Back
आगरा: छत्ता चौकी के खिलाफ थर्ड डिग्री पुलिस बर्बरता के आरोप
SASHAKIL AHMAD
Jan 05, 2026 05:52:49
Agra, Uttar Pradesh
आगरा से एक बार फिर पुलिसिया बर्बरता की बेहद गंभीर और झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। छत्ता थाना क्षेत्र की जीवनी मंडी पुलिस चौकी में एक दूध विक्रेता के साथ थर्ड डिग्री का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि युवक के पैरों पर डंडे बरसाए गए, पैर के नाखून उखाड़ लिए गए। और उसकी जेब से नकदी व मोबाइल भी छीन लिया गया। पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर आगरा ने कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर कर जांच एसीपी छत्ता को सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस की बर्बरता का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छत्ता थाना क्षेत्र की जीवनी मंडी पुलिस चौकी पर एक युवक के साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार किया गया। पीड़ित युवक नरेन्द्र कुशवाह ने आरोप लगाया है कि वह अपने बड़े भाई धीरज कुशवाह के साथ टेंपो से आगरा में घर-घर दूध बेचने का काम करता है। धीरज टेंपो चलाता है, जबकि नरेन्द्र को टेंपो चलाना नहीं आता। पीड़ित के मुताबिक, घटना वाले दिन धीरज दूध बांटने के लिए टेंपो छोड़कर चला गया था। इसी दौरान पूर्वाह्न करीब 11 बजे जीवनी मंडी पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार किसी झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़कर टेंपो में बैठाया और थाने चलने को कहा। इसी दौरान नरेन्द्र से टेंपो चलाने के लिए कहा गया। जब नरेन्द्र ने टेंपो चलाने में असमर्थता जताई, तो आरोप है कि पुलिसकर्मी भड़क गए। पीड़ित का आरोप है कि उसे मारते-पीटते हुए जीवनी मंडी पुलिस चौकी लाया गया। यहाँ चौकी प्रभारी ने पहले उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद सिपाहियों से उसके पैरों के तलवों पर डंडे बरसवाए गए, जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। इतना ही नहीं, आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उसके पैर का नाखून तक उखाड़ दिया। पीड़ित गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने रहम नहीं किया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी जेब से रखे 1800 रुपये और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद उसे टेंपो में डालकर थाने ले जाया गया और शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद पीड़ित अपने रिश्तेदार, जो भाजपा नेता बताए जा रहे हैं, के साथ डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास से मिला और पूरी घटना की शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की प्रारम्भिक जांच कराई गई। आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने अपने एक्स (X) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रारम्भिक जांच में जीवनी मंडी चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इसके बाद चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह गौरव Rathy को जीवनी मंडी पुलिस चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच के लिए एसीपी छत्ता को अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच सौंपी गई है। आगरा में सामने आया यह मामला एक बार फिर पुलिस हिरासत में आम नागरिकों के साथ होने वाले व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि जांच में क्या सामने आता है और दोषियों पर कितनी सख्त कार्रवाई होती है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowJan 06, 2026 07:33:060
Report
BSBALINDER SINGH
FollowJan 06, 2026 07:32:460
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJan 06, 2026 07:32:000
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJan 06, 2026 07:31:250
Report
SDSurendra Dasila
FollowJan 06, 2026 07:30:350
Report
SDSurendra Dasila
FollowJan 06, 2026 07:30:230
Report
SDSurendra Dasila
FollowJan 06, 2026 07:30:120
Report
0
Report
1
Report
0
Report
SKSACHIN KASABE
FollowJan 06, 2026 07:22:460
Report
YSYatnesh Sen
FollowJan 06, 2026 07:22:120
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJan 06, 2026 07:21:340
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJan 06, 2026 07:20:480
Report