Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202124

DSP महक शर्मा ने किया अतिक्रमण पर फ्लैग मार्च, जानें क्या हुआ

Sept 05, 2024 05:51:51
Iglas, Uttar Pradesh

इगलास कस्बे में अतिक्रमण की वजह से लग रहे जाम को नियंत्रित करने के लिए DSP महक शर्मा ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर पैदल फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया और दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी दुकानों के सामने वाहन न खड़ा करें ताकि आवागमन में कोई बाधा न आए। फल विक्रेताओं को भी साइड में लगाने की सलाह दी गई। सभी अतिक्रमणकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि अतिक्रमण जारी रहा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Nov 24, 2025 08:48:16
Patna, Bihar:नवजात शिशु का सबसे पहला और सर्वोत्तम आहार मां का दूध होता है। यह न सिर्फ बच्चे की पोषण संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करता है बल्कि इसमें मौजूद एंटीबॉडी उसे विभिन्न प्रकार के संक्रमण से भी बचाते हैं। लेकिन सोचिए… जिस मां के दूध को शिशु के लिए अमृत माना जाता है, अगर उसी में जहर घुलने लगे तो? बिहार से एक चौंकाने वाली स्टडी सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि भूजल प्रदूषण का असर अब नवजात बच्चों की पहली बूंद तक पहुंचने लगा है। पटना के महावीर कैंसर संस्थान में अक्टूबर 2021 से जुलाई 2024 तक एक बड़ा शोध किया गया। इस रिसर्च में बिहार के छह जिले—भोजपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार और नालंदा—की 40 महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क सैंपल लिए गए। रिसर्च टीम के मुताबिक, इन सभी सैंपल में यूरेनियम पाया गया, जो कैंसर के प्रमुख कारकों में से एक माना जाता है। औसतन 5 माइक्रोग्राम/लीटर यूरेनियम पाया गया, जबकि सबसे अधिक 5.25 माइक्रोग्राम कटिहार में दर्ज हुआ। गौर करने वाली बात यह है कि पीने के पानी में यूरेनियम का मानक 30 माइक्रोग्राम/लीटर है, लेकिन ब्रेस्ट मिल्क के लिए अब तक कोई मानक तय नहीं है। शोध में यह भी सामने आया कि उसी दूध को पीने वाले नवजात बच्चों के ब्लड में लगभग 4 माइक्रोग्राम/लीटर यूरेनियम मिला है। यह सैंपल 25 से 40 वर्ष की महिलाओं से लिया गया था। यह जांच NIPER, हाजीपुर की ICP-MS मशीन से की गई है। डॉक्टरों का कहना है कि पानी के जरिए यूरेनियम घुलने की संभावना सबसे अधिक होती है,हालाँकि खाना भी एक माध्यम हो सकता है—लेकिन यह अभी शोध का विषय है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब पानी में मानक 30 माइक्रोग्राम है,तो दूध में मिला स्तर फिलहाल कम है और इससे किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं है। फिर भी इस दिशा में और रिसर्च की जरूरत बताई जा रही है ताकि भविष्य में किसी तरह की समस्या न बढ़े। संस्थान की टीम ने कहा है कि इसको लेकर आगे भी विस्तृत शोध जारी रहेगा।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 24, 2025 08:47:57
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर Today सहित आजादनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक विचित्र मामले का खुलासा किया है, जिसमें वादी ही स्वयं अपराधी निकला. आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक व्यक्ति ने खुद के ही घर में चोरी करके थाना में झूठी शिकायत दर्ज करा दी थी. मामला 23 नवंबर का है, जब वकार अहमद नामक व्यक्ति ने आजादनगर थाने में अपने घर से सोने के आभूषण चोरी होने की शिकायत दी थी. आजादनगर पुलिस ने जब मामले की वैज्ञानिक और तकनीकी तरीकों से जांच शुरू की तो कई तथ्यों में विरोधाभास मिला. गहराई से पड़ताल के बाद यह सामने आया कि कथित चोरी की घटना वकार अहम ने खुद ही रची थी. पुलिस ने उसके पास से कई सोने के आभूषण बरामद भी कर लिए हैं. पुलिस के अनुसार वकार अहमद का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और आर्थिक तंगी तथा कर्ज के दबाव में उसने इस तरह की हरकत की. पुलिस का कहना है कि झूठी शिकायत देकर विभाग का समय और संसाधन बर्बाद करने के लिए उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पूरे मामले की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आर्थिक दबाव और सामाजिक परिस्थितियों के कारण लोग किस हद तक गलत कदम उठा सकते हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में कानून को धोखा देने की कोशिश न करें, क्योंकि सच सामने आना तय है.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 24, 2025 08:47:40
Patna, Bihar:बिहार सरकार का मंत्री श्रवण कुमार ने परिवहन विभाग का कार्यभार संभाला और कहा कि जनता को आभार प्रकट करते हैं कि जिन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया और नालंदा जहां से हम आठवीं बार लगातार जीत कर आया हूं वहां की जनता का आभार प्रकट करता हूं नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लंबे समय से काम करने का अवसर मिला है कई विभागों का दायित्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया था और आज भी दिया है बहुत भरोसा है उनको हमारे ऊपर उस भरोसा को हम टूटने नहीं देंगे और जनता के हित के लिए जनता के साथ जो कमिटमेंट है नीतीश कुमार का उसको टूटने नहीं देंगे और पूरा समय का इस्तेमाल करके जनता के लिए विकास करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद निर्णय लेंगे की क्या-क्या काम करना है गांव के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर कहा की परेशानी नहीं दिखता है लेकिन बिहार सरकार ने एक फैसला लिया जो पहले भी था जितने ग्राम पंचायत है उसमें सात गाड़ी देंगे डेढ़ लाख से ऊपर की गाड़ी खरीदी जाएगी उसमें एक लाख की सब्सिडी दी जाएगी दलित समाज के तीन लाइसेंस धारी को अति पिछड़ा समाज के दो लाइसेंस धारी को और दो जेनरल समाज के लोगों को हर पंचायत में ऐसी सुविधा सरकार करेगी
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 24, 2025 08:47:29
Churu, Rajasthan:सादुलपुर में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद का शुभारम्भ समिति अध्यक्ष ने किया उद्घाटन सादुलपुर क्रय–विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद प्रक्रिया का विधिवत शुभारम्भ किया गया। समिति अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया ने मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर खरीद कार्य का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ख्यालिया ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रति कृषक अधिकतम 40 क्विंटल मूंग की खरीद की जाएगी। गिरदावरी के अनुसार प्रति हैक्टेयर 6.95 क्विंटल तक मूंग खरीदी जाएगी। उन्होंने कृषकों से अपील की कि वे अपनी मूंग साफ–सुथरी कर ही तुलाई के लिए लेकर आएं, जिससे खरीद केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि मूंग तुलाई हेतु राजफैड द्वारा एसएमएस सीधे किसानों के फोन पर भेजे जाएंगे, जिसके अनुसार किसानों को 10 दिन का समय मिलेगा। किसान तुलाई से पूर्व अपनी मूंग की गुणवत्ता क्रय–विक्रय समिति में चेक करवा सकते हैं। समिति मुख्य व्यवस्थापक अखिलेश जोशी ने बताया कि मूंग खरीद के लिए सादुलपुर, सिधमुख और चांदगोठी में तुलाई केंद्र स्थापित किए गए हैं। तीनों केंद्रों पर टोकन व्यवस्था के आधार पर ही तुलाई की जाएगी।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने किसानों को समय पर अपनी फसल लाने तथा सरकारी नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल पूनियां, संचालक अमरसिंह सांगवान, रामकरण शर्मा, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे。 बाइट: गणपत राम ख्यालिया अध्यक्ष क्रय विक्रय सहकारी समिति सादुलपुर
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 24, 2025 08:46:58
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल देश के दिल की राजधानी गुंडो की चपेट में यह तस्वीरें डरावनी है एक हफ्ते की यहा तस्वीरें बता रही है कभी वर्दी की आड़ में पुलिस वाले बन रहे गुंडे, तो कही बदमाशों में पुलिस का डर नहीं देश का दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों बदमाशों का आतंक चारम पर हैं बीते 1 हफ्ते में जो तस्वीरें निकाल कर राजधानी भोपाल से सामने आई है वह तस्वीरें चिंताजनक है तस्वीरे बता रही है भोपाल पुलिस का इन बदमाशों में रत्ती भर भी कहीं खौफ नहीं है और खौफ रहे भी कैसे क्योंकि पुलिस खुद वर्दी की आड़ में गुंडई कर रही है। 2 दिन पहले होशंगाबाद रोड पर बैरागढ़ थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल की गुंडई देखने को मिली 250 रुपए के लिए मैकेनिक के साथ मारपीट की गई। स्कूटर का ब्रेक लिवर बदलवाने पहुंचा था पुकिसकर्मी स्कूटर का लीवर बदलने के लिए मैकेनिक ने मांगे 250 रुपए थे लेकिन पुलिसकर्मी यह ढाई सौ रुपए भी इंश्योरेंस के जरिए देना चाहता था लेकिन मैकेनिक को ढाई सौ रुपए के बदले मिले तो पुलिस कर्मी के लात घुसे,मारपीट का वीडियो सामने आया तो पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया। भोपाल के नारायण नगर की ये घटन थी। 18 नवंबर को मिसरोद थाना स्थित कैफे में नकाबपोश बदमाशों ने तलवार डंडों से हमला किया। 20 नवंबर को गांधीनगर स्थित राजा भोज परिसर में कर बाइक की टक्कर के बाद गुंडो ने वाहनों में तोड़फोड़ की 21 नवंबर को शाहपुरा की वायसरॉय कॉलोनी में बदमाशों ने उत्पात मचाया मारपीट और तोड़फोड़ की 23 नवंबर को गौतम नगर की ग्रीन पार्क कॉलोनी में पैसों की आड़ी बाजी को लेकर 11 गाड़ियों में तोड़फोड़ की। हबीबगंज थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर लेटा लेटा कर एक युवक को बेरहमी से पीटा सड़क से गाड़ियाँ निकलती रही लोग खड़े रहे नहीं की किसी ने मदद। यह घटनाएं बताती है की भोपाल गुंडो की चपेट में आ चुका है और इन गुंडो पर पुलिस की कोई लगाम नहीं है। विजुअल/सभी घटनाओं के वीडियो
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 24, 2025 08:46:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र की यह दिल दहला देने वाली घटना है। जौनपुर के वृद्धाश्रम में मां की मौत के बाद बड़े बेटे ने शव लेने से इसलिए इनकार कर दिया था कि घर पर शादी है और 'इस समय घर पर मां की लाश आ गई तो अपशगुन होगा'। चार दिन बाद देखने की बात कहकर शव को फ्रीजर में रखवा दिया गया। बेटा जब लॉक किया गया दरवाज़ा खोलने से इनकार कर देता है, तो गांव वालों और रिश्तेदारों को समझाकर महिला के शव को कैंपियरगंज के घाट किनारे मिट्टी में दफन किया गया। शोभा देवी के अचानक निधन के बाद वृद्धाश्रम संचालक ने बताया कि स्थिति बिगड़ने के कारण 그녀 की मौत हो गई। बेटों और गांव वालों की मदद से आखिरकार पारंपरिक अवसर पर अंतिम कर्म किया गया, लेकिन बेटों की अनुपस्थिति और नगर-गांव के लोगों की आवाजों ने यह सवाल उठाया कि क्या यह सिर्फ एक परिवार की कहानी है या समाज का बदला हुआ चेहरा है। सामाजिक आक्रोश के बीच लोग पूछ रहे हैं कि क्या मां-बाप को पालने वाले बेटों के लिए भी सम्मान सुरक्षित रहेगा, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ जीवन मृत्यु के नैतिक कर्तव्य समझ सकें।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Nov 24, 2025 08:45:35
Raipur, Chhattisgarh:ब्रेक नक्सलियों की सीज फायर की अपील पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अपील "हिंसा छोड़कर विकास की मुख्य धारा से जुड़े...सरकार उनके साथ न्याय करेगी.." दिल्ली में व्यापार मेला में रवाना होने से पहले बोले एयरपोर्ट पर बोले साय दिल्ली दौरे पर कहा दो दिन का दौरा व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ का भी स्टॉल लगाया गया है जहां छत्तीसगढ़ के संस्कृति को भी दर्शाया जाएग इन्वेस्टर कनेक्ट मीट कार्यक्रम में होंगे शामिल बस्तर में पर्यटन विकास को नई गति देने की तैयारी; 25 नवंबर को दिल्ली में निवेशकों से मिलेंगे CM विष्णुदेव साय विकास का बस्तर मॉडल-नक्सल हिंसा में कमी के बाद निवेशकों के लिए खुले नए द्वार बस्तर में एग्रीकल्चर,पर्यटन सभी को आगे बढ़ाना है... साय ने कहा - होमस्टे काफी पॉप्युलर है, उसे भी नई उद्योग नीति में शामिल किया गया है... इन सभी के विकास से बस्तर में विकास होगा..
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 08:39:47
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 08:35:00
57
comment0
Report
RZRajnish zee
Nov 24, 2025 08:33:47
Patna, Bihar:रजनीश पटना बैंड हाजीपुर लगाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री का पद भार संभालने के बाद से ही एक्शन में दिख रहे हैं।सोमवार को हाजीपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचकर नीतीश कुमार ने अलग अलग औद्योगिक इकाइयों का दौरा किया और कार्यरत महिला कर्मचारियों से फीड बैक भी लिया.. जैकेट,जूता और बिस्कीट फैक्ट्री का दौरा कर औद्योगिक इकाइयों का जायजा लिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने।इस मौके पर बिहार के। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत,उद्योग विभाग के सचिव,वैशाली से जेडीयू विधायक सिद्धार्थ पटेल समेत कई स्थानीय सहयोगी और मुख्यमंत्री सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ उपस्थित थे.. नई सरकार में उद्योग धंधों पर खास जोर दिया जाना है और यह सरकार की प्राथमिकता भी है.. कार्यरत सफल औद्योगिक इकाइयों का दौरा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थिति का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top