रात के अंधेरे में लगातार हो रही चोरियां सम्मनपुर थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त की पोल खोल रही हैं। 7 मई की रात कल्याणपुर पंचायत भवन में चोरी हुई, वहीं 10 मई की रात बसौढी कटुई ग्राम सभा में दो किसानों के खेतों से मोटर, सोलर पैनल और झटका मशीन चोर उठा ले गए। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार हो रही चोरियों के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। पंचायत भवन में हुई चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इतना ही नहीं, साक्ष्य और जांच में घटना सही पाए जाने के बावजूद थानाध्यक्ष ने चोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। सिर्फ जांच का हवाला देकर शिकायतकर्ता को वापस लौटा दिया गया। थाना सम्मनपुर पहले भी गोमांस मिलने के मामलों को लेकर चर्चा में रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके।

Ambedkar Nagar: रात में हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत, थाना सम्मनपुर की कार्यशैली पर उठे सवाल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पिपरिया के सांडिया सीताराम घाट पर नहाने के दौरान बड़ी दुर्घटना में मंगलवार को एक बच्चा नदी में डूब गया था, जो 24 घंटे बाद सांडिया से 25 किलोमीटर दूर पश्चिम तरफ अजेरा घाट पर मिला है. परिजन सहित पुलिस स्टाफ मौका स्थल पहुंची एवं बच्चे को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. सांडिया चौकी पुलिस ने बताया कि आज सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक बच्चा अजेरा के पास नर्मदा तट पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है तुरंत मौका स्थल पहुंच पाया कि यह वही बच्चा है जो की मंगलवार सुबह सांडिया सीताराम घाट पर नहाते समय डूब गया था. मृतक का नाम आयुष दुबे उम्र 8 वर्ष निवासी हरदा बताया गया है, बच्चे की अवस्था को देख परिजनों का बुरा हाल है।
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव में राज मिस्त्री राजीव की उसके पुत्र सुखमन ने संपत्ति बंटवारे को लेकर ईट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी है। पुलिस ने मृतक की मां यशोदा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है ।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट बाहर पुलिस चौकी से पांच सौ मीटर दूरी पर नाले के बगल में भाऊ का बगीचा में एक चंदन कुशवाहा विख्यात नामक व्यक्ति सट्टे का कारोबार करता था। इसके निधन होने पर यह कार्यभार इसके परिवार के लोगों ने संभाल लिया। यह सट्टे का कारोबार भाऊ का बगीचा में मन्दिर के चबूतरे के पास मकान की खिड़की पर हरा पर्दा डालकर लंबे वर्षों से चल रहा है। क्षेत्रवासी अमित बाजपेई ने बताया कि यह सट्टे का कारोबार लंबे वर्षों से चल रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हुईं। वहीं क्षेत्रवासी अमित खटीक ने बताया कि यह सट्टे के कारोबार शरीफ कुरैशी, श्रीमती लक्ष्मी देवी और बृजलाल ने बताया कि मोहल्ले में खुलेआम चल रहे इस सट्टे के कारोबार से पूरा क्षेत्र आर्थिक ओर कमजोरी से गुजर रहा है।
इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कारोबारिक युवराज मंडलोई के यहां पर सर्च वारंट लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. पुलिस ने युवराज के मकान की छत से 40 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर रूपों से जुड़ी हुई किसी तरह की कोई जानकारी आरोपी पक्ष ने नहीं दी है, जिसको लेकर आयकर विभाग से भी पत्राचार किया गया है. पुलिस को आशंका है कि यह रुपया हवाला का हो सकता है या अन्य इसी आए से कारोबारी ने प्राप्त किए हैं. पुलिस और आयकर विभाग कार्यवाही में जुटी है।
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राशन लेने जा रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी कुद्दूस पुत्र बशीर 85 वर्ष बुधवार को अपने घर से साइकिल से बबुरा पुरवा राशन लेने जा रहे थे, तभी बबुरापुरवा मोड़ पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
भैरुंदा नगर के अशासकीय शिक्षण संस्थान भारती विद्या मंदिर इंटरनेशनल स्कूल का CBSE परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। 10वीं में कु. आशी अग्रवाल ने 95% प्राप्त किए तो वही कु. कनक पंवार 93%, कु . हर्षिता सोलंकी 92.2 %, कु. मान्या पंवार 86%, कु. ध्रुविका चौहान 85%, कुलश्रेष्ठ मालवीय 85%, प्रताप धावरे 84%, कु. सिद्धि साहू 82% एवं करण पाल ने 82% अंक प्राप्त किए एवं कक्षा 12वीं में कु. समीक्षा मालवीय 91%, कु. संतोषी यादव 91%, गौरव विश्वकर्मा 90%, अंशुमन चौहान 89%, स्वयं आहूजा 89%, प्रनल पाण्डे 88%, सुमित सोलंकी 87%, युग माहेश्वरी 83%, कु.श्रष्टि मांझी 83% एवं कु.हर्षिका कीर ने 80% अंक प्राप्त कर विद्यालय साथ परिवार का नाम रोशन किया।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए 11 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले नर्मदा एक्सटूशन्स लिमिटेड के दो मालिकों की गिरफ्तारी की है. क्राइम ब्रांच ने जेबीबी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिषभ सचदेवा की शिकायत पर प्रवीण मित्तल,प्रणव मित्तल और वरुण मित्तल के खिलाफ 11 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है. डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पोलीक्रोन और पोलीयान की ट्रेडिंग में मितल बंधुओ ने कंपनी के शर्तों का उल्लघंन करते हुए धोखधड़ी में पाया गया है ,जिसके बाद कारवाई की गई।
महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर दो पक्षों में मारपीट के साथ -साथ पत्थरबाजी भी हुई. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर कोतवाली पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिन लोगों के बीच झगड़ा हुआ वो कहां के है उन्हें कोई जानता ही नहीं। स्थानीय प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।