Aligarh - एएमयू की छात्रा सबीरा हारिस ने साइप्रस शॉटगन वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा सबीरा हारिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। साइप्रस में आयोजित शॉटगन विश्व कप की डबल्स श्रेणी में उन्होंने अपने जोड़ीदार काइनन के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में सबीरा ने 75 में से 72 टारगेट साधे, जबकि काइनन ने 70 हिट किए। चीन की टीम के खिलाफ शूट-ऑफ में भारतीय जोड़ी ने शानदार धैर्य दिखाते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। यह सबीरा के करियर की एक बड़ी उपलब्धि है, जो अब जर्मनी में 19 मई से शुरू होने वाले ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह उपलब्धि न सिर्फ एएमयू के लिए गर्व का विषय है, बल्कि भारत की शूटिंग प्रतिभाओं की अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान को बढ़ाती हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|