Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sri Ganganagar335001

सीसीआई की नरमे खरीद में गड़बड़ी: एक केंद्र से किसानों को देरी और मजदूरी घोटाला

PKPradeep Kumar
Nov 28, 2025 13:46:50
Sri Ganganagar, Rajasthan
एंकर अनूपगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील को द्वारा के नेतृत्व में मजदूरों ने कल गुरुवार को नरमे की सरकारी खरीद में सीसीआई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए खरीद केंद्र के बाहर धरना लगा दिया था। कल एडीएम अशोक सांगवा के द्वारा जाँच का आश्वासन देने पर धरना स्थगित कर दिया गया था। आज शुक्रवार को एडीएम कार्यालय में एडीएम की मध्यस्ता में सीसीआई के अधिकारियों और व्यापार मंडल के मध्य वार्ता हुई। व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील गोदारा ने बताया कि सीसीआई के द्वारा नरमे की पहचान के लिए किसान ऐप में केवल एक ही खरीद केंद्र को दिखाया जा रहा है जबकि अन्य खरीद केंद्र को नहीं दिखाया जा रहा। इसके अलावा मजदूरों को अनलोडिंग की मजदूरी भी नही मिल रही है। सीसीआई के द्वारा रुई के सही स्टॉक को भी नहीं दिखाया जा रहा। इस पर एडीएम अशोक सांगवा ने सीसीआई के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी बीएल बैरवा को पारदर्शिता से कार्य करने के लिए निर्देश दिए और मजदूरों की मजदूरी नियमानुसार करवाने के निर्देश दिए। जानबूझकर एक ही खरीद केंद्र पर नरमें का बेचान करवाने का आरोप अध्यक्ष गोदारा ने बताया कि सरकार के द्वारा संचालित किसान ऐप पर उन सभी खरीद केंद्र को दिखाया जाता है जिनसे सीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है। उन्होंने बताया कि मगर किसान ऐप पर केवल एक ही खरीद केंद्र का नाम आ रहा है। इस कारण से किसानों को नरमे की पहचान में काफी देरी हो रही है। इस मामले में बीएल बैरवा ने बताया कि ऐप पर जिस खरीद केंद्र का नाम दिखाया जा रहा है उस खरीद केंद्र की कैपेसिटी पूरी होने पर दूसरे खरीद केंद्र का नाम दिखाया जाता है। सुनील गोदारा ने बताया कि जब इस विषय में कृषि उपज मंडी और किसान एप्प पर इसका सत्यापन किया गया तो जिस खरीद केंद्र का नाम ऐप पर दिखाया जा रहा है उसकी लिमिट पूरी होने के कारण किसान उस खरीद केंद्र पर अपना स्लॉट बुक नहीं करवा पा रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि सीसीआई के अधिकारियों के द्वारा जानबूझकर एक ही खरीद केंद्र पर नरमें का बेचान करवाया जा रहा है। मजदूरों की मजदूरी में सीसीआई कर रहा है धांधली अध्यक्ष सुनील गोदारा ने बताया कि सीसीआई का ठेकेदार सरकार से तो मजदूरी के पैसे उठा रहा है परंतु मजदूरों को उनका भुगतान नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि जो नरमें की खरीद सीसीआई करती है उसे सीधा धर्म कांटे पर तुलवा दिया जाता है तथा फिर निर्धारित स्थान पर डंप कर दिया जा रहा है। जबकि इसकी लोडिंग अनलोडिंग का कार्य मजदूरों से न करवाकर सीधा तुलवाई करवाई जा रही है और मजदूरों से कार्य न करवाकर भी सीसीआई के अधिकारी सरकार से मजदूरी उठा कर जेबो में ढाल रहे है। रुई को नही दिखाया जा रहा स्टॉक में अध्यक्ष सुनील गोदारा ने बताया कि सीसीआई के अनुसार प्रोसेसिंग के दौरान नवंबर के दूसरे सप्ताह में 1 क्विंटल नरमे से 33.70 किलो रुई निकलनी चाहिए परंतु करीब 36 किलो रुई निकल रही है और ऊपर जो यह 2 किलो अतिरिक्त रूई निकल रही है उसे स्टॉक में नही दिखाया जा रहा। उन्होंने कहा कि इस पर सीसीआई के उच्च अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सरकारी खरीद में लापरवाही मिलने पर होगी कार्यवाही एडीएम अशोक सांगवा ने बताया कि सीसीआई के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी बीएल बैरवा को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों की राहत के लिए किसान ऐप पर दूसरा खरीद केंद्र भी दिखाई देना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर दूसरे खरीद केंद्र को भी शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं कि मजदूरों से अनलोडिंग का कार्य करवाकर उसका भुगतान नियमानुसार मजदूरों को किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर नरमे की सरकारी खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी。 बाईट- सुनील गोदारा, अध्यक्ष व्यापार मंडल अनूपगढ़
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 28, 2025 13:56:00
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Nov 28, 2025 13:54:10
Katihar, Bihar:शादी समारोह में कार का डिजिटल डेकोरेशन, दूल्हे के बदल कार को ही देखते रह गए लोग देर रात कटिहार टीवी सेंटर पहुंची बारात शो चुरा ले गया दूल्हे राजा की डिजिटल कार कार रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों से पूरी तरह ढकी हुई थी। मानो चलती हुई डिस्को, जिसकी चमक दूर से ही लोगों को खींच रही थी बारात में शामिल मेहमान हो या मोहल्ले के लोग, हर कोई कार के सामने सेल्फी और वीडियो लेने में मशगूल दिखा बच्चों से लेकर युवाओं तक में कार के साथ रील बनाने की होड़ मच गई डीजे की धुन, शादी की रौनक और कार की जगमगाहट ने समारोह को फिल्मी अंदाज दे दिया किशनगंज से बारात लेकर पहुंची कटिहार । दूल्हे राजा की कार का डिजिटल डेकोरेशन शादी समारोह में सम्मिलित होने आए अतिथियों के बीच कौतूहल का विषय बन गया । बैंड बाजा और बारात के साथ कार में दूल्हा भी आया लेकिन शो चुरा ले गई दूल्हे राजा की डिजिटल कार । हुआं यूं कि कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या एक टीवी सेंटर मोहल्ले में 27 नवंबर गुरुवार को रविंद्र पासवान पुत्री का वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया था जिसने लोगों की यादों में एक अलग ही जगह बना ली। प्राचीन काल से ही शादी के दौरान बरात आते ही लोग दूल्हे की झलक पाने के लिए घरों से बाहर निकल पड़ते थे। आज भी कमोशेही वही उत्साह देखने को मिलता है, लेकिन इस शादी में दूल्हे से ज्यादा शो चुरा ले गई उसकी चमचमाती डिजिटल कार। बारात के इंतजार में पलके बिछाए वधू पक्ष के लोगों को जब बरात आने की खबर मिली तो उत्साहित लोग फूल माला लेकर बारात और दूल्हे राजा का स्वागत करने मुख्य द्वार पर पहुंचे बैंड बाजा और बारात के साथ दूल्हे राजा अपनी डिजिटल डेकोरेटेड कार जैसे ही मुख्य द्वार पर पहुंचे तो नज़ारा ऐसा था कि बरात के आने पर लोग सीधा दूल्हे को देखने नहीं बल्कि कार की देखने दौड़ पड़े। रविन्द्र पासवान की बेटी काजल कुमारी की शादी में किशनगंज से दूल्हा राहुल पासवान बारात लेकर पहुंचे थे। कार रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों से पूरी तरह ढकी हुई थी। मानो चलती हुई डिस्को, जिसकी चमक दूर से ही लोगों को खींच रही थी। कुछ ही मिनटों में गली में भीड़ लग गई और हर कोई कार को नजदीक से देखना चाह रहा था। बारात में शामिल मेहमान हो या मोहल्ले के लोग, हर कोई कार के सामने सेल्फी और वीडियो लेने में मशगूल दिखा। बच्चों से लेकर युवाओं तक में कार के साथ रील बनाने की होड़ मच गई। डीजे की धुन, शादी की रौनक और कार की जगमगाहट ने समारोह को फिल्मी अंदाज दे दिया।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 28, 2025 13:53:43
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर दो दिन पहले भुइयांडीह मे हाई कोर्ट के आदेश के बाद सड़क चौड़ी करण को लेकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था, यह अतिक्रमण मुक्त अभियान जिला प्रशासन एवं जुस्को के टीम ने चलाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों का आरोप था कि उन्हें बिना नोटिस दिए इस अतिक्रमण अभियान को चलाया गया, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है, जिसके बाद क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाक़ात कर जिनका घर अतिक्रमण मे तोड़ा गया उनका पुर्नवास की व्यवस्था करने की मांग की है, उन्होंने साथ ही सभी को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है, विधायक पूर्णिमा दास साहू ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि जिला के उपायुक्त ने अस्वस्त किया है कि जितने घर तोड़े गए है, उनका उचित व्यवस्था की जाएगी, वंही उन्होंने कहा कि जिस दिन अतिक्रमण अभियान चलाया गया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, वह रांची गयीं हुई थी, लौटी तो जानकारी हुई कि भुइयांडीह सड़क चौड़ी करण को लेकर अतिक्रमण हटाया गया है, उन्होंने कहा कि जिसके बाद वें कल पीड़ित परिवार लोगों से मुलाकात की तो सभी ने कहा उन्हें बिना नोटिस के ही घरों पर बुलडोजर चलाया गया, जिसके बाद आज विधायक पूर्णिमा दास साहू ने राज्य के मुख्यमंत्री और जिला के उपायुक्त से मुलाक़ात कर पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की, साथ ही जो लोग भी वंहा राजनीती कर रहें है, उनसे अपील की है कि अतिक्रमण मे टूटे घरों पर राजनीती ना करें, क्योंकी कोई घर से बेघर हुआ है,
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 28, 2025 13:52:54
Bagaha, Bihar:बगहा से बड़ी खबर: नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कांड दर्ज कर महज़ 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इलाके में बताई गई है, जहाँ अपनी सहेली की फुआ के घर गई 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ। घटना 26 नवंबर की बताई गई थी, लेकिन 27 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने तुरंत एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पीड़िता ने थाने पर आवेदन देकर कहा कि वह अपनी सहेली के फुआ के नाती के जन्मदिन समारोह में गई थीं; 25 नवंबर को वहां पहुँचीं और 26 नवंबर को घर जाने के समय मुख्य रास्ते से न जाकर नहर के रास्ते गए। इसके बाद सहेली के फुफेरा भाई नीतीश और उसका दोस्त कमलेश ने उनके साथ जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया; सहेली ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और हाथ बांध दिए गए। घटना के बाद दोनों वहाँ से भाग गए। नौरंगिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का GMCH बेतीया में मेडिकल चेकअप कराया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है और दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपियों में से कमलेश मुख्य आरोपी है जबकि नीतीश सहयोगी रहा; नीतीश फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। बाकी छुटे हुए तथ्यों के अनुसार कांड संख्या 129/25 पॉक्सो एक्ट के तहत अनुसंधान तेज किया गया है।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 28, 2025 13:52:20
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर के मोकमवाला में पंचायत मुख्यालय के स्थानांतरण के विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, आज शुक्रवार से पंचायत मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी की व भूख हड़ताल की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने अटल सेवा केंद्र पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए पंचायत मुख्यालय को उसके पूर्व स्थान पर बहाल करने की मांग की। उनका कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन मुख्यालय की बहाली तक जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत मुख्यालय को बिना जनभावनाओं का ध्यान रखे मनमाने तरीके से स्थानांतरित किया गया है, जो पूरी तरह अनुचित है। ग्रामीणों की कहना है कि वर्तमान स्थान पर मुख्यालय होने से बुजुर्गों, महिलाओं और मजदूर वर्ग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 28, 2025 13:52:06
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावच्या पारोळा येथील राष्ट्रवादी अजित पवार गटाचे माजी मंत्री डॉ. सतीश पाटील यांच्या सुनबाई वर्षा पाटील नगर परिषदेच्या निवडणुकीच्या रिंगणात आहेत. राष्ट्रवादी अजित पवार गट व शिवसेना ठाकरे गटाने इतर पक्षांसह केलेल्या जनाधार आघाडीच्या वर्षा पाटील ह्या नगरसेवक पदाच्या उमेदवार असून भाजप शिवसेनेच्या उमेदवाराविरुद्ध त्यांचा सामना होत आहे ही निवडणूक कार्यकर्त्यांनी हातात घेतली असून सासरे माजी मंत्री सतीश पाटील यांचा खंबीर पाठिंबा असल्याने आत्मविश्वासाने निवडणुक्याला सामोरे जात असल्याचे वर्षा पाटील यांनी सांगितलं. सत्ताधारी आमदारांचा आव्हान असला तरी कुणालाही कमी लेखून चालत नाही त्यानुसार पूर्ण ताकदीनिशी निवडणुकीला सामोरे जात असल्याचे देखील वर्षा पाटील यांनी म्हटले आहे. शिवसेना आणि भाजपने युती म्हणून राष्ट्रवादी अजित पवार गटाला तसेच माजी मंत्री डॉ सतीश पाटील यांना विचारात घेतलं नाही, या शब्दात वर्षा पाटील यांनी नाराजी व्यक्त केली आहे, भाजप शिवसेना मला लांब ठेवून निवडणूक लढवत असल्याने त्यामुळे आम्हाला शिवसेना ठाकरे गटासोबत जावं लागलं असे देखील वर्षा पाटील यांनी सांगितलं.. पारोळा शहरातील नागरिकांना मूलभूत सुविधा यासह विकासाच्या मुद्द्यावर निवडणुूक लढत असल्याचं वर्षा पाटील यांनी म्हटलं असून सत्ताधाऱ्यांच्या विरुद्ध जनतेचा आम्हाला कौल मिळेल असा विश्वास व्यक्त केला आहे. बाईट वर्षा पाटील, (नगरसेवक पदाच्या उमेदवार)
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 28, 2025 13:51:55
Obra, Uttar Pradesh:चोपन थाना क्षेत्र सोनभद्र में सलखन के पइका टोला पथरहा में अरहर के खेत से एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. मृतक की पहचान 38 वर्षीय अजीत उर्फ़ रुपम पाठक के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि वह चार–पाँच दिन पहले ही पुणे से लौटा था और बुधवार सुबह से लापता था. परिजनों की तलाश के बीच तालाब के किनारे अरहर में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस, सीओ और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद हैं. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है. चोपन थाना क्षेत्र के सलखन स्थित पइका टोला पथरहा में गाँव के पास अरहर के खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला. मृतक अजीत उर्फ़ रुपम पाठक बुधवार से लापता था. घर से लगभग 500 मीटर दूर तालाब किनारे शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण इकट्ठा हो गए. चोपन पुलिस, सीओ और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. फिलहाल मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top