Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

UP में दहेज के लिए विवाहिता की ली जान, पति समेत तीन पर आरोप

Oct 14, 2024 15:23:41
Aligarh, Uttar Pradesh

इगलास, उत्तर प्रदेश में एक नवविवाहिता की कथित तौर पर दहेज के लिए जाना ले ली गई। मृतका के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि हस्तपुर गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर 22 वर्षीय महिला को  मार दिया गया। घटना में पति, ससुर और सास को आरोपी बनाया गया है। पीड़िता की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी। परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 14, 2025 02:39:48
41
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Nov 14, 2025 02:32:06
Jalna, Maharashtra:जालना: प्रेम प्रकरणात अडथळा ठरत असल्याने भावजयीच्या मदतीने भावाने भावावर कुऱ्हाडीने वार करून खून केलाय. खून केल्यानंतर त्याचा मृतदेह गोणीत भरला. त्यात दगड टाकून तो मृतदेह दुचाकीवर नेऊन तलावातील पाण्यात फेकण्यात आलाय. ही घटना जालन्यातील बदनापूर तालुक्यातील सोमठाणा येथे घडली आहे. 30 वर्षीय परमेश्वर तायडे असं मृत व्यक्तीचं नाव आहे. 28 वर्षीय ज्ञानेश्वर तायडे आणि मृताची पत्नी मनीषा परमेश्वर तायडे अशी आरोपींची नावे आहेत. त्यांना पोलिसांनी ताब्यात घेतले आहे. या प्रकरणी बदनापूर पोलिसांनी गुन्हा दाखल केला असून अधिक तपास सुरू आहे. 12 नोव्हेंबर रोजी जनावरांसाठी असलेल्या मुरघासाच्या पोत्यात एक मृतदेह पाण्याबाहेर आला होता. यावेळी पोलिसांनी आणि नागरिकांनी हा मृतदेह पाण्याबाहेर काढला. चौकशी केली असता, मृतदेहाची ओळख पटली होती. दरम्यान, मृताच्या वडिलांनी दिलेल्या फिर्यादीवरून गुन्हा दाखल करण्यात आला होता. पोलिसांनी तपासाची सूत्रे फिरवली असता हा खून त्याच्याच भावाने भावजयीच्या मदतीने केला असल्याची माहिती पुढे आली. मृतचा भाऊ ज्ञानेश्वर राम तायडे आणि आरोपीची पत्नी हिला ताब्यात घेऊन विचारपूस केली. यात मृत परमेश्वर तायडे हा पत्नी आणि लहान भाऊ ज्ञानेश्वर तायडे यांच्या अनैतिक संबंधांस अडथळा होत असल्याचं कारण समोर आलं आहे.
52
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 14, 2025 02:18:41
Munger, Bihar:कौन बनेगा मुुंगेर, जमालपुर और तारापुर का सरताज, फैसला आज सुबह आठ बजे से आरडी एंड डीजे कालेज में होगी वोटों की गिनती, सभी तैयारियां पूरी मुंगेर : जिले के तीन विधानसभा सीट मुंगेर, जमालपुर और तारापुर का सरताज कौन बनेगा इसका भी फैसला आज दोपहर तक हो जाएगा। आरडी एंड डीजे कॉलेज में मतों की गिनती होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। नौ से साढ़े नौ बजे के बीच संबंधित विधानसभा का रुझान भी आने लगा‌गा। वोटों की गिनती के लिए एक-एक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। तीनों सीटों पर दलीय और निर्दलीय मिलाकर 39 प्रत्याशी मैदान में है, हालांकि पहले चरण में छह नवंबर को संपन्न हुए मतदान से ठीक एक दिन पहले मुंगेर और तारापुर से एक-एक प्रत्याशी ने एनडीए को समर्थन कर दिया था। इधर, मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिले के तीनों जगहों पर मुकाबला सीधा एनडीए और महागठबंधन के बीच है। तारापुर सीट से पहली बार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में हैं। यह सीट पिछले पंद्रह वर्षों से जदयू के पास रही है, लेकिन इस बार यदि सम्राट जीतते हैं तो यहां पहली बार कमल खिलने का इतिहास बनेगा। भाजपा के लिए यह चुनाव केवल एक सीट नहीं, बल्कि सम्राट की प्रतिष्ठा की परीक्षा है। वहीं, जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में भी सियासी समीकरण पूरी तरह बदले हुए हैं। जदयू ने यहां पूर्व मंत्री शैलेश कुमार का टिकट काटकर नचिकेता मंडल पर दांव लगाया था। पूर्व मंत्री निर्दलीय मैदान में है। इस बदलाव ने सीट को और हाट बना दिया है। यहां से आइआइपी से नरेंद्र तांती महागठबंधन के प्रत्याशी हैं। मुंगेर विधानसभा से इस बार भाजपा ने नया प्रयोग करते हुए कुमार प्रणय को मौका दिया है। जबकि महागठबंधन से पूर्व में रहे प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी पर भरोसा जताया है। यहां का मुकाबला भी दिलचस्प मोड़ पर है। भाजपा ने वैश्य चेहरा को उतारा है। अब तारापुर और मुंगेर में कमल खिलेगा या लालेटन जलेगा यह फैसला भी आज हो जाएगा। इसी तरह जमालपुर में पांच वर्ष बाद तीर निशाने पर लगेगा या फिर महागठबंधन बाजी पिछले बार की तरह बाजी मारेगा यह भी स्पष्ट हो जाएगा।
122
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 14, 2025 02:18:09
61
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 14, 2025 02:17:41
Buxar, Bihar:एंकर- बिहार बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतगणना कैंपस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजनीतिक दल के एजेंट और मतगणना कर्मियों को जांच कर अंदर जाने दिया जा रहा है। वही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए बक्सर जिला प्रशासन मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगा दी गई है। बक्सर के बाजार समिति कैंपस में मतगणना केंद्र बनाया गया है जहां चार विधानसभा क्षेत्र के 52 प्रत्याशियों का भाग का फैसला होगा। ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर सुरक्षित विधानसभा का मतगणना किया जाएगा।
98
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 14, 2025 02:17:31
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के बाजार समिति में 11 विधानसभा क्षेत्रो को लेकर होगी अब थोड़ी देर में गिनती, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था 3 लेयर में तैयार किया गया है सुरक्षा व्यवस्था विधानसभा चुनाव के वोटो की गिनती अबसे कुछ ही देर के बाद शुरू होने वाली है, मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा सीटों को लेकर वोटो की गिनती अहियापुर स्थित बाजार समिति में होगी जहाँ पर अब धीरे-धीरे मतगणना कर्मी और तमाम अधिकारी पहुंचने लगे हैं. जिले में 130 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा जिसको लेकर 654 मतगणना कर्मी तैनात किये गये है, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को लेकर 14-14 टेबल बनाए गए हैं जिसमें प्रत्येक टेबल पर तीन अधिकारी मौजूद रहेंगे. 8:00 बजे से वैलेट पेपर की गिनती होगी उसके बाद एवं खुलेंगे. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार बताया किसको लेकर तैयारी पूरी है मतगणना कर्मी पहुंच चुके हैं और अब कुछ ही देर बाद पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मौके से और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार...
133
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 14, 2025 02:16:56
Firozabad, Uttar Pradesh:UP के फिरोजाबाद में पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश विशाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल जिला अस्पताल में कराया भर्ती Vo - फिरोजाबाद अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना उत्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के 15 हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त विशाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थाना उत्तर पुलिस टीम संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नगला पान सहाय के जंगलों में एक संदिग्ध व्यक्ति छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल पुत्र अनिल निवासी कौसल्यानगर, थाना उत्तर, के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
108
comment0
Report
Advertisement
Back to top