Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से नाबालिग की मौत, चिकित्सक फरार
DPDharmendra Pathak
Oct 26, 2025 02:16:00
Chatra, Jharkhand
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई नाबालिग की जान, चिकित्सक फरार गलत इंजेक्शन लगाने से हुई 17 वर्षीय बालक की मौत चतरा: भुइयांडीह में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से नाबालिग बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय सूरज कुमार पिता हीरा तुरी के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, सूरज को बीते दिन बुखार की शिकायत थी। इलाज के लिए वे उसे स्थानीय प्राइवेट प्रेक्टिशनर डॉ महेश प्रजापति के पास ले गए। डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद सूरज की तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होती देख महेश प्रजापति खुद सूरज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां पहुंचते ही बालक ने दम तोड़ दिया। सूरज की मौत की खबर फैलते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया वहीं, मामला गंभीर होता देख डॉ महेश मौके पर से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRahul shukla
Oct 26, 2025 04:46:48
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी में मिशन शक्ति के तहत हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई 83 fir दर्ज 97 भेजे गए जेल सबसे ज्यादा शोहदों पर हुई कार्रवाई अमेठी में चलाये गए मिशन शक्ति फेज 5 में अमेठी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।जिले के अलग-अलग थानों में 83 मुकदमे दर्ज किए गए हैं तो 97 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है इसके साथ ही सैकड़ो लोगों पर 151 के तहत कार्रवाई करते हुए कई लोगो को गुंडा बनाया गया है।वही नियमों का उल्लंघन करने वाले सैकड़ो दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई है। दरअसल शासन से मिले निर्देश के बाद पूरे प्रदेश के साथ अमेठी में भी मिशन शक्ति 5.0 चलाया गया।जिसमे अमेठी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। जिले के अलग-अलग थानों में मिशन शक्ति के तहत 83 एफआईआर दर्ज करते हुए 97 लोगों को गिरफ्तार का जेल भेजा गया है। अभियान के तहत करीब 31हजार को सोहदो को चेक करते हुए चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही 542 लोगों पर धारा 107/16 के तहत कार्रवाई की गई है और पांच लोगों पर गुंडा एक्ट के साथ कार्रवाई की गई है।वही 285 काली फिल्म लगी गाड़ी का चालान किया गया है जबकि 14 गलत बत्ती लगाकर चल रहे वाहनो का चालान किया गया है।गाड़ियों पर गलत नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले 597 वाहनों का चालान किया गया है।जबकि 292 वाहनों पर जाति सूचक और शासकीय पद लिखने पर कार्रवाई की गई है 61 वाहनों को सीज किया गया है जबकि स्टंट बाजी करने वाले 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है जबकि स्टंट बाजी में 21 वाहनों को सीज किया गया है। स्टंटबाजी में 1482 वाहनों का चालान करते हुए कल 6556 वाहनों का चालान किया गया है।मिशन शक्ति के तहत पूरे जिले के 541 गांवो में चौपाल का आयोजन किया गया।इन चौपाल में 16356 महिला और 6863 पुरुष शामिल हुए जिले के 773 स्थान पर मिशन शक्ति केंद्र का आयोजन किया गया जिसमें 12651 महिलाएं शामिल हुई।।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 26, 2025 04:46:34
Obra, Uttar Pradesh:जादू - टोना के शक में दो युवकों के पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, हरकत में आई पुलिस तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी। 21वीं सदी का देस में जहां विज्ञान और तकनीक की बातें होती हैं वहीं आज भी कुछ जगहों पर लोग अंधविश्वास की गहरी खाई में फंसे हैं। यूपी के सोनभद्र ज़िले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां जादू-टोने के शक में दो युवकों को न केवल बांधकर लाया गया बल्कि बेरहमी से पीटा भी गया। घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस पूरे कांड में गांव के पूर्व प्रधान समेत कई लोग शामिल थे। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें पहले गांव में बंधक बनाकर घंटों तक पीटा गया फिर जादू-टोना का ठप्पा लगाकर उनकी बेइज्जती की गई। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर गांव से निकले और बाद में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। अब पुलिस ने इस मामले में SC/ST एक्ट और कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच के बाद मुख्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं प्रशासन अब गांव में माहौल शांत कराने में जुटा है। सवाल ये है कि जब देश चांद पर पहुंच चुका है, तो क्या कुछ लोग अब भी अंधविश्वास की गिरफ्त में हैं। जादू-टोने के नाम पर किसी की पिटाई करना सिर्फ कानून का नहीं, इंसानियत का भी गुनाह है。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 26, 2025 04:46:17
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद से — “गोभी नहीं खिली, पर किसान की बात खिल गई।” किसान ने कहा — “साहब, 140 दिन हो गए, फूल तो नहीं, बस पत्ते ही पत्ते निकले हैं।” फर्रुखाबाद में एक ऐसी शिकायत आई है जिसे सुनकर अफसर भी बोले — “अरे भाई, अब ये भी जांच में जाएगा क्या?” किसान खेत से गोभी का पौधा लेकर जिलाधिकारी के दरबार पहुंच गया, बोला — “साहब! 140 दिन हो गए, पर गोभी अब तक सोच में है — खिलना है या नहीं? किसान का शक था कि बीज असली नहीं था। DM आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गंभीरता से लिया मामला — और कृषि विभाग को जांच का आदेश दे डाला। मतलब अब यह तय किया जाएगा कि गोभी की गलती है, या बीज कंपनी की, या फिर मौसम भी अब दरोगा के सवालों में फंसेगा सोचिए, जहां किसान अपनी ज़मीन से उम्मीद लगाता है, वहीं अब शिकायत खेत से निकलकर प्रशासनिक मेज पर पहुंच गई है。 कोई कह रहा है — गोभी ने फूल नहीं दिया, लेकिन किसान ने हिम्मत की मिसाल दे दी। तो कोई बोला — अगर हर फसल की शिकायत ऐसे ही पहुंचे, तो कृषि विभाग के ऑफिस में “सब्ज़ी कोर्ट” खुल जाए लेकिन इस पूरी कहानी का असली फूल तो DM का जवाब था — “किसान की हर शिकायत ज़रूरी है।” वाह! गोभी चाहे न खिले, पर शासन-प्रशासन की संवेदना जरूर खिल उठी है असल में, यह किसान की नहीं, उस व्यवस्था की मजबूरी है जो किसानों को बीज से लेकर बाजार तक के भरोसे पर छोड़ देती है। गोभी का फूल न खिला, लेकिन इस शिकायत ने वो सवाल खड़ा कर दिया जिसकी खुशबू अब जिले से निकल कर पूरे प्रदेश में पहुंच रही है — कब तक खेत की मिट्टी मेहनत उगाएगी और सिस्टम सिर्फ फाइल अब जिले में चर्चा यही है — फर्रुखाबाद की गोभी ने सरकार को सिखा दिया कि फसल ही नहीं, शिकायत भी उगाई जा सकती है — बस थोड़ा भरोसा, थोड़ा सब्र, और थोड़ी व्यवस्था की धूप चाहिए। बाइट-- आशुतोष द्विवेदी जिलाधिकारी
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 04:46:01
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Oct 26, 2025 04:45:46
Auraiya, Uttar Pradesh:auraiya औरैया -उत्तर प्रदेश की औरैया जनपद में ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है आज सुबह तड़के बिधूना थाना पुलिस और एसओजी की गश्त के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश प्रेम की पर में गोली लगी जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने जंगल में कमिंग कर गिरफ्तार कर लिया यह पूरा मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीपुर मोड का है। आपको बता दें कि मिश्रीपुर मोड़ मंदिर के पास छिपे तीन बदमाशों को देख पुलिस ने घेरा लिया पुलिस को देखते ही बदमाशों ने जंगल की ओर भागते हुए की फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश प्रेम निवासी फिरोजाबाद गोली लगने से हुआ घायल।जबकि पुलिस ने मौके से भाग दोनों बदमाश विकास (आगरा) और आकाश (मैनपुरी) को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से ₹62,300 नगद, 42 एटीएम कार्ड और तमंचा बरामद किया है।वहीं घायल को इलाज हेतु सीएचसी बिधूना कराया गया भर्ती, जहां बदमाश की स्थिति सामान्य बताई जा रही है आपको दें कि फिरोजाबाद निवासी प्रेम के ऊपर उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 26, 2025 04:45:32
Patna, Bihar:आरजेडी के मंच से कहा गया की अगर तेजस्वी यादव CM बने, तो सारे बिल फाडकर फेक दिए जाएगें, वक्फ बिल के समर्थन करने वालों का इलाज करेंगे। इसको लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा चुनाव के समय आरजेडी या कांग्रेस जो भी बात बोल रहा है ये उसका जुमला है , बिहार में एनडीए की सरकार दो तिहाई से ज़्यादा बहुमत से बनने जा रही है ..जब मतदाता में मन बना लिया है की एनडीए की सरकार बनेगी तो सपना कोई भी देख सकता है …तेजस्वी सपना देख रहे है सीएम पद का कोई वैकेंसी ही नहीं है बिहार में । वही पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा 2 नवंबर को पीएम नवादा और आरा में जनसभा करेंगे , 2 को ही पटना में भव्य रोड शो होगा , जनता को अभिवादन करेंगे । वही दल विरोधी कार्य करने को लेकर पार्टी से कुछ नेताओं को निष्कासित करने को लेकर कहा कुछ लोग पार्टी के नेता थे उन्होंने बगावत किया , चुनाव में वो खड़े है …तो नियम यही कहता है कि उनको निष्कासित किया जाये ।
0
comment0
Report
DPdnyaneshwar patange
Oct 26, 2025 04:36:30
Dharashiv, Maharashtra:धाराशिवकरांची खड्ड्यातून सुटका! शहरातील रस्त्यांसाठी 117 कोटींच्या कामांना मंजुरी नगरपरिषद निवडणुकीपूर्वी धाराशिव करांना मोठा दिलासा! धाराशिव शहरातील रस्त्यांसाठी तब्बल 117 कोटी रुपयांच्या कामांना मंजुरी देण्यात आली आहे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आणि अजित पवार यांच्या उपस्थितीत या कामांचं लवकरच भूमिपूजन होणार आहे. भाजप आमदार राणाजगजितसिंह पाटील यांनी ही माहिती दिली आहे. धाराशिव शहरात एकूण 26 किलोमीटर लांबीचे 59 रस्ते या निधीतून तयार होणार असून 18 महिन्यांच्या आत काम पूर्ण होईल, असंही आमदार पाटील यांनी सांगितलं. अनेक दिवसांपासून खड्डेमय रस्त्यांमुळे धाराशिवकर हैराण झाले होते, पण आता शहरातील रस्त्यांचा प्रश्न निकाली निघणार असून धाराशिवकरांची खड्ड्यातून सुटका होणार आहे. आमदार राणा जगजीत सिंह पाटील
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 26, 2025 04:36:19
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर जिला-सवाईमाधोपुर विधानसभा-बामनवास लोकेशन-बौंली स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल बौंली,सवाईमाधोपुर बौंली थाना पर तैनात कांस्टेबल राजपाल पर शराब पीकर टोल कर्मी से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं।एक्सप्रेस वे टोल पर कार्यरत सहायक मैनेजर फिरोज खान ने बौली थाना पर शिकायत देते हुए बताया कि आरोपी कांस्टेबल एक युवक के साथ आया और शराब के लिए ₹5000 मांगे। साथ ही ₹50000 प्रतिमाह मांगने का भी आरोप लगाया। विरोध करने पर कांस्टेबल व उसके साथी युवक ने टोलकर्मी से अभद्रता व मारपीट की। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। जानकारी मिलने के बाद एसपी अनिल कुमार ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी कांस्टेबल पर गंभीर अनुशासनहीनता की जांच के मद्देनजर उसे निलंबित किया गया साथ ही आरोपी कांस्टेबल का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन सवाई माधोपुर रखा गया।बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 26, 2025 04:35:02
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 26, 2025 04:34:36
Dausa, Rajasthan:बांदीकुई (दौसा) बसवा रोड गोपाल बगीची मंदिर के सामने लोगों ने लगाया जाम रास्ता बंद कर जता रहे नाराजगी भक्ति आश्रम मंदिर के अंदर संत से मारपीट का आरोप कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए जाताया आक्रोश घटना को लेकर पुलिस थाने में भी दी गई शिकायत गुस्साए लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग जाम के चलते राहगीरों को हो रही परेशानी दौसा के बांदीकुई में बसवा रोड पर गोपाल बगीची के संत के साथ बीती रात मारपीट के मामले में गुस्साए लोगों ने रोड पर रस्सी बांधकर जाम लगा दिया लोगों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद पुलिस थाने में शिकायत भी दी है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं आक्रोशित लोगों का कहना है आश्रम में पहुंचकर संत के साथ मारपीट करना सनातन पर प्रहार है ऐसे में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top