Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202124

DSP महक शर्मा ने किया अतिक्रमण पर फ्लैग मार्च, जानें क्या हुआ

Sept 05, 2024 05:51:51
Iglas, Uttar Pradesh

इगलास कस्बे में अतिक्रमण की वजह से लग रहे जाम को नियंत्रित करने के लिए DSP महक शर्मा ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर पैदल फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया और दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी दुकानों के सामने वाहन न खड़ा करें ताकि आवागमन में कोई बाधा न आए। फल विक्रेताओं को भी साइड में लगाने की सलाह दी गई। सभी अतिक्रमणकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि अतिक्रमण जारी रहा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Nov 21, 2025 10:22:35
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर ब्रेकिंग राजधानी रायपुर से बड़ी खबर.. दक्षिण विधायक और पूर्व सांसद सुनील सोनी को अज्ञात कालर ने फोन कर धमकी दी.. एक तरह से यह डिजिटल अरेस्ट जैसा मामला बताया जा रहा.. जानकारी के मुताबिक सोनी को यह काल परसों बुधवार शाम को आया.. अज्ञात कालर ने स्वयं को आईबी अफसर बताया और सोनी से कहा कि आपका नंबर पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जांच में ट्रेस हुआ है.. इस नंबर से हमले को लेकर कई काल हुए हैं.. इसे खारिज करते हुए विधायक सोनी ने अपना परिचय दिया.. इस पर वह कालर सहमत नहीं हुआ और लंबी चौड़ी बातें करते हुए सोनी को पूछताछ के लिए आईबी आफिस तलब किया..अज्ञात काल ड्राप होने के बाद सोनी ने एसएसपी लाल उमेद सिंह को तत्काल सूचना दी.. सिंह के कहने पर विधायक सोनी ने पूरा घटनाक्रम साइबर सेल के अफसर मित्तल को लिखित में भेजा.. इस मामले में साइबर पुलिस जांच शुरू कर दी है.. TT- सुनील सोनी, विधायक
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 21, 2025 10:22:15
Harda, Madhya Pradesh:हरदा जिले में भावांतर योजना से सैकड़ों किसान वंचित रह गए हैं। मंडी में सोयाबीन बेचने के बाद भी 436 किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया। शासन ने 3500 रुपए प्रति क्विंटल से कम भाव पर बिकी सोयाबीन को 'नॉन एफएक्यू' श्रेणी में रखा है, जिससे ये किसान योजना से बाहर हो गए। जिला मुख्यालय की कृषि मंडी में 24 अक्टूबर से अब तक कुल 2004 किसानों ने सोयाबीन बेचकर भावांतर योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। मंडी प्रशासन ने इन सभी किसानों की सूची शासन स्तर पर भेजी थी。 सरकारी सत्यापन के बाद लाभ से वंचित किसान मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने बताया कि शासन से 1568 किसानों के नामों की सत्यापन सूची भेजी गई है। इसके परिणामस्वरूप 436 किसान योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं। किसानों की सोयाबीन 3500 रुपए प्रति क्विंटल से कम भाव पर बिकी है,
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Nov 21, 2025 10:21:56
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Nov 21, 2025 10:21:44
Guwahati, Assam:पाँच घोषित विदेशियों को 24 घंटे के भीतर असम छोड़ने का आदेश के बारे में हमने गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद से खास बातचीत की इन लोगों का क्या कानूनी बचाव है *इसी को लेकर हमने गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद से आज बातचीत की और उनसे हमने पूछा कि इन लोगों को जो विदेशी घोषित कर 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है जिला प्रशासन द्वारा उनका बचाव कानूनी हल कुछ है क्या ?* *इसी दौरान गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद ने साफ तौर से कहा है कि यह जो आर्डर दिया है इस आर्डर को लेकर अगर यह लोग गुवाहाटी हाई कोर्ट में अपील करते हैं अगर हाई कोर्ट इनके इंडियन होने के सबूत पर सेटिस्फाइड होते हैं तो एक खास ऑर्डर देकर हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत हो सकती है और उनको इंडियन भी डिक्लेयर किया जा सकता है.* *हाईकोर्ट में खास तौर से उन लोगों को अपने इंडियन होने के जितने भी सबूत है उन सबूत को दिखाना होगा और तभी गुवाहाटी हाई कोर्ट द्वारा उनको इस फॉरेनर मामले पर माफी मिल सकती है और उनको जमानत दिया जाएगा.* *हमने उनसे पूछा कि आने वाले दिनों में इस तरह से और मामले सामने आएंगे उनको पहले से क्या करना होगा एडवोकेट इलियास अहमद ने साफ तौर से कहा कि ऐसे फॉरेनर ट्रिब्यूनल में फॉरेनर डिक्लेयर होने वाले लोग डायरेक्ट गुवाहाटी हाई कोर्ट मैं जाए और अपील करें और अपने इंडियन होने का प्रमाण दे तो उन्हें गुवाहाटी हाई कोर्ट के तरफ से अच्छी मदद मिलेगी और इंडियन भी डिक्लेयर हो जाएगा अगर हाई कोर्ट सेटिस्फाइड होते हैं उनके इंडियन होने के सबूत को देखकर*
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 21, 2025 10:20:44
Narmadapuram, Madhya Pradesh:नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व से एक रोमांचित करने वाला दृश्य सामने आया है, जिसने वन्यजीवन प्रेमियों को हैरान भी किया और उत्साहित भी। यहाँ एक बाघिन ने देनवा नदी के बैकवॉटर को तैरकर पार किया और इस पूरे नज़ारे को STR की पेट्रोलिंग टीम ने कैमरे में कैद कर लिया। साथ ही वीडियो के साथ टीम ने लिखा है कि बाघ बेहतरीन तारक होते हैं और पानी में लंबी दूरी तय कर सकते हैं। सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के रेंजर राहुल उपाध्याय के अनुसार, شکار की तलाश में जंगली जानवरों द्वारा नदी पार करना आम बात है। लेकिन बाघिन का इस तरह गहरे पानी में तैरकर कोर क्षेत्र तक पहुँचना न सिर्फ अद्भुत है बल्कि जंगल के स्वाभाविक व्यवहार को भी बखूबी दर्शाता है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 21, 2025 10:20:25
Jalgaon, Maharashtra:जामनेर शहरामध्ये राष्ट्रवादी शरद पवार गटाच्या मुस्लिम उमेदवारांना माघार घेण्यासाठी दबाव टाकला जात असल्याचा आरोप व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल झाला आहे. जावेद मुल्लाजी यांनी सहा मुस्लिम उमेदवारांवर दबाव टाकल्याचा दावा केला. या दबावामुळे ते अज्ञात स्थळी रवाना झाले असल्याचे सांगितले जाते. या व्हिडिओमुळे राजकीय वर्तुळात चर्चा पेटली आहे. या विषयावर भाजपचे मंत्री गिरीश महाजन यांनी प्रतिक्रिया दिली; दबाव टाकला दादागिरी केली असे कोणीतरी सांगावं, असे त्यांनी म्हटले. काही लोक उभे राहायचे नाहीत, तरी काही लोक घेऊन पळून गेले असल्याचे म्हणत महाजनांनी विचारलेल्या प्रश्नांची चर्चा केली.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 21, 2025 10:20:08
Delhi, Delhi:NIA पूछताछ में बड़ा खुलासा मौलवी इरफान ने उगला AK-47 का राज़ मौलवी इरफान का AK-47 कनेक्शन डॉ. अदील–डॉ. उमर AK-47 लेकर पहुंचे अक्टूबर 2023 में दोनों मस्जिद अली में इरफान के पास आए — बैग में AK-47 थी, बैरल साफ करके चले गए। AK-47 इरफान की कस्टडी में छोड़ी गई नवंबर 2023 में फिर डॉ. अदील AK-47 लेकर आया — थोड़ी देर बाद डॉ. मुझम्मिल और उसकी डॉ. दोस्त डॉक्टर शाहीन शाहिद भी पहुंचे। जाते समय हथियार मौलवी इरफान के पास छोड़ दिया। अगले दिन हथियार वापस लिया अगले दिन डॉ. अदील फिर आया और AK-47 उठाकर ले गया। AGuH कनेक्शन बड़ा खुलासा 2022 में डॉ. मुझम्मिल ने मौलाना इरफान की मुलाकात डॉ. अदील अहमद राथर (गिरफ्तार) और डॉ. उमर मोहम्मद नबी से कराई — तीनों AGuH से प्रभावित थे इरफान की मुलाकात जुम्मे की नमाज़ में मुश्ताक (2022 से गिरफ्तार) से हुई — मुश्ताक भी आतंकित विचारों से प्रभावित था और @Hashim से जुड़ा था। कुरान क्लास के बहाने मॉड्यूळ आरिफ निसार डार (गिरफ्तार) इरफान से कुरान की कक्षा लेता था और आतंकी झुकाव साझा करता था। ईदगाह से पिस्टल की डिलीवरी: इरफान ने अंनतनाग (ईदगाह) से पिस्टल उठाकर आरिफ को दिया — आरिफ ने नमाल क्षेत्र (PS Nowgam) में एक राउंड फायर भी किया, डर के कारण पिस्टल वापस कर दी। पिस्टल बाद में मुश्ताक से बरामद। 2023 में हथियारों की तस्करी: Hashim के कहने पर इरफान ने सिमेंट ब्रिज, नूरबाग से Zameer @ Mitlashi से एक शॉटगन/संभवत: क्रिंकोव राइफल ली और दो अज्ञात व्यक्तियों को सौंप दी। एक और पिस्टल की पिक-अप इरफान ने बंध रोड, पदशाही बाग से पिस्टल उठाकर Zameer @ Mitlashi को दिया — गिरफ्तारी के समय ज़मीर के पास से यही पिस्टल मिली। Hashim की पहचान पर तनाव अगस्त 2023 में इरफान ने @Hashim से असली पहचान बताने को कहा — इसके बाद @Hashim ने इरफान से संपर्क बंद कर दिया और केवल Telegram पर ही बात रखना चाहता था।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 21, 2025 10:19:44
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा... आतंकियों के मोबाइल से कई ड्रोन और रॉकेट लॉन्चर ऑपरेट करने के वीडियो मिले... गूगल हिस्ट्री में भी विस्फोटक बनाने के तरीकों को सर्च किया गया। कुछ लिंक को दक्षिण कश्मीर के अलग अलग ज़िलों में शेयर करने या वहां से भेजे गए के भी डिजिटल ट्रेस मिले है। ज्यादातर वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया गया था। NIA ने डिलीट किए गए डेटा की रिट्रीव किया। दिल्ली, यूपी, के अलग अलग जगहों के कुछ वीडियो भी मिले है। NIA उस लोगों को आमने सामने बैठकर पूछताछ कर रही है। जिनके लोगों के मोबाइल से वीडियो और कुछ जानकारियां आपस मे शेयर की थी। NIA को कुछ ऐसे ईमेल अकाउंट के बारे में भी पता चला है जिसको दूसरे देश मे बनाया गया था। उस अकाउंट की जानकारी लेने के लिए NIA ने उस सर्विस प्रोवाइडर को लिखा है। NIA के रडार पर साउथ कश्मीर के कई जिलों के 100 से ज्यादा ऐसे लोगों की पहचान की है जो लगातार इन आतंकियों के संपर्क में थी। सूत्रों के मुताबिक इनमें से कुछ लड़के ऐसे भी है जिनका नाम पत्थरबाजी में भी आ चुका है।
29
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 21, 2025 10:19:30
Morena, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में हर्ष फायरिंग के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं यही वजह है कि इस जानलेवा आदत पर सख्ती से रोक लगाने के लिए ग्वालियर कोर्ट ने एक बड़ा संदेश दिया है। कोर्ट ने हर्ष फायरिंग में उपयोग किए गए लाइसेंसी शस्त्रों को छोड़ने की मांग वाली आवेदन को खारिज किया है। कोर्ट ने टिप्पणी की है कि मानव जीवन को इस कदम ने संकट में डाला है, ऐसे में आवेदन में दिए तर्को को स्वीकार नही किया जा सकता। दरअसल यह मामला 22 मई 2025 का है जब बदनापुरा में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के जरिए हर्ष फायरिंग करने वालों की पुलिस ने पहचान की, लाइसेंसी हथियार से हर्ष फायरिंग करने के मामले में पुरानी छावनी थाना पुलिस ने रूप सिंह, कल्लू और हेमंत के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनके लाइसेंसी हथियार जप्त किए थे। जिसके बाद आरोपियों ने ग्वालियर कोर्ट में एक आवेदन पेश किया, जिसके जरिए कोर्ट में तर्क दिया गया कि कोर्ट ने हथियार जप्ती से पहले कोई जांच नहीं की थी और वीडियो भी फर्जी है। ऐसे में उनके लाइसेंसी शस्त्र उन्हें वापस किए जाएं, उन्होंने इसे आत्मरक्षा के लिए रखा था। वहीं पुलिस की ओर से अपर लोक अभियोजक धर्मेंद्र शर्मा ने आरोपियों के द्वारा लगाए गए आवेदन पर विरोध जाहिर किया और कोर्ट को बताया कि आरोपियों ने शादी समारोह में हर्ष फायर करके आम लोगों के जीवन को संकट में डाला था और लाइसेंस के जो नियम होते हैं उनका भी खुला माख़ौल उड़ाया था, वर्तमान में न्यायालय के अंदर मामले की सुनवाई भी चल रही है ऐसे में शस्त्रों को ऐसी स्थिति में वापस नहीं करना चाहिए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद कहा कि हर्ष फायर के मामले में जब्त शस्त्र वापस नहीं किए जाएंगे क्योंकि इनके द्वारा मानव जीवन को संकट में डाला गया है। इस तरह आरोपियों के द्वारा लगाए गए आवेदन को कोर्ट ने खारिज कर दिया।
106
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 21, 2025 10:19:07
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल चुनाव में विपक्ष को भी पैसे बांटने की अनुमति मिले मांग को लेकर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नाम सौंपा ज्ञापन बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस की मांग देश के सभी चुनाव में प्रत्याशी और विपक्ष के राजनीतिक दलों को चुनाव की आचार संहिता में पैसा वितरण करने की अनुमति प्रदान करें。 कांग्रेस ने कहा भाजपा की सरकार चुनाव के समय सरकारी पैसों को जनता में बांटकर चुनाव के नतीजे को अपने पक्ष में करती है उसको देखते हुए चुनाव निष्पक्ष नहीं रह गए 2023 के चुनाव में मध्य प्रदेश में तत्कालीन भाजपा सरकार ने ₹1000 लाडली बहन के नाम से पैसा बढ़ाकर चुनाव प्रभावित किया और चुनाव के परिणामों को अपने पक्ष में किया अगर चुनाव आयोग को आचार संहिता में पैसे बांटने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है तो चुनाव में भाग ले रहा है सभी प्रत्याशी और विपक्ष के कोई भी राजनीतिक दल हो उसको भी चुनाव में पैसे बांटने और वोट ख़रीदने की अनुमति का नियम चुनाव आयोग सृजन करें。 बिहार में चुनाव में जीविका दीदी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के नाम पर 130 करोड रुपए महिलाओं के खाते में आचार संहिता लगे होने के बाद भी ₹10000 की राशि बैंक खातों में वितरित की गई
58
comment0
Report
Advertisement
Back to top