Back
आजमगढ़ पुलिस ने 35 लाख के 151 खोए मोबाइल किए बरामद!
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
पुलिस ने 151 खोए हुए मोबाइल जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए के किये बरामद, अबतक 16 महीने में 1812 मोबाइल स्वामियों को लौटाये।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के पुलिस ने जून में 151 एंड्रॉयड मोबाइल, जिनकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये की बरामद किया है। इन मोबाइल फोन को आज जिले के रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा उनके स्वामियों को सौंपा गया है।
V.O. :- बताया गया कि फरवरी 2024 से शुरू किये गये इन 16 महीने के विशेष अभियान के तहत अब तक कुल 1812 एंड्रॉयड मोबाइल, जिनकी कीमत लगभग 3 करोड़ 35 लाख रुपये का बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए गये। इसमें वर्ष 2025 में 587 फोन शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर सीसीटीएनएस प्रभारी द्वारा इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। फरवरी 2024 से मई 2025 तक 1661 मोबाइल जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये कीमत बरामद कर स्वामियों को सौंपे जा चुके हैं। वहीं माह जून 2025 में 151 और मोबाइल जिसकी कीमत 35 लाख रुपए का बरामद कर स्वामियों को लौटाये गये हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल खो जाते हैं नागरिकों के गुमशुदा खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। जिन्हें बरामद करते हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी को निर्देशित किया गया।
Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आज़मगढ़
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement