Back
बरसात में गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा: प्रशासन ने उठाए कदम!
Damoh, Madhya Pradesh
बरसात में गर्भवती महिलाओं को लेकर प्रशासन की चिंता बड़ी, जिले भर में सुरक्षित प्रसव कराने तैयारी..
एंकर/ एमपी के दमोह जिले में बीते सालों के अनुभवों के आधार पर इस साल बरसात के दिनों में गर्भवती महिलाओं और उनके प्रसव को लेकर जिला प्रशासन खासा चिंतित है। बीते साल जिले के कई ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की वजह से गर्भवती महिलाएं गांव में फसकर रह गई थी तो कई की डिलीवरी कराने घण्टो स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को मशक्कत करना पड़ी थी। इस साल ऐसा न हो इसे लेकर खुद कलेक्टर ने इस मामले को अपने हांथो में लिया है। चूंकि लगातार बरसात हो रही है और आने वाले दिनों में लगातार तेज बारिश की सम्भवना है लिहाजा गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव कराने के लिए इंतज़ाम किये गए हैं। जिले के सिविल अस्पतालों के साथ बड़े सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल के एमसीएच वार्ड में अलग से इंतज़ाम किये गए हैं। इन जगहों पर प्रसव की सुविधा तो है ही साथ ही ऐसी महिलाएं जिनकी डिलीवरी डेट दो चार दस दिन बाद है उन्हें पहले से ही इन सेंटर्स पर रुकने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर के मुताबिक ऐसी महिलाएं जो बेहद पिछड़े इलाकों में रहती हैं और उस इलाके में बाढ़ की आशंका या नदी नालों के उफान पर होने की वजह से रास्ता जाम होने की आशंका रहती है वो समय रहते इन सेंटर्स में पहुंच जाए ताकि उनका प्रसव ठीक से हो सके।
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement