Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209625

पत्नी के आतंक से भागा पति, क्या होगा उसका भविष्य?

ARUN SINGH
Jul 05, 2025 02:01:10
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद अरुण सिंह साहब मेरी पत्नी से बचाव काट कर भर देगी डस्टबिन में इसलिए भाग हूं घर से एक और पत्नी प्रताड़ित पति न्याय की मांग रहा गुहार पत्नी के आतंक से सहमा और डरा पति पुलिस से लगाई थी सुरक्षा की गुहार पुलिस बोली पारिवारिक मामला ना तुम्हारी तरफ ना तुम्हारी पत्नी की तरफ पत्नी ने 24 घंटे पहले पति के विद्यालय में किया था हमला पति ने आंगनबाड़ी केंद्र में छिप कर बचाई थी अपनी जान फर्रुखाबाद पति पत्नी सात फेरे सात जन्म का बंधन लेकिन अब यह बंधन मौत भय और डर का बन गया है शिक्षक रोमेश कुमार की शादी बड़ी ही धूमधाम से श्रद्धा सिंह कानपुर बर्रा की रहने वाली के साथ हुई थी शादी के चंद महीनों बाद ही पति-पत्नी के बीच का प्यार खत्म हो जंग शुरू हो गई और यह लड़ाई इतनी बड़ी कि घर की लड़ाई विद्यालय तक जा पहुंची हालत यह हैं की श्रद्धा अपने पति का घर का कहीं ताला तोड़ती हैं तो कहीं उनके धुले हुए कपड़ों में बाथरूम में फेंक देती हैं तो कहीं विद्यालय पहुंचकर शिक्षक को पीटने लगते हैं इतना ही नहीं शिक्षक से यह तक कह दिया कि मेरठ वाली घटना याद है उसने ड्रम में अपने पति को रखा था हम तुम्हें डस्टबिन में रखेंगे पति का आरोप है कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए पति रमेश अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास भी गया था लेकिन पुलिस ने यह कहकर टाल दिया कि आपका पारिवारिक मामला है आप उसको अपने तरीके से निपटाएं अब शिक्षक कल की घटना के बाद घर से बेघर है और अपनी जान बचाने के लिए दर-दर भटक रहा है पति के शरीर पर चोटें इस बात का सबूत है कि पीड़ित कौन है लेकिन अभी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है पहले पत्नी ने विद्यालय में जाकर मारपीट की पति के साथ मारपीट की बाइट---रोमेश सिंह पीड़ित पति
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement