Back
गया की युवती की प्रेम प्रसंग में चाकू मारकर हत्या, मुख्य आरोपी फरार!
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--गया की एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना फतुहा के नियाजीपुर गांव की है, जहां प्रेम प्रसंग को लेकर युवती की हत्या कर उसका शव खुसरूपुर के हेमजापुर न्यू फोरलेन के पास फेंक दिया गया।
पुलिस को युवती का शव 2 जुलाई को मिला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार, सुनील कुमार और टेंपो चालक अंशु कुमार शामिल हैं — तीनों फतुहा के नियाजीपुर गांव के ही रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी मनीष कुमार अब भी फरार है।
प्यार से पीछा छुड़ाने के लिए रची गई हत्या की साजिश
मूल रूप से बख्तियारपुर के टेका बिगहा का रहने वाला मनीष कुमार पहले से गया जिले की रामपुर क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध में था। लेकिन बाद में मनीष की शादी नियाजीपुर निवासी पंकज कुमार की बहन से हो गई। प्रेमिका बार-बार मनीष पर साथ रहने का दबाव बना रही थी और उसके खिलाफ यौन शोषण का मामला भी दर्ज करवा चुकी थी। इससे परेशान होकर मनीष ने युवती से हमेशा के लिए छुटकारा पाने की योजना बनाई।
इस साजिश में उसके साले पंकज और पंकज का चचेरा भाई सुनील भी शामिल हो गए। योजना के तहत मनीष ने युवती को बातचीत के बहाने फतुहा बुलाया और उसे अपने ससुराल में ही ले जाकर मारपीट की गई। फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद शव को नियाजीपुर में ही एक सुनसान जगह पर गड्ढा खोद कर दबा दिया गया। लेकिन कुछ ही दिनों में शव से बदबू आने लगी, जिससे डर कर तीनों ने शव को दूसरी जगह ले जाकर फेंकने की योजना बनाई। इसके लिए गांव के ही टेंपो चालक अंशु कुमार को तीन हजार रुपये देकर शामिल किया गया। शव को अंशु के टेंपो में लादकर हेमजापुर न्यू फोरलेन के पास फेंक दिया गया।
टायर के निशान बने अहम सुराग
पुलिस ने जब शव बरामद किया, तो उसके शरीर पर चाकू और मारपीट के गंभीर निशान थे, जिससे स्पष्ट हो गया कि हत्या कहीं और की गई है और शव को फेंका गया है। घटनास्थल पर टेंपो के टायरों के निशान मिले, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला।
टेंपो चालकों से पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि अंशु नामक चालक तीन लोगों के साथ वहां गया था। इसके बाद पुलिस ने नियाजीपुर में छापेमारी कर अंशु को हिरासत में लिया। पूछताछ में अंशु ने सारा राज़ उगल दिया और बताया कि पंकज व सुनील ने उसे शव फेंकने के लिए पैसे दिए थे।
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने पुष्टि की कि गया की युवती की हत्या प्रेम संबंध के चलते की गई। फिलहाल मुख्य आरोपी मनीष की तलाश जारी है और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
बाइट--विक्रम सिहाग ग्रामीण एसपी पटना
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement