Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bastar494001

सुकमा मुठभेड़: क्या बस्तर में छिपा है बड़ा राज?

AAANOOP AWASTHI
Jul 30, 2025 13:22:12
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh
सुकमा मुठभेड़ बाइट सुंदरराज पी आईजी बस्तर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNeeraj Sharma
Jul 31, 2025 10:21:07
Delhi, Delhi:
दिल्ली में हो रही लगातार बारिश ने एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी की साफ सफाई की पोल खोल दी है apmc के कर्मचारी नदारत रहते हैं सरकारी बाबू अपने ऑफिस में बैठकर ac की हवा खाते हैं और परेशान होता है मंडी का आढ़ती और किसान क्योंकि मंडी के फड़ के ऊपर इतना पानी भर जाता है की आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है ना कोई किसान a पता है ना ही कोई ग्राहक यहां पर ए पता है जिसका हर्जाना यहां पर बैठे किसानों को और आढ़तियों को भुगतना पड़ता है एशिया की सबसे बड़ी मंडी की यह व्यवस्था यह दुर्दशा कहीं ना कहीं अपने आप में रेखा सरकार की पोल खोलती नजर आ रही है कुछ लोगों ने तो रेखा सरकार के ऊपर तंज भी कसा उन्होंने बताया केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में इस मंडी की हालत काफी अच्छे थे और अब यह दुर्दशा एशिया की सबसे बड़ी मंडी की हो चुकी है फिलहाल देखा जाए तो मंडी के अंदर काफी गंदगी है और इस पर संज्ञान लेने वाले अधिकारी अपने ac रूम में बैठकर आराम फरमाते हैं
0
Report
GBGovindram Bareth
Jul 31, 2025 10:20:48
Saiki, Bihar:
स्लग/गबन। संयुक्त टीम ने छिंद, सरिया और बेलटिकरी के राइस मिल से धान चावल किया जप्त। कुल5668 क्विंटल का घोटाला।चावल जमा नहीं होने से की गई कार्यवाही। एंकर/सारंगढ़ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार राजस्व, खाद्य एवं मार्कफेड की संयुक्त टीम द्वारा सारंगढ़ ब्लॉक में सिद्धि विनायक राइस मिल ग्राम छिंद का जांच किया गया। जांच में धान निर्धारित मात्रा से 4170 क्विंटल कम पाया गया। राइस मिल में उपलब्ध चावल 580 क्विंटल एवं धान 2876क्विंटल को मिल के मैनेजर से जप्त किया गया। इसी प्रकार संयुक्त टीम द्वारा बरमकेला ब्लॉक में गायत्री पर्बोइलिंग यूनिट सरिया का जांच किया गया। जांच में धान निर्धारित मात्रा से 395.24 क्विंटल कम पाया गया। राइस मिल में उपलब्ध चावल 199 क्विंटल एवं धान 160 क्विंटल को मिल के प्रोपराइटर से जप्त किया गया। बिलाईगढ़ ब्लॉक में राजस्व, खाद्य एवं मार्कफेड की संयुक्त टीम द्वारा सरस्वती जायसवाल राइस मिल बेलटिकरी का जांच किया गया। जांच में धान निर्धारित मात्रा से 2623 क्विंटल कम पाया गया। राइस मिल में उपलब्ध चावल 8 क्विंटल एवं धान 1800 क्विंटल को मिल के प्रोपराइटर से जप्त किया गया। जिसमें विभाग के द्वारा नोटिस देकर जल्द से जल्द चावल जमा करे अन्यथा नियमावली अनुसार कार्यवाही की जाएगी। बाइट/गणेश कुर्रे जिला खाद अधिकारी
0
Report
RJRakesh Jaiswal
Jul 31, 2025 10:20:37
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - ऊपरी बांधों इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध से लगातार पानी छोड़े जाने से खरगोन जिले के नर्मदा पट्टी के बड़वाह , महेश्वर , मंडलेश्वर और कसरावद में मां नर्मदा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा हैं। इन क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए है। नर्मदा नदी में बाढ़ का उफान काफी हो गया है। बड़वाह में श्री साईं मंदिर पूरा डूब गया है । नर्मदा घाट की दुकानों एवं बस्ती के लोगों को हटाया गया है। वहीं मंडलेश्वर और महेश्वर में भी नर्मदा नदी में बाढ़ से नर्मदा घाट पर जाने से स्थानीय लोगों और सैलानियों को रोक दिया गया है। ZEE मीडिया ने एक्सक्लूसिव तस्वीरें नर्मदा नदी के उफान का देखते ही बन रहा है। घाट पर अहिल्या किला का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है। मुख्य द्वार बंद होने से अहिल्या किला पर कोई नहीं पहुंच पा रहा हैं। शांत और स्थिर अहिल्या किला मां नर्मदा के उफान के वेग को देखता नजर आ रहा है। यह नजारा कैमरे से मां नर्मदा और मां अहिल्या के संगम को बता रहा है। घाट क्षेत्र के सभी मंदिर डूब चुके हैं। प्रशासन अहिल्या किले के ऊपरी छोर से नजर रखे हुए हैं । VISUAL -1&2 - महेश्वर में मां नर्मदा का उफान और अहिल्या मा साहब का किला का मुख्य द्वार बंद , दोनो का संगम होता नजर आ रहा VISUAL - बड़वाह में नर्मदा नदी उफान से श्री साईं मंदिर पूरा डूबा सिर्फ लाल गुंमज दिखाई दे रहा RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Jul 31, 2025 10:20:30
Narayanpur, Chhattisgarh:
ननों की गिरफ्तारी के मामले में एक बड़ी खबर आ रही है। दुर्ग रेलवे स्टेशन में नारायणपुर की तीन आदिवासी लड़कियां नन के साथ नौकरी के लिए जा रही थीं, ये बयान कमलेश्वरी प्रधान दिया है, जो नन के साथ थीं, उसका कहना है कि दुर्ग में उनके साथ मारपीट हुई और ननों के खिलाफ जबरदस्ती उनसे बयान लिया गया है, तीनों पर कोई दबाव नहीं था। बाकी की दो लड़कियां आज ही दुर्ग गई हैं, कमलेश्वरी का कहना है कि उन तीनों को डरा-धमकाकर बयान लिया गया है। धर्मांतरण के बारे में वो कहती है कि 10 साल से वे ईसाई धर्म मानते हैं। ननों के साथ गिरफ्तार लड़के के बारे में कमलेश्वरी ने कहा कि उसने नौकरी के लिए बाहर जाने के बारे में उनसे पूछा था और इजाजत लेकर ही उन्हें लेकर गया था, उसे भी फंसाया गया है। बता दें कि दुर्ग रेलवे स्टेशन में 25 जुलाई को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीन लड़कियों की मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाकर हंगामा किया था, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने FIR दर्ज कर दो नन समेत एक आदिवासी लड़के को जेल भेजा है। नारायणपुर से बड़ी खबर नन गिरफ्तारी केस में बड़ा खुलासा आदिवासी युवती का चौंकाने वाला बयान हम अपनी मर्जी से जा रहे थे: कमलेश्वरी प्रधान हमें डरा-धमकाकर बयान लिया गया: कमलेश्वरी नन और युवक को फंसाया जा रहा: कमलेश्वरी हमें ले जाने से पहले पूछा गया था: कमलेश्वरी हम 10 साल से ईसाई धर्म मानते हैं: कमलेश्वरी bite 01 kamleshavri pradhan
0
Report
APAvaj PANCHAL
Jul 31, 2025 10:20:22
Jaipur, Rajasthan:
विजुअल बाइट अटैच है एवज पांचाल जयपुर ज़ी राजस्थान की खबर से मरीजों को राहत। SMS अस्तपाल में अब किसी भी डॉक्टर के नाम की सील पर मिलेंगी अनुपलब्ध दवाएं। अनुपलब्ध दवा होगी उपलब्ध किसी भी डॉक्टर की नाम की सील से मिलेगी पूरी दवा। जी राजस्थान की खबर का असर, चिकित्सा शिक्षा सचिव ने लिया संज्ञान। अब नहीं करनी पड़ेगी दौड़, अस्पताल में ही मिलेंगी फ्री फोटो कॉपी सहित दवाएं। अनुपलब्ध दवा के लिए चरक भवन में आंख,कान, गले की दवा के लिए खोला नया DDC काउंटर, रेजिडेंट्स, सीनियर रेजिडेंट्स, सह आचार्य और आचार्य की सील पर भी मिलेगी दवा। ओपीडी में बैठे डॉक्टर की सील से ही अब मिलेंगी मुफ्त दवाएं। जी राजस्थान ने उठाई मरीजों की आवाज, अब दवा मिलना हुआ आसान। मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग का बड़ा कदम। अब दवा वितरण में नहीं होगी देरी, हर डॉक्टर की सील होगी मान्य। चिकित्सा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव, मरीजों को तुरंत लाभ। अस्पतालों में अब सहज होगी दवा व्यवस्था, मरीजों के चेहरों पर मुस्कान। एंकर मरीजों की तकलीफ को ज़ी राजस्थान ने प्रमुखता से उठाया और इसका बड़ा असर देखने को मिला है। अब SMS अस्पताल में किसी भी डॉक्टर की सील पर मरीजों को वह दवाएं भी मिलेंगी जो पहले "अनुपलब्ध" बताकर टाल दी जाती थीं। चिकित्सा शिक्षा सचिव के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और दवा वितरण की प्रणाली में बदलाव कर मरीजों को राहत पहुंचाई है। SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने जानकारी दी कि अब किसी भी ओपीडी डॉक्टर—चाहे वह रेजिडेंट हो, सीनियर रेजिडेंट, सह आचार्य या आचार्य—की सील मान्य मानी जाएगी और मरीजों को सभी जरूरी दवाएं मिल सकेंगी। विशेष रूप से जिन मरीजों को पहले धनवंतरी भवन के DDC काउंटर 10 और 11 पर चक्कर लगाने पड़ते थे, उनके लिए अब चरक भवन में एक नया DDC काउंटर शुरू किया गया है। इस काउंटर से आंख, कान और गले की महत्वपूर्ण लेकिन पहले अनुपलब्ध रहने वाली दवाएं भी आसानी से मिल सकेंगी। इससे मरीजों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मिलना शुरू हो गई हैं। इतना ही नहीं, दवाएं लेने के लिए जरूरी पर्चियों की फोटो कॉपी अब अस्पताल परिसर में ही फ्री में उपलब्ध होगी, जिससे मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ज़ी राजस्थान की खबर के बाद उठाए गए इन कदमों से अस्पतालों में दवा वितरण प्रणाली ज्यादा सरल, पारदर्शी और मरीजों के लिए सुविधाजनक हो गई है। यह चिकित्सा विभाग की ओर से एक स्वागत योग्य फैसला है, जिससे मरीजों को न केवल समय पर इलाज मिलेगा, बल्कि उन्हें राहत और सम्मान की भी अनुभूति होगी। बाइट - डॉ सुशील भाटी, अधीक्षक, SMS अस्पताल
0
Report
AMAnkit Mittal
Jul 31, 2025 10:20:14
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग मुज़फ्फरनगर में चकबंदी भ्रष्टाचार पर फूटा विधायक का गुस्सा, मोरकुक्का की चकबंदी में धांधली पर विधायक राजपाल का वार, बुढ़ाना विधायक ने चकबंदी भ्रष्टाचार को लेकर खोला मोर्चा, भ्रष्टाचारियों पर सख्त एक्शन की दी खुली चेतावनी, दोषी लेखपाल, कानूनगो व अफसरों पर FIR की तैयारी, विधायक बोले- भ्रष्ट अफसर अब नहीं बच पाएंगे, चकबंदी ACO की भूमिका पर भी उठे गंभीर सवाल, जनता की शिकायतों पर विधायक ने खुद संभाली कमान, प्रेसवार्ता में कहा- किसी भी हाल में नहीं होगा समझौता, PWD गेस्ट हाउस से भ्रष्टाचार के खिलाफ चेतावनी जारी, मुख्यमंत्री और सचिव से मामले की विधायक ने की शिकायत, विधानमंडल दल के नेता है RLD विधायक राजपाल बालियान। बाइट =राजपाल बालियान MLA (नेता विधानमंडल दल रालोद )
0
Report
ANAnil Nagar1
Jul 31, 2025 10:20:00
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *मालेगांव ब्लास्ट मामले में प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बारी होने पर, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह का बयान* आतंकवाद आतंकवाद होता है, पीएम मोदी भी खुद बोल चुके हैं कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कभी माफ नहीं करेंगे हम तो वो लोग हैं जो महात्मा गांधी पर विश्वास करते हैं उस समय जो गिरफ्तार हुए थे उनके बारे में दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए थे आतंकवाद आतंकवाद होता है उसका धर्म नहीं होता जो लोग गोडसे को मानते हैं उन्हें हमन कभी नहीं मान सकते साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर गोडसे भक्त है TT कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह *कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान* अपील बाकी, जिस तरह मुंबई ब्लास्ट मामले में सरकार ने अपील की है हम चाहते हैं जल्द से जल्द अपील करे जिसने घटना की है उस घटना के लिए अदालत ने बरी किया है तो हम अपील करेंगे। TT प्कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद *मालेगांव ब्लास्ट मामले में प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बारी होने पर मंत्री नारायण सिंह पवार का बयान* दिग्विजय सिंह जैसे लोगों का आज चेहरा बेनकाब हुआ जितने लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए थे वह सब आज बारी हुए आज प्रज्ञा सिंह ठाकुर और हिंदुओं को न्याय मिला पहली बार किसी ने हिंदू आतंकवाद शब्द दिया था तो वह दिग्विजय सिंह ने दिया था बाइट मंत्री नारायण सिंह पवार
0
Report
SKShankar Kumar
Jul 31, 2025 10:19:06
Madhepura, Bihar:
पॉजिटिव स्टोरी इन मधेपुरा : मधेपुरा का एक ऐसा सरकारी स्कुल, जहाँ नोनीहालों को मिल रही है गुणवत्ता पूर्ण वेहतर शिक्षा और स्कुल मे स्टीम लैब की उच्चतम व्यवस्था। निजी स्कूलों को भी दे रही है ये सरकारी स्कुल मात। अन्य सरकारी स्कूलों को इस स्कुल से प्रेरणा लेने की है आवश्यकता। दरअसल इन दिनों मधेपुरा मे AlSTOM के CSR प्रयासों से बदला है चकला गाँव के सरकारी स्कुल का हाल, अब यहाँ दिखता है एक आधुनिक मॉडल स्कुल, फ़्रांस की कम्पनी ALSTOM ने रचा इतिहास, सरकारी स्कुल बना ग्रामीण शिक्षा का आदर्श केन्द्र। बता दें कि सदर प्रखंड के बालम गढ़िया पंचायत स्थित चकला गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का कायाकल्प एल्सटॉम इंडिया की सीएसआर के अथक पहल पर किया गया है। वहीं आज जिले प्रसिद्ध लोको मोटिव रेल इंजन कारखाना के समीप चकला गाँव मे नए स्कुल भवन जीर्णोद्धार के बाद स्कूल परिसर में हीं एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में एल्सटॉम के वरिष्ठ अधिकारी, यूनाइटेडवे संस्था के प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। ज्ञात हो कि फ्रांस की एल्सटॉम कंपनी मधेपुरा में पावरफुल विद्युत रेल इंजन बनाती है। इतना हीं नहीं बल्कि कंपनी के द्वारा फैक्ट्री के आसपास के कुछ निजी व सरकारी स्कूलों को गोद भी लिया गया है। एल्सटॉम इंडिया ने विद्यालय में टाइल्स, रंग-रोगन, पंखे, बल्ब, स्मार्ट बोर्ड, दीवारों पर शैक्षणिक पेंटिंग, विश्व मानचित्र, सोलर सिस्टम, आरओ जल व्यवस्था, शौचालय और वाई-फाई जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई है। अब सरकारी विद्यालय का यह भवन किसी निजी स्कूल से कम नजर नहीं आ रहा है । वहीं स्कुल मे एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एल्सटॉम इंडिया के सीएफओ मनीष सिंह, हेड एचआर सुमेधा पाल, एमईएलपीएल के सीएफओ विकास लालवानी, एचआरबीपी अधिकारी शिप्रा भट्टाचार्य, साइट एमडी अशोक सिंह, हेड आईआर सैयद मोहिब हुसैन, सीएसआर मैनेजर सागर सिंदे और यूनाइटेडवे संस्था के मैनेजर प्रवीण येदुरकर मौजूद रहे। सभी ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के मौक़े पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रिंदेश कुमार और शिक्षकों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं स्कुल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि एल्सटॉम द्वारा स्थापित स्टीम लैब से बच्चों को विज्ञान और तकनीक की पढ़ाई में बड़ी मदद मिल रही है। छात्र अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्कूल का नाम रोशन भी कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से आईआर हेड सैयद मोहिब हुसैन के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा आठ के छात्र सत्यम कुमार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में चयनित होने पर सम्मानित भी किया गया। उन्हें सैयद मोहिब हुसैन ने सम्मानित किया और अन्य छात्रों को भी मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। समारोह के अंत में एल्सटॉम के अधिकारियों ने बच्चों को स्टेशनरी किट भेंट की और पढ़ाई में मन लगाने की सलाह दी। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जरा आप भी सुनिए क्या कुछ बता रहे हैं सरकारी स्कुल के छात्र शिवम और प्रधानाचार्य ब्रिंदेश कुमार। बाइट : शिवम् कुमार, छात्र। बाइट : ब्रिंदेश कुमार, प्रधान शिक्षक उत्कृमित मिडल स्कुल चकला मधेपुरा।
4
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Jul 31, 2025 10:16:05
Bettiah, Bihar:
Reporter __dhananjay dwivedi Anchor _________ बेतिया से बड़ी खबर है जहां नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला की मौत हो गई है प्रसव के दौरान जच्चा की मौत हो गई है वही नवजात जिंदा है महिला के मौत के बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में बवाल काटा है परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की है परिजन डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत का कारण बता रहे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू किया है अस्पताल से डॉक्टर और कर्मी फरार हो गए है पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है बता दे की रोआरी के नगमा खातून का प्रसव के दौरान मौत हो गई है परिजनों का कहना है की डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हो गई है प्रसव के दौरान अस्पताल में महिला चिकित्सक नही थी बाइट__परिजन
1
Report
RKRohit Kumar
Jul 31, 2025 10:15:51
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिला का 32 वा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शेखपुरा समाहरणालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम का विधायक विजय सम्राट ,जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह ,डीएम आरिफ अहसन ,एसपी बलिराम कुमार चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।जिला स्थापना दिवस को लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न विभागों के 22 स्टॉल लगाए गए।जिसका उद्घाटन डीएम,एसपी, विधायक ने काट कर किया।जबकि डीएम आरिफ अहसन ने 32 वे जिला स्थापना दिवस के अवसर पर तमाम जिले वासियों को जिला स्थापना दिवस की बधाई दी साथ कहा कि आम नागरिक से लेकर अधिकारी तक के समन्वय और उनके प्रयास से जिला पूरे बिहार में प्रगति के पथ पर कदम से कदम मिलकर विकास कर रहा है। वहीं, कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि विकास के साथ-साथ सुरक्षा बड़ी जिम्मेदारी है. इसके लिए चुनिंदा थाना के स्थान पर राज्य मुख्यालय के पहल पर आज जिले में सभी ओपी को थाना का दर्ज मिला गया है।जिससे थाना में सभी तरह के संसाधन को बढ़ाया गया है।जबकि, पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।आपको बता दे 31 जुलाई 1994 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा अनुमंडल शेखपुरा को जिला का दर्जा दिया था। वाईट - आरिफ अहसन - डीएम शेखपुरा वाईट - बलिराम कुमार चौधरी -एसपी शेखपुरा
3
Report
MSManuj Sharma
Jul 31, 2025 10:15:38
Solan, Himachal Pradesh:
जल शक्ति विभाग सोलन ने 900 के करीब उपभोक्ताओं को जारी किया नोटिस जल्द करवाए मीटर ठीक सोलन शहर में एक ही पानी की दो अलग-अलग दरे जल शक्ति विभाग ने 900 उपभोक्ताओं को थमाया पानी का मीटर लगाने का नोटिस सरकार के दिशा निर्देशानुसार शहरी क्षेत्रों में लोगों को पानी का मीटर लगाना अनिवार्य है। जल शक्ति विभाग की सरकार के आदेशों का पालन सुनिश्चित करवाने में लगा है। जल शक्ति विभाग ने सोलन में करीब 800 उपभोक्ताओं को नोटिस थमाया है। व मीटर लगाने का आग्रह किया है। ताकि उनके पानी की खपत पता चल सके। इसके अलावा यदि कोई उपभोक्ता मीटर नहीं लगाया तो उसका 444 रुपये प्रतिमाह बिल आयेगा । जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव सोनी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी को शहरी क्षेत्रों में पानी की मीटर लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 800 उपभोक्ताओं को नोटिस दिये है ताकि सभी मीटर लगाये । उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के पास सोलन में करीब 3500 पानी के कनेक्शन है वहीं सभी में मीटर लगाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
2
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Jul 31, 2025 10:05:15
Parbhani, Maharashtra:
अँकर - हिंगोलीच्या सेनगाव तालुक्यातील वरुड चक्रपान परिसरात असलेल्या कयाधू नदीवरील बंधारा फुटल्याने शेतकऱ्यांच्या शेती पिकांचे अतोनात नुकसान झालंय, वाहत्या पाण्याबरोबर शेतीचा जिवंतस्तर ही वाहुज गेला असून शेतकऱ्याची शेताला नदीचे स्वरूप आलंय, या नुकसानीचे पंचनामे करून शेतकऱ्यांना मदत देण्याची मागणी शेतकऱ्यांमधून केली जात आहे. बाईट- शेतकरी
4
Report
CRCHANDAN RAI
Jul 31, 2025 10:05:04
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत दक्षिणीचक गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी से अफरा तफरी मच गई। चोरों ने घर से लगभग पच्चास मीटर दूर खेत में सामान की जांच की। चोर गहने और कैश लेकर फरार हो गए और बाकी सामान वही खेत में छोड़ दिया। प्रतिमा देवी के घर में एक वृद्ध महिला और एक बच्चा घर में थे। 2:00 बजे रात में वृद्ध महिला अचानक जगी, तो उन्होंने घर का सामान बिखरा देखा। उनके घर से चोरों ने दो बक्सा लेकर लगभग पच्चास मीटर दूर खेत में खोला। बक्से में रखे कीमती आभूषण और पचास हजार रुपए नगद लेकर चोर फरार हो गए। वहीं बबलू कुमार को सुबह 5:00 बजे घर में चोरी होने की जानकारी मिली। उन्होंने सुबह घर का दरवाजा खुला देखा और दुकान में भी सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि दुकान से करीब एक लाख रूपए नगद और घर से सोने और चांदी के गहनों की चोरी हुई है। वहीं इंदु देवी जब 3:00 बजे रात में जगी तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा है। उनके घर से चोर लगभग तीन भर सोने के गहने, 30 भर चांदी और दस हजार रुपए नगद चोरी कर चंपत हो गए। बाइट प्रतिमा देवी, बबलू कुमार, इंदू देवी
5
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 31, 2025 10:04:39
Thane, Maharashtra:
भिवंडी मनपाची अतिधोकादायक इमारतीवर तोडक कारवाई..... ॲंकर... पावसाळ्यामध्ये अतिधोकादायक इमारत पडण्याची दाट शक्यता असल्याने भिवंडी मनपा हद्दीतील जेवढ्यापण धोकादायक बिल्डिंग आहेत त्या पाडण्याची कारवाई करण्यात येत आहे. त्याच कारवाईचा एक भाग म्हणून बिल्डिंग नं. ४१८ वेताळ पाडा रीगल हॉटेल असलेली ३५/४० वर्ष जुनी असणारी बिल्डिंग भिवंडी मनपाने मागील २ ते ३ वर्षांपासून अतिधोकादायक म्हणून सर्व घर मालकांना नोटीस दिल्या होत्या. तरीही त्यातील काही रहिवाशी हे भाडोत्री असून ते रूम खाली करत नसल्याने आज मनपा प्रभाग १ चे अधिकारी मकसूम यांनी मनपा सिक्युरिटी, पोलीस बंदोबस्त तसेच जोडीला टोरेंट पॉवर कंपनीचे कर्मचारी घेऊन अतिधोकादायक असलेल्या इमारतीवर तोडक कारवाई करत नळ जोडणी व विद्यु मीटर जोडण्या काढून घेऊन भिंतीना पारईच्या सहाय्याने होल पाडून इमारतीवर तोडक कारवाई केली. तसेच खाली असलेल्या दुकानांनाही लवकरात लवकर खाली करून सामान इतरत्र हलवून दुकाने बंद करायला सांगितलेली आहेत.
6
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 31, 2025 10:04:34
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।निवास प्रमाण पत्र न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: पटना के मसौढी में डॉग बाबू के नाम से निवास प्रमांण पत्र नवादा में डोगेश बाबू के निवास प्रमाण पत्र,मोतिहारी में सोनालिका ट्रैक्टर के नाम से निवास प्रमाण पत्र मधेपुरा में इयर फोन के नाम से आवास प्रमाण पत्र,जहानाबाद में सैमसंग मोबाइल के नाम से निवास प्रमाण पत्र की घटना के बाद राज्य में आरटीपीएस (RTPS) पोर्टल पर फर्जीवाड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पटना के मसौढ़ी में कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी होने की घटना के बाद अब नालंदा जिले से दो अजीबो-गरीब और गंभीर मामले सामने आए हैं, जहां आवेदकों ने मजाकिया और फर्जी दस्तावेज़ अपलोड कर आवेदन दिया। पहला मामला चंडी अंचल कार्यालय में 18 जुलाई को चंडी अंचल कार्यालय में मुस्कान कुमारी के नाम से आवेदन संख्या BRCCO/2025/16281179 के तहत आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया। लेकिन आवेदन के साथ अपलोड किए गए दस्तावेज़ों में व्यक्ति की जगह एक कार की तस्वीर संलग्न थी। पता गांव: कोरूत, वार्ड संख्या 14, पोस्ट: गुंजरचक, प्रखंड: चंडी, जिला: नालंदा दर्ज है। चंडी अंचल कार्यालय की शिकायत पर स्थानीय चंडी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और तकनीकी सहायता से आवेदनकर्ता का पता लगाया जा रहा है।वही दूसरा मामला करायापरसुराय अंचल कार्यालय की है जहां 25 जुलाई को करायापरसुराय अंचल कार्यालय में एक और हैरान करने वाला आवेदन प्राप्त हुआ। आवेदन संख्या BRCCO/2025/17404172 में आवेदक का नाम Df (Y) और पिता का नाम Df (D) दर्ज है। पता – गांव: Jkjk, वार्ड संख्या 9, पोस्ट: K, थाना: चेरो, प्रखंड: करायापरसुराय, जिला: नालंदा। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस आवेदन में एक बॉलीवुड अभिनेता के. के. मेनन का फिल्मी पोस्टर अपलोड किया गया था। करायापरसुराय के अंचलाधिकारी मणिकांत ने बताया कि आवेदन को तुरंत खारिज कर दिया गया है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। लगातार हो रहे इस प्रकार के फर्जी आवेदनों को लेकर प्रशासन ने चिंता जताई है। अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल की पारदर्शिता और डिजिटल सुविधा का दुरुपयोग कर कुछ असामाजिक तत्व मजाक बना रहे हैं, जिससे सरकारी प्रक्रिया की गंभीरता पर सवाल उठता है। बाइट। सीओ नालन्दा बाइट।कर्मी बाइट।पीटीसी ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
6
Report
Advertisement
Back to top