Back
अमेठीः 9 घण्टे बीत जाने के बाद भी नही मिला तालाब में डूबी 7 वर्षीय माशूम का शव
Mahmoodpur, Uttar Pradesh
7 साल की मासूम बच्ची तालाब के पास खेलते समय डूबी गयी. बच्ची के तालाब मे डूबने की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय गोताखोरों के माध्यम से बच्ची को ढूंढवाने लगी हुई है, लेकिन 9 घंटे के बीत जाने के बाद भी अभी तक बच्ची का पता नही चला. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowJul 30, 2025 13:31:36Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
कुंडिया सरपचं व सचिव पर फर्जी पट्टे जारी करने व दुकानें बेचने का आरोप, कलेक्टर को दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा। जिले की बनेड़ा पंचायत समिति के कुंडिया कला ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव पर ग्रामीणों ने गुपचुप तरीके से फर्जी पट्टे जारी करने और पंचायत को नुकसान पहुंचाते हुए ।
तीन दुकानें बनाकर बेच देने का आरोप लगा ग्रामीणों ने। 15 दिन पहले बनेड़ा विकास अधिकारी को भी ज्ञापन दिया था। सुनवाई नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को मजबूर होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने कहा है कि कुंडिया कला पंचायत के सरपंच और सचिव ने मिलीभगती कर ग्राम पंचायत की बनी हुई दो दुकानों को तुड़वाकर उनके स्थान पर तीन नई दुकानें बनाकर बिना निलामी प्रक्रिया के उन्हें गुपचुप तरीके से कोडियों के भाव में बेच दी। ग्रामीणों ने बनाए फर्जी पट्टों को निरस्त करने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मोहन सिंह, रामपाल दमामी, जगदीश, लालाराम, हरीष बैरवा, दलपत सिंह, सांवरमल, मोहन सिंह महेंद्र सिंह चौहान, महेंद्र कुमार सुवालका, हरीश बैरवा, रामपाल बलाई, मोहन सिंह, अनीश गुर्जर , भंवर जोशी, लाला राम सेन, महावीर सिंह, सावर बैरवा, रामपाल दमामी, दलपत सिंह, पवन वैष्णव, महावीर बैरवा, उगमां जी दरोगा आदि मौजूद थे।
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 30, 2025 13:30:54Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi
Reporter :-... Assignment
Informer :-...Mahesh Sharma.....
Mo. 8107977978
maheshS92719670
बस्सी (जयपुर ग्रामीण),
एंकर—
क्षेत्र में लगातार बारिश और जयपुर में मूसलधार बारिश के चलते ढूंढ नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है,,,,, पानी की आवक बढ़ने से अचानक नदी में पानी का बहाव इतना तेज हुआ कि साभरिया-बाडापदपुरा मार्ग स्थित पुलिया से पानी बहने लगा,,,,, पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि पुलिया पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिससे साभरिया, बाडापदपुरा, चाकसू और आस-पास के ग्रामीण इलाकों का संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया,,,,,, स्थानीय लोगों का कहना है कि जयपुर शहर की तरफ हुई भारी बारिश का सीधा असर इस नदी पर होता है, क्योंकि ढूंढ नदी जयपुर की ओर से बहकर इन ग्रामीण इलाकों से गुजरती है,,,,, देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई,,,,, कई लोग नदी पार करने की कोशिश करते हुए भी नजर आए, जिन्हें ग्रामीणों ने समझाकर रोका। वाहनों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा,,,,,, दोपहिया वाहन चालक पानी में फंसते-फंसते बचे। कुछ वाहन चालक मजबूरी में दूसरे रास्तों से होकर निकलते देखे गए,,,,,
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowJul 30, 2025 13:30:39Paradeep, Odisha:
Slug - Ghai
Dt - 30/07/2025
Place - Jagatsinghpur
Format - Avo
Anchor - କଟକ ମାଛଙ୍ଗା କେନାଲ ରେ ୨୦ଫୁଟ୍ ର ଘାଇ। ଚାଷଜମି ଜଳମଗ୍ନ। ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ତରିକୁନ୍ଦ ଠାରେ କଟକ-ମାଛଙ୍ଗା କେନାଲ ରେ ୨୦ଫୁଟ ର ଘାଇ ହୋଇଥିବା ବେଳେ ନିକଟସ୍ଥ ଚାଷଜମି ଜଳମଗ୍ନ ହୋଇପଡିଛି। ଜଗତସିଂହପୁର ଜଳସଂପଦ ବିଭାଗ କର୍ମଚାରୀ ମାନେ ପହଞ୍ଚି ବନ୍ଧ ମରାମତି କାର୍ଯ୍ୟ ଆରମ୍ଭ କରିଥିବା ସୂଚନା।
ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 30, 2025 13:30:32Ganderbal, :
Congress senior leader and Anantnag MLA Peerzada Mohammad Syed, accompanied by the Chief Executive Officer of Municipal Council and other officials, inspected various wards in Anantnag town. He reviewed the maintenance of drains, roads, and streets within the municipal council limits, urging officials to expedite work to provide facilities to the public.
Later, the MLA held a meeting at Kamaraz Bagh,Word .19 Ganjiwara By Pass Road where local Councilor Mohammad Ashraf joined the Congress party. Peerzada Syed stated that he is committed to addressing public issues and has been working tirelessly to resolve long-standing problems faced by the residents. He assured the public that he will work to alleviate their difficulties and fulfill their expectations.
0
Report
Jalore, Rajasthan:
सांसद चौधरी ने कहा कि जालोर और सिरोही दोनो जिला डार्क जोन घोषित है यहॉ पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नही है
खोसला कमेटी की रिपोर्ट 1 सितम्बर 1965 के अनुसार गुजरात राजस्थान के बीच बोर्डर पर कडाणा बांध बनाना प्रस्तावित था। उस समय दिनांक 01 अक्टूबर 1966 को राजस्थान एवं गुजरात सरकार के बीच माही जल बंटवारा समझौता में कडाणा बांध का निमार्ण हुआ
समझौते के अनुसार गुजरात के खेडा जिले को कडाणा बांध से पानी तब तक मिलेगा जबतक नर्मदा का पानी खेडा जिला मे नही आता है चुकि अब 2005 नर्मदा का पानी गुजरात के खेडा जिले को मिल रहा है तो स्वत ही समझौते के अनुसार कडाना और माही बांध के पानी का 2/3 भाग राजस्थान के सिरोही जालोर तय हो चुका था। जो समझौता के अनुसार सिरोही जालोर को पानी मिलना था
4
Report
Colonelganj, Uttar Pradesh:
कर्नलगंज नगर के सर्राफा व्यापारी महेश ज्वेलर्स की दुकान पर बीते कुछ दिनों पूर्व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी बीती रात्रि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक कार्य व पूर्व दर्शन मुकदमा की पूरी जानकारी देते हुए उनके ऊपर विधि कार्रवाई करने के आदेश दिए।
3
Report
Colonelganj, Uttar Pradesh:
कटरा विधानसभा क्षेत्र के रघुराज शरण सिंह कॉलेज में आज पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नेतृत्व में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व सांसद ने क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और जमकर उन्हें प्रोत्साहित किया। जिसके बाद पूर्व सांसद ने पत्रकारों सुभाषित के दौरान कांग्रेस व राहुल गांधी पर जमकर कड़ा प्रहार किया पर संसद ने बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी भाजपा का अपमान करते-करते अब देश का अपमान करने लगे हैं।
2
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 30, 2025 13:22:121
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 30, 2025 13:22:00Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --धनबाद के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड की सुनवाई में आज बड़ा मोड़ आया जब अदालत ने इस मामले की सुनवाई छह महीने के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया। धनबाद कोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से गवाही प्रस्तुत की गई।बता दें कि यह मामला धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या से जुड़ा है। इस हत्या के आरोप में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह लंबे समय से न्यायिक हिरासत में हैं।आज की सुनवाई में संजीव सिंह की ओर से बचाव पक्ष ने बहस की शुरुआत की और अदालत का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि घटना के महज तीन दिनों के भीतर ही पूरी कहानी गढ़ दी गई थी। बचाव पक्ष ने इस तर्क को कोर्ट में प्रमुखता से उठाया कि मामले की जांच में कई त्रुटियां और जल्दबाजी सामने आई हैं, जिन्हें न्यायालय को गंभीरता से लेना चाहिए। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी छह माह के भीतर इस बहुचर्चित केस की सुनवाई प्रक्रिया पूरी की जाए, जिससे पीड़ित पक्ष और आरोपी दोनों को न्याय मिल सके।
बाइट --- मो जावेद , बचाव पक्ष अधिवक्ता
0
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 30, 2025 13:21:46Patna, Bihar:
HAM अध्यक्ष संतोष सुमन ने VIP प्रमुख मुकेश साहनी को NDA में आने का ऑफर दिया, कहा-‘महागठबंधन में उन्हें जब सम्मान नहीं मिल रहा तो ग़लत जगह पर वो क्यों हैं?, उन्हें NDA में आना चाहिए’
इस पर बीजेपी बिहार के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि माहागठबंधन की बैठक में मुकेश सहनी को ना बुलाकर उनकी VIP पार्टी के राजनीतिक हैसियत को बताया गया है. VIP इधर-उधर मारी मारी फिर रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले कोई उसे जोड़ ले. HAM पार्टी के अध्यक्ष संतोष सुमन जी ने NDA मे शामिल होने का नेवता दिया है, लेकिन यह निर्णय उनके तमाम घटक दलों का बैठक में ही KIया जा सकेगा. मुकेश सहनी जी का ठगो के गठबंधन में शामिल होने का निर्णय ही गलत है.
बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
वही RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुकेश सहनी जी को NDA में आने का क्या ऑफर देंगे. मुकेश सहनी जी को बीजेपी ने उनकी पार्टी को ही तोड़ा अब एनडीए के लोग NDA में आने का ऑफर दे रहे हैं इसका मतलब वे लोग हार मान चुके हैं. मुकेश सहनी की मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन में है और रहेंगे और अपने अपमान का बदला लेंगे वह जानते हैं कि एनडीए की नैया डूब रही है. इसलिए एनडीए के लोग मुकेश साहनी जी के जो भरोसे हैं उनको बुला रहे हैं . हम तो कहेंगे कि HAM पार्टी ही इंडिया गठबंधन में आ जाए
बाइट : मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 30, 2025 13:21:34Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर मे सावन की धूम देखते ही बन रही है, जंहा महिलाओ द्वारा भालूबासा के एक निजी होटल सभागार मे सावन महोत्सव का आयोजन किया गया, वंही इस सावन महोत्सव मे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी देवी, पुत्र बधु सह जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिया दास साहू इस सावन महोत्सव मे शामिल हुई वंही महिलाओ की हौसला भी बढ़ाया, वंही विधायक पूर्णिया दास साहू ने महिलाओ के सावन के गीतों पर झुमती दिखी, उन्होंने महिलाओ का खूब हौसला बढ़ाया, साथ ही विधायक ने सावन के गीतों को भी गाया, सावन महोत्सव मे अन्य महिलाओ ने भी तरह तरह के गीतों पर अपना झुमती गाती दिखी, तो सावन कविन की प्रतियोगिता मे भी शामिल हुई, साथ ही सावन के मौक़े पर सभी महिलाएं हरी हरी साड़ी, हरी चूड़ियों के साथ पुरे 16 सिंगार मे इस सावन महोत्सव मे शामिल हुई, सावन का माह यानी हरियाली का माह होता है, तो वंही भगवान भोलेनाथ के सावन के इस माह मे शहर की महिलाएं काफी खुस नजर आ रही थी,
बाईट..... पूर्णिमा दास साहू, विधायक, जमशेदपुर पूर्वी।
0
Report
YMYadvendra Munnu
FollowJul 30, 2025 13:21:22Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग स्थित माउंट कार्मेल स्कूल एक बार फिर अपने तानाशाही रवैये और अमानवीय व्यवहार के चलते सुर्खियों में है। बुधवार को विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली, छात्र के बड़े पापा उसे लेने स्कूल पहुंचे। लेकिन स्कूल प्रशासन ने यह कहते हुए छात्र को सौंपने से इनकार कर दिया कि गार्जियन के पास पेरेंट्स कार्ड नहीं है। गार्जियन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि कार्ड भूलवश घर में रह गया है और छात्र के पिता ने स्वयं स्कूल को फोन कर बड़े पापा की पहचान की पुष्टि भी की। इसके बावजूद, स्कूल प्रशासन ने अपनी जिद नहीं छोड़ी और बीमार बच्चे को उसके गार्जियन को सौंपने से इनकार करता रहा। बच्चे की हालत बिगड़ती देख गार्जियन ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सदर विधायक प्रदीप प्रसाद को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही विधायक ने विद्यालय की प्राचार्या से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। *तत्पश्चात विधायक स्वयं तुरंत स्कूल पहुंचे।*
विद्यालय पहुंचते ही विधायक ने स्कूल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई और उनके इस अमानवीय रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यदि गार्जियन को बच्चा नहीं सौंपा जा रहा था तो कम से कम स्कूल प्रशासन को बच्चे को अस्पताल ले जाना चाहिए था।
जब विधायक ने पूछा कि बच्चे की देखभाल कौन कर रहा है, तो स्कूल प्रशासन ने जवाब दिया कि नर्स देख रही है। लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि वह कोई प्रशिक्षित नर्स नहीं, बल्कि विद्यालय की एक साधारण मेड थी, जो नर्स के नाम पर बच्चे की तबीयत संभाल रही थी। यह खुलासा और भी चौंकाने वाला था, जिसने स्कूल की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। बाद में जब परिजनों ने विद्यालय में एक आवेदन पत्र दिया, तब जाकर स्कूल प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को सौंपने की अनुमति दी। इस पूरे घटनाक्रम पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पढ़ाई के नाम पर नियम बनाए जा सकते हैं, लेकिन जब किसी बच्चे की जान का सवाल हो, तो सबसे पहले इंसानियत और संवेदनशीलता होनी चाहिए। एक बीमार बच्चे को सिर्फ इस आधार पर उसके गार्जियन को न सौंपना कि उसके पास कार्ड नहीं है, यह पूरी तरह से अमानवीय और निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही या मनमानी दोहराई जाती है, तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी जाएगी और मिशनरी स्कूलों की नीतियों की समीक्षा की जाएगी। विधायक ने कहा कि हजारीबाग में कोई भी विद्यालय न तो कानून से ऊपर है और न ही मानवता से। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और उपायुक्त से आग्रह किया है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि भविष्य में किसी भी बच्चे के साथ ऐसा अन्याय न हो।
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 30, 2025 13:21:14Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - हाथ खोकर भी विष्णु मुंडा ने जेपीएससी में की सफलता हासिल।
एंकर - कहते हैं अगर दिल में लगन और इच्छा शक्ति हो तो लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उसके शारिरिक समस्या भी रुकावट नहीं बन सकता है। भले एकलव्य का अंगूठा क्यों न कट जाए। यही कर दिखाया तमाड़ के विष्णु मुंडा ने । तमाड़ प्रखण्ड का एक जनजातीय बालक विष्णु मुण्डा का लग्न मेहनत और लक्ष्य की साधना रंग लाई जिससे उसके गाँव में काफी खुशी का माहौल है। जिसने दिव्यांग होते हुए भी हार नहीं मानी और फिर दो बार परीक्षा में बैठा और दूसरी बार में जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। इस सफलता पर तमाड़ के नुरूडीह गांव में उसका ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। वहीं किसान पुत्र जनजातीय बालक के इस दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत के दम पर कोई भी मजबूरी जीत के सामने टिक नहीं सकी। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है झारखंड के तमाड़ प्रखंड के नुरुडीह गांव के विष्णु मुंडा ने। बाएं हाथ से दिव्यांग विष्णु ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 282वीं रैंक हासिल की है। जैसे ही विष्णु अपने पैतृक गांव पहुंचे, गाँववालों ने ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। सीमित संसाधनों और शारीरिक चुनौती के बावजूद विष्णु की यह कामयाबी न सिर्फ नुरुडीह गांव, बल्कि पूरे राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
गांव में प्रेरक बना विष्णु मुण्डा का स्वागत करते हुए फूल माला से अभिनन्दन किया गया। वहीं इस सफलता प्राप्त करने पर विष्णु मुण्डा ने श्रीराम मंदिर जाकर ईश्वर को धन्यवाद करते हुए नमन किया। वहीं अपने इस कर्म के साथ भगवान आशिर्वाद मानते हुए भगवान को नमन किया।
मौके पर विष्णु मुण्डा के पिताजी ने कहा कि विष्णु बचपन से ही कभी भी कोई चीज के लिए जिद्द नहीं की। उसे केवल पढ़ाई में मन लगाया करता रहा। उसकी लगन और मेहनत के कारण आज जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की यह ईश्वर का आशिर्वाद है। इससे हमें काफी खुशी हुई ।
विष्णु मुण्डा ने कहा कि जाहिर है कि सफलता हाथ लगी है तो खुशी होगी ही। इस सफलता के लिए माँ पिताजी और ईश्वर की शक्ति और उनका आशिर्वाद को मानता हूं। माँ पिताजी गरीब रहने के बावजूद पढ़ाया लिखाया। और यहाँ तक लाने में पूरा साथ दिया। पढ़ाई करने के साथ लक्ष्य था कि मैं जेपीएससी की परीक्षा पास कर सिविल सेवा में जाऊँ। पहली बार में तो परीक्षा पास नहीं कर सका लेकिन हार नहीं मानी। और दूसरी बार में आखिरकार परिणाम सफल रहा।
बाईट - विष्णु मुण्डा , एक हाथ से दिव्यांग , गाँव नुरूडीह।
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 30, 2025 13:21:06Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने आज गांडेय में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी श्री यादव ने विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन किया. इस दौरान डीसी ने विद्यालय में शिक्षा का स्तर कैसा है, और छात्र क्या सीख रहे हैं समेत विभिन्न बिंदुओं की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा डीसी ने शैक्षणिक गतिविधियां, पेयजल, शौचालय, आधारभूत संरचना, किचेन शेड, बच्चों को मिल रही भोजन की गुणवत्ता आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति, साफ-सफाई तथा विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। डीसी ने कक्षाओं का निरीक्षण किया और छात्रों से उनकी पढ़ाई, परीक्षा की तैयारियों और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही छात्रों की पढ़ाई में आ रही चुनौतियों की जानकारी लेकर समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में रखे उपस्थिति पंजी, सामग्री पंजी व अन्य अभिलेखों की भी जांच की। उन्होंने कहा कि बच्चों का समग्र विकास, मानसिक, बौद्धिक व नैतिक सुनिश्चित करना शिक्षकों, अभिभावकों और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। शिक्षा ही वह आधार है जिस पर राज्य और देश का भविष्य टिका है। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 30, 2025 13:20:15Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर रेलवे स्टेशन का बीडीओ सोशल मीडिया मे बायरल हो रहा है ,बायरल बीडीओ मे महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन के अधिकारी संदीप तिवारी ने प्लेटफार्म टिकट बगैरह पुलिस कर्मी को रोका तो पुलिसकर्मी ने इससे अपनी तौहीन समझा और फिर जमकर दोनो के बीच जमकर,नोमझोक,होने लगी ,नोकझोंक होते देख लोगो का हुजूम रेलवे स्टेशन को देखने बालो का लगा रहा ,पुलिस लाईन मे तैनात पुलिस कर्मी का नाम अभिनाश बताया गया है,दोनो के बीच जमकर हुई गालीगलौज ,पुलिसकर्मी अपनी पत्नी के साथ आया था ,महामना एक्सप्रेस आने के दौरान हुई घटना, घटना सुबह 11 बज कर 55 मिनिट की बनाई गई।
0
Report