
Ambedkar nagar - पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, तीन फरार
जैतपुर पुलिस की शनिवार रात गौशाला से पशुओं की चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एसपी विशाल पांडेय ने बताया कि मुठभेड़ में जैतपुर पुलिस ने आज़मगढ़ निवासी एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश चल रही है। आरोपी बदमाश गौशाला से पशुओं के चोरी करने का काम करते हैं।
AMBEDKARNAGAR- मालीपुर रेलवे क्रासिंग पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की दर्दनाक मौत
मालीपुर रेलवे क्रासिंग पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. स्कूल से घर लौट रही छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Faizabad: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को अकबरपुर हवाईपट्टी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। DM अविनाश सिंह की उपस्थिति में छात्रों ने रंगोली और अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर युवाओं ने अधिकारियों के साथ मिलकर निष्पक्ष मतदाता बनने का संकल्प भी लिया।
Faizabad: मिझौड़ा में ओवरलोडिंग के चलते गन्ना ट्रालियों से हादसे की आशंका
मिझौड़ा स्थित अकबरपुर चीनी मिल के बाहर गन्ना लेकर जा रहे किसानों की ट्रालियों में ओवरलोडिंग और बेतरतीब तरीके से गन्ना लोड किया जा रहा है जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। शनिवार को चीनी मिल गेट के बाहर दर्जनों ट्रालियां इस स्थिति में खड़ी थीं। हादसों को रोकने के लिए इस मनमानी पर सख्ती से अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
अंबेडकर नगरः इलाके में छाया घना कोहरा, गाड़ियों की थमी रफ्तार
बुधवार को रात होने के साथ ही जिले में काफी घना कोहरा पड़ा। इसके चलते अकबरपुर नगर सहित अन्य क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों पर वाहनों को काफी धीमी गत से चलना पड़ा। सफर में निकले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अंबेडकर नगरः अलीगंज क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों ने किया पैदल गस्त
Ambedkar Nagar: टांडा में नहर से युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
टांडा कोतवाली क्षेत्र के बलया जगदीशपुर नहर में गुरुवार को गांव निवासी युवक का शव मिला जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही SP केशव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। SP ने बताया कि शव की पहचान हो गई है और परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
Ambedkar Nagar- अकबरपुर रेलवे स्टेशन का रात में निरीक्षण करते एसपी
एसपी केशव कुमार ने मंगलवार रात अकबरपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही एसपी ने आरपीएफ व जीआरपी पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया और कहा कि स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. यात्रियों की सुरक्षा में भी किसी तरह की लापरवाही न बरतें का निर्देश दिया।
Ambedkar Nagar - देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी
जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए एसपी केशव कुमार लगातार सख्ती बरत रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार रात एसपी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गुजर रहे भारी वाहनों के निरीक्षण पर पहुंच गए. करीब एक घंटे तक चले अभियान में किसी वाहन से कोई आपत्तिजनक सामाग्री नहीं मिली. एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को गंभीरता से ड्यूटी करने का निर्देश दिया।
Faizabad- तहसील में डीएम ने सुनी पीड़ितों की शिकायत
अकबरपुर तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम अविनाश सिंह ने पीड़ितों की शिकायत सुनी। अधिकारियों को निर्देशित किया की टीम बनाकर शिकायतों का तत्परता के साथ समाधान सुनिश्चित किया जाए। जिससे पीड़ितों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े।
Faizabad : छात्र - छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरूक
श्यामा देवी इंटर कॉलेज दहीरपुर में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उप निरीक्षक अशोक कुमार ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सही उपयोग के लिए प्रेरित किया।
अम्बेडकर नगरः दो बाइक और अन्य सामानों के साथ पुलिस ने तीन चोरों को दबोचा
अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को तीन चोरों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान दिग्विजय वर्मा, प्रियांशु निवासी सतरही और राजन निवासी बरौरा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो बाइक, इन्वर्टर, दो बैट्री, 8200 रुपए नकद बरामद किया है।
अम्बेडकर नगरः दामाद ने सास पर धारदार हथियार से हमलाकर उतारा मौत के घाट
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी महिला की बेटी का विवाह अयोध्या जनपद के राजेश तिवारी के साथ हुआ था। बताया जाता है कि इन दोनों दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर दामाद राजेश शुक्रवार रात सिकंदरपुर पहुंचा। विवाद के बीच अपनी सास के ऊपर चाकू से कई बार हमला कर दिया। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
Akbarpur: बैंक की लापरवाही से परेशान, पेंशन की धनराशि के लिए बुजुर्ग ने DM से लगाई गुहार
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के करमपुर निवासी रामसहाय पिछले एक साल से बैंक ऑफ बड़ौदा, श्रवणक्षेत्र शाखा के चक्कर काट रहे हैं। उनके बेटे प्रवीण कुमार ने अटल पेंशन योजना के तहत धनराशि जमा की थी लेकिन नवंबर 2023 में उनकी मौत के बाद से रामसहाय उस धनराशि को पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जरूरी कागजात जमा करने के बावजूद बैंक द्वारा मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे रामसहाय को भारी परेशानी हो रही है। आखिरकार, उन्होंने न्याय के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।