Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

लोधा थाने का घेराव, पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप

Sept 22, 2024 05:33:37
Aligarh, Uttar Pradesh

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष संजय चौहान और युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों ने लोधा थाने का घेराव किया। भाकियू की पदाधिकारी शालू ठाकुर एक पीड़ित किसान की समस्या लेकर थाने गई थीं, जहां एक कांस्टेबल ने उनके साथ अभद्रता की। कांस्टेबल ने संगठन के खिलाफ अपशब्द कहे और जब शालू ने इसका कारण पूछा, तो उसने झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। इस घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कांस्टेबल का तबादला किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 06, 2025 03:47:53
Uttarkashi, Uttarakhand:गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला प्रशासन ने बनाया ट्रैफिक प्लान उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रतूड़ीसेरा और बंदरकोट के पास चल रहे सड़क निर्माण और पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य के कारण बीआरओ अनावश्यक बिना प्लान के आए दिन ट्रैफिक रोक रहा है। जिस कारण आवागमन करने वाले लोगों को घंटों मार्ग में रुकना पड़ रहा था। जिलाधिकारी ने बीआरओ को निर्देशित किया है कि शीतकालीन यात्रा एवं लोगों की समस्या को देखते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रतूड़ीसेरा और बंदरकोट के पास सुबह 5 बजे रात्रि 9 बजे तक मार्ग को यातायात के लिए खुला रखें एवं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक यातायात बंद रखें। जिलाधिकारी ने बीआरओ एवं एनएच विभाग बड़कोट को निर्देशित किया है कि बरसात के कारण दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग में जहां पर गड्ढे हुए है उनको शीघ्र ठीक किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा है कि एक माह में सड़क मार्गों की स्थिति बिल्कुल ठीक हो जाएगी。
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 06, 2025 03:47:22
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 06, 2025 03:46:30
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में जी.के. एंटरप्राइजेज से 3.73 करोड़ रुपये की दवाइयाँ जब्त बिना लाइसेंस दवा बिक्री का मामला दर्ज राजस्थान दवा नियंत्रण संगठन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जी.के. एंटरप्राइजेज, जयपुर से करीब 3.73 करोड़ रुपये मूल्य की स्प्यूरियस (नकली) एवं घटिया श्रेणी की दवाइयाँ जब्त की हैं। यह फर्म Tab Wincet L और Tab Algiwin M जैसी निम्न गुणवत्ता की दवाइयों की बिक्री में संलिप्त पाई गई। इन दवाइयों का निर्माण वाई एल फार्मा, बद्दी (हिमाचल प्रदेश) द्वारा किया गया बताया गया है। Tab Wincet L की जांच के दौरान साझेदार गिरिराज अजमेड़ा ने बताया कि वे वर्ष 2019 में जी.के. एंटरप्राइजेज की साझेदारी छोड़ चुके हैं।ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 एवं नियम 1945 के अनुसार फर्म की संरचना बदलने पर 3 माह के भीतर नया लाइसेंस लिया जाना आवश्यक होता है। लेकिन दूसरे साझेदार खे्मचंद ने 2019 के बाद भी फर्म के नाम से बिना लाइसेंस के दवा कारोबार जारी रखा। मामले की गंभीरता को देखते हुए औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम नेखे्मचंद, साझेदार, जी.के. एंटरप्राइजेज, जयपुर के खिलाफ बिना लाइसेंस दवा बिक्री का केस दर्ज किया। कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आरोपी की कस्टडी हासिल करने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन देंगे।ये कार्रवाई प्रदेश में नकली एवं गैर-मानक दवाइयों की रोकथाम के लिए चल रहे अभियान के तहत की गई है।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 06, 2025 03:45:53
Pakur, Jharkhand:एकर इंट्रो--पाकुड़ को जाम मुक्त करने को लेकर क़वायद तेज हो गयीं...ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने को लेकर पाकुड़ में परिवहन विभाग यातायात व्यवस्थाओ में बदलाव करने जा रही है...आगामी 14 दिसंबर से पश्चिम बंगाल का ई-रिक्सा (टोटो ) अब झारखण्ड के पाकुड़ के चांदपुर सीमा तक ही सवारी ला सकते है...और पाकुड़ का टोटो चांदपुर सीमा से सवारी को पाकुड़ शहर लाने का काम करेंगे... जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी ने बताया कि सभी टोटो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला और झारखण्ड के पाकुड़ जिला के चांदपुर सीमा मे बंगाल से पाकुड़ आने वाली ई-रिक्सा (टोटो ) पर चलने वाले अभियान के तहत बंगाल से आने वाली टोटो सवारी को चांदपुर सीमा पर रोका जायेगा और पाकुड़ के सवारी टोटो चांदपुर सीमा से सवारी को पाकुड़ शहर लाएंगे...साथ ही टोटो और ऑटो चालक बिना ड्रेस कोड और बिना लाइसेंस के पकडे जाने पर मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी...वही इसे पालन कराने को लेकर टोटो डीलर और मालिकों के साथ बैठक की गयी है...
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 06, 2025 03:45:34
Bihar:समस्तीपुर में बड़े भाई के बारात से पूर्व निकला भाई का अर्थी ।बारात से ठीक पहले सड़क हादसे में दो युवकों की मौत,शादी का सामान लाने गया था बाजार । कल्याणपुर बस्ती डीह के पास शुक्रवार के देर संध्या एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बढौना निवासी सुरेश राय के पुत्र अमन कुमार तथा हरपुर बोचहा पंचायत निवासी लखन राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक अमन कुमार के बड़े भाई की शुक्रवार 5 दिसंबर को शादी थी। इसी सिलसिले में अमन अपने मित्र राहुल के साथ आवश्यक सामान की खरीदारी करने के लिए देर संध्या पल्सर बाइक से मदुदाबाद चौक जा रहा था। इसी दौरान कल्याणपुर बस्ती डीह के नजदीक सड़क किनारे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सचिन कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष अन्नू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल दोनों को सीएचसी मोहिउद्दीननगर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही दोनों गांवों में मातम पसर गया और शादी की खुशी पल भर में शोक में बदल गई।पुलिस घटना के सटीक कारणों की जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जाने की बात कही है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 06, 2025 03:45:19
Amethi, Uttar Pradesh:शौच के लिए किशोरी से रेप की कोशिश परिजनों को आता देख नहर के कूदकर फरार हुए बदमाश पुलिस के मुताबिक छेड़खानी, पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा किया दर्ज अमेठी में बीती रात शौच के लिए गई एक नाबालिक किशोरी से अज्ञात बदमाशों ने रेप की कोशिश की।परिजन जब खोजते हुए मौके पर पहुंचे तो दोनों बदमाश किशोरी को अर्धनग्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।फिलहाल पुलिस से छेड़खानी की घटना मानते हुए मुकदमा दर्ज करने में जुटी हुई है। दरअसल यह पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां गांव की रहने वाली 14 वर्षीय एक किशोरी घर से 200 मीटर दूर नहर की तरफ शौच के लिए गई थी।तभी पहले से घात लगाए बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। किशोरी ने जब चिल्लाना शुरू किया तो परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े जिसके बाद दोनों बदमाश लोगों को आती देख नहर में कूद कर फरार हो गए।परिजनों की माने तो घटना को अंजाम देने वाले दोनो बदमाश गांव या फिर आसपास के रहने वाले है लेकिन अंधेरे के कारण वो पहचान में नही आये।न ही बदमाशो के पास साइकिल या मोटरसाइकिल थी वो दोनो नहर में तैरते हुए फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने मौके से आरोपियों के पेंट और जैकेट भी बरामद किया है परिजनों की माने तो अगर वो दोनो बच्ची के सामने पड़ेगी तो वो उन दोनों को जरूर पहचान लेगी। घटनास्थल पर सीओ समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंच गए और गहनता से जांच की वही पूरे मामले पर जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि बच्ची के साथ छेड़खानी हुई है।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 06, 2025 03:45:09
Patna, Bihar:Patna इंडिगो की हजारों फ्लाइट रद्द होने की वजह से घरेलू उड़ान काफी प्रभावित हुआ है एक तरफ जहां लोगों की परेशानी और मुश्किलें बढ़ी तो वहीं दूसरी तरफ फ्लाइट का किराया भी काफी बढ़ गया है पटना से दिल्ली के लिए आम दिनों में जो फ्लाइट 3500 से 4000 के बीच रहती है वह कीमत अब 20000 से 87000 तक है। फ्लाइट की कमी की होने की वजह से अचानक से विमान के किराया में बेतहाशा वृद्धि हो रही है 6 दिसंबर को इंडिगो की सभी फ्लाइट की कीमत 21000 से 24000 के बीच है तो वही स्पाइसजेट की फ्लाइट का किराया 50000 से 60000 के आसपास है और एयर इंडिया और अन्य विमान की किराया 87000 तक पहुंच चुका है इससे कम किराया में आप विदेश जा सकते हैं जितना किराया पटना से दिल्ली के लिए है Wt, visual
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 06, 2025 03:38:14
Chatra, Jharkhand:इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़, किसान बना उदय, प्रति वर्ष कमा रहा 10 से 12 लाख रुपये चतरा: पुणे की मल्टीनेशनल कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी छोड़कर चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड के अंबाटांड गांव लौटे उदय कुमार आज खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं। बीटेक पास उदय ने यूट्यूब से उन्नत खेती के गुर सीखे और मात्र चार साल में अपनी किस्मत बदल ली। आज उनके पास अपनी पांच एकड़ के अलावा लीज पर 15 एकड़ जमीन है। मिर्च, टमाटर, मटर, पत्ता गोभी और अरहर की खेती से वे हर दिन 10 से 15 हजार रुपए कमा रहे हैं। पिछले 12 महीनों में ही उन्होंने 21 टन मिर्च बेचकर 10 लाख से ज्यादा का कारोबार किया है। उदय कुमार की सफलता की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक पूरा करने के बाद उन्हें पुणे की एक नामी कंपनी में इंजीनियर की नौकरी मिल गई। अच्छी सैलरी, रहने की सुविधा, शहर की चकाचौंध - सब कुछ था। लेकिन मन नहीं लगा। मात्र छह महीने बाद उदय ने नौकरी छोड़ दी और गांव लौट आए। उदय बताते हैं, शहर में रहते हुए भी मन गांव की मिट्टी में अटका था। मुझे लगा कि इंजीनियरिंग की डिग्री सिर्फ नौकरी के लिए नहीं, बल्कि कुछ नया करने के लिए भी हो सकती है। मैंने यूट्यूब पर उन्नत खेती के वीडियो देखने शुरू किए। ड्रिप इरिगेशन, मल्चिंग, इंटरक्रॉपिंग, हाइब्रिड बीज - सब कुछ वहीं से सीखा। शुरुआत में झटका भी लगा। पहली फसल में तकनीकी जानकारी की कमी से करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ। लेकिन उदय नहीं रुके। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्रों से ट्रेनिंग ली, विशेषज्ञों से सलाह ली और फिर से शुरू किया। इस बार सफलता ने उनके कदम चूमे। तीन एकड़ में मिर्च की खेती शुरू की। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप इरिगेशन के लिए 90 फीसदी तक सब्सिडी मिली। एक से सवा लाख की लागत में सिर्फ 10-15 हजार खुद लगाने पड़े। जुलाई में रोपाई की और सितंबर से ही उत्पादन शुरू हो गया। पिछले साल जुलाई से अब तक 21 टन मिर्च बिक चुकी है। कीमत कभी 40 तो कभी 80 रुपए किलो तक मिली। कुल कारोबार दस लाख पार। अब उदय का खेत देखते ही बनता है। चार एकड़ में हरी-लाल मिर्च की फसल लहलहा रही है। एक एकड़ में पत्ता गोभी और आधा एकड़ में हरी मटर तैयार है। अरहर के साथ मिर्च की इंटरक्रॉपिंग कर रहे हैं ताकि एक ही जमीन से दोगुना मुनाफा हो। इस साल उन्होंने छह एकड़ में मिर्च, छह एकड़ में टमाटर और तीन एकड़ में मटर लगाने की तैयारी की है। उदय कहते हैं, शुरू में 30-40 हजार रुपए प्रति एकड़ लगते थे, अब 9-10 लाख तक का शुद्ध मुनाफा हो रहा है। मिर्च से रोज 10-15 हजार की आमदनी हो रही है। आने वाले दिनों में टमाटर और मटर से और ज्यादा कमाई होगी। उदय के पिता भीम साव कहते हैं कि बेटा पुणे में अच्छी नौकरी कर रहा था, लेकिन वहां मन नहीं लगा। अब गांव में रहकर खेती कर रहा है। पूरा परिवार उसके साथ हाथ बंटाता है। पहले जहां दो जून की रोटी मुश्किल से मिलती थी, आज अच्छी आमदनी है। हम बहुत खुश हैं। मां मीरा देवी बताती हैं, शुरू में लगा कि बेटा ने गलती कर दी। लेकिन जब पहली फसल अच्छी हुई तो समझ आए कि उसका फैसला सही था।अब हम भी खेत में काम करते हैं। घर में खुशहाली आई है। जिला कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार कहते हैं, उदय कुमार ने सरकारी योजनाओं का सही उपयोग किया। ड्रिप इरिगेशन, मल्चिंग पेपर, हाइब्रिड बीज - सबमें सब्सिडी ली और मेहनत की। ये आज की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल हैं। पढ़े-लिखे नौजवान अगर खेती की ओर आएं और तकनीक अपनाएं तो गांव भी शहर से कम नहीं रहेंगे। उदय की सफलता की चर्चा अब पूरे जिले में है। आसपास के गांव के युवा उनके पास आकर सलाह लेते हैं। कई ने उनकी देखादेखी मिर्च और सब्जी की खेती शुरू की है। बाइट 01: उदय कुमार का पिता भीम साव। बाइट 02: उदय कुमार की मां, मीरा देवी। बाइट 03: उदय कुमार। बाइट 04: गौतम कुमार, कृषि पदाधिकारी चतरा。
47
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 06, 2025 03:37:35
Patna, Bihar:Patna पिछले दो दिनों में इंडिगो की हजारों फ्लाइट रद्द हो चुकी है इसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है यात्री परेशान है... जिसकी सूचना यात्रियों को नहीं दी गई... इसका मुख्य कारण नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियमों के लागू होने के बाद क्रू की कमी है। पिछले महीने क्रू के आराम और ड्यूटी के नए नियमों का दूसरा और अंतिम चरण लागू हुआ। इसके लिए इंडिगो पूरी तरह तैयार नहीं थी. बुधवार यानी 3 दिसंबर को इंडिगो की केवल 19.7% उड़ानें समय पर चलीं, जो मंगलवार को 35% और सोमवार को लगभग 50% थी। इस गड़बड़ी ने देश भर के हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मचा दी है। हालांकि इंडिगो ने भरोसा दिया है कि दो से तीन दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी...
25
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 06, 2025 03:37:25
Patna, Bihar:पटना समेत पूरे बिहार में शुक्रवार शाम से मौसम ने करवट ली है. जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि तेज पछुआ हवा के कारण आज और कल पश्चिमी और मध्य बिहार के कई जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है. इसे कड़ाके की ठंड की शुरुआत माना जा रहा है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि आज बिहार के कई जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है. रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है और बर्फीली हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं. इसे भयंकर वाले कड़ाके की ठंड की शुरुआत मानी जा रही है. अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, पटना, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, सासाराम और कैमूर जिलों के भागों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने के साथ सामान्य से कम तापमान रहने का पूर्वानुमान है... पिछले 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.3°C औरंगाबाद में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक तापमान 28.2°C मोतिहारी में दर्ज हुआ...
96
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 06, 2025 03:36:13
Pratapgarh, Rajasthan:जिला प्रतापगढ़ विधानसभा प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन सांसद सी.पी. जोशी की केंद्रीय मंत्रियों से महत्वपूर्ण मुलाकातें, क्षेत्रीय विकास व सड़क परियोजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा चित्तौड़गढ़–प्रतापगढ़ लोकसभा सांसद सी.पी. जोशी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र की प्रमुख विकास आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की। सांसद जोशी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर निम्बाहेड़ा–बांसवाड़ा वाया प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 113 के चौड़ीकरण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने प्रतापगढ़ बाइपास निर्माण पूर्ण होने पर लोकार्पण के लिए आमंत्रण भी दिया। मंत्री गडकरी ने सड़क चौड़ाई को 5.5 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को जारी किए। सांसद जोशी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा मनसुख भाई मांडविया से भी शिष्टाचार भेंट कर कृषि, किसान हित, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, रोजगार और खेल अधोसंरचना से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक संवाद किया। इन बैठकों को क्षेत्र में व्यापक विकास को नई गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है。
75
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Dec 06, 2025 03:36:00
Noida, Uttar Pradesh:बाबरी मस्जिद गिराने की तारीख पर बीजेपी मंत्री फिर बोले "अयोध्या तो झांकी थी, काशी, मथुरा बाकि है!!" मुस्लिम भाई जल्दी से ये समझ ले की भारत एक हिंदू राष्ट्र है, ये उनके लिए ही अच्छा है , वो यहाँ शांति से रह पाएंगेl उन्होंने इतने आंदोलन किये, लेकिन राम मंदिर के वक्त देख लिया, आखिर में वहां आज राम मंदिर खड़ा है , इसीलिए इतनी सारि ताकत इस्तेमाल करके भी कुछ नहीं हो रहा है , आगे जाकर काशी और मथुरा के ऊपर नज़र रखने के बजाय वहां पर हिंदुओ को अपने तरीके से वापस फिर एक बार वहां जय श्री कृष्ण, हर हर महादेव बोलने का मौका देना चाहिएl हम लोग जिहादियों के तो खिलाफ रहेंगे ही, जिनको इस हिंदू राष्ट्र को 2047 तक इस्लाम राष्ट्र बनाना है, उनको ही मंदिरो की जगह मस्जिदे दिखती है, मंदिरो की जगह ही उन्हें मजार बनानी हैl वही महाराष्ट्र में ही सरकार में रेवेन्यू मिनिस्टर चंद्रशेखर बावनकुले ने भी इसी राह पर चलते हुए कहा की अयोध्या के बाद काशी और मथुरा में मंदिर बने, ये तो 140 करोड़ देशवासी चाहते है, इन दोनों के आस्तित्व से जुड़े हुए तमाम दस्तावेज भी साक्ष्य के तौर पर हमारे साथ मौजूद हैl
28
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 06, 2025 03:35:44
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर रींगस-श्रीमाधोपुर रोड पर बड़ा हादसा: श्याम भक्तों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पांच घायल। रीングस-श्रीमाधोपुर रोड पर हुआ हादसा, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज। सीकर जिले के श्रीमाधोपुर रोड पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब श्याम भक्तों से भरी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। भीषण टक्कर में कार में सवार पांच श्याम भक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक को संभवतः नींद की झपकी आने से वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और पल भर में हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है।
58
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Dec 06, 2025 03:35:29
Bhiwani, Haryana:सुनो सरकार स्पेशल स्टोरी सेक्टर 13 निवासियों के साथ वॉक थ्रू बाइट : वार्ड नंबर 2 के पार्षद संदीप यादव भिवानी में एक माह से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से परेशान क्षेत्रवासी भिवानी के पीपली वाली जोहड़ी मार्ग समेत कई जगह पर बनी हुई है सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या रहता है बदबूमय माहौल सीवरेज का पानी से गंदा सीवरेज का खड़ा रहने से बीमारियां फैलने का बना हुआ है भय प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद कोई समाधान नही 20 सालों से यह समस्या बनी हुई शिकायथ करने पर परमानेंट सॉल्यूशन न करके अस्थाई जुगाड़ किया जाता भिवानी में सेक्टर 13 के सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है यह नहीं है कि लोग शिकायत नहीं करते हैं प्रशासन जानबूझकर अनजान बना हुआ है , कोई भी स्थाई समाधान निकाल कर सामने नहीं आ रहा है पिछले 20 सालों से यह समस्या बनी हुई है शिकायत करने पर परमानेंट सॉल्यूशन न करके अस्थाई जुगाड़ किया जाता भिवानी शहर समेत पोश इलाके का बुरा हाल है इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि यह कोई गांव या कस्बे की तस्वीर नहीं यह भिवानी के पोश इलाकों सेक्टर 13 की तस्वीरें हैं जहां पर सड़कों के बीचों बीच सीवरेज ओवरफ्लो होने से गंदा पानी बह रहा है महंगे महंगे सेक्टर में लोग कोठी इसलिए लेते हैं कि वह सुखद व स्वस्थ वातावरण में रह सके लेकिन हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं जिसके कारण लोग बीमार भी पड़ रहे है गंदे पानी के कारण माहौल बदबूमय हो गया है पीने के पानी की भी समस्या यहां पर बनी हुई है यह समस्या कोई अब की नई-नई बल्कि 20 साल पुरानी है जिसके कारण लोग अब परेशान हो चले हैं लोग सेक्टर छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं सरकार व प्रशासन की here पोल खोल नजर आ रही है भिवानीवासियो ने बताया कि हम इसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं लेकिन सीवरेज को लेकर कोई भी समाधान नहीं निकाला जाता है खाना पूर्ति के लिए एक दो बार सीवरेज के ओवरफ्लो के लिए काम किया जाता है लेकिन एक दो दिन यह समस्या ऐसे ही पहले की तरह बन जाती है जिसके कारण लोग परेशान हो चले हैं ये हालात है जिला भिवानी शहर के पोश इलाकों का है जो प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो रही है इसकी ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है सीवरेज की देख रेख के नाम पर हर वर्ष लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं फिर भी इसका बुरा हाल रहता है वहीं वार्ड नंबर 2 के पार्षद संदीप यादव ने बताया कि सीवरेज की शिकायत कई बार कर चुके है लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हो रहा है आने वाले समय में जल्द इसका समाधान करवाया जाएगा अब देखना होगा की ये हालात सुधर पाते है या फिर यू ही चलता रहेगा ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा लेकिन इतना जरूर है कि यहाँ सीवरेज से लोग परेशान जरूर है
44
comment0
Report
Advertisement
Back to top