Aligarh - इगलास नगर में हुई चोरी :एक दुकान के ताले तोड़े तो दूसरी दुकान में लगाया नकव
इगलास नगर में बीती रात चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर दो जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। एक जगह रेडीमेड की दुकान में नकव लगाकर चोरी की गई, वहीं दूसरी जगह परचून की दुकान के शटर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज के आधार पर पब्लिक के लोगों ने दो चोर युवकों से आठ हजार रूपये की बरामदगी के साथ चोरों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात इगलास नगर के मुख्य चौराहा के निकट रानी मार्केट स्थित मां दुर्गा रेडीमेड गारमेन्ट्स की दुकान में नकव लगाकर चोर चोरी कर ले गये। यह जानकारी दुकान स्वामी प्रशान्त शर्मा पुत्र नानक चन्द्र शर्मा निवासी भैंया हाल निवासी टी.वी.एस. एजेन्सी के सामने मथुरा रोड इगलास ने 112 नम्बर पर पुलिस को दी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|