Back
Amethi - पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Pindara Thakur, Uttar Pradesh
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित को मुखबिर की सूचना पर बीएनएस थाना में अभियुक्त छोटेलाल मिश्रा निवासी रंजीतपुर, उम्र करीब 35 वर्ष को दादरा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर भेजा जेल।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---भ्रष्टाचार मुक्त भारत संघर्ष मोर्चा, के बैनर तले आंदोलनकारियों ने धनबाद डीएफओ विकास पालिवाल के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार और, झूठे मुकदम के कर फंसाया जा रहा है, समाजवादी नेता मुमताज अली पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया । इन मांगों को लेकर पुर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भ्रष्टाचार मुक्त भारत संघर्ष मोर्चा द्वारा धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया ।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वन भूमि की लूट और सरकारी धन के गबन ने वन संरक्षण के उद्देश्य को पूरी तरह से धूमिल कर दिया है। प्रशासन की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI जांच की मांग के साथ, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजर अंदाज किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
बाइट --- जगरनाथ महतो , आंदोलकारी
0
Share
Report
Pakur, Jharkhand:
सलग – बयान / 1 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा विधानसभा के झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने भोगनाडीह में हूल दिवस पर सोमवार को आयोजित सरकारी कार्यक्रम को बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है...उक्त घटना के बारे में विधायक हेमलाल मुर्मू ने अपना बयान जारी कर कहा है कि भोगनाडीह में 177 वा हुल दिवस पर सरकारी कार्यक्रम आयोजित था...लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा रविवार से ही सरकारी कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा था और कार्यक्रम को रोकने का प्रयास कर रहे थे...जबकि उन्हें सरकारी कार्यक्रम को रोकने का कोई अधिकार नहीं है...इनके द्वारा बैरियर और चोरका गाड़ कर विरोध किया जा रहा था...बताया कि सरकारी कार्यक्रम में आज वंशज परिवार के एक व्यक्ति को छोड़कर सभी लोग मंच पर आए थे...एक लड़का को धमकी भी उनके द्वारा दी गई कि तुम कार्यक्रम करवा रहे हो तुम्हें गांव से बिठलहा कर देने की धमकी दी गई है...विरोध में हुई झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं...एक को टंगा से और एक को तीर से चोट आई है... उन्होंने कहा कि इनकी क्या मंशा है हुल दिवस पर ऐसे सरकारी कार्यक्रम पर बाधा उत्पन्न करना बहुत ही गलत विचारधारा को दशार्ता है...मैं इसकी निंदा करता हूं और ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करता हूं...
बाइट -1-हेमलाल मुर्मू,केंद्रीय प्रवक्ता सह झामुमो विधायक, लिट्टीपाड़ा विधानसभा, पाकुड़
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
Exclusive....
@devendra_jpr
राजसमंद
बिहार के यूडीएच मिनिस्टर जीबेश कुमार मिश्रा का राजसमंद दौरा,
राजसमंद पहुंचने पर मंत्री जीबेश कुमार का गणमान्य लोगों ने किया भव्य स्वागत,
बिहार के मंत्री जीबेश कुमार ने ZEE मीडिया से की खास बातचीत,
ZEE मीडिया से खास बातचीत में मंत्री जीबेश कुमार ने लालू यादव पर जमकर साधा निशाना,
बोले-लालू यादव ने हमेशा अपने एक पुत्र को ही ज्यादा अहमियत दी,
लालू यादव और उनके परिवार से जनता पूरी तरीके से ऊब चुकी है,
2025 में एनडीए 225 सीट जीत करके बिहार में सरकार बनाएगी,
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है,
लालू यादव व उनका परिवार जातीय समीकरण पर जाकर ही वोट मांगेंगे,
15 साल के अंदर तेजस्वी के माता पिता ने डेवलपमेंट का कोई कार्य नहीं किया,
उस वक्त बिहार के कुछ लोग बिहार से पलायन भी कर गए थे,
इस दंश को आज भी बिहार झेल रहा है,
जिसने बिहार को बनाया है वह मोदी और नीतीश की जोड़ी है,
राजसमंद।
बिहार के यूडीएच मंत्री जीबेश कुमार मिश्रा राजस्थान के राजसमंद जिले के दौरे पर रहे। राजसमंद पहुंचने पर उनके मित्र व गणमान्य नागरिकों ने उनका इकलाई पहनाकर भव्य स्वागत किया। बिहार के मंत्री जीबेश कुमार ने राजसमंद में ZEE मीडिया संवाददाता देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत की। जी मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। मंत्री जीबेश कुमार ने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार से बिहार की जनता पूरी तरीके से ऊब चुकी है। लालू यादव ने हमेशा अपने एक पुत्र को ही ज्यादा अहमियत दी। लालू यादव व उनका परिवार जातीय समीकरण पर जाकर ही वोट मांगने का काम करेंगे। 15 साल के अंदर तेजस्वी के माता पिता ने बिहार में डेवलपमेंट को लेकर कोई कार्य नहीं किया। उस वक्त बिहार के कुछ लोगों बिहार से पलायन भी कर गए थे जिसका दंश आज भी बिहार झेल रहा है। बिहार के यूडीएच मंत्री जीबेश कुमार मिश्रा जी मीडिया से कहा कि बिहार को जिसने बताया है वह मोदी और नीतीश की जोड़ी है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में एनडीए 225 सीट जीत करके बिहार में सरकार बनाएगी। वहीं बिहार में क्राइम के आंकड़ों में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिहार में काफी हद तक नीतीश सरकार में नकेल कसा गया है।
वन—टू—वन,,जीबेश कुमार मिश्रा,यूडीएच मिनिस्टर,बिहार
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
प्रदेश में मानसून अब पूरी रफ्तार में है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बीते 24 घंटे में सबसे ज़्यादा बारिश धौलपुर के बाड़ी में 145 मिमी दर्ज की गई है। कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में आज कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। 2 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में भी गतिविधियां बढ़ेंगी, जोधपुर और बीकानेर संभाग में मध्यम से तेज़ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक सतर्क रहने को कहा है।
बाइट– राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम विभाग, जयपुर
0
Share
Report
Ambala, Haryana:
एंकर--रेलवे ने लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले लोगो को अब ज्यादा किराया देना होगा क्योंकि रेलवे ने बढ़ी हुई किराये की दरो को एक जुलाई यानि आज से लागू कर दी हैं ! इसमें लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारकों को राहत दी गई है। सिर्फ मेल, एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट टेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) नवीन कुमार ने बताया कि टिकट मोबाइल जो आधार कार्ड से लिंक हैं उसी को टिकट मिलेगी जिसने यात्रा करनी हैं ! वही आम यात्रियों की बात करें तो उनका कहना हैं कि रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब वे खुद टिकट ले सकेंगे !
वीओ--रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 500 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर बढा हुआ किराया आज यानि एक जुलाई से लागू हो जायेगा ! अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) नवीन कुमार ने बताया कि टिकट आधार कार्ड के लिंक हो गई हैं जिससे उसी को टिकट मिलेगी जिसने यात्रा करनी हैं ! उन्होंने बताया कि जो भी तत्काल की टिकट लेते हैं चाहे फिर वो ऑन लाइन ही क्यों न हो उसे मोबाइल से जो आधार लिंक हैं इससे यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब टिकट सही यात्री को मिलेगी जबकि पहले एजेंसी या दलाल होते थे वो तत्काल मे टिकट ले लेते थे जिससे आम लोगो को टिकट नहीं मिल पाती थी ! उन्होंने बताया कि जो मंथली पास हैं उसमे बदलाव नहीं हैं और जो साधारण टिकट हैं उसमे भी 500 किलोमीटर तक कोई बदलाव नहीं हुआ हैं उसके बाद 5 रुपये और 15 रुपये तक का बदलाव किया गया हैं ! उन्होंने बताया कि जो पहले से ही रिजर्व टिकट हैं उनसे कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा वो पुरानी दरो से ही रहेगा !
बाईट--01नवीन कुमार--वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) अंबाला !
वीओ--वही आम यात्रियों की बात करें तो उनका कहना हैं कि रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब वे खुद टिकट ले सकेंगे !उनका कहना हैं कि ये किराये मे बढ़त मामूली हैं जिसे वे सह सकते हैं ! उनका कहना हैं कि ये किराया 500 किलोमीटर से आगे बढ़ाया गया हैं लेकिन अब वे टिकट खुद बुक करवा सकते हैं !
बाईट--02 से 03 यात्री !
0
Share
Report
Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
पानीपत दो दोस्तों पर चाकुओ से हमला
चाकू से हमले करते हुए का सीसीटीवी आया सामने
पानीपत के सिवाह गांव के पास पसीना रोड पर एक ई-रिक्शा चालक ने सुपरवाइजर व एक श्रमिक को चाकू से गोद दिया। आरोपित ने सुपरवाइजर को नौ बार व साथी श्रमिक को दो बार चाकू से हमला किया। वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपित अपने एक साथी के साथ यहां आया था। वारदात को अंजाम देकर वह अपने दोस्त के साथ फरार हो गया। खून से लथपथ हालत में सुपरवाइजर व उसका साथी श्रमिक शराब ठेके के बाहर पड़े रहे । लोग वीडियो बनाते रहे। फिर कुछ लोगों ने निजी वाहन से दोनों को सिवाह गांव के पास स्थित निजी अस्पताल में भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। देर रात तक सुपरवाइजर के आपरेशन चले। उसकी हालत बेहद गंभीर है।
सेक्टर 29 थाना पुलिस यहां प्रत्यक्षदर्शियों से आरोपित ई- रिक्शा चालक के बारे में पूछताछ कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
ब्राह्मण माजरा गांव निवासी जोगेंद्र पसीना रोड स्थित मितल इंटरनेशनल में में सुपरवाइजर है। उसके साथ उसके गांव का ही जगदीश भी काम करता है। दोनों एक साथ मोटरसाइकिल पर ड्यूटी पर आते हैं। दोनों सोमवार शाम छह बजे फैक्टरी से छुट्टी कर घर के लिए निकले थे। दोनों मोटरसाइकिल पर पसीना रोड पर शराब ठेके के पास खड़े हो गए। इसी वक्त एक युवक पैदल आया और आते ही दोनों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपित पसीना गांव की ओर फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में जोगेंद्र व जगदीश शराब ठेके के बाहर करीबन 10 मिनट बैठा रहा। कुछ देर बाद वह अचेत होकर सड़क पर गिर गया। जगदीश भी यहां कुछ देर बाद अचेत हो गया। लोग दोनों की वीडियो बनाते रहे। अब तक जोगेंद्र बयान देने की हालत में नहीं है। वहीं जगदीश की हालत में सुधार बताया जा रहा है। वारदात की सूचना पर सीआइए की टीमें भी मौके पर पहुंची। यहां सीआइए की टीमें पसीना रोड पर दुकानदारों से भी पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। होश में आने के बाद पुलिस योगेंद्र के बयान दर्ज करेगी।
बता दे कि पीड़ित ओर आरोपी दोनों एक दूसरे के जानकार है और सभी पहले एक साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे थी इसी दौरान उनके बीच मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिससे ई रिक्शा चालक तैश में आ गया पर अपने रिक्शा से चाकू निकल लाया और हमला कर मौके से फरार हो गया।
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी। लोगों से पूछताछ की गई है। आरोपित फरार है। घायलों का इलाज चल रहा है। पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपी को भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
बाइट--सतीश वत्स , डीएसपी हेडक्वार्टर
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
दिल्ली एनसीआर का पहला नाइट जंगल सफारी जल्द होगा शुरू
जंगल ट्रेल नाम से शुरू होगा नाइट सफारी
एडवेंचर गेम्स जैसे जिप लाइन, रॉक क्लाइंबिंग गेम्स होंगे शामिल
15 करोड़ रुपए आई बनाने में लागत
जून, 2024 में बनना हुआ था शुरू
15 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा पार्क,
100 रुपए रखी जाएगी एंट्री फीस
500 वाहनों की पार्किंग की व्यस्था की जाएगी
नोएडा ऑथोरिटी द्वारा बनाया जा रहा यह पार्क 18 एकड़ में बनकर हो रहा तैयार
तीन जोन में बांटा गए जंगल ट्रेल
जल, घने जंगलों सहित डेजर्ट में पाए जाने वालों जानवरों की कलाकृतियां बनाई जा रही
500 टन लोहे का इस्तेमाल कर बनाया गया पार्क
वेस्ट टू वंडर की तर्ज पर जंगल सफारी का निर्माण
हाथ, घोड़े, पेंगुइन, शेर, जिराफ, बर्ड्स, बत्तख, डॉल्फिन, व्हेल, सील, शार्क, फिश, सी हॉर्स, मोर, क्वाला, पांडा सहित 800 कला कृतियां बनाई गई
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में बेउर जेल से शिफ्ट किए गए दानापुर से राजद के विधायक रीतलाल यादव की कल शाम तबीयत बिगड़ी थी इसके बाद जेएलएनएमसीएच में वरीय डॉक्टरों के देखरेख में इनका इलाज चल रहा है। जो बड़ा अपडेट निकल कर सामने आ रहा है वह यह है कि रीतलाल यादव 5 दिनों से जेल के अंदर ही आमरण अनशन पर थे। इस बात की पुष्टि रीतलाल यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर रवि आनंद ने की है। उन्होंने बताया कि कल शाम उन्हें लाया गया था 5 दिनों से वह हंगर स्ट्राइक पर थे। जिसके कारण बीपी लो और शुगर डाउन हुआ था हालांकि वह बीपी और शुगर के पेशेंट नहीं है। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। दो जांच हुए हैं दो-तीन जांच होने बाकी है। इसके बाद एक-दो दिन के अंदर उन्हें यहां से फिर जेल शिफ्ट कर दिया जाएगा। रवि आनंद ने कहा कि भूखे रहने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी हमने उन्हें मोटिवेट भी किया जिसके बाद कल रात में उन्होंने हल्का खाना खाया। हालांकि रीतलाल यादव जेल के अंदर आमरण अनशन पर क्यों बैठे थे इसका क्या कारण था फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आखिर रीतलाल यादव किस बात से परेशान हैं और कौन सी आवाज जनता तक पहुंचाना चाहते हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है। zee मीडिया संवाददाता ने उनसे जानने की कोशिश भी की लेकिन वह खामोश रहे कुछ भी बोलने से परहेज किया।
कल रात उन्हें जेल से एंबुलेंस से कड़ी सुरक्षा के बीच जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था फ़िलहाल वह कैदी वार्ड में भर्ती हैं। आज अल्ट्रासाउंड और एक-रे भी करवाया गया है दो-तीन जांच होने बाकी हैं।
कल रात उनकी पत्नी रिंकू देवी ने रीतलाल यादव के फेसबुक अकॉउंट पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि रीतलाल यादव को जान का खतरा है। एक बहुत बड़ी साजिश कर हमारे पति को भागलपुर जेल भेजा गया है और तो और उनसे जो कोई भी व्यक्ति मिलने जाता है फर्जी मुकदमा किया जाता है उनके जान का खतरा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है जेल में कारी सुरक्षा के पीछे तृतीय खंड में प्रीत लाल यादव को रखा गया है।
*Note - 23 sec के विजुअल में बाइट का प्रयास हमने रीतलाल यादव से किया है लेकिन वह खामोश रहे*
Wt - अश्वनी कुमार, zee मीडिया भागलपुर
Byte - डॉ रवि आनंद,रीतलाल यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक
0
Share
Report
Bishunpur Tantanwa, Uttar Pradesh:
श्रीदत्तगंज। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में तैनात ग्राम पंचायत सचिव अजय यादव को विभाग ने पचपेड़वा में तैनात रहने के दौरान चल रही जांच में निलंबित कर दिया गया है।
खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विकास खण्ड पचपेड़वा में तैनात रहने के दौरान ग्राम पंचायत सचिव अजय यादव के खिलाफ विभागीय जांच एक वर्ष से चल रही थी। उसी दौरान पंचायत सचिव अजय यादव का स्थानांतरण विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में कर दिया गया था। पचपेड़वा विकास खण्ड में चल रही जाच में दोषी पाए जाने पंचायत सचिव अजय यादव को विभाग ने निलंबित कर दिया। विभागीय आदेश मिलने पर उन्हें विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में पंचायत सचिव पद से हटा दिया गया है।
0
Share
Report
Pakhanjur, Chhattisgarh:
place-- पखांजूर
एंकर-- अंचल में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते क्षेत्र के छोटी नदियों मे जलस्तर बढ़ गया है। इसी बिच आमाबेड़ा इलाके के अर्रा गांव स्थित कोटकोड़ो नाला में निर्माणाधीन रपटा पानी के तेज बहाव से बह गया। रपटा के बहने से आवागमन ठप्प है और लोगो को परेशानीओ का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है की उक्त नाला पर पुल निर्माण का काम जारी है और आवाजही हेतु वेकल्पिक व्यवस्था हेतु रपटा बनाया गया था। जो अब टूट चूका है।
0
Share
Report