Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208014
IndiGo 6E824: लैंडिंग के समय तकनीकी खामी, 30 मिनट में यात्रि फंसे
PPPraveen Pandey
Oct 26, 2025 02:32:12
Kanpur, Uttar Pradesh
विमान में लैंडिंग के दौरान आई अचानक खराबी - रनवे से दोबारा आसमान में उड़ाया गया - दरवाजे न खुलने होने से यात्रियों में दहसत। इंडीगो की फ्लाइट संख्या 6E824 में लैंडिंग के दौरान विमान को फिर से आसमान में उड़ा दिया गया। लगभग 20 मिनट तक विमान को आसमान में चक्कर लगाते हुए देखा गया। जब विमान ने दोबारा लैंड किया तो तकनीकी खामी के चलते विमान का गेट नहीं खुला; गेट न खुलने से 30 मिनट तक यात्री विमान के अंदर फँसे रहे। हास्य कवि हेमंत पांडेय ने वीडियो के जरिए पूरे घटनाक्रम को बताया। करीब 30 मिनट बाद फ्लाइट के गेट खुलने पर यात्री बाहर निकले, उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मुंबई एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की विमान 6E824 ने कानपुर के लिए दोपहर 1:20 बजे उड़ान भरी। इसमें क्रू मेंबरों सहित 215 यात्री सवार थे। दोपहर लगभग 3:15 बजे चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग करते समय विमान में तकनीकी खराबी आ गई। खतरे का पूर्वानुमान होते ही पायलट ने विमान को दोबारा आसमान में ले गया और लगभग 20 मिनट तक विमान चक्कर लगाता रहा। विमान का ईंधन कम हो जाए; इसके बाद पायलट ने फ्लाइट को सुरक्षित चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा। इसके बाद फ्लाइट के दोनों दरवाजे लॉक हो गए, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। करीब आधा घंटे तक यात्री फ्लाइट में फँसे रहे; बाद में विमान के दोनों गेट खोलकर यात्रियों को उतारा गया। इसी फ्लाइट में मुंबई से आए हास्य कवि हेमंत पांडेय ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि दोनों दरवाजे लॉक हो गए थे; फ्लाइट का इंजन बंद होने के बाद ही दोनों दरवाजे खुलेंगे और लगभग 30 मिनट बाद इंजन बंद होने पर विमान के दोनों दरवाजे खुले।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Oct 26, 2025 05:05:12
Morena, Madhya Pradesh:गया के रहने वाले शातिर चोर और उसके दो सहयोगियों को GRP पुलिस ने पकड़ा है जिसने एक साल से अपनी चोरी के कारण पुलिस को परेशान किया था। GRP पुलिस ने इस चोर गैंग से लाखों कीमत के मोबाइल और सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं। दरअसल जीआरपी थाने में बीते एक साल में मोबाइल, गहने और नगदी चोरी की कई शिकायतें दर्ज हुईं। इस बीच मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध पुलिस के हाथ लगा; उसकी पूछताछ से पता चला कि यह कोई सामान्य चोर नहीं बल्कि चोर गैंग का लीडर था। चोर की पहचान बिहार के गया से मोहम्मद तरीक के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो साथी अजय जाटव (ग्वालियर) और दुर्गेश जोशी (टीकमगढ़) को गिरफ्तार किया। इस शातिर गैंग से 20 मोबाइल, एक जोड़ी चांदी की पायल, तीन सोने के मंगलसूत्र, दो जोड़ी सोने के कान के टॉप्स बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख के करीब है। जीआरपी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि यह गैंग नींद से यात्रियों को टारगेट करते थे और मौका मिलते ही चोरी कर लेते थे; फिलहाल तीनों से पूछताछ के बाद अन्य बड़ी चोरी की भी संभावना है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 26, 2025 05:04:50
Bihar:छठ महापर्व की पवित्र शुरुआत ।खरना के प्रसाद के लिए व्रतियों ने साधी पवित्रता, छठ गीत गाकर कर रही शुरूआत। लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू होने के बाद, खरना के प्रसाद के लिए छठव्रती बहुत पवित्रता के साथ गेहूँ सुखाती हैं। यह एक महत्वपूर्ण अनुषाख्षण है, क्योंकि खरना में बनने वाले प्रसाद के लिए इसी गेहूँ का इस्तेमाल किया जाता है। गेहूं सूखते समय, छठव्रती लगातार उसकी निगरानी करते हैं ताकि कोई पक्षी उसमें चोंच न मार दे, क्योंकि इससे प्रसाद अशुद्ध हो जाता है। गेहूं सुखाने के दौरान व्रती महिलाएँ छठ के मंगल गीत गाती हैं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। खरना के दिन इसी सूखे हुए गेहूं को पवित्रता के साथ चक्की में पिसवाया जाता है। कई लोग नंगे पैर पास की आटा चक्कियों पर जाकर यह काम करवाते हैं। इसी गेहूं के आटे का उपयोग करके खरना का विशेष प्रसाद, जैसे कि रोटी या पूड़ी, बनाया जाता है। इसके साथ ही, गुड़ और चावल से खीर भी तैयार की जाती है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 26, 2025 05:04:34
Obra, Uttar Pradesh:जादू-टोना के शक में दो युवकों के पिटाई का वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी. यूपी के सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के खरहरा गांव में लगभग एक हफ्ता पहले की घटना. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस-कांड में गांव के पूर्व प्रधान समेत कई लोग शामिल थे. पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें जादू-टोना कह कर घंटों तक बंधक बनाकर पीटा गया, फिर बेइज्जती की गई. पीड़ित अस्पताल में भर्ती. अब पुलिस ने मुख्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. प्रशासन गांव में माहौल शांत कराने में जुटा है. सवाल यह है कि जब देश चांद पर पहुंच चुका है, तब अंधविश्वास अब भी कितना गहरा है. जादू-टोना के नाम पर लोगों की पिटाई कानून ही नहीं इंसानियत का भी गुनाह है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 26, 2025 05:04:19
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी में मिशन शक्ति के तहत हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई 83 एफआईआर दर्ज 97 गिरफ्तार जेल भेजे गए सबसे ज्यादा शोहदों पर हुई कार्रवाई अमेठी में चलाये गए मिशन शक्ति फेज 5 में अमेठी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिले के अलग-अलग थानों में 83 मुकदमे दर्ज किए गए हैं तो 97 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है इसके साथ ही सैकड़ों लोगों पर 151 के तहत कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गुंडा बनाया गया है। वही नियमों का उल्लंघन करने वाले सैकड़ों दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई है। दरअसल शासन से मिले निर्देश के बाद पूरे प्रदेश के साथ अमेठी में भी मिशन शक्ति 5.0 चलाया गया। जिसमें अमेठी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। जिले के अलग-अलग थानों में मिशन शक्त‌ि के तहत 83 एफआईआर दर्ज करते हुए 97 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अभियान के तहत लगभग 31 हजार को सोहदो को चेक करते हुए चेतावनी जारी की गयी है। इसके साथ ही 542 लोगों पर धारा 107/16 के तहत कार्रवाई की गयी है और पांच लोगों पर गुंडा एक्ट के साथ कार्रवाई की गयी है। वही 285 काली फिल्म लगी गाड़ी का चालान किया गया है जबकि 14 गलत बत्ती लगाकर चल रहे वाहनों का चालान किया गया है। गाड़ियों पर गलत नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले 597 वाहनों का चालान किया गया है। जबकि 292 वाहनों पर जाति सूचक और शासकीय पद लिखने पर कार्रवाई की गई है 61 वाहनों को सीज किया गया है जबकि स्टंट बाजी करने वाले 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है जबकि स्टंट बाजी में 21 वाहनों को सीज किया गया है। स्टंटबाजी में 1482 वाहनों का चालान करते हुए कल 6556 वाहनों का चालान किया गया है। मिशन शक्ति के तहत पूरे जिले के 541 गांवों में चौपाल का आयोजन किया गया।इन चौपाल में 16356 महिला और 6863 पुरुष शामिल हुए जिले के 773 स्थान पर मिशन शक्ति केंद्र का आयोजन किया गया जिसमें 12651 महिलाएं शामिल हुई।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 26, 2025 05:04:00
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ थाना इलाके में जहानपुर रोड पर दीवाली की रात दबंगई का तांडव देखने को मिला। पटाखे जलाने से मना करना शुभ गुप्ता को उस समय भारी पड़ गया। जब इलाके के दबंग किशोरी लाल वर्मा और उसका बेटा शैलेन्द्र वर्मा (उर्फ शिवम) और दो अन्य साथियों ने मिलकर उस पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर झोंक दिया। फायरिंग के बाद आरोपी खुलेआम पीड़ित के घर के बाहर रिवॉल्वर लहराते रहे। पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी को असलहा लहराते देखा जा सकता है घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में पीड़ित ने पुलिस पर दबंग पर कार्रवाई न कर उलटे खुद पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है。
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 26, 2025 05:03:49
Patna, Bihar:आरजेडी के मंच से कहा गया कि अगर तेजस्वी यादव CM बने, तो सारे बिल फाड़कर फेक दिए जाएँगे, वक्फ बिल के समर्थन करने वालों का इलाज करेंगे। यह को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा चुनाव के समय आरजेडी या कांग्रेस जो भी बात बोल रहा है ये उसका जुमला है, बिहार में एनडीए की सरकार दो तिहाई से ज़्यादा बहुमत से बनने जा रही है..जब मतदाता में मन बना लिया है कि एनडीए की सरकार बनेगी तो सपना कोई भी देख सकता है..तेजस्वी सपना देख रहे हैं CM पद का कोई वैकेंसी ही नहीं है बिहार में। वही पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा 2 नवंबर को पीएम नवादा और आरा में जनसभा करेंगे, 2 को ही पटना में भव्य रोड शो होगा, जनता को अभिवादन करेंगे। वही दल विरोधी कार्य करने को लेकर पार्टी से कुछ नेताओं को निष्कासित करने को लेकर कहा कुछ लोग पार्टी के नेता थे उन्होंने बगावत किया, चुनाव में वो खड़े हैं..तो नियम यही कहता है कि उनको निष्कासित किया जाये।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 26, 2025 05:03:38
Sawai Madhopur, Rajasthan:बौंली,सवाईमाधोपुर एंकर-शराब के नशे में धुत होकर वर्दी का रोब जमाने का एक और मामला सामने आया है।बौली थाना पर तैनात कांस्टेबल राजपाल पर शराब पीकर टोल कर्मी से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं।एक्सप्रेस वे टोल पर कार्यरत सहायक मैनेजर फिरोज खान ने बौली थाना पर शिकायत देते हुए बताया कि आरोपी कांस्टेबल एक युवक के साथ आया और शराब के लिए ₹5000 मांगे। साथ ही ₹50000 प्रतिमाह मांगने का भी आरोप लगाया।विरोध करने पर कांस्टेबल व उसके साथी युवक ने टोलकर्मी से अभद्रता व मारपीट की। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। जानकारी मिलने के बाद एसपी अनिल कुमार ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी कांस्टेबल पर गंभीर अनुशासनहीनता की जांच के मद्देनजर उसे निलंबित किया गया साथ ही आरोपी कांस्टेबल का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन सवाई माधोपुर रखा गया।बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 26, 2025 05:03:24
Patna, Bihar:आरजेडी के मंच से कहा गया है कि अगर तेजस्वी यादव CM बने, तो सारे बिल फाड़कर फेंक दिए जाएँगे, वक्फ बिल के समर्थन करने वालों का इलाज करेंगे। इसे लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा चुनाव के समय आरजेडी या कांग्रेस जो भी बात बोल रहा है ये उसका जुमला है , बिहार में एनडीए की सरकार दो तिहाई से ज़्यादा बहुमत से बनने जा रही है ..जब मतदाता ने मन बना लिया है की एनडीए की सरकार बनेगी तो सपना कोई भी देख सकता है …तेजस्वी सपना देख रहे है सीएम पद का कोई वैकेंसी ही नहीं है बिहार में। वही पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा 2 नवंबर को पीएम नवादा और आरा में जनसभा करेंगे , 2 को ही पटना में भव्य रोड शो होगा , जनता को अभिवादन करेंगे।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Oct 26, 2025 05:03:15
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 05:02:56
Ranchi, Jharkhand:विदेश में बैठे प्रिंस खान और साहिबगंज जेल में कैद सुजीत सिन्हा ने राज्य में आतंक का साम्राज्य खड़ा कर दिया है।हालांकि झारखंड में इन दोनों गिरोह को ऑपरेट करने का काम ये दोनों नहीं बल्कि लेडी डॉन रिया सिन्हा कर रही थी जो फिलहाल कानून के शिकंजे में है ।सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा ही दोनों गिरोह के गुर्गों को टास्क देती थी और उनके जरिए ही फायरिंग और लेवी की वसूली करवाती थी। वही ये गिरोह ZANGI आपके जरिए ही व्यवसायियों का नंबर और रंगदारी वसूलने का काम करती थी। राजधानी रांची में प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गैंग के गठजोड़ न सिर्फ झारखंड बल्कि देश के लिए भी एक बड़ा खतरा बन चुका है। मामले में रांची पुलिस ने जो खुलासे किए है वो काफी चौंकाने वाले क्योंकि इन दोनों गिरोहों के द्वारा जो हथियार खरीदे जा रहे थे उसके तार पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठनों से जुड़े है। बीआईटी ओपी में इनके खिलाफ यूएपी एक्ट 1967(टेरर फंडिंग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पाकिस्तान से हथियार मंगाने के मामले में और आतंकी संगठनों को हवाला के जरिए पैसे भेजने के मामले में इनके खिलाफ टेरर फंडिंग का मामला दर्ज किया गया है। इसमें कुल 14 लोगों के नाम शामिल है। वही आर्म्स कनेक्शन को लेकर बीआईटी ओपी में टेरर फंडिंग के आरोप में कुख्यात प्रिंस खान, सुजीत सिन्हा के अलावा रिया सिन्हा उसके गुर्गे बबलू खान उर्फ इनामुल हक, रवि आनंद, मो शाहीद, मो सेराज, जितेश कुमार, संतोष मिश्रा, मयंक कुमार, राजू महतो, सुमित वर्मा, अभिषेक कुमार राम, प्रिंस मिश्रा, मुदस्सिर और रमिज के नाम शामिल है।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 26, 2025 05:02:43
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को देर शाम बथनाहा विधानसभा के बीजेपी के निवर्तमान विधायक प्रत्याशी अनिल राम ka लोगों ने भारी विरोध किया। बथनाहा के कन्हौली वार्ड 7 में जब बीजेपी प्रत्याशी अनिल राम पहुंचे तब ग्रामीणों का तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। जनसंपर्क अभियान के तहत जैसे ही वे अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे, लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध करना शुरू कर दिया। अनिल राम मुर्दाबाद और बीजेपी वापस जाओ जैसे लगाने लगे जिससे माहौल अचानक तनावपूर्ण बन गया। विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़ा है, सड़क, जलनिकासी, बिजली और रोजगार की समस्याएं बरकरार हैं। हालात को संभालने के लिए मौके पर पुलिस को पहुंचना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद नाराज लोगों को समझाया गया
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top