हैं श्राप लगेगा... यह लालू परिवार का आंतरिक मामला है ऐश्वर्या राय की घटना हो या रोहिणी घर से लक्ष्मी का निकल जाना अशुभ हो गया... महुआ बाग में भ्रष्टाचार का किला है वहां जाइए घर को खाली कीजिए.... कौन नजर बंद करके लालू प्रसाद यादव को रखे हुए हैं आखिर लालू यादव क्या परेशानी है इतने सवाल खड़े हो रहे हैं आप कुछ नहीं बोल रहे हैं.... हमारा अनुरोध है लालू जी आप हमारे राजनीतिक विरोधी है लेकिन हम आपका सम्मान करते हैं स्वस्थ होने की कामना करने करते हैं अगर परेशानी है तो माता-पिता भरण पोषण अधिनियम बिहार में प्रभावी है जिलाधिकारी पटना को आवेदन दीजिए सक्षम कार्रवाई होगी.....
16
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 16, 2025 05:32:28
47
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 16, 2025 05:32:19
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला से गले की चेन छीन कर फरार हो गया है। हालांकि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में छिनतई की घटना कैद हो गई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह एक महिला अपने बच्चों को लेकर घर जा रही है। तब एक मोटरसाइकाइल पर सवार 2 अपराधी आया और एक अपराधी मोटरसाइकिल से नीचे उतरकर महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गया। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर की है। बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चों को लेकर घर जा रही थी इस दौरान अपराधियों ने गले की चेन दिनदहाड़े छीनकर फरार हो गया। हालांकि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही इस घटना के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है लोगों का खाना है की दिनदहाड़े अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
35
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 16, 2025 05:32:03
84
comment0
Report
Nov 16, 2025 05:31:57
Orai, Uttar Pradesh:SLUG-हमीरपुर में खनन निदेशक का आदेश बेअसर, डिजीयाना 25/2 में अवैध खनन जारी रिपोर्ट- अखिलेश सिंह DATE = 14.11.2025 जालौन हमीरपुर जिले में जोरो शोरों से अवैध खनन जारी है..हमीरपुर के इछौरा जिटकिरी मौरंग खंड संख्या 25/2‌ डीजीयाना इंडस्ट्रीज (DIPL) के नाम पर चल रहा है। मौरंग खंड में एनजीटी और खनिज नियमावली के नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है, खनन कारोबारी तेजिंदर पाल सिंह गुम्मन अपने खंड में अवैध खनन के साथ ही ओवरलोडिंग करने में लगा हुआ है, जिससे क्षेत्र में बनी सड़कें टूटकर गड्ढों में तब्दील हो रही है। वीओ-यह खनन माफिया सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के विरुद्ध दिन रात भारी भरकम पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन करने में लगे हुए हैं, डीजीयाना इंडस्ट्रीज के मौरंग खंड पर पूर्व में विभाग द्वारा पूर्ण रूप ,
100
comment0
Report
Advertisement
Back to top