Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kabirdham491995

खराब मौसम से प्रभावित: मुख्यमंत्री का पंडरिया कार्यक्रम रह गया अधूरा!

SATISH TAMBOLI
Jul 06, 2025 12:35:23
Kawardha, Chhattisgarh
कवर्धा ------ खराब मौसम के चलते हैं पंडरिया के कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष और डिप्टी सीएम पंडरिया में 72 करोड़ के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण, महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए 5 निःशुल्क बसों की सौगात ------ एंकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 6 जुलाई को पंडरिया के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे लेकिन खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकी और तीनों कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके लेकिन कार्यक्रम में पहुंचे विशाल जन समूह का उत्साह कम नहीं हुआ, कार्यक्रम के तीनों अतिथि वर्चुअल माध्यम से जोड़कर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित किया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंडरिया विधानसभा में 72 करोड़ 73 लाख रुपये के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। खराब मौसम के कारण कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुआ, विधायक श्रीमती भावना बोहरा द्वारा महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए संचालित 5 निःशुल्क बस सेवाओं का भी लोकार्पण किया गया। यह सेवा छात्राओं को घर से कॉलेज तक सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने पंडरिया क्षेत्र के लिए नालंदा परिसर, ऑडिटोरियम, नगर पालिका भवन, फोरलेन सड़क, कुण्डा कॉलेज और अस्पताल विस्तार, रणवीरपुर उपतहसील तथा बिरेन्द्र नगर में नए कॉलेज की घोषणाएं कीं। कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी और अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। "महतारी सम्मान अलंकरण" के तहत बैगा महिलाओं, छात्राओं और महिला स्वसहायता समूहों को सम्मानित किया गया। विधायक भावना बोहरा ने क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात के लिए आभार जताया उन्होंने कहा कि यह बस सेवा केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि बेटियों के सपनों का सारथी है। उन्होंने पंडरिया के समग्र विकास और जनसेवा के लिए प्रतिबद्धता दोहराई। बॉइट- भावना बोहरा विधायक पंडरिया
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement