Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324002

कोटा मेडिकल कॉलेज: गंदे पानी से मरीजों की जिंदगी खतरे में!

BHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 06, 2025 12:34:50
Kota, Rajasthan
कोटा कोटा मेडिकल कॉलेज में बदइंतजामी: कमरे में टॉयलेट का गंदा पानी, मरीज और स्टाफ परेशान मेडिकल कॉलेज में गंदगी का आलम, टॉयलेट का पानी कमरे में भरने से मचा हड़कंप एंकर...कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम इस कदर बढ़ गया है कि एक कमरे में टॉयलेट का गंदा पानी भरने लगा है। इस बदबूदार पानी से जहां मरीजों को भारी परेशानी हो रही है, वहीं अस्पताल के स्टाफ को भी काम करने में दिक्कतें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कमरे में गंदे पानी के जमा होने से संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। मरीजों और उनके परिजनों ने शिकायत करते हुए कहा कि एक ओर इलाज के लिए अस्पताल में आना मजबूरी है, दूसरी ओर यहां की गंदगी और बदबू उन्हें और बीमार बना रही है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल मिल सके।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement