Back
सीसीआई की नरमे खरीद में गड़बड़ी: एक केंद्र से किसानों को देरी और मजदूरी घोटाला
PKPradeep Kumar
Nov 28, 2025 13:46:50
Sri Ganganagar, Rajasthan
एंकर
अनूपगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील को द्वारा के नेतृत्व में मजदूरों ने कल गुरुवार को नरमे की सरकारी खरीद में सीसीआई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए खरीद केंद्र के बाहर धरना लगा दिया था। कल एडीएम अशोक सांगवा के द्वारा जाँच का आश्वासन देने पर धरना स्थगित कर दिया गया था। आज शुक्रवार को एडीएम कार्यालय में एडीएम की मध्यस्ता में सीसीआई के अधिकारियों और व्यापार मंडल के मध्य वार्ता हुई। व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील गोदारा ने बताया कि सीसीआई के द्वारा नरमे की पहचान के लिए किसान ऐप में केवल एक ही खरीद केंद्र को दिखाया जा रहा है जबकि अन्य खरीद केंद्र को नहीं दिखाया जा रहा। इसके अलावा मजदूरों को अनलोडिंग की मजदूरी भी नही मिल रही है। सीसीआई के द्वारा रुई के सही स्टॉक को भी नहीं दिखाया जा रहा। इस पर एडीएम अशोक सांगवा ने सीसीआई के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी बीएल बैरवा को पारदर्शिता से कार्य करने के लिए निर्देश दिए और मजदूरों की मजदूरी नियमानुसार करवाने के निर्देश दिए।
जानबूझकर एक ही खरीद केंद्र पर नरमें का बेचान करवाने का आरोप
अध्यक्ष गोदारा ने बताया कि सरकार के द्वारा संचालित किसान ऐप पर उन सभी खरीद केंद्र को दिखाया जाता है जिनसे सीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है। उन्होंने बताया कि मगर किसान ऐप पर केवल एक ही खरीद केंद्र का नाम आ रहा है। इस कारण से किसानों को नरमे की पहचान में काफी देरी हो रही है। इस मामले में बीएल बैरवा ने बताया कि ऐप पर जिस खरीद केंद्र का नाम दिखाया जा रहा है उस खरीद केंद्र की कैपेसिटी पूरी होने पर दूसरे खरीद केंद्र का नाम दिखाया जाता है। सुनील गोदारा ने बताया कि जब इस विषय में कृषि उपज मंडी और किसान एप्प पर इसका सत्यापन किया गया तो जिस खरीद केंद्र का नाम ऐप पर दिखाया जा रहा है उसकी लिमिट पूरी होने के कारण किसान उस खरीद केंद्र पर अपना स्लॉट बुक नहीं करवा पा रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि सीसीआई के अधिकारियों के द्वारा जानबूझकर एक ही खरीद केंद्र पर नरमें का बेचान करवाया जा रहा है।
मजदूरों की मजदूरी में सीसीआई कर रहा है धांधली
अध्यक्ष सुनील गोदारा ने बताया कि सीसीआई का ठेकेदार सरकार से तो मजदूरी के पैसे उठा रहा है परंतु मजदूरों को उनका भुगतान नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि जो नरमें की खरीद सीसीआई करती है उसे सीधा धर्म कांटे पर तुलवा दिया जाता है तथा फिर निर्धारित स्थान पर डंप कर दिया जा रहा है। जबकि इसकी लोडिंग अनलोडिंग का कार्य मजदूरों से न करवाकर सीधा तुलवाई करवाई जा रही है और मजदूरों से कार्य न करवाकर भी सीसीआई के अधिकारी सरकार से मजदूरी उठा कर जेबो में ढाल रहे है।
रुई को नही दिखाया जा रहा स्टॉक में
अध्यक्ष सुनील गोदारा ने बताया कि सीसीआई के अनुसार प्रोसेसिंग के दौरान नवंबर के दूसरे सप्ताह में 1 क्विंटल नरमे से 33.70 किलो रुई निकलनी चाहिए परंतु करीब 36 किलो रुई निकल रही है और ऊपर जो यह 2 किलो अतिरिक्त रूई निकल रही है उसे स्टॉक में नही दिखाया जा रहा। उन्होंने कहा कि इस पर सीसीआई के उच्च अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
सरकारी खरीद में लापरवाही मिलने पर होगी कार्यवाही
एडीएम अशोक सांगवा ने बताया कि सीसीआई के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी बीएल बैरवा को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों की राहत के लिए किसान ऐप पर दूसरा खरीद केंद्र भी दिखाई देना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर दूसरे खरीद केंद्र को भी शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं कि मजदूरों से अनलोडिंग का कार्य करवाकर उसका भुगतान नियमानुसार मजदूरों को किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर नरमे की सरकारी खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी。
बाईट- सुनील गोदारा, अध्यक्ष व्यापार मंडल अनूपगढ़
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowNov 28, 2025 13:54:250
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowNov 28, 2025 13:54:100
Report
0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
FollowNov 28, 2025 13:53:53Noida, Uttar Pradesh:कला, संस्कृति और संवेदनों का समावेशन है विश्वरंग: डॉ. मोहन यादव
संस्कृति, सिनेमा, कौशल, कला और क्रिकेट पर सत्रों के नाम रहा विश्वरंग का दूसरा दिन
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowNov 28, 2025 13:53:430
Report
IAImran Ajij
FollowNov 28, 2025 13:52:540
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowNov 28, 2025 13:52:360
Report
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowNov 28, 2025 13:52:200
Report
WJWalmik Joshi
FollowNov 28, 2025 13:52:060
Report
ADArvind Dubey
FollowNov 28, 2025 13:51:550
Report