Amethi - गेहूं के अवैध संचरण पर कार्रवाई, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
अमेठी डीएम के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हुई. डीएम ने किसानों की समस्यायों को देखते हुए गेहूं के अवैध संचरण व भंडारण पर रोक लगा रखा है. किसानों को सीधा लाभ मिले जिसको लेकर तीन सदस्यीय टीम लगातार क्षेत्र में भम्रण कर चेकिंग अभियान में जुटी है. टीम ने आज देर शाम नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में 319 कुंतल गेहूं को कब्जे में लिया है. टीम के मुताबिक गेहूं से सम्बंधित कागजात मांगे गए, जिसको लेकर कोई कागज़ात न दिखा पाने पर ट्रक समेत गेहूं को सीज किया गया. डिप्टी एआर एमओ और मंडी सचिव व मार्केटिंग अधिकारियों के मौजूदगी में कार्यवाही की गई है. निरीक्षण के दौरान जाफरगंज मंडी में स्टॉक से कम गेहूं पाया गया ,जिसको लेकर डिप्टी एआरएमओ ने नवीन मंडी के सचिव को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|