अमेठी के जामों थाना क्षेत्र के पूरे कलंदर अचलपुर गांव में भाजपा MLC शैलेन्द्र प्रताप सिंह के भतीजे रामेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सिम्पू पर दलितों से मारपीट का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार, मजदूरी करने से मना करने पर ग्राम प्रधान रामेंद्र सिंह उर्फ सिम्पू अपने गुर्गों के साथ स्कार्पियो से पहुंचे और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से दलितों को पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद घटना चर्चा में आ गई। हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने MLC के भतीजे की स्कार्पियो सहित चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है।