Back
रेलवे ने बढ़ाया किराया, क्या यात्रियों को मिलेगा फायदा?
Ambala, Haryana
एंकर--रेलवे ने लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले लोगो को अब ज्यादा किराया देना होगा क्योंकि रेलवे ने बढ़ी हुई किराये की दरो को एक जुलाई यानि आज से लागू कर दी हैं ! इसमें लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारकों को राहत दी गई है। सिर्फ मेल, एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट टेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) नवीन कुमार ने बताया कि टिकट मोबाइल जो आधार कार्ड से लिंक हैं उसी को टिकट मिलेगी जिसने यात्रा करनी हैं ! वही आम यात्रियों की बात करें तो उनका कहना हैं कि रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब वे खुद टिकट ले सकेंगे !
वीओ--रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 500 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर बढा हुआ किराया आज यानि एक जुलाई से लागू हो जायेगा ! अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) नवीन कुमार ने बताया कि टिकट आधार कार्ड के लिंक हो गई हैं जिससे उसी को टिकट मिलेगी जिसने यात्रा करनी हैं ! उन्होंने बताया कि जो भी तत्काल की टिकट लेते हैं चाहे फिर वो ऑन लाइन ही क्यों न हो उसे मोबाइल से जो आधार लिंक हैं इससे यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब टिकट सही यात्री को मिलेगी जबकि पहले एजेंसी या दलाल होते थे वो तत्काल मे टिकट ले लेते थे जिससे आम लोगो को टिकट नहीं मिल पाती थी ! उन्होंने बताया कि जो मंथली पास हैं उसमे बदलाव नहीं हैं और जो साधारण टिकट हैं उसमे भी 500 किलोमीटर तक कोई बदलाव नहीं हुआ हैं उसके बाद 5 रुपये और 15 रुपये तक का बदलाव किया गया हैं ! उन्होंने बताया कि जो पहले से ही रिजर्व टिकट हैं उनसे कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा वो पुरानी दरो से ही रहेगा !
बाईट--01नवीन कुमार--वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) अंबाला !
वीओ--वही आम यात्रियों की बात करें तो उनका कहना हैं कि रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब वे खुद टिकट ले सकेंगे !उनका कहना हैं कि ये किराये मे बढ़त मामूली हैं जिसे वे सह सकते हैं ! उनका कहना हैं कि ये किराया 500 किलोमीटर से आगे बढ़ाया गया हैं लेकिन अब वे टिकट खुद बुक करवा सकते हैं !
बाईट--02 से 03 यात्री !
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement