जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए एसपी केशव कुमार लगातार सख्ती बरत रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार रात एसपी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गुजर रहे भारी वाहनों के निरीक्षण पर पहुंच गए. करीब एक घंटे तक चले अभियान में किसी वाहन से कोई आपत्तिजनक सामाग्री नहीं मिली. एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को गंभीरता से ड्यूटी करने का निर्देश दिया।
Ambedkar Nagar - देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हरपालपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले को लेकर हरपालपुर क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका की लापरवाही का एक नमूना खैरा कॉलोनी में खड़े इस अस्थाई शौचालय के रूप में देखा जा सकता है। यह शौचालय खैरा मंदिर के पास होने वाले दशहरे में लाया गया था, तब से काफी दिनों तक यह अस्थाई शौचालय रामलीला मैदान में खड़ा था और अब काफी दिनों के बाद वहां से लाकर खैरा कॉलोनी में सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया है। लगता है कि नगर पालिका इस शौचालय को भूल ही गई है।
कलवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुवरहा मे रोशन देवी व हौसिला देवी पुत्री रामजनम अपने बैनामे मे से दीपक चौधरी पुत्र राधेश्याम ग्राम धौरूखोर थाना लालगंज को बैनामा कर दिया था। दीपक चौधरीउस जमीन में निर्माण करवा रहा था ,तभी मनबढ व दबंग अमरजीत यादव, जगराम विनोद यादव, जगराम, हरिश्चन्द यादव, विजय यादव एक होकर निर्मित पिलर को उखाड़ दिया और जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता न्याय की गुहार लगाते हुए उच्च अधिकारी के पास मजबूरन जाना पड़ा।
परसपुर क्षेत्र में डाक कर्मी के मनमानी, उदासीन रवैया का एक वीडियो मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को वितरित होने वाले डाक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बीमा समेत अन्य जरूरी कागजात का ढेर लगा लिफाफा धूल फांक रहा है। वहीं जिम्मेदार अफसर इस समस्या से अंजान बने हुए हैं। वायरल वीडियो पसका बाजार से जुड़ा होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो कब और कहाँ का है, पिनन्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हलधरपुर गांव के पास झांसी-कानपुर रेल लाइन पर सोमवार की शाम ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के प्रयासों के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लालगंज थाना परिसर में मंगलवार दोपहर एक अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। थाना प्रांगण में अजगर निकलने की सूचना पर थाना परिसर में पहुंचे वनकर्मियों की टीम ने करीब 10 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया। लालगंज थाना भवन सरयू नहर के महुली रजवाहे से सटे निर्मित है इस वर्ष अत्यधिक अतिवृष्टि होने की वजह से तथा नहर में अधिक मात्रा में पानी आने के कारण बड़ी संख्या में जंगली जीव-जंतु ऊंचाई वाले स्थानों पर आश्रय ढूंढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी क्रम में अजगर भी यहां आ पहुंचा।
महोली विकासखंड की पैलाकीसा ग्रामपंचायत में सचिव व प्रधान की मिलीभगत से सरकारी धन का दोहन किया जा रहा है, पैलाकीसा ग्रामपंचायत के गदनियां गांव में नाली निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें पीला ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है, वहीं इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बलरामपुर चीनी मिल की ओर से इटियाथोक क्षेत्र के अयाह गांव में मंगलवार को आयोजित गोष्ठी में गन्ना उत्पादन बढ़ाने के टिप्स दिए गए. गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे श्याम सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने गन्ने की बुवाई से लेकर कटाई तक की समस्त क्रियाओं को विस्तार से बताया. सहायक महाप्रबंधक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने गन्ने की प्रजातियों और अधिक उत्पादन लेने की तकनीकी जानकारी दी.मुख्य गन्ना प्रबंधक संजय सिंह ने गन्ने की नई तकनीक पेड़ी,पौधा और छेड़ी कैसे प्राप्त करें,इस बारे में किसानों को लाभप्रद जानकारी दी।