Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambedkar Nagar224122

Kanpur dehat - जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में पहुचेें डीएम एसपी

Jan 04, 2025 08:49:45
Akbarpur, Uttar Pradesh

कानपुर देहात जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में पहुचे डीएम व एसपी . लोगों की समस्याओं को सुन रहे है , इसके साथ ही तहसील स्तर के अधिकारियों को दे रहे है दिशा निर्देश , और संपूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को तत्काल सुलझाने के दिये निर्देश। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Oct 27, 2025 03:31:30
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 27, 2025 03:30:34
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना में हम सफर बने 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, शहर के मुख्य बाजार से निकाली शाही लवाजमे के साथ बारात, सर्वसमाज का सामूहिक विवाह समेलन संपन्न। सीकर जिले के नीमकाथाना में सर्वसमाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन शहर के एक निजी गार्डन में आयोजित हुआ। सर्वसमाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर हम सफर बने। विवाह समेलन के लिए शहर के पुलिया के पास से शाही लवाजमे के साथ बारात रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए विवाह स्थल पहुँची, जहां एक साथ दूल्हों ने तोरण मारे। उसके बाद समितियों के पदाधिकारियों व अतिथियों द्वारा वर-वधु को मंच पर आशीर्वाद देकर वरमाला की रस्म अदा करवाई साथ ही वर-वधू ने एक दूजे के संघ सात फेरे लेकर जिंदगी भर के लिए हम सफर बने। समेलन में वर माला, पाणी ग्रहण संस्कार, भोजन व विदाई की रस्म सम्पन्न हुई। विवाह सम्मेलन में भीड़ देखने को मिली।
0
comment0
Report
MSManish Singh
Oct 27, 2025 03:20:49
Arrah, Bihar:भोजपुर जिले में एक बार फिर से डॉक्टर की लापरवाही ने एक नवजात बच्चे और प्रसूता की जान ले ली है। मामला आरा नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ की है जहां हेल्थ हेवेन मेडिवरल अस्पताल में बामपाली गांव की खुशबू देवी को उसके पति राजेश चौधरी ने डिलीवरी के लिए भर्ती करवाया डिलीवरी के लिए। मगर महज कुछ ही घंटे में नवजात बच्चे और प्रसूता खुशबू देवी की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक ने प्रसूता के मौत के बाद स्थिति खराब होने का हवाला देकर पटना ले जाने के लिए बोल दिया लेकिन जैसे ही हमारे लोगों ने देखा कि बच्चा और उसकी मां दोनों मर चुके थे तब हम लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान हेल्थ हेवन में यूनिवर्सल अस्पताल के मालिक और चिकित्सा डॉ कुमार जितेंद्र और उनकी पत्नी वीणा सिंह मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते 지역 के अर्धसैनिक बल की टुकड़ी मौके पर पहुंच कर हंगामा को शांत कराया। लेकिन गुस्से का आलम यह था कि अस्पताल में तोड़फोड़ किया गया। लगभग 3 घंटे के हंगामा के बाद परिजनों ने मृतिका खुशबू देवी और उसके नवजात बच्चे का शव अपने कब्जे में लिया जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने चिकित्सक पर आरोप लगाया है कि इस दौरान चिकित्सक ने उनके साथ गाली गलौज भी किया है हालांकि पुलिस ने पूरे मामले पर तत्काल कुछ भी कहना से इनकार किया।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Oct 27, 2025 03:20:25
Patna, Bihar:बिहार में मठ और मंदिरों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। धार्मिक न्यास बोर्ड ने साफ संकेत दिया है कि जिन्होंने फर्जी तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री की है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने बातचीत में बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद इस दिशा में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। रणवीर नंदन ने कहा कि जब बड़े-बड़े भू-दाताओं ने धर्म और समाज सेवा के लिए अपनी जमीनें दान में दी थीं, तो सरकार का भी दायित्व बनता है कि उसे सुरक्षित रखे और जनहित में उसका उपयोग सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि बोर्ड जल्द ही इस मामले में सरकार से भी कड़ी कार्रवाई के लिए आग्रह करेगा। बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि मठ-मंदिरों को केवल धार्मिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि उन्हें सामाजिक, शैक्षणिक और शारीरिक विकास की दिशा में भी काम करने के लिए प्रेरित किया गया है। सभी मठ-मंदिरों से कहा गया है कि वे गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए एकेडमिक प्रोग्राम की शुरुआत करें, ताकि समाज के पिछड़े तबके के बच्चे भी शिक्षा से जुड़ सकें। इसके साथ ही सभी मठ-मंदिरों को दहेज मुक्त विवाह के लिए लोगों को प्रेरित करने, एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या के दिन कथा-पाठ और पूजन आयोजन करने तथा युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अखाड़ों की शुरुआत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिशा में पहल भी शुरू हो चुकी है — नालंदा के मनीराम अखाड़ा और अरवल के शरौती मठ में अखाड़ों की शुरुआत की जा चुकी है। धीरे-धीरे पूरे बिहार के मठ-मंदिरों में यह कार्यक्रम लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि 18 सितंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित धार्मिक न्याय समागम में राज्यभर के करीब 4000 मठ-मंदिरों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। अधिकतर प्रतिनिधियों ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। अब धार्मिक न्यास बोर्ड उसी दिशा में एक्शन मोड में आ गया है।
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Oct 27, 2025 03:20:00
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग - शेतकऱ्यांचा कर्जमाफीसाठी शिवसेना ठाकरे गटाच्या वतीने आमरण उपोषण - शेतकऱ्यांच्या कर्जमाफीसाठी शिवसेना ठाकरे गटाचे अक्कलकोट तालुका प्रमुख आनंद बुक्कानुरे यांचे सुरूय आमरण उपोषण - अक्कलकोट तालुक्यातील कलहिप्परगा गावात गेल्या चार दिवसांपासून सुरुय आमरण उपोषण - शेतकऱ्यांची संपूर्ण कर्जमाफी करा, प्रतीहेक्टरी 50 हजार रुपये अतिवृष्टी नुकसान भरपाई द्या यासह विविध मागण्यांसाठी सुरू आहे उपोषण - जोपर्यंत मागण्या पूर्ण होणार नाहीत तोपर्यंत अन्नत्याग तसेच आमरण उपोषण सुरूच ठेवणार - त्यामुळे शेतकऱ्यांच्या विविध मागण्यांसाठी अक्कलकोट तालुक्यात शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्ष आक्रमक
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top