
Ambedkar Nagar: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भितरीडीह में महिला सम्मेलन, जागरूकता पर दिया जोर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जन विकास केंद्र भितरीडीह ने सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय जाफरगंज में एक दिवसीय महिला सम्मेलन आयोजित किया। सचिव गायत्री ने कहा कि महिलाएं बदलाव की वास्तुकार हैं जबकि कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार, संतोष श्रीवास्तव और अनुपम ने महिलाओं को आत्मविश्वास जगाने की जरूरत बताई। अमरावती ने सरकारी योजनाओं, अश्विनी कुमार ने श्रम विभाग की योजनाओं और एडवोकेट सूरज ने शैक्षिक योजनाओं की जानकारी दी।
Ambedkar Nagar: होली पर्व को लेकर सुरक्षा तैयारियां तेज
अंबेडकरनगर में होली पर्व को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को एसपी केशव कुमार ने जानकारी दी कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है ताकि त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
Ambedkar Nagar: समाजसेवी संध्या ने महिला दिवस पर रक्तदान का आह्वान
अंबेडकरनगर की समाजसेवी संध्या ने महिला दिवस के अवसर पर लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रेमा राधे मेमोरियल ट्रस्ट इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रहा है।
Ambedkar Nagar - आलापुर तहसील में डीएम व एसपी ने सुनी पीड़ितों की फरियाद
अंबेडकरनगर जिले के सभी पांच तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। अकबरपुर, टांडा, जलालपुर, भीटी आलापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। आलापुर तहसील में डीएम अविनाश सिंह व एसपी केशव कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने पीड़ितों की शिकायत सुनी।
Ambedkar nagar - पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, तीन फरार
जैतपुर पुलिस की शनिवार रात गौशाला से पशुओं की चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एसपी विशाल पांडेय ने बताया कि मुठभेड़ में जैतपुर पुलिस ने आज़मगढ़ निवासी एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश चल रही है। आरोपी बदमाश गौशाला से पशुओं के चोरी करने का काम करते हैं।