Back
भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत,दो गंभीर रूप से घायल
Baskhari, Uttar Pradesh
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर भगाही में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत गई. दो गंभीर रूप से घायल हो गये. जलालपुर थानाक्षेत्र के मालूकपुर चौबे का पुरा निवासी (32)श्रद्धा विश्वकर्मा अपनी बहन (24) सरिता विश्वकर्मा के साथ स्कूटी से मसड़ा मौसी के घर से बरियावन जा रही थी, कि गलत दिशा से आ रही अपाची ने स्कूटी में टक्कर मार दी. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद बीसीसीएल एरिया 04 के वेस्ट मोदीडीह परियोजना के कोलियरी इंजीनियर रितेश कुमार के साथ 30 जून को ग्रामीणों द्वारा मारपीट किया गया था। मामले में भुक्तभोगी इंजीनियर रितेश कुमार द्वारा अंगारपथरा ओपी में लिखित शिकायत दी गयी थी।वही दूसरी ओर मारपीट में दोषियों के परिजन जो परियोजना में कार्यरत हैं उन्हें तत्काल आदेश से निलंबित कर दिया गया है।इसी निलंबन के खिलाफ कर्मियों के परिजन और वेस्ट मोदीडीह के ग्रामीणों ने परियोजना कार्यालय पहुँचकर जमकर हंगामा किया।भाजपा नेत्री गीता सिंह के नेतृत्व में कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।एहतियातन मौके पर तेतुलमारी थाना बल सहित कई थानों के बल तैनात दिखे। काफी हंगामे के बाद तेतुलमारी थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद बीसीसीएल एरिया 04 के महाप्रबंधक के बातचीत कर निलंबन का आदेश वापस लेने की बात पर सहमति बनी,तब जाकर ग्रामीणों का यह आंदोलन आंदोलन समाप्त किया गया। प्रदर्शन कर कर्मियों के परिजन ने अविलंब निलंबन वापस लिया जाय।कर्मियों का मामले में कोई दोष नही है।
बाइट -- गीता सिंह(भाजपा नेत्री)पीला साड़ी में
विवेक चौधरी(प्रभारी,तेतुलमारी थाना)वर्दी में
0
Share
Report
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बायपास के यहां गुरुवार को एक हादसा हुआ। बिजाना जोड़ के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने 6 गायों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इससे न केवल जानवर बल्कि आम लोग भी असुरक्षित हैं।
बारिश के मौसम में सड़कों पर मवेशियों की संख्या बढ़ गई है। ये मवेशी अक्सर सड़क के बीच में बैठे रहते हैं। रात के समय इन्हें देख पाना मुश्किल होता है। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। नेशनल हाईवे पर भी बड़ी संख्या में गायें बैठी रहती है।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने मोबाइल पर बताया अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। नेशनल हाईवे की टीम ने मृत गायों को सड़क से हटा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--गया की एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना फतुहा के नियाजीपुर गांव की है, जहां प्रेम प्रसंग को लेकर युवती की हत्या कर उसका शव खुसरूपुर के हेमजापुर न्यू फोरलेन के पास फेंक दिया गया।
पुलिस को युवती का शव 2 जुलाई को मिला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार, सुनील कुमार और टेंपो चालक अंशु कुमार शामिल हैं — तीनों फतुहा के नियाजीपुर गांव के ही रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी मनीष कुमार अब भी फरार है।
प्यार से पीछा छुड़ाने के लिए रची गई हत्या की साजिश
मूल रूप से बख्तियारपुर के टेका बिगहा का रहने वाला मनीष कुमार पहले से गया जिले की रामपुर क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध में था। लेकिन बाद में मनीष की शादी नियाजीपुर निवासी पंकज कुमार की बहन से हो गई। प्रेमिका बार-बार मनीष पर साथ रहने का दबाव बना रही थी और उसके खिलाफ यौन शोषण का मामला भी दर्ज करवा चुकी थी। इससे परेशान होकर मनीष ने युवती से हमेशा के लिए छुटकारा पाने की योजना बनाई।
इस साजिश में उसके साले पंकज और पंकज का चचेरा भाई सुनील भी शामिल हो गए। योजना के तहत मनीष ने युवती को बातचीत के बहाने फतुहा बुलाया और उसे अपने ससुराल में ही ले जाकर मारपीट की गई। फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद शव को नियाजीपुर में ही एक सुनसान जगह पर गड्ढा खोद कर दबा दिया गया। लेकिन कुछ ही दिनों में शव से बदबू आने लगी, जिससे डर कर तीनों ने शव को दूसरी जगह ले जाकर फेंकने की योजना बनाई। इसके लिए गांव के ही टेंपो चालक अंशु कुमार को तीन हजार रुपये देकर शामिल किया गया। शव को अंशु के टेंपो में लादकर हेमजापुर न्यू फोरलेन के पास फेंक दिया गया।
टायर के निशान बने अहम सुराग
पुलिस ने जब शव बरामद किया, तो उसके शरीर पर चाकू और मारपीट के गंभीर निशान थे, जिससे स्पष्ट हो गया कि हत्या कहीं और की गई है और शव को फेंका गया है। घटनास्थल पर टेंपो के टायरों के निशान मिले, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला।
टेंपो चालकों से पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि अंशु नामक चालक तीन लोगों के साथ वहां गया था। इसके बाद पुलिस ने नियाजीपुर में छापेमारी कर अंशु को हिरासत में लिया। पूछताछ में अंशु ने सारा राज़ उगल दिया और बताया कि पंकज व सुनील ने उसे शव फेंकने के लिए पैसे दिए थे।
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने पुष्टि की कि गया की युवती की हत्या प्रेम संबंध के चलते की गई। फिलहाल मुख्य आरोपी मनीष की तलाश जारी है और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
बाइट--विक्रम सिहाग ग्रामीण एसपी पटना
0
Share
Report
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-VIJAY REAX
DATE:-03.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद समाहरणालय स्थित जिला अतिथि गृह में जिला प्रशासन एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पर ऊठाए जा रहे सवाल पर कहा कि विपक्षी भयभीत है वो समझ रहा है कि चुनाव हार रहे हैं। क्योंकि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और लालू यादव के समय बूथ से जो जींन निकलता था उसको खत्म करने की व्यवस्था चुनाव आयोग ने बना दिया है। उन्होंने विपक्ष को संविधान विरोधी बताया है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग फर्जी वोटर व तुष्टीकरण के सहारे सत्ता तक पहुंचना चाहते हैं।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी, सीएम, बिहार।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-3-7-25
Slug-Loot
Anchor-बांका में हथियार के बल पर लूटपाट का कोशिश रहा असफल हो हल्ला होने पर बदमाश सब भाग निकला।
Vo -घटना बांका जिला के कटोरिया बाजार कंचन गली निवासी नीरज शाह के यहां हुई निरज साह अपने आभूषण के दुकान पर बैठे हुए थे तभी नकाबपोश बदमाश अंदर प्रवेश किया और हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश की शोरगुन होने पर बदमाश भागने में सफल रहा मौके पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन कर रही है। तीन बाइक पर छह बदमाश आए हुए थे घटना दिन का 2:30 बजे की है
Byite-SDPO Belaher-Rajkisor Prasad
Byite -ExMukya-Pradeep gupta
Repirt-Birendra banka
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
डीएसटी टीम वह कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मिथाइलीन डाई ऑक्सी मैथमफेटामाइन MDMA ड्रग के साथ किया एक आरोपी को गिरफ्तार
शहर के सालासर बस स्टैंड पर किराए के मकान में रहता था आरोपी
एंकर।
सीकर
डीएसटी टीम वह कोतवाली पुलिस को नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने सीकर के सालासर बस स्टैंड स्थित बालाजी काम्प्लेक्स से आरोपी भागीरथ निवासी कुचामन को 43 ग्राम मिथाइलीन डाई ऑक्सी मैथमफेटामाइन MDMA ड्रग के साथ गिरफ्तार किया फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में पता कर रही है कि आरोपी के पास यह ड्रग कहां से आता है वह यह किन-किन लोगों को सप्लाई करता है वह पुलिस को आशंका है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं शहर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि 43 ग्राम md ड्रग काफी बड़ी मात्रा होती है सीकर जिले में यह बहुत बड़ी कार्रवाई है इस ड्रग का बहुत ही खतरनाक नशा होता है उद्योग नगर एसएचओ फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रहे ह
बाईट सुनील कुमार जांगिड़ शहर कोतवाल सीकर
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- बानसूर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरा व अंत्योदय दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत चल रहे ''संभल पखवाड़ा'' को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
जिला प्रशासन और बानसूर उपखंड के तमाम अधिकारी लगातार व्यवस्था की निगरानी में जुटे हुए हैं। सीएम के दौरे को लेकर हर क्षण की पल-पल खबर ली जा रही है और अधिकारियों की कई टीमें मौके पर डटी हुई हैं।
हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की जा रही है। हेलीपैड स्थल के चारों तरफ सुरक्षा बाउंड्री लगाई जा चुकी है। ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
कार्यक्रम स्थल जनसभा की तैयारी सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा पेयजल शौचालय पार्किंग सहित हर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बाईट:-- 01....विधायक बानसूर देवी सिँह शेखावत...
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
बीकमसरा गांव के मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा,
बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, पुलिस ने किया हत्यारे बेटे को गिरफ्तार
सरदारशहर के निकटवर्ती गांव बीकमसरा के खेत में बनी ढाणी में छत पर पिता पुत्र के आपसी विवाद को लेकर बेटे ने अपने पिता के सर पर वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पिता के हत्यारे बेटे हीरालाल नायक पुत्र श्योदान नायक को गिरफ्तार कर हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या में काम में दी गई एक भारी वस्तु को भी जप्त किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदारशहर के बिकमसरा गांव की रोही में एक 48 वर्षीय पिता श्योदान नायक मंगलवार रात को खाना खाकर सुबह उठने के सपने देखकर चैन की नींद सो गया। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी यह रात आखिरी रात होगी और आखिरकार ऐसा ही हुआ, श्योदान नायक के ही कलयुगी पुत्र हीरालाल नायक ने अपने पिता के सर पर वार करके उन्हें हमेशा के लिए सुला दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब रात्रि के समय बारिश आई और श्योदान नायक बारिश आने के बाद भी छत पर सोता रहा। श्योदान नायक नीचे नहीं आया तो श्योदान नायक की पत्नी को शायद इस बात का अंदेशा नहीं था कि श्योदान नायक अब कभी नीचे नहीं आएगा। वह अपने पति को उठाने के लिए जैसे ही छत पर पहुंची तो मानो पैरों तले से जमीन खिसक गई, जैसे ही आसमान में बिजली चमकी तो उसने देखा कि उसका पति लहू लुहान अवस्था में छत पर मृत अवस्था में पड़ा था। उसने शोर मचाया तो परिवार के लोग जाग गए और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी, ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी सरदारशहर पुलिस थाने में दी। सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई को जैसे ही पता चला कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है वह तुरंत पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूरे खेत में घूम कर पुलिस ने निशान देहि जांच की लेकिन किसी भी अन्य व्यक्ति के खेत में आने के निशान जब पुलिस को नहीं मिले तो पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों से गहनता से बातचीत की। थानाधिकारी के सामने आया कि श्योदान नायक व पुत्र हीरालाल नायक के बीच मंगलवार शाम को घरेलू बातचीत को लेकर कहांसुनी हुई। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने देरी नहीं की और पुत्र हीरालाल नायक से गहनता से पूछताछ की और थोड़ी ही देर में हीरालाल नायक ने कबूल कर लिया कि पारिवारिक कलह के चलते उसने अपने ही पिता की सर पर वारकर निर्मम हत्या कर डाली। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और शव को कब्जे में लेकर सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। तब तक श्योदान नायक के परिजनों को भी पता चल चुका था कि हीरालाल नायक ने ही अपने पिता की हत्या कर दी है। श्योदान नायक के छोटे भाई ने हीरालाल नायक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया और उसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर श्योदान नायक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने देर ना करते हुए कलयुगी पुत्र हीरालाल नायक को हिरासत में ले लिया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इस बात की जानकारी पुलिस की पूछताछ में ही पता चल पाएगी।
बाइट- मदनलाल बिश्नोई, थाना अधिकारी, सरदारशहर
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। मसूदा विधायक विरेन्द्रसिंह कानावत ने गुरुवार को रोडवेज आगार प्रबंधक शिप्रा शानिवाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधायक सिंह ने ब्यावर-केकडी व ब्यावर भीलवाडा मार्ग पर लंबे अंतराल पर भी रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि दोनों मार्ग अत्यधिक दूरी वाले मार्ग है जहां पर भारी संखया में यात्री भार निकलता है। लेकिन बसों के संचालन के अभाव में यात्रियों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के काश्तकारों सहित मजदूरों को प्रतिदिन ब्यावर आना-जाना पड़ता है लेकिन बसों के अभाव में उन्हें आने-जाने में नीजी साधनों का उपयोग करना पड़ता है। अत: दोनों मार्गो पर बसों का संचालन बढ़ाया जावेंं। मुलाकात के दौरान आगार प्रबंधक शानिवाल ने स्टाफ तथा बसों की कमी का हवाला दिया। इस पर विधायक सिंह ने प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी से बातचीत कर ब्यावर आगार की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने भी आगार प्रबंधक को दोनों मार्गो पर बसों का संचालन बढ़ाने के निर्देश दिए। जिस पर आगार प्रबंधक ने शीघ्र ही दोनों मार्गो पर बसों का संचालन बढ़ाने का आश्वासन दिया। विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावात ने बताया कि वर्तमान में देवमाली गांव को लेकर ब्यावर केकडी मार्ग पर यात्रियों का भार रहता है। लेकिन बसों के अभाव में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडता है। उक्त मार्ग पर बसों का संचालन समय तथा निश्चित अंतराल पर नहीं होने के कारण सारा दबाब मसूदा-अजमेर मार्ग वाली बसों पर बना रहता है।
BITE_वीरेन्द्र सिंह कानावात मसूदा विधायक
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आजाद समाज पार्टी की ओर से आज जिला मुख्यालय आगरा पर योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और प्राथमिक विद्यालय को बंद किए जाने के विरोध में था। भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय के अंदर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए और अपना आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना था कि प्राथमिक स्कूल में गरीब व दलितों के बच्चे पढ़ते हैं इन विद्यालयों को बंद करके वो हम लोगों और हमारे बच्चों से शिक्षित होने का अधिकार छीनकर हमे कमजोर करना चाहते हैं। क्योंकि हमारे पास बस यही अधिकार है जिससे हम हर तरह की लड़ाई लड़ सकते हैं।
0
Share
Report