Ambedkar Nagar: बस और कार की टक्कर, डॉक्टर की गई जान, पत्नी और बेटा गंभीर घायल
अंबेडकरनगर जिले में आज सुबह एक डग्गामार बस और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और बस का अगला हिस्सा टूट गया। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के इल्तिफातगंज रोड निवासी डॉक्टर मनीष त्रिपाठी अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान से लौट रहे थे। जब उनकी कार अकबरपुर-महरुआ रोड पर सुखारीगंज के पास ब्रह्मबाबा स्थान के पास पहुंची, तभी बस से टकरा गई। हादसे में डॉक्टर मनीष त्रिपाठी की मौके पर ही जान चली गई जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे अकबरपुर कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|