Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

तिरुपति ग्रामीण क्षेत्र के Vedanthapuram घटना में दूसरा शव बरामद; खोज जारी

DSDM Seshagiri
Oct 25, 2025 16:20:03
Hyderabad, Telangana
Tirupati: Another body recovered in Vedanthapuram incident, Tirupati Rural Yesterday evening, seven youngsters went swimming in the Swarnamukhi River flowing behind CPR Villas. Due to the strong current, four of them went missing. The missing youths have been identified as Prakash, Chinna, Teju, and Balu. Vishnu, Maniratnam, and Krishna managed to escape safely. Police reached the spot last evening and, with the help of rescue swimmers and support staff, began a search operation for the missing youths. One body was recovered last evening. Police also used drone cameras to assist in the search. Chandragiri MLA Pulivarthi Nani personally joined the rescue efforts. Search operations continue with the help of life boats. Another body was found this morning, while efforts are still underway to locate the remaining two missing youths.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGManoj Goswami
Oct 26, 2025 02:32:21
Datia, Madhya Pradesh:हरदौल मोहल्ला में पैसों के विवाद पर हवाई फायरिंग, एक पक्ष पर हमला – मामला दर्ज हरदौल मोहल्ला में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद, हवाई फायरिंग — मामला दर्ज दतिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदौल मोहल्ला में शुक्रवार शाम पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर हवाई फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया。 शिकायतकर्ता संजीव पुत्र ठाकुरदास कुशवाहा (उम्र 32 वर्ष, निवासी हरदौल मोहल्ला) ने पुलिस को बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने घर पर बैठा था, तभी किशन कुशवाहा, अजय कुशवाहा और अंकित कुशवाहा वहाँ से गुजर रहे थे। इस दौरान संजीव ने किशन कुशवाहा से उधारी के पैसे मांगे, जिस पर तीनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। संजीव के शोर मचाने पर किशन कुशवाहा ने कट्टा निकालकर हवाई फायर किया। शোর सुनकर मौके पर पहुंचे संजीव के रिश्तेदार मुकेश कुशवाहा और रवि कुशवाहा ने बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपीगण मुकेश कुशवाहा के घर पहुंचे और वहां हमला कर दरवाज़े तोड़ गए, साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए。 सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़, धमकी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 26, 2025 02:32:12
Kanpur, Uttar Pradesh:विमान में लैंडिंग के दौरान आई अचानक खराबी - रनवे से दोबारा आसमान में उड़ाया गया - दरवाजे न खुलने होने से यात्रियों में दहसत। इंडीगो की फ्लाइट संख्या 6E824 में लैंडिंग के दौरान विमान को फिर से आसमान में उड़ा दिया गया। लगभग 20 मिनट तक विमान को आसमान में चक्कर लगाते हुए देखा गया। जब विमान ने दोबारा लैंड किया तो तकनीकी खामी के चलते विमान का गेट नहीं खुला; गेट न खुलने से 30 मिनट तक यात्री विमान के अंदर फँसे रहे। हास्य कवि हेमंत पांडेय ने वीडियो के जरिए पूरे घटनाक्रम को बताया। करीब 30 मिनट बाद फ्लाइट के गेट खुलने पर यात्री बाहर निकले, उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मुंबई एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की विमान 6E824 ने कानपुर के लिए दोपहर 1:20 बजे उड़ान भरी। इसमें क्रू मेंबरों सहित 215 यात्री सवार थे। दोपहर लगभग 3:15 बजे चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग करते समय विमान में तकनीकी खराबी आ गई। खतरे का पूर्वानुमान होते ही पायलट ने विमान को दोबारा आसमान में ले गया और लगभग 20 मिनट तक विमान चक्कर लगाता रहा। विमान का ईंधन कम हो जाए; इसके बाद पायलट ने फ्लाइट को सुरक्षित चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा। इसके बाद फ्लाइट के दोनों दरवाजे लॉक हो गए, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। करीब आधा घंटे तक यात्री फ्लाइट में फँसे रहे; बाद में विमान के दोनों गेट खोलकर यात्रियों को उतारा गया। इसी फ्लाइट में मुंबई से आए हास्य कवि हेमंत पांडेय ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि दोनों दरवाजे लॉक हो गए थे; फ्लाइट का इंजन बंद होने के बाद ही दोनों दरवाजे खुलेंगे और लगभग 30 मिनट बाद इंजन बंद होने पर विमान के दोनों दरवाजे खुले।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Oct 26, 2025 02:31:20
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर में शहर के व्यस्ततम क्षेत्र अमर मार्केट में देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, जहाँ बुटीक की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी. आग लगने की घटना इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में बुटीक में रखा कपड़ा, मशीनें और अन्य सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदारों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगर आग समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता तो यह बाजार की अन्य दुकानों तक फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि विभाग ने आगे की जांच शुरू कर दी है ताकि किसी अन्य कारण की पुष्टि की जा सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि अमर मार्केट में तारों का जाल काफी पुराना है और कई बार दुकानदारों ने विद्युत विभाग से इसकी मरम्मत की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस घटना के बाद व्यापारी संघ ने भी प्रशासन से बाजार की सुरक्षा व्यवस्था और बिजली लाइनों की मरम्मत की मांग की है. सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल दुकान मालिक और व्यापारी इस घटना से बेहद दुखी हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों पर जोर दिया जा रहा है.
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 26, 2025 02:30:40
Ballia, Uttar Pradesh:बलिया जनपद के दुबहड शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय सरयाँ में अनूठे तरीके से छठ महापर्व मनाया गया। विद्यालय परिसर में ही कृत्रिम तालाब बनाकर बाकायदा डलिया और सूप में फल भर के शिक्षिकाओं ने पूजा पाठ किया तो वहीं छात्राओं ने छठ के गीत गाए। इस दौरान गांव की महिला प्रधान भी स्कूल में मनाई जा रहे छठ महापर्व में शामिल हुई। शिक्षिकाओं का कहना है की छठ महापर्व आध्यात्म और प्रकृति के बीच सामंजस्य को दर्शाता है ऐसे में बच्चों को यह बताना जरूरी है की जिस छठ महापर्व को पूरे उत्साह के साथ वह मानते हैं उसका उनके जीवन पर क्या असर पड़ता है। वहीं महिला ग्राम प्रधान ने भी कहा कि छठ महापर्व आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है ऐसे में विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच छठ महापर्व को मानने से बच्चों का ज्ञान बढ़ता है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 26, 2025 02:30:27
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 02:27:29
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या: उड़ीसा निवासी शत्रुध्न रावत एवं रमाकांत रावत आगरा से बस द्वारा अयोध्या दर्शन करने आ रहे थे। यात्रा के दौरान बस के प्रथम पड़ाव पर दोनों व्यक्ति नीचे उतरे लेकिन बस बिना सूचना अथवा हॉर्न दिए आगे बढ़ गई। बस में रमाकांत रावत की माता, भांजी तथा समस्त सामान रह गया। दोनों दर्शनार्थी किसी अन्य साधन से अयोध्या पहुंचे और चौकी नया घाट पर सहायता हेतु पहुंचे और उन्होंने नया घाट चौकी पर सूचना दी, इसके बाद उप निरीक्षक अनुराग पाठक, आरक्षी पुष्पेंद्र कुमार एवं सर्विलांस सेल की टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए संबंधित ट्रैवल्स बस का लोकेशन ट्रेस किया गया, जो गोरखपुर पहुंच चुकी थी। गोरखपुर पहुंचकर उनका समस्त सामान सकुशल बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया गया और परिवार से भी मिलाया।
2
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 26, 2025 02:16:49
Dhanbad, Jharkhand:छठ पर्व के दौरान धनबाद स्टेशन पर उमड़ने والی भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद से पटना के लिए आनन-फानन में स्पेशल ट्रेन चलाया. यह स्पेशल ट्रेन रात सवा नौ बजे प्लेटफॉर्म संख्या 4 से धनबाद से पटना के लिए खुली. हालांकि पहले की तरह इस ट्रेन में भीड़ नहीं थी. इस ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों ने रेलवे के इस पहल की सरहाना करते हुए रेलवे का धन्यवाद किया. स्पेशल ट्रेन से यात्रा करनेवाले यात्री काफी खुश थे चुकी ट्रेन में भीड़ नहीं थी. यात्री बड़े आराम से सीट पर बैठकर यात्रा कर रहे थे. छठ में अपने गांव जा रहे एक बुजुर्ग यात्री ने बताया कि शुक्रवार को ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी, भीड़ के कारण उन्हें स्टेशन से बैरंग लौट जाना पड़ा था. उन्होंने कहा कि यह स्पेशल ट्रेन और पहले चलाये जाने की आवश्यकता थी. कई और यात्रियों ने भी रेलवे द्वारा बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाये जाने का स्वागत किया. ट्रेन गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, जहानाबाद, तारेगना होते हुए पटना पहुंचेगी।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 26, 2025 02:16:00
Chatra, Jharkhand:झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई नाबालिग की जान, चिकित्सक फरार गलत इंजेक्शन लगाने से हुई 17 वर्षीय बालक की मौत चतरा: भुइयांडीह में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से नाबालिग बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय सूरज कुमार पिता हीरा तुरी के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, सूरज को बीते दिन बुखार की शिकायत थी। इलाज के लिए वे उसे स्थानीय प्राइवेट प्रेक्टिशनर डॉ महेश प्रजापति के पास ले गए। डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद सूरज की तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होती देख महेश प्रजापति खुद सूरज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां पहुंचते ही बालक ने दम तोड़ दिया। सूरज की मौत की खबर फैलते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया वहीं, मामला गंभीर होता देख डॉ महेश मौके पर से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top